19 नवंबर से विश्व विरासत धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा...

सैलानी देख सकेंगे हजारों साल पुरानी विरासत


ग्वालियर। एएसआई और राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा 19 नवंबर से विश्व विरासत धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह के अंतर्गत देसी-विदेशी सैलानी उन ऐतिहासिक स्थलों के करीब बिना टिकट के पहुंच सकते हैं, जहां का शुल्क लिया जाता है।



इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह एक्टिविटी एएसआई की तरफ से ग्वालियर फोर्ट स्थित संग्रहालय में होगी। इसके अलावा गूजरी महल में थीम बेस्ड प्रदर्शनी शुरू होगी। इसके लिए प्रबंधन ने गूजरी महल का रिनोवेशन शुरू कर दिया है।



किला संग्रहालय के प्रभारी शशिकांत राठौर ने बताया कि फिलहाल पूरे परिसर को व्यवस्थित किया जा रहा है। सप्ताह के अंतर्गत सैलानियों को ऐसी हजारों सालों पुरानी मूर्तियां देखने को मिलेंगी, जो उनकी आंखों से अभी तक ओझल थीं। पूरे परिसर को आकर्षक लाइटिंग से भी सजाया जाएगा। सैलानियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी विशेष इंतजामात किए जाएंगे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments