एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि...
चलती ट्रैन से तीन बार अलग हुआ इंजन
बीना । बीना-झांसी पैसेंजर का इंजन तीन बार ट्रेन से अलग हुआ। बीना स्टेशन से निकलते वक्त पहली बार ट्रेन से इंजन अलग हुआ तो प्वाइंट्समैन ने कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। आगासौद स्टेशन के पास दो बार फिर कपलिंग खुल गई और इंजन ट्रेन को छोड़कर आगे निकल गया। लोको पायलट ने ट्रेन को पीछे लाकर आगासौद स्टेशन पर खड़ी कर दी। बीना से पहुंची टीम ने कपलिंग दुस्र्स्त कर ट्रेन को आगे भेजा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बुधवार को झांसी पैसेंजर बीना स्टेशन से दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर झांसी के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन 10 से 15 फीट ही आगे बढ़ी थी कि इंजन अलग हो गया। इंजन को वापस लाकर प्वाइंट्समैन ने ट्रेन से जोड़ा और दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर ट्रेन को झांसी की ओर रवाना कर दिया।
ट्रेन धीमी गति से आगासौद स्टेशन से निकली, तभी कपलिंग फिर खुल गई और इंजन आगे निकल गया। लोको पायलट आरके खोईया ने इंजन को वापस लिया और फिर से ट्रेन से जुड़वाया। जब ट्रेन आगे बढ़ाई तो इंजन ट्रेन से अलग हो गया। लोको पायलट ने कपलिंग कराने के बाद जोखिम न लेते हुए ट्रेन को पीछे लिया और आगासौद स्टेशन पर लूप लाइन में खड़ी कर दी।
लोको पायटल को जांच करनी थी
झांसी पैसेंजर की कपलिंग तीन बार खुली है तो लोको पायलट को जांच करनी चाहिए थी। बीना स्टेशन पर कपलिंग के वल एक बार अलग हुई है, झांसी मंडल के आगासौद स्टेशन के समीप दो बार ऐसा हुआ है। हमारे यहां से 10 मिनट की देरी से ट्रेन रवाना कर दी गई थी।
- वीके दुबे, स्टेशन प्रबंधक, बीना










0 Comments