कलेक्टर ने जारी किया आदेश...
सिलेंडरों की डिलेवरी लेने वक्त उपभोक्ता को बटन होगा मोबाइल नंबर
जबलपुर l कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने खाद्य विभाग के माध्यम से गैस डीलरों के लिए एक आदेश जारी किया है। जिसके तहत गैस डीलर के पास सिलेंडर बुक कराने के बाद जो उपभोक्ता सिलेंडर प्राप्त करेगा। उन सभी सिलेंडर का नंबर भी उस उपभोक्ता की बुकिंग के साथ दर्ज करना होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा सिलेंडर की जांच कार्रवाई में मिलेगी। इसके अलावा व्यावसायिक सिलेंडरों का उपयोग करने वाले व्यापारियों व कारोबारियों की सूची भी मांगी गई है।
नए कनेक्शन जारी करते समय उपभोक्ताओं को गैस , रबर ट्यूब और लाईटर आदि लेने के लिए दबाव न डाला जाए। यह उपभोक्ता की इच्छा पर निर्भर है कि वो यह रसोई गैस कनेक्शन के साथ कौन से उपकरण लेना चाहता है। वहीं उपभोक्ताओं को डबल गैस सिलेंडर देने भी कहा गया है। जिनके पास केवल एक रसोई गैस सिलेंडर है और उन्हें इस वजह से असुविधा हो रही है।
कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों में गैस डीलरों,ऑयल कंपनियों से भी कहा गया है कि जब उनके द्वारा रिफिल बुकिंग से लेकर रिफिल वितरण तक की गतिविधियों को कम्प्यूटराइज्ड किया जा चुका है तब वे साफ्टवेयर में यह भी प्रावधान करें कि गैस डीलर्स द्वारा किस उपभोक्ता को किस नंबर का गैस सिलेंडर दिया गया है। जांच कार्रवाई के दौरान दुरूपयोग के मामले में सिलेंडर पकड़े जाएं तब यह पता लगाया जा सके कि वह सिलेंडर किस उपभोक्ता को जारी किया गया था।
यह जानकारी मिलने पर उपभोक्ता पर भी मामला दर्ज किया जा सकेगा।
व्यावसायिक सिलेंडरों लेने वाले सभी उपभोक्ता की सूची समय-समय पर खाद्य शाखा को भेजने कहा गया है। इस सूची में यह देखा जाएगा कि एक माह के भीतर कितने प्रतिष्ठानों ने कितने सिलेंडरों का उपयोग किया।
यह मिले निर्देश
- रोजाना बिक्री, भरे जाने वाले सिलेंडरों,नए कनेक्शनों की जानकारी भी देने कहा गया है।
- ऐसे नौकरी पेशा उपभोक्ता जो घर पर नहीं मिलते हैं, उनके घर में सुबह 10 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद गैस सप्लाई की जाए।
- 10 गैस सिलेंडर का रिजर्व स्टॉक रखना भी अनिवार्य किया गया है जो सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद ही जारी किए जा सकेंगे।
- जिन सिलेंडरों को लोग सीधे गोदाम से लाते है, उनमें होम डिलेवरी का चार्ज नहीं लिया जाएगा।
- हॉकर के पास तौल कांटा, नाम पट्टिका, उनकी सभी जानकारी भी डीलर के पास रहेगी।










0 Comments