संस्थायें 13 जनवरी तक कर सकती हैं आवेदन

रोजगारन्मुखी कौषल विकास पाठ्यक्रम कराने के लिए...

संस्थायें 13 जनवरी तक कर सकती हैं आवेदन


 ग्वालियर । 06 जनवरी 2020 । दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिक निगम अन्तर्गत संचालित घटक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार घटक अन्तर्गत बीपीएल कार्ड धारक 18 से 35 वर्ष आयु के पात्र युवक/युवतियांे को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

इस हेतु कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार से संबंध संचालित प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण केन्द्र एवं एनएसडीसी के स्मार्ट पोर्टल से अनुबंध किया जाना है।

अनुबंध के लिए इच्छुक संस्थायें अपना आवेदन समस्त जानकारी सहित दिनांक 13 जनवरी 2020 तक कक्ष क्रमांक 7 डेएनयूएलएम कार्यालय निगम मुख्यालय सिटी सेंटर ग्वालियर में सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

उक्त कार्यक्रम हेतु 3-5 स्टार रेटिंग संस्थायें ही आवेदन कर सकती हैं। उपरोक्त कोर्स में से किसी कोर्स में आवेदन प्राप्त न होने पर दूसरे कोर्स की संख्या बढायी जा सकती है। 

Comments