शहरवासियों कों नये साल में मिलेगी स्मार्ट बस सेवा

सीईओ , आरटीओ एवं डीएसपी यातायात ने किया रूट का निरीक्षण… 

शहरवासियों कों नये साल में मिलेगी स्मार्ट बस सेवा 


ग्वालियर l 31 दिसम्बर 2019 l शहर में स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सूत्र सेवा के तहत संचालित इन्ट्रा सिटी बस सेवा अब शहर के कौने-कौने तक पहंुचेगी। आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह एवं यातायात उपपुलिस अधीक्षक  नरेश अन्नोटिया ने संयुक्त रूप से बस सेवा के विस्तार को लेकर रूट का निरीक्षण किया। 

विदित रहे कि शहर में भी चार रूटों पर इन्ट्रा बस सेवा संचालित हो रही है। इसमें डीडी नगर से इंदरगंज तक संचालित बस रूट का विस्तार करते हुए अब डीडी नगर से महाराज बाडे तक बस सेवा को आगे बढाया गया है। इसी क्रम में स्र्माट सिटी सीईओ श्री तेजस्वी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सिंह एवं यातायात उपपुलिस अधीक्षक श्री अन्नोटिया ने संयुक्त रूप से बस सेवा विस्तार वाले रूट का अवलोकन कर निरीक्षण किया।

सीईओ श्री तेजस्वी ने बताया कि जनसुविधा की दृष्टि से अब इंदरगंज से आगे यानि शहर के हृदय स्थल महाराज बाडे तक इस रूट की बस सेवा को बढाया है। जल्द ही इस रूट पर 6 बसें चलाई जायेगीं। सीईओ श्री तेजस्वी ने बताया कि डीडी नगर से आरम्भ होकर गोले का मंदिर, रेल्वे स्टेशन, पडाव, फूलबाग, इंदरगंज, ऊंट पुल, दौलत गंज होते हुए बस बाडा पहंुचेगी। बापसी में महाराज बाडा से सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग, रेल्वे स्टेशन, रेसकोर्स रोड होते हुए डीडी नगर पहंुचेगी।

निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री तेजस्वी ने निर्देशित किया कि इन्ट्रा सिटी बसों मंे यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरा लगाए जायें। साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। सीईओ श्री तेजस्वी ने बताया कि शहर में अन्य तीन रूटों पर भी बस सेवा की योजना तैयार है, जिस पर शीघ्र ही अत्याधुनिक बसों का संचालन किया जाएगा। .



इन्ट्रा सिटी बस सेवा के रूट
पुरानी छावनी से सिरोल तक बाया गोले का मंदिर, बस स्टेंड, सिटी सेंटर, कलेक्ट्रेट होकर सिरोल तक बस चलेगी। बापसी में बस इसी रूट से बापस आयेगी।

इसके अलावा तीसरा रूट पुरानी छावनी से महाराज बाडे तक रहेगा। यह बस पुरानी छावनी से बिरला नगर, तानसेन नगर, पडाव, फूलबाग, नदी गेट, छप्पर वाला पुल, जिंसी नाला, राॅक्सीपुल, केआरजी काॅलेज होते हुए बाडे पर पहंचेगी।

बापसी में महाराज बाडा से सराफा, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग, पडाव, तानसेन नगर होते हुए पुरानी छावनी लोटेगी।

सीईओ श्री तेजस्वी ने बताया कि चैथा रूट एयर पोर्ट से गुडा गुडी नाका तक है। इसमें एयर पोर्ट से पिंटो पार्क, सूर्य मंदिर, 7 नम्बर चैराहा, बारादरी, ठाठीपुर, सिटी सेंटर, एजी आॅफिस, जीवाजी क्लब, जेएएच एवं कम्पू होकर गुडा गुडी नाके तक बस चलाई जायेगी। बापसी भी इसी रास्ते से होकर होगी। 

Comments