भूमाफियाओं के हाथ-पांव फूले नजर आए...
गोला का मंदिर पर जोधपुर मिष्ठान भंडार और मैरिज गार्डन मार्केट किया ध्वस्त
ग्वालियर l ग्वालियर में प्रशासन और पुलिस द्वारा माफियाओं के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम आज गुरूवार को भी जारी रही। सिटी सेंटर में एक आलीशान होटल, न्यू सिटीसेंटर में बाहुबली भूमाफिया से करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त करवाने के बाद आज प्रशासन और पुलिस की टीम गोला का मंदिर इलाके में जा खड़ी हुई।
गोला का मंदिर के आसपास की अधिकांश जमीन सरकारी है पर यहां की सरकारी जमीन को भूमाफिया धीरे-धीरे लील गए और यहां मैरिज गार्डन से लेकर कई दुकानें तक खड़ी हो गई इन्हीं स्थानों को आज प्रशासन ने अपनी देखरेख में सरकारी जमीन से बेदखल करना शुरू किया और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह प्रशासन की कार्रवाई के सामने आकर चूं भी कर पाए।
सरकारी जमीन पर मिठाई की दुकान
आज जिस जमीन को भूमाफिया के चंगुल से मुक्त करवाया जा रहा है उसका रकबा 7 बीघा है। इस जमीन का बाजारू मूल्य 100 करोड़ के आसपास है। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि सालों से इस सरकारी जमीन को भू माफिया खुर्दबुर्द करते रहे। मैरिज हाल खड़ा कर दिया। सरकारी जमीन पर मिठाई की दुकान भी खुल गई बाकी कारोबारियों ने भी अपने पांव यहां जमा लिए पर किसी भी सरकारी महकमे की इस नजर नहीं गई। यह जमीन गोला का मंदिर स्थित जेबी मंघाराम फैक्ट्री के ठीक सामने और मार्क अस्पताल के बाजू में स्थित है।
भूमाफियाओं के हाथ-पांव फूले
आज जिस सराकरी जमीन से माफियाओं को बेदखल किया उस पर निरागनी के लिए कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस कप्तान नवनीत भसीन मैजूद थे। सरकारी अमला अपने हाथों में खसरा लेकर भी खड़ा था ताकि जो भी सरकारी मुहिम में अपाड़े आए उसे खसरा बताया जा सके कि जब यह जमीन सरकारी है तो फिर तुम्हारी कैसे हो गई। तुम कैसे इस सरकारी जमीन के मालिक बन गए। सरकारी महकमों की तैयारी देख भूमाफियाओं के हाथ-पांव फूले नजर आए और उनकी कोशिश यह रही कि ज्यादा से ज्यादा नुकसान होने से कैसे बचा जा सके। यहां की सरकारी जमीन पर जोधपुर मिष्ठान भी खुल गया था।
कॉस्मो वैली व जलालपुर पर नजर
आज पुलिस का बल कॉस्मोवैली तक पहुंच गया था। इस रिहायशी इलाके की कुछ इमारत सरकारी जमीन पर खड़ी हो गई है और इन्हें तोडने के लिए नोटिस पहले ही दिया जा चुका था वहीं कहा जा रहा है कि शहर ही नहीं शहर के बाहरी छोरों पर स्थित सरकारी जमीन खा जाने वाले माफियाओं को भी सरकारी जमीन से खदेड़ने का प्लान प्रशासन ने बनाया है।
इसकी शुरूआत न्यू सिटी सेंटर से हो चुकी है और सरकारी मुहिम जलालपुर की ओर रूख करने वाली है। जलालपुर में सक्रिय इन भूमाफियाओं से हथियार लाइसेंस पहले ही रद्द किए जा चुके है। यह माफिया जलालपुर में सरकारी जमीन पर फॉर्म हाउस व प्लाट काट चुके हैं।
पारस जैन के निवास तुड़ाई जारी
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष पारस जैन के निवास गोला का मंदिर के नजदीक मुरार रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम देने मेंलगी एंटी माफिया सेल के अधिकारी मौके पर हैं। मकान के पीछे का हिस्सा अवैध रूप से बनाया गया है। जो कि पार्क था जिसे अतिक्रमण कर पीछे हिस्से कमरे बना लिये गये थे।
0 Comments