अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ...
भू-माफियाओं के विरूद्ध मुरार तहसील में हुई कार्रवाई
ग्वालियर
24 दिसम्बर 2019/ ग्वालियर में भू-माफियाओं के विरूद्ध
चलाए जा रहे
अभियान के तहत
मंगलवार को मुरार
तहसील के अंतर्गत
कई जगह बिना
अनुमति एवं शासकीय
भूमि पर किए
गए निर्माण को
हटाने की कार्रवाई
राजस्व एवं नगर
निगम के मदाखलत
दल द्वारा की
गई।
अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व मुरार श्रीमती जयति
सिंह के निर्देशन
में राजस्व का
अमला एवं नगर
निगम के मदाखलत
दस्ते ने कार्रवाई
कर अतिक्रमण हटाने
के साथ-साथ
शासकीय भूमि को
अतिक्रमण से मुक्त
कराया।
अभियान
के तहत ग्राम
बड़ागांव की शासकीय
भूमि सर्वे क्रमांक-1133
पर हरिओम यादव
द्वारा अवैध रूप
से बनाए गए
चार भाई का
ढ़ाबा (2000 वर्ग फुट)
के निर्माण को
हटाए जाने के
साथ-साथ ढाबे
से लगी दो
बीघा जमीन को
भी अतिक्रमण से
मुक्त कराया गया।
इसके साथ ही
बड़ागांव की ही
शासकीय भूमि सर्वे
क्र.-374 पर शेर
सिंह यादव व
भुजवल यादव द्वारा
बनाए गए मैरिज
गार्डन की बाउण्ड्रीवॉल
को तोड़कर अतिक्रमण
मुक्त कराया। अभियान
के तहत ग्राम
खेरियामोदी की भूमि
सर्वे क्र.-153 पर
श्रीमती आशा यादव
पत्नी श्री केशव
यादव द्वारा बिना
सक्षम अनुमति के
निर्मित की गई
अवैध कॉलोनी में
डाले गए रोड़
बिजली के खम्बे
व निर्माण कार्य
को तोड़कर 5 लाख
रूपए का जुर्माना
वसूल किया गया।
इसके साथ ही
सर्वे क्र.-168 में
अरविंद पुत्र ज्ञानसिंह पाल
श्रीमती महादेवी पाल, कल्याण
सिंह बघेल द्वारा
निर्मित किए गए
अवैध कॉलोनी में
डाले गए रोड़,
तार फैंसिंग व
बिजली के खम्बे
को तोड़ा गया।
ग्राम सुनारपुरा खालसा
की शासकीय भूमि
क्र.-41, 42, 43 पर जय
बालाजी कॉलोनाइजर द्वारा विकसित
की गई अवैध
कॉलोनी की तार
फैंसिंग व दीवार
को भी तोड़ा
गया।
सर्वे क्र.-
22/2 व 22/3 शासकीय रास्ते पर
7 स्टार स्कूल द्वारा निर्मित
बाउण्ड्रीवॉल को भी
तोड़ा गया। इसी
क्रम में सर्वे
क्र.-27/2 पर अवैध
रूप से निर्मित
अवैध कॉलोनी की
तार फैंसिंग, बिजली
के खम्बे व
निर्माण को हटाया
गया। भू-माफियाओं
के विरूद्ध अभियान
निरंतर जारी रहेगा।
0 Comments