G News 24 : जिसने लूटा है, उसे लौटाना होगा,भ्रष्टाचारी कोई भी हो, एक्शन जरूर होगा : मोदी

 मोदी की विरोधियों को चुनौती...

जिसने लूटा है, उसे लौटाना होगा,भ्रष्टाचारी कोई भी हो, एक्शन जरूर होगा : मोदी

नई दिल्ली। रविवार को मेरठ में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा कर चुनावी शंखनाद कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं चौधरी साहब को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा इस धरती से अलग ही रिश्ता है। 2014 और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ की इस पावन भूमि से की थी। अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है। 2024 का चुनाव सिर्फ एक सरकार बनाने के चुनाव नहीं है। कौन सांसद बने कौन न बने, इसका चुनाव नहीं है, इस बार का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है।

2024 का यह जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था तब देश में गरीबी थी, जब देश पांचवें नंबर पर पहुंचा, तब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकलने में सफल हुए। अब सोचिए जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुंचेगा, तब देश में गरीबी दूर होगी ही, साथ ही एक सशक्त मध्यमवर्ग देश को नई ऊर्जा देने वाला होगा। मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा आपके सामने हमारा 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में सेना के लिए वन रैंक वन पेंशन को लेकर पहले कई वादे हुए, देश में ये लागू होगा, इसकी आशा हमारे जवानों ने छोड़ दी थी, लेकिन हमारी सरकार ने इस लागू किया। तीन तलाक के खिलाफ आज न सिर्फ कानून बन गया है, न कि ये हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी भी बचा रहा है। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण भी पहले असंभव लगता था, लेकिन नारी शक्ति वंदन अधिनियम आज सच्चाई बन चुका है। 

पीएम मोदी ने अपने बड़े फैसलों का ज्रिक कर कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 कभी हटेगा, ये भी लोगों को असंभव लगता था, लेकिन हमारी सरकार ने हटा दिया। इसके हटने के बाद जम्मू कश्मीर का तेज विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है। इसकारण हर गरीब का दुख और पीड़ा, तकलीफ मैं भलीभांति समझता हूं। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए योजनाएं बनाईं। गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की आयुष्मान योजना बनाई, हमारी सरकार 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। जिस गरीब को किसी ने नहीं पूछा, उस गरीब को मोदी ने पूजा है।

पीएम मोदी ने बताया कि मुद्रा योजना ने करोड़ों बहनों को पहली बार अपना बिजनेस शुरू करने का सिंबल दिया है, पिछले 10 साल में 10 करोड़ बहनें स्वयंसहायता समूह से जुड़ी हैं। इससे हमारी बहनों को अतिरिक्त कमाई होने लगी है। इन 10 सालों में ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन दिए गए।50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खुले हैं। 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर दिए गए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। इतना ही नहीं 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का काम किया गया।

रैली में विरोधियों पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहा हूं, इसलिए कुछ लोग अपना आपा खो बैठे हैं। मैं कहता हूं कि मोदी की गारंटी कहती है कि भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ, ये चुनाव दो गुट की लड़ाई है। एनडीए भ्रष्टाचार हटाने के लिए मैदान में है। दूसरा इंडिया ब्लॉक भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मैदान में है। उन्होंने कहा कि मेरा भारत मेरा परिवार है। मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। इसकारण ही आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है। इसकारण इन भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पीएम ने कहा कि मैं इन लोगों पर सिर्फ कार्रवाई ही नहीं कर रहा, बल्कि इन बेईमानों ने जिसका धन लूटा है, उस धन को मैं लौटा भी रहा हूं। पीएम ने कहा कि मैं भ्रष्टाचारियों से कह रहा हूं कि मोदी पर चाहे कितने भी हमले करें। 

मोदी झुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी कितना ही बड़ा क्यों न हो, एक्शन जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मेरठ में कच्चातिवु द्वीप का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस ने देश का एक अंग काट दिया। कांग्रेस ने देश की अखंडता को कमजोर किया। कांग्रेस के पाप की सजा मछुआरे भुगत रहे हैं। पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम योगी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है विकास की गारंटी। उन्होंने कहा कि मेरठ का तेजी से विकास हो रहा है। पिछली सरकारों ने यह काम नहीं किया, मेरठ ने दंगों का दर्द झेला है। लेकिन 2014 से देश की तस्वीर बदल गई। योगी ने कहा कि ये चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है। हमें कर्फ्यू चाहिए या कांवड़ यात्रा, इसका चुनाव करना जरूरी है।

G News 24 : फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करेंगे,इनकम टैक्स ने कोर्ट को दिया भरोसा !

 कांग्रेस सेचुनाव तक  3500 करोड़ के डिमांड नोटिस पर नहीं होगी कार्रवाई...

 फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करेंगे,इनकम टैक्स ने कोर्ट को दिया भरोसा !

 


नई दिल्‍ली। आयकर विभाग के नोटिस मामले में कांग्रेस को कुछ दिनों के लिए राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भरोसा दिया कि अभी लोकसभा चुनाव 2024 का समय चल रहा है, लिहाजा हम इन पैसों की रिकवरी को लेकर कोई करवाई नहीं करेंगे. कांग्रेस ने मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जस्टिस बी. वी. नागरत्ना की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की. आयकर विभाग की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील रखीं. कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 24 जुलाई को होगी. 

तुषार मेहता ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा, "हमनें 1700 करोड़ का नोटिस भेजा है, लेकिन लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. हम फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. इनकम टैक्स ने कोर्ट को भरोसा दिया कि अभी चुनाव का समय चल रहा है. लिहाजा हम इन पैसों की रिकवरी को लेकर कोई करवाई नहीं करेंगे. मामले की सुनवाई जून महीने में की जाए, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी. एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट की सुनवाई के दौरान कहा, "2024 में 20 प्रतिशत भुगतान करने का विकल्प दिया गया. 135 करोड़ रुपये वसूले गए, बाद में 1700 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. इसलिए मामला बाद में बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये का हो गया. यह पूरा मामला चुनाव बाद तय हो सकता है. हम तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेंगे."

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या आपने जो डिमांड की है, उसे स्थगित कर रहे है? सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया- नहीं हम बस ये कह रहे है की हम चुनाव तक कोई कार्रवाई नही करेंगे. मामले की सुनवाई जून के दूसरे हफ्ते में की जाए. मांग चाहे 1700 करोड़ है या 3500 करोड़, ये मामला यहां इस केस में लंबित नहीं हैं. हमारा बयान रिकॉर्ड किया जाए या नहीं कि हम चुनाव खत्म होने तक कांग्रेस के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करेंगे. वहीं, कांग्रेस के लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ये 3500 करोड़ रुपये की मांग है. सब पर कार्रवाई ना हो.

ये है पूरा मामला 

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को आयकर विभाग से फिर नया नोटिस मिला, जिसके जरिये आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के लिए 1,745 करोड़ रुपये के कर की मांग की गई है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस से अब तक कुल कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, ताजा नोटिस 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) से संबंधित हैं. अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है. कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. कर अधिकारियों ने पिछले वर्षों से संबंधित कर मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये पहले ही निकाल लिये हैं.

G News 24 : MP की सड़कों का टोल टैक्स में 7 फीसद तक महंगा हो गया !

 1 अप्रैल 2024 से मध्य प्रदेश में सफर हुआ महंगा ...

MP की सड़कों का टोल टैक्स में 7 फीसद तक महंगा  हो गया !

1 अप्रैल 2024 से मध्य प्रदेश में सफर महंगा हो गया है. मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) ने 4 नेशनल हाईवे और 6 स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की है. नये बढ़े हुए दर पर कल से टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. अलग-अलग टोल प्लाजा में 1 से 7 परसेंट तक वृद्धि की गयी है. एमपीआरडीसी की सिफारिश के बाद एक कार पर औसतन ₹4 तक टोल टैक्स बढ़ जाएगा. राहत की बात है कि मध्य प्रदेश के 90 से ज्यादा मार्गों पर टोल टैक्स की दरें नहीं बढ़ाई गई हैं. चार नेशनल हाईवे और 6 स्टेट हाईवे पर वाहनों से एक से लेकर साढ़े 7 परसेंट तक ज्यादा टोल टैक्स की वसूली की जायेगी.

समझिए टोल टैक्स का पूरा फंडा

मान लीजिए आप भोपाल से देवास मार्ग पर एमपीआरडीसी की रोड से सफर करते हैं तो पहले बैरियर फंदा पर आपको कार, जीप के 35 रुपए चुकाने पड़ेंगे. अब तक 33 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होते थे. अगले बैरियर पर अब एक अप्रैल से 45 रुपये देने पड़ेंगे. अब तक 42 रुपये लगते थे. इसी मार्ग में तीसरे सेक्शन पर 72 रुपये देने पड़ते थे और नए वित्त वर्ष से 77 रुपये लिए जाएंगे यानी पूरे सफर में दस रुपये का टोल टैक्स बढ़ जाएगा.

मान लीजिए आप देवास से भोपाल राज्य मार्ग पर सफर कर रहे हैं, तो इसी मार्ग में पहले टोल पर 72 रुपये देने पड़ते थे. अब नए वित्त वर्ष 2024-25 से 77 रुपये की वसूली होगी. दूसरे बैरियर पर 42 रुपये के बजाय 45 रुपये देने पड़ेंगे.आखिरी टोल फंदा पर आपको कार, जीप के लिए 33 की जगह 35 रुपये चुकाने पड़ेंगे. यानी पूरे सफर में दस रुपये का टोल टैक्स बढ़ जाएगा. प्रदेश में 102 रोड पर टोल टैक्स वसूला जाता है. राहत की बात है कि 92 रूट्स पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

4 नेशनल हाईवे पर सफर महंगा

रीवा से एमपी-यूपी बार्डर, एमपी-यूपी बार्डर( ग्वालियर- भिंड), मनगवां से (एमपी-यूपी बार्डर), ब्यावरा (एमपी-राजस्थान बार्डर) पर सफर कल से महंगा हो जाएगा.

छह राज्य मार्गों पर भी बढ़ेगा खर्च

मटकुली-तामिया-छिंदवाड़ा मार्ग, वरा-नयागांव, चांदपुर-अलीराजपुर, मंदसौर-सीतामऊ, भोपाल-देवास, लेवड़-मानपुर पर सफर का खर्च बढ़ जायेगा.

G News 24 : गोपालकों से दूध खरीदने पर बोनस देगी सरकार :सीएम मोहन यादव

 गेहूं उपार्जन में किसानों को बोनस दिया जाता है उसी तरह ...

गोपालकों से दूध खरीदने पर बोनस देगी सरकार :सीएम मोहन यादव

सिवनी।  मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने रविवार को अदिवासी अंचल उमरिया, मंडला व सिवनी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार गोपालकों से दूध खरीदने पर बोनस देगी। सिवनी के घंसौर में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जैसे गेहूं उपार्जन में किसानों को बोनस दिया जाता है उसी तरह गो-पालकों से दूध खरीदने पर बोनस दिया जाएगा। गो पालकों से दूध खरीदी सहकारी समितियों के माध्यम से की जानी है। इस दौरान मंडला से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे।

मंडला के बिछिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुटास में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को आदिवासी से छल करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट लेकर आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाकर सिद्ध कर दिया है कि हमारी सरकार ने जनजातीय समाज के कल्याण और सम्मान के लिए काम किए हैं। 

उमरिया में मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक कमलेश शाह गोंड समाज के राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जब तक वह कांग्रेस पार्टी में रहे हैं तब वह उनके लिए अच्छे थे लेकिन आज जब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं तब वह बुरे हो गए हैं। आदिवासी नेता शाह को गाली देकर आदिवासी समाज का अपमान किया गया है। सीएम ने डिंडौरी में रोड शो भी किया। इस दौरान चुनाव के बाद डिंडौरी में आयुर्वेदिक कालेज खोलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान तमाम लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

G News 24 : अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंधिया स्कूल ने बना विजेता

 19वीं महाराज माधवराव सिंधिया स्मृति में खेले गए ...

अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंधिया स्कूल ने बना विजेता 

ग्वालियर । सिंधिया स्कूल दुर्ग ग्वालियर में 19वीं महाराज माधवराव सिंधिया स्मृति अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 28 मार्च से 1 अप्रैल 2024 के बीच किया गया । जिसका फाइनल मुकाबला मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राइ और सिंधिया स्कूल, ग्वालियर के बीच खेला गया। सिंधिया स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 190 रन बनाए,जिसमें यश ने 56 गेंद पर 106 रनों की और यश ने 13 गेंद पर 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की ओर से जसमीत ने तीन और नितिन ने दो विकेट झटके। इसके जवाब में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर मात्र 108 रन बना सकी। मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल की ओर से वैभव ने 58 गेंद पर 53 रनों का योगदान दिया तथा भावेश ने तीन और यश ने दो विकेट झटके। इस प्रकार सिंधिया स्कूल 82 रनों से यह मैच जीत गया।

फाइनल मैच के साथ ही आज श्रीमंत महाराजा माधवराव सिंधिया स्मृतिअंतर विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया। आज के समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री प्रशांत मेहता थे जो वर्तमान में ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने कैलाशवासी श्रीमंत महाराज माधवराव सिंधिया की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।फिर सिंधिया स्कूल ब्रास बैंड के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई।इसके बाद सिंधिया स्कूल के प्राचार्य  अजय सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को गुलदस्ता व स्मृति चिह्न भेंट करके उनका स्वागत किया गया। साथ ही प्राचार्य ने ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष  रवि पाटणकर  को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका भी स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मैं महाराज माधवराव सिंधिया जी को इस समय बहुत याद कर रहा हूँ क्योंकि उनके साथ मैंने काफी समय तक कार्य किया हैऔर यहाँ के बच्चों का खेल के प्रति उत्साह देखकर अत्यंत प्रसन्न हूँ। सिंधिया स्कूल के बच्चों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपने बहुत अच्छे से खेला। साथ ही मुख्य अतिथि ने सिंधिया स्कूल की टीम को ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आमंत्रित भी किया। 

उन्होंने सिंधिया स्कूल के प्राचार्य श्री अजय सिंह ने सबसे पहले इस ऐतिहासिक जीत पर सिंधिया स्कूल की टीम कोऔर खेल विभाग के अध्यक्ष मंदार शर्मा तथा उनके सहयोगी  नवीन राठौर, विजय शर्मा , आरिफ  को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अतिथि विद्यालयों के सभी प्राचार्य एवं सभी टीम ने पूरी निष्ठा और खेल की मर्यादा का पालन करते हुए सभी मैचों को अच्छे से खेला, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 

मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए। टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राइ के पंशुल दहिया को विशेष पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे सिंधिया स्कूल के ऋषित शर्मा। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सिंधिया स्कूल के आर्यन कुशवाहा को मिला। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर सिंधिया स्कूल के ही यशवर्धन सिंह रहे। बेस्ट फिल्डर सिंधिया स्कूल के ही उमर सादिक खान को दिया गया और अंत में विजेता टीम सिंधिया स्कूल को ट्रॉफी प्रदान की गई। 

इस अवसर पर सिंधिया स्कूल के प्राचार्य  अजय सिंह, उपप्राचार्या सुश्री स्मिता चतुर्वेदी, बरसर कर्नल (रिटा)  डी.के. फरशवाल, गतिविधि प्रभारी  धीरेंद्र शर्मा, खेल प्रभारी  मंदार शर्मा, क्रिकेट कोच  विजय शर्मा,  नवीन राठौर,  आरिफ के अतिरिक्त, सभी अतिथि विद्यालयों के खिलाड़ी,कोच और अनेक अभिभावक गण, अध्यापक गण तथा विद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे।

G News 24 : BJP की धुलाई मशीन में सब नेता के धुल गए दाग : कांग्रेस

 वॉशिंग मशीन साथ लेकर कांग्रेस ने दिया धरना...

BJP की धुलाई मशीन में सब नेता के धुल गए दाग : कांग्रेस

खंडवा। खंडवा में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को BJP की सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। शहर के मध्य स्थित केवलराम चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर अलग अंदाज में एक वॉशिंग मशीन साथ लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस मशीन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर भी चिपकाए हुए थे, जिन पर लिखा था BJP की वाशिंग मशीन। कांग्रेस नेताओं के अनुसार भाजपा की इस वाशिंग मशीन में सारे दाग धुल जाते हैं। ये विरोध कांग्रेस के खाते सील करने की आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर था।  

खंडवा नगर के कांग्रेस नेताओं ने रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है। ईडी, आईटी और सीबीआई के जरिये कांग्रेस पार्टी सहित पूरे विपक्ष को डराने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस मुक्त और विपक्ष मुक्त देश बनाने की साजिश भाजपा की सरकार कर रही है। देश में युवाओं के पास रोजगार नहीं है। 

महंगाई चरम पर है पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान पर हैं। बावजूद भाजपा महंगाई सहित मुख्य मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती। इधर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं। हमारा ऐसा मानना है कि वे डर से भाजपा में जा रहे हैं और भाजपा में जाने के बाद उनका शुद्धिकरण कर दिया गया है। इस लिए आज के विरोध में एक वाशिंग मशीन बुलाकर रखी गई है, ताकि जनता समझ जए की भ्रष्टाचारी भाजपा में जाकर उनके सारे दाग धुल रहे हैं।

G News 24 : पिंक, मॉडल, दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्रों की डीएम ने सूची माँगी

 चुनाव का पर्व, देश का गर्व ...

पिंक, मॉडल, दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्रों की डीएम ने सूची माँगी 

ग्वालियर। निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी सेक्टर अधिकारी ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) का संचालन अवश्य सीखें, जिससे मतदान दिवस को जरूरत पड़ने पर मतदान दलों को तत्काल मदद मिल जाए और सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया जा सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्वाचन कार्य के नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने बैठक में विभिन्न सेक्टर अधिकारियों से ईवीएम चलवाकर देखी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के किन-किन दिशा-निर्देशों का पालन कर मतदान कराया जाना है, उससे संबंधित सवाल भी पूछे। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि सभी एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी ईवीएम से मॉकपोल कराने और अनिवार्य प्रक्रियाओं का अभ्यास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न बैठकों में ईवीएम संचालन की प्रक्रिया भी सिखाई जाए। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन तथा जिले के सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। डबरा व भितरवार के एसडीएम सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए। 

 गंभीरता से करें बल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चयन 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जोर देकर कहा कि बल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चयन पूरी गंभीरता के साथ करें। एसडीएम ऐसे मतदान केन्द्रों का स्वयं भ्रमण करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कौन से मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा जाना है, जिससे वहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न ढंग से मतदान सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि बल्नरेबल मतदान केन्द्रों से जुड़ी बस्तियों के मतदाताओं को पक्का भरोसा दिलाएँ कि आप सब निर्भीक होकर वोट डालने आएँ। आपकी सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भ्रमण के दौरान हर मतदान केन्द्र पर बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से सत्यापन करें और पेयजल, शौचालय व छायादार स्थान पर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था कराएँ। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिस जगह पर मतदाताओं की कतार लगती है वहाँ पर छाया की व्यवस्था अवश्य हो जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव संबंधी सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। 

पिंक, मॉडल, दिव्यांग एवं युवा मतदान केन्द्रों की सूची माँगी 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी एसडीएम सह एआरओ को निर्देश दिए कि जिले के शहरी विधानसभा क्षेत्र में 15 – 15 और ग्रामीण अंचल के विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 10 – 10 पिंक बूथ (महिलाओं द्वारा संचालित) अवश्य बनाएँ। इसी तरह शहरी विधानसभा क्षेत्र में 10 - 10 और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में 7 – 7 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जायेंगे। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में एक – एक बूथ युवा कर्मचारियों से बने मतदान दल व एक – एक बूथ दिव्यांग शासकीय सेवकों में से गठित मतदान दलों द्वारा संचालित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी एसडीएम से इन सभी बूथों की सूची जल्द से जल्द भेजने के निर्देश बैठक में दिए।