उटीला स्थित अवैध रूपे से चलाये जा रहे ईट भट्टे से...
52 बधुआ मजदूरों को ईंट भट्टे से कराया मुक्त
ग्वालियर l ग्वालियर शहर से 25 किमी दूर उटीला स्थित अवैध रूपे से चलाये जा रहे एक ईट भट्टे पर 52 बधुंआ मजदूर 4 बच्चे सहित इन्हें बधंक बनाकर पिछले 2 माह से मजदूरी कराई जा रही थी जैसे ही इसकी सूचना कलेक्टर अनुराग चौधरी को मिली तो उनके निर्देश पर एसडीएम अनिल बनवारियों तहसीलदार शिवानी पांडे समेत पूरी टीम वह आनन फानन में मौके पर पहुंच कर बधुआ मजदूरों को मुक्त कराया है।
ग्राम उटीला में आशा भट्टे पर राजू शर्मा, बब्लू तोमर, राहुल और श्री लहारिया की देखरेख में भट्टे पर लगभग 52 मजदूर 4 बच्चे सहित पिछले 2 माह मजदूरी कर रहे थे किसी ने मजदूरों को कलेक्टर अनुराग चौधरी का मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवा दिया।
इन्हीं में से किसी मजदूर ने कलेक्टर को सूचना दी थी कलेक्र ने बिना किसी देरी के एसडीएम अनिल बनवारियां की अगुआई टीम रवाना की मौके पर पहुंच कर एसडीएम ने बंधक मजदूरों को मुक्त कराया है।
आपको बता दें कि ईट भट्टा बिना अनुमति के चल रहा था। चारों लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इनमें कुछ बच्चों को निमोनिया है। जिन्हें प्रशासन की टीम सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा रही है।
कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम
एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शिवानी पांडे, पटवारी केके वर्मा, उमा सोलंकी, कामना शिवहरे, योगेश शर्मा, आदि ने बेहतर कार्यवाही अंजाम दिया।
0 Comments