1 अप्रैल से शुरु होने जा रही अंडा वितरण की योजना...
शाकाहार का कोई विकल्प नहीं,अण्डा मांसाहारी है
ग्वालियर । वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के निर्देशानुसार आज जिला इकाई के नेतृत्व में सभी इकाइयों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में १अप्रैल से शुरु होने जा रही अंडा वितरण की योजना का विरोध प्रगट करते हुए कहा गया है कि यह हमारी सनातन शाकाहारी संस्कृतिएधर्मऔर परंपरा के विरूद्ध है। हमारे नौनिहालों को मांसाहारी बनाने की पहल है। इससे समस्त शाकाहारी समाज क्षुब्ध और दुखित है।
अतरू मुख्यमंत्री कमलनाथ इस निर्णय पर पुनर्विचार कर हमारी सनातन संस्कृति को बचाने का कष्ट करें।और तत्काल प्रभाव से अंडा वितरण योजना को निरस्त करें। जिलाध्यक्ष अमित सेठी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के समय बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही।
जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश पदाधिकारी गण राजकुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष, महेश गर्ग, अमित जैन, राखी खेड़ा, रानी गुप्ता, रिचा गुप्ता, ज्योति बंसल, उमेश जैन, अरुण बंसल, सुरेंद्र अग्रवाल , अनिल जैन, विवेक गुप्ता, विकास गुप्ता, सूरत सिंगल, प्रमोद जैन, विनीत गुप्ता, सुभाष जैन,
गोपाल पहारिया, वरुण गुप्ता कस्तवार, सम्माननीय पदाधिकारीगण, एवं आजीवन सदस्यों और शाकाहार समर्थकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
0 Comments