नगर निगम ग्वालियर को मिली नई हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन


15 मंजिल ऊंचाई तक बुझा सकती है आग...

निगम मिली नई हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन




ग्वालियर दिनांक 24 दिसम्बर 2019ध्  नगर निगम ग्वालियर द्वारा फायर अमले में एक और नई हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन शामिल की है। जिसका ट्रायल आज मंगलवार को अलकापुरी तिराहा स्थित 15 मंजिला भवन एन जी ग्रांड पर की गई। 

इस अवसर पर निगमायुक्त श्री संदीप माकिनए अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तवए नोडल अधिकारी फायर श्री केशव चैहानए उपायुक्त श्री जगदीश अरोरा सहित फायर अमला एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त श्री संदीप माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कई बहुमंजिला इमारत बन चुकी हैं। 

चुंकि कोई दुर्घटना होती थी तो फायर अमला उस बहुमंजिला में आग बुझाने के लिए काफी प्रयास करना पडता था तथा बचाव कार्य में काफी समस्या आती थी। उसी समस्या को देखते हुए नगर निगम ने 4 करोड़ 98 लाख रूपये की हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन क्रय की है। 

यह मशीन 15 मंजिला उंची इमारत तक की आग बुझा सकेगी जिसका आज ट्रायल लिया गया। निगमायुक्त श्री माकिन ने बताया कि नगर निगम परिषद द्वारा ठहराव किया गया और प्लेटफार्म मंगाने के लिए गुडगांव की कंपनी ने हाइड्रोलिक प्लेट फार्म का निर्माण करना शुरू किया। 

यह प्लेटफार्म 52 मीटर ऊंचाई तक लगी आग बुझायेगा। यह मशीन 3 हजार लीटर प्रति मिनट पानी फेंककर आग बुझा सकती है साथ ही 5 से 8 लोगों के खडे होने की सुविधा है प्लेटफार्म पर और इसमें अलग से एक नोजल लगा हुआ है जिसमें पाइप फिट कर दमकल कर्मचारी ऊपर इमारत मंे प्रवेश कर आग बुझा पायेगें।

Comments