म.प्र.सरकार का सिख समाज को तोहफा...

तीर्थदर्शन योजना में शामिल हु़आ करतारपुर साहिब


भोपाल l  पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को मप्र की तीर्थदर्शन योजना में शामिल किया गया है। कमलनाथ सरकार ने 550 वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज को ये बड़ा तोहफा दिया है। करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है। यहां पर गुरुनानक देव ने अपने जीवन के आखिरी 17 साल बिताए थे, इसके बाद ज्योत में समा गए थे।

सिख समाज की मांग को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकृति प्रदान करते हुए बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। जिसके तहत अब पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मप्र सरकार की तरफ से सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

प्रदेश की जनता ने एक बार फिर गंगा-जमुनी संस्कृति का परिचय देकर मिसाल पेश की है। अयोध्या फ़ैसले के बाद प्रदेश की जनता ने सद्भाव, शांति, भाईचारे का पैग़ाम देकर देश भर में एक उदाहरण पेश किया है। मैं प्रदेश की जनता का, सभी वर्गों का, क़ानून व्यवस्था के पालन में लगे सभी छोटे-बड़े अधिकारी गण, कर्मचारी गण, समस्त पुलिसकर्मियों, मीडिया जगत का भी आभार मानता हुँ कि जिन्होंने प्रदेश के भाईचारे, अमन-चैन, शांति, सौहार्द को लेकर अपना सहयोग प्रदान किया।

कमलनाथ ने कहा कि जब विभिन्न धर्मों के उत्सव का समय था लेकिन उन्होंने भी आगे बढ़कर क़ानून व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते हुए अपने आयोजन, जुलूस, नगर कीर्तन तक निरस्त कर नज़ीर पेश की, भले इसके लिये उन्हें असुविधा भी हुई हो। उनकी कई दिनों की तैयारियां थी लेकिन प्रदेश के हित को सर्वोपरि मानते हुए प्रदेश के अमन-चैन व सौहार्द के का निर्णय लिया। एक बार फिर प्रदेश की जनता ने बता दिया कि प्रदेश शांति का टापू है और सदैव रहेगा। कोई भी फ़िरक़ापरस्त ताक़त हमारे भाईचारे को कम नहीं कर सकती है। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments