G News 24 : पिटते-पिटते बचा राकेश टिकैत,भीड़ ने उछाली पगड़ी,वापस जाओ के नारे लगे !

 मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला...

पिटते-पिटते बचा राकेश टिकैत,भीड़ ने उछाली पगड़ी,वापस जाओ के नारे लगे !


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत को भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने राकेश टिकैत के सिर से पगड़ी तक उछाल दी.मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भीड़ से घिरे किसान नेता राकेश टिकैत.पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयानबाजी करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है.

शुक्रवार को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में राकेश टिकैत को लोगों के ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. जन आक्रोश रैली में आक्रोशित भीड़  ने राकेश टिकैत के सामने धक्कामुक्की की. इस धक्कामुक्की में राकेश टिकैत की पगड़ी तक उतर गई. पुलिस ने किसी तरह राकेश टिकैत को भीड़ से निकालने की कोशिश की. लोगों के टिकैत के सामने जमकर नारेबाज़ी की. राकेश टिकैत के लिए वापस जाओ के नारे भी लगे. राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है. 

राकेश टिकैत बोले- ये प्री-प्लान, किसान आंदोलन कमजोर करना चाहते हैं

मुजफ्फनगर में हुई बदसलूकी पर किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल उठाते हुए कहा था कि हमले से किसे फ़ायदा? चोर पाकिस्तान में नहीं, हमारे बीच हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि ये प्री-प्लान है. ये चाहते है कि किसान आंदोलन यही से कमजोर कर दिया जाए. किसान आंदोलन न कमजोर होगा और न हम कमजोर होंगे. गुस्सा सब में है, हममें भी है. 

पहलगाम हमले के खिलाफ निकली जन आक्रोश रैली

मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के विरुद्ध मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई थी. इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए थे. जनपद वासियों के साथ भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. 

भीड़ ने मारा झंडा, टिकैत से सिर से गिरी पगड़ी

इसी रैली के दौरान BKU नेता राकेश टिकैत को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.  राकेश टिकैत के सामने धक्का मुक्की के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विरोध के दौरान किसी ने राकेश टिकैत के सिर पर झंडा दे मारा, जिससे उनके सिर की पगड़ी वहीं गिर गई. यह रैली मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित थी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments