श्री तोमर ने बहोड़ापुर क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

शहर को स्वच्छ रखने में शहर का हर नागरिक बने भागीदार : प्रद्युम्न सिंह तोमर



 ग्वालियर l 09 नवम्बर l प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर में उपलब्ध होने पर प्रतिदिन स्वच्छता अभियान के तहत किसी न किसी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर सफाई का कार्य करूँगा। मंत्री श्री तोमर पिछले कई दिनों से ग्वालियर में उपलब्ध होने पर स्वच्छता कार्य कर लोगों में जन जागृति लाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।



खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को प्रात: 7 बजे ही साइकिल से बिरलानगर स्थित सब्जीमंडी पहुँचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाले की सफाई के कार्य में जुट गए। मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि मेरे द्वारा जहां-जहां सफाई अभियान चलाया जा रहा है, उन स्थानों पर पुन: गंदगी न मिले, यह नगर निगम सुनिश्चित करे।नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि जिन स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया है, उन स्थानों पर नियमित सफाई हो यह निगम का अमला सुनिश्चित करे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मेरे द्वारा जिन स्थानों पर स्वच्छता का कार्य कर लोगों में जन जागृति लाने का कार्य किया गया है उन स्थानों पर निगम का अमला प्रतिदिन सफाई कार्य पर विशेष ध्यान दे। रहवासियों की शिकायत नहीं मिलना चाहिए कि क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य नहीं किया जा रहा है।



खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सब्जीमंडी के नाले की सफाई के पश्चात बहोड़ापुर स्थित कुशवाह मोहल्ले में पहुँचकर लोगों से चर्चा की और स्वच्छता का कार्य प्रारंभ कर दिया। मंत्री के साथ उनके कार्यकर्ता और रहवासियों ने भी स्वच्छता का कार्य किया। मंत्री श्री तोमर ने नागरिकों से कहा कि ग्वालियर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जवाबदारी हम सब ग्वालियरवासियों की है।

नगर निगम अपने स्तर से सफाई का कार्य कर रहा है। लेकिन शहरवासियों को भी स्वच्छता के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करना चाहिए। ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के अभियान में उन्होंने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी अपील की है कि वे प्रतिदिन स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम को स्वच्छता के लिए और संसाधन और धनराशि उपलब्ध हो, इसके लिए शासन स्तर से चर्चा की गई है। शीघ्र ही ग्वालियर नगर निगम को नई मशीनरी और स्वच्छता के संसाधन उपलब्ध होंगे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments