मेले में आकर्षण का केन्द्र बनेगीं सैल्फी वाली कुर्सियां

सैलानी इन कुर्सियों पर बैठगें साथ ही सैल्फी भी खींच सकेगें...

मेले में आकर्षण का केन्द्र बनेगीं सैल्फी वाली कुर्सियां


शहर में तो कचरा ठिया को हटाकर सैल्फी पॉइंट बनाये जा रहे हैं। परंतु अब नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में भी स्वच्छता का संदेश देने के लिए सैल्फी ठिया बनाकर सैल्फी वाली कुर्सियां लगाई जा रही हैं। जिससे मेले में घूमने आने वाले सैलानी अपने परिवार के साथ इन कुर्सियों पर बैठगें साथ ही सैल्फी भी खींच सकेगें।

ग्वालियर व्यापार मेले को भी स्वच्छता के लिए विशेष पहचान मिले इसके लिए निगम द्वारा मेले में जगह-जगह विशेष प्रकार के डिजायनों में तैयार किए गए डस्टबिन लगाये जा रहे हैं साथ ही मेले में नो यूज सिंगल प्लास्टिक का भी संदेश दिया जायेगा।

इसके साथ ही सैलानियों के लिए इस बार मेले में आकर्षण का केन्द्र सैल्फी वाली कुर्सियां रहेगीं। जिन पर आकर्षक पेंटिंग की गई है, जो आकर्षण का केन्द्र बिन्दू भी बनेगीं साथ ही स्वच्छता का संदेश भी देगीं।

मेले में इन कुर्सियों को सैल्फी पॉइंट बनाकर रखा जायेगा साथ ही मेले में बनी हुई छत्री नम्बरों पर रखा जायेगा और मेला पार्क में भी इनको रखा जायेगा। जिससे शैलानियों को बैठने को कुर्सी तो मिलेगी ही साथ ही वह अपना फोटो भी खींच कर आनंदित हो सकेगें।

ग्वालियर को स्वच्छता में नम्बर एक स्थान पर लाने के लिए नगर निगम द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें स्कूल, कॉलेज, ऑफिसों आदि स्थानों पर स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

इसी को देखते हुए कि ग्वालियर व्यापार मेले में लाखों की संख्या में शैलानी मेला घूमने आते हैं इन लाखों शैलानियों को स्वच्छता का संदेश एक साथ दिया जा सके इस लिए निगम द्वारा सैल्फी वाली कुर्सियां लगाई जा रही हैं।
Reactions

Post a Comment

0 Comments