स्वच्छता के लिए सभी समन्वय बनाकर करें कार्य: निगमायुक्त

बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर...

स्वच्छता के लिए सभी समन्वय बनाकर करें कार्य: निगमायुक्त



ग्वालियर दिनांक 22 जनवरी 2020-  ग्वालियर शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सर्वोच्च रैंक दिलाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी सजग व सतर्क रहें और समन्वय बनाकर कार्य करें। स्वच्छता के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत सर्वे कार्य एवं गणतंत्र दिवस की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, श्री आर के श्रीवास्तव एवं श्री राजेश श्रीवास्तव सहित उपायुक्त एवं सभी वार्ड माॅनीटर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि वार्डों में कहीं भी भवन निर्माण सामाग्री का कचरा नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है पूरी तरह से हरे पर्दे से कवर्ड हो तथा मटेरियल अंदर ही रखा जाए। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि पाॅलीथिन के उपयोग व विक्रय एवं भंडारण को लेकर नियमित रुप से कार्यवाही करें तथा वार्ड माॅनीटर घर घर जाकर लोगों को जागरुक करें कि पाॅलीथिन का उपयोग न करें और कचरा घर से ही सूखा व गीला अलग अलग दें।

इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण शत प्रतिशत होना चाहिए जहां भी लापरवाही मिली उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जावेगी। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
Reactions

Post a Comment

0 Comments