तिकोनिया क्षेत्र में एक्सीडेंट से भगवान दास की मौत...
पीड़ित परिजनों को पूर्ण मदद का विधायक ने दिया आश्वासन
ग्वालियर स 06 जनवरी 2020 स सोमवार 6 जनवरी सुबह 10 बजे भगवान दास राठौरए निवासी हनुमान नगर घासमंडी अपनी एक्टिवा से बाजार की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही अज्ञात टेंपों ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके कारण भगवान दास राठौर उम्र 38 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
इस मृत्यु से आक्रोषित पीढ़ित परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने चक्का जाम कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल एवं एसण्डीण्एम श्रीमती जयति सिंह मौके पर पहुंचे ।
उन्होंने पीड़ित परिवार को श्रमिक कल्याण निधि से 4 लाख रूपये एवं जिला प्रशासन की ओर से तात्कालिक मदद के रूप में 25 हजार रूपये तथा विधायक मद से 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद देने तथा उनके बच्चे को शिक्षण हेतु हर संभव मदद प्रदान करने का आष्वासन दिया ।
इसके बाद क्षेत्रवासियों ने चक्काजाम आंदोलन वापिस ले लिया । इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोदी जैनए डॉण् दशरथ सिंहए अनिल शर्माए अनिल कौशिकए अब्दुल समद हाशमी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे ।
0 Comments