सरकार वचन पत्र में किये सभी पूरे बायदों को करेगी पूरा...
मुरैना में सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित संगोष्ठी सम्पन्न
ग्वालियर 24 दिसम्बर 2019/ वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रामविद्रोही ने मीडिया से कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियोें और जनता के प्रति हमारा सकारात्मक सरोकार होना चाहिये। हमारा दायित्व है कि मीडिया सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का सकारात्मक प्रचार-प्रसार करें।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के 130 करोड़ लोग पत्रकारिता का देश में चैथा स्तम्भ मानते है, जनता के प्रति हमारा सरोकार होना चाहिये। हम अपने कर्तव्यों का सद्प्रयोग जनता के हित में करें। डाॅ. रामविद्रोही मंगलवार को जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर ’’जन सरोकार’’ और मीडिया विषय पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मुरैना विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में वचन पत्र में किये गये 100 वायदों को पूरा किया है। सरकार अपने पूरे कार्यकाल में वचन पत्र में किये सभी वायदों को पूरा करेगी।
मंच पर ग्वालियर से आये वरिष्ठ पत्रकार एंव दैनिक स्वास्तिक समाचार पत्र के सम्पादक एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, मुरैना के वरिष्ठ पत्रकार श्री रामवरन शर्मा, श्री राजकुमार दुबे, श्री आदर्श गुप्ता, चम्बल संभाग जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त संचालक श्री डी.डी.शाक्यवार सहित जिला स्तर के सभी इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के सम्वाददाता, प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि वरिष्ठ पत्र के ओजस्वी भाषण एवं उनके अनुभवों का लाभ नौजवान पत्रकारों को उठाना चाहिये। उन्होंने कहा कि गलत रास्तों पर चलकर लोग पत्रकारिता के स्तर को गिरा रहे है। निश्चित रूप से डॉ. रामविद्रोही जैसे वरिष्ठ मूर्धन्य पत्रकार की सलाह मानकर पत्रकारिता का मूलमंत्र चरितार्थ होगा।
सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये विधायक श्री कंषाना ने कहा कि सरकार ने पूरे एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करके वचन पत्र के 100 वायदों को पूरा किया है, किसानों के 2 लाख के कर्ज माफ किये है। आने वाले समय में एक लाख तक के और मार्च 2020 से डेढ़ लाख रूपये, इसके बाद 2 लाख रूपये तक के कर्जो को माफ कर किसानों को और अधिक सुदृढ़ बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह की राशि 51 हजार रूपये बढ़ाई गई है। इसी तरह पहले आशा कार्यकर्ताओं को 500 मिलते थे, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 2 हजार रूपये कर दिये है। वृद्धावस्था पेंशन पहले 200 रूपये थी, जिसे बढ़ाकर 500 रूपये कर दी है। आने वाले समय में इसे 1000 रूपये बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वित्तीय ढ़ाचा गड़बड़या है, इसे धरातल पर लाने के लिये मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पूरे प्रयास कर रहे है। उन्होंने मुरैना विकास पर चर्चा करते हुये कहा कि हम सभी विधायकों का प्रयास है कि यहां एक बड़ा प्रोजेक्ट आये।
चम्बल से पानी लाने, चम्बल एक्सप्रेस वे, कैलारस शुगर फैक्ट्री शुरू करने, मेडीकल कॉलेज खुलवाने, सीतापुर औद्यौगिक क्षेत्र में बड़े उद्योग लाने तथा नगर निगम मुरैना को आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है।
उन्होंने कहा कि हम विकास कार्यों के साथ-साथ कोई भी योजना के क्रियान्वयन में पीछे नहीं हटेंगे। हॉकी स्टेडियम के ट्रेक के लिये 6 करोड़ रूपये, कुस्ती के गद्दे लगवाने और लड़कियों के खेलों के विस्तार के लिये हमें आश्वस्त किया गया।
अगले माह हम स्वास्थ्य मंत्री को मुरैना बुलाकर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कराने का पूरा प्रयास करेंगे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. रामविद्रोही ने कहा कि यह साल बहुत महत्वपूर्ण है, इस वर्ष हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वी वर्षगांठ मना रहे है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी में बड़े पत्रकार के रूप में एक ऐसा हथियार था, जिससे वे दुराचारी को उखाड़ फैकते थे, उनका हथियार अंहिसा था वे शान्ति और अंहिसा के पुजारी थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में दो लक्ष्य रखे, जिसमें पहला लक्ष्य जनता की भावना को समझना और उसे व्यक्त करना, दूसरा आवश्यक जन भावनाओं को उवारना और उसे समाज के सामने रखना।
उन्हांेने कई अखबार भी निकाले, उन्होंने अपने पूर्वजो को समझा और उन्होंने हमें आजादी दिलाकर अपने सिद्धान्तों पर हमें चलने का मार्ग प्रशस्त किया। डॉ. विद्रोही ने मीडिया से कहा कि जनता के बिना राजनीति और पत्रकारिता नहीं हो सकती है।
पत्रकारों को वास्तविक पत्रकारिता करने के लिये अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। उन्हांेंने गिरती पत्रकारिता पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि समाज में लोग पत्रकारों का दलाल समझने लगे है। उन्होंने कहा कि पत्रकार राजनैतिक प्रतिवद्धता रखता हो, लेकिन अपनी कलम का धनी रहना जरूरी होगा।
हम जनता से जुडे रहे, उनसे हमारा सरोकार बना रहे। डॉ. विद्रोही ने कहा कि सरकार अपने वचन पत्र में पत्रकारों की श्रद्धानिधि बढाने की बात भी कही थी। जो उन्होंने 7 हजार से बढाकर 10 हजार रूपये कर दी है। यह बुजुर्ग पत्रकारों के लिये बहुत ही बडी़ सौगात है।
दैनिक स्वास्तिक समाचार पत्र ग्वालियर के प्रधान संपादक श्री राजेश शर्मा ने ग्वालियर की तरह मुरैना में भी पत्रकारों की काॅलोनी बनाने, प्रेस भवन बनाने की बात कही। उन्होंने शासन की योजनओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर भी मीडिया को जोर दिया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री राजकुमार दुबे ने पत्रकारों के लिये सुरक्षा प्रोडेक्शन एक्ट लागू कराने और पत्रकारों के लिये भूखण्ड काॅलोनी बनवाने, पत्रकार भवन बनवाने की मांग विधायक के समक्ष रखीं। उन्होंने सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जी ने शुद्ध के लिये युद्ध कार्यक्रम की जो सराहनीय पहल की है वह तारीफेयोग्य है।
उन्होंने कहा कि मुरैना के कई मिलावटखोरों को इस कार्यक्रम के तहत रासुका की कार्यवाही हुई है इसी तरह भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करके मुख्यमंत्री जी ने एक सशक्त कदम उठाया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी.डी.शाक्यवार ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में जन सरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।
इसी तरह की कार्यशाला पिछले दिनों चम्बल संभाग के श्योपुर जिले में और मंगलवार को मुरैना जिले में हो रही है। श्री शाक्यवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष में किसानों के ऋण माफ करके उन्हें समृद्ध बनाया है। इन्दिरा गृह ज्योति, इन्दिरा किसान ज्योति, नया सवेरा, लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये जन अधिकार अभियान, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, भारत आयुष्मान निरामयम् योजना, भू-धारकों को स्टेक होल्डर भूमि का विकास करने के लिय लैण्ड पुलिंग एण्ड रियल पॉलसी, मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत एक लाख से अधिक आवासीय इकाई स्वीकृत करना, 5 नगरीय निकायों में 380 इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत, युवाओं को रोजगार के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान जैसे कई कार्यक्रम एवं योजनायें संचालित की है। .
उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे इन जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये व्यापक सकारात्मक प्रचार-प्रसार करें ताकि सभी जरूरत मंद लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें l संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने वरिष्ठ पत्रकारों को शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया। संयुक्त संचालक श्री डी.डी. शाक्यवार ने विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। अन्त में सहभोग का आयोजन हुआ।
0 Comments