प्रभु चिंतन भवन में बहेगी ज्ञान की गंगा, होगा प्रभु से साक्षात्कार

धर्म प्रेमी जानेंगे गीता का रहस्य...

प्रभु चिंतन भवन में बहेगी ज्ञान की गंगा, होगा प्रभु से साक्षात्कार


ग्वालियर l मोतीझील फ्रूट मंडी के सामने ग्वालियर में प्रभु चिंतन भवन का भव्य उद्घाटन समारोह आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी बहन अवधेश जी के कवर कमलों द्वारा 5 जनवरी 2020 को होने जा रहा है। आयोजन में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं एडीजी राजा बाबू सिंह के भी शामिल होने की पूरी संभावना है।

इससे पूर्व प्रभु चिंतन भवन पर श्रीमद् भागवत कथा आयोजन 2 जनवरी 2020 से 8 जनवरी 2020 तक  दोपहर 1:00 बजे से साय 5:00 बजे तक किया जाएगा। यह भागवत कथा लघु वृंदावन धाम दतिया की प्रख्यात प्रवचन कर्ता  राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी दीपा दीदी के सानिध्य में होगी।

कथा के शुभारंभ से पूर्व 2 जनवरी 2020 दोपहर 12:00 बजे कथा स्थल प्रभु चिंतन भवन फ्रूट मंडी के सामने मोतीझील ग्वालियर से एक चल समारोह निकाला जाएगा। मैं चल समारोह पुरानी छावनी आनंद नगर मोती झील आनंदपुर आदि क्षेत्र क्षेत्रों से होता हुआ वापस कथा स्थल पर पहुंचकर पहुंचेगा पहुंचकर संपन्न होगा। पश्चात कथा का शुभारंभ किया जाएगा।

चल समारोह में ग्वालियर संभाग से ब्रह्मकुमारी दीपा दीदी, ब्रह्मकुमारी राधा दीदी, ब्रह्मकुमारी कृष्णा दीदी ,ब्रह्मकुमारी निकिता दीदी, ब्रह्मकुमारी रुकमणी दीदी, ब्रह्मकुमारी ज्योति दीदी, ब्रह्मकुमारी भावना दीदी, एवं माउंट आबू राजस्थान से ब्रह्मकुमार भाई विवेक ,ब्रह्म कुमार भाई बृजकिशोर, ब्रह्म कुमार भाई नीलेश, ब्रह्म कुमार भाई हरि आदि सहित तमाम ब्रह्मकुमारी भाई एवं बहनों शामिल रहेंगे।

Comments