G.NEWS 24 : फोर्टिस ने ग्वालियर में बढ़ाए कदम शुरू की गैस्ट्रो और बीएमटी ओपीडी सेवा

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, फैटी लीवर और हेपेटाइटिस चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है...

फोर्टिस ने ग्वालियर में बढ़ाए कदम शुरू की गैस्ट्रो और बीएमटी ओपीडी सेवा

ग्वालियर। लीवर और पैंक्रियाज से जुड़ी दिक्कतें जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, फैटी लीवर और हेपेटाइटिस चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। इनमें में से तमाम स्थितियों का इलाज किया जा सकता है अगर इसका शुरुआती स्टेज पर डायग्नोज हो जाए, जब लीवर 70 फीसदी से ज्यादा काम करना बंद कर देता है तब ही मरीज के लक्षण दिखने शुरू होते हैं। यह बात शुक्रवार को फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर रिंकेश बंसल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। 

फोर्टिस अस्पताल ने ग्वालियर में भी अपने कदम बढ़ाए हैं। अस्पताल ने यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एचपीबी, लीवर ट्रांसप्लांट और ब्लड कैंसर की ओपीडी सेवा लॉन्च की है। ये ओपीडी स्थानीय आईटीएम हॉस्पिटल के साथ मिलकर शुरू की गई है। फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर रिंकेश बंसल और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर संतोष और डॉ. दौलत सिंह चौहान, प्रो चांसलर, आईटीएम अस्पताल, ग्वालियर एवं डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डायरेक्टर - आईटीएम अस्पताल, ग्वालियर की मौजूदगी में ये ओपीडी सेवा लॉन्च की गई। 

यहां हर महीने के तीसरे शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीज डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। बोन मैरो ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में हुई तरक्की के बारे में फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर संतोष ने बताया, हेमाटोलॉजी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में हुई तरक्की के चलते बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन गंभीर स्थिति वाले मरीजों के लिए भी एक बेहतर विकल्प है।

G.NEWS 24 : प्रेस क्लब पर 21 को पत्रकारों की आवश्यक बैठक

पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं लेकर होगी चर्चा...

प्रेस क्लब पर 21 को पत्रकारों की आवश्यक बैठक

ग्वालियर। लंबे अरसे से लंबित पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने को लेकर फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन  में दिनांक 21 मई रविवार शाम 4 बजे ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के प्रमुख बिंदु में मामा मानिकचंद बाजपेई पत्रकार कालोनी का 10 वर्ष लीज रेंट माफ किए जाने की घोषणा 3 वर्ष पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जाने के बाद आज दिनांक तक लीज रेंट माफ नहीं किया गया हैं । 

लीज रेंट तत्काल माफ किए जाने, गंभीर रूप बीमार पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना जिले स्तर पर किए जाने, पत्रकारों की श्रद्धानिधि 20,000/ किए जाने,पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने, पत्रकारों को रेल यात्रा में पुनः रियायत दिए जाने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, संगठन विस्तार किए जाने, 30 मई प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने सहित अन्य विंदुओ पर चर्चा की जाएगी । सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,फोटो जर्नलिस्ट  साथियों से अनुरोध है बैठक में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करे।

G News 24:सुप्रीम कोर्ट के जज बने वकील केवी विश्वनाथन

 2030 में बन सकते हैं भारत के मुख्य न्यायाधीश...

सुप्रीम कोर्ट के जज बने वकील केवी विश्वनाथन

केंद्र सरकार ने वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। जिसके बाद शुक्रवार को केवी विश्वनाथन, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा के साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि केवी विश्वनाथन वरिष्ठता के आधार पर साल 2030 में देश के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं। वरिष्ठता क्रम के अनुसार, मौजूदा मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्या कांत, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पार्दीवाला के बाद केवी विश्वनाथन देश के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं। 

26 मई 1966 को तमिलनाडु में जन्मे केवी विश्वनाथन 24 मई 2031 तक सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं देंगे। जस्टिस जमशेद बुरजोर पार्दीवाला के 11 अगस्त 2030 में रिटायर होने के बाद केवी विश्वनाथन देश के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं। कॉलेजियम की सिफारिश में कहा गया कि केवी विश्वनाथन बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं और सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने के लिए सही व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति से सुप्रीम कोर्ट में बार का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का ये भी कहना है कि केवी विश्वनाथन को वकालत का लंबा अनुभव है और वह विभिन्न विषयों जैसे संवैधानिक कानून, क्रिमिनल लॉ, कमर्शियल लॉ, दिवालिया कानून और मध्यस्थता आदि की जानकारी रखते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाले 10वें वकील

केवी विश्वनाथन वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट बेंच में जज बनने वाले 10वें वकील हैं। उनसे पहले जस्टिस एसएम सीकरी, एससी रॉय, कुलदीप सिंह, संतोष हेगड़े, रोहिंटन फाली नरीमन, यूयू ललित, एल नागेश्वर राव, इंदु मल्होत्रा और पीएस नरसिम्हा वकील से सुप्रीम कोर्ट जज बने थे। इन नौ जजों में से तीन जज देश के मुख्य न्यायाधीश बने थे। 

उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस केएम जोसेफ, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस संजीव खन्ना की सदस्यता वाले कॉलेजियम ने मंगलवार को केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश सरकार को भेजी थी, जिसे सरकार ने गुरुवार को मंजूर कर लिया। हाल ही में दो जजों के रिटायरमेंट के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 32 रह गई थी, जो कि 34 तक होनी चाहिए। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि जल्द ही चार और जज रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में फिर से जजों की नियुक्ति होगी। 

G News 24:विराट कोहली ने चार साल बाद IPL में जड़ा छठा शतक

 63 गेंदों पर बनाए 100 रन…

विराट कोहली ने चार साल बाद IPL में जड़ा छठा शतक 

आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने अपना पुराना अवतार एक बार फिर से दुनिया को दिखा दिया है। उन्होंने आईपीएल इतिहास का अपना छठा शतक पूरा किया है। चार साल के इंतजार के बाद आईपीएल में उन्होंने शतक लगाया। इससे पहले टी20, टेस्ट और वनडे में शानदार शतक लगाकर वापसी करने के बाद विराट ने आईपीएल में भी शतक का सूखा खत्म कर दिया है। इस पारी में उन्होंने 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और क्रिस गेल के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए।

विराट कोहली ने इसी के साथ आईपीएल 2023 में 500 रनों का आंकड़ा पार किया। उन्होंने इस सीजन अपने साथी फाफ डु प्लेसिस के साथ चौथी शतकीय साझेदारी भी की। उन्होंने अपना छठा आईपीएल शतक लगाया और वह लीग में सबसे ज्यादा शतक के मामले में क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस सीजन कुल 6 अर्धशतक और एक शतक समेत 13 पारियों में 538 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने इससे पहले साल 2016 में चार शतक लगाए थे और साल 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया था।विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से 13 मैचों की 13 पारियों में 538 रन निकल चुके हैं। 

ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बाद चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने इस सीजन जिसका सभी को इंतजार था उनका शतक अब वो भी करके दिखा दिया था। इससे पहले सितंबर 2022 में एशिया कप में अपना शतक लगाते हुए विराट ने वापसी की हुंकार भरी थी। फिर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका शतक आया था। अब आईपीएल में भी विराट ने सैकड़ा लगाया और अपने फैंस को खुश होने का एक और मौका दिया। उनके इस शतक के साथ आईपीएल का यह सीजन पिछले सीजन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 8 शतकों वाला सीजन बन गया है।

G News 24:गृह क्लेश से तंग आकर बेटे ने करदी माँ-बाप की हत्या !

 शराब पीकर पापा करते थे मां से लड़ाई…

गृह क्लेश से तंग आकर बेटे ने करदी माँ-बाप की हत्या !

मेरठ। पॉश कॉलोनी में दंपत्ति के कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है। कत्ल करने वाला मृतक दंपत्ति का एकलौता बेटा ही निकला। घर में माता-पिता के झगड़े और गृह क्लेश से तंग आकर बेटे ने अपने दोस्त के साथ शराबी पिता की हत्या की साजिश की, लेकिन कत्ल के दौरान मां  जाग गई और बेटे ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना मेरठ के शास्त्रीनगर की है। जहां रात को घर में सो रहे दंपती का गला रेत कर हत्या कर दी गई। पड़ोसी ने पुलिस को घर में लाश मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद एडीजी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन के लिए फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम को एक्टिवेट कर दिया। इस मामले में जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरा खंगाले और मृतक के बेटे से पूछताछ की तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया। देर रात पुलिस ने मृतक के बेटे आर्यन और उसके दोस्त आदित्य को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मां-बाप के रोज के झगड़ों से घर का माहौल खराब हो चुका था। शराबी पिता अक्सर नशे में मां की पिटाई करता था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने पिता के कत्ल की साजिश रच डाली। इस के लिए उसने अपने दोस्त को भी हत्या में शामिल कर लिया और फिर प्लानिंग के तहत पहले नशीली दवा देकर मैंगो शेक पिलाया। फिर देर रात घर वापस आकर पिता की कत्ल की वारदात को अंजाम दिया, इसी दौरान पलंग पर सो रही मां जाग गई। जब उन्होंने हत्या का विरोध किया तो पिता का कत्ल कर चुके बेटे ने मां का भी गला रेत दिया। हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी आर्यन और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए। डबल मर्डर की घटना की दिन भर छानबीन के बाद पुलिस ने देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

G News 24:मोदी सरकार खाद के दाम नहीं बढ़ाएगी

 उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दी…

मोदी सरकार खाद के दाम नहीं बढ़ाएगी

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तय किया है कि मोदी सरकार खाद के दाम नहीं बढ़ाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी देकर बताया कि कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार यूरिया के लिए 70,000 करोड़ रुपये और डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) के लिए 38,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पिछले साल सरकार के बजट में उर्वरक सब्सिडी पर 2.56 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए।

कैबिनेट ने केवल ख़रीफ सीजन में यूरिया के लिए 70,000 करोड़ रुपये और डाई अमोनियम फास्फेट (डीएपी) के लिए 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी, जो कि खरीफ सीजन में कुल 1.08 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी है।

G News 24:बंदे भारत के बाद अब जून में रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम मोदी

 देश के पहले रैपिड रेल कॉरिडोर साहिबाबाद से दुहाई के रुट पर…

बंदे भारत के बाद अब जून में रैपिड रेल को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली। देश के पहले रैपिड रेल कॉरिडोर साहिबाबाद से दुहाई के निर्माण के बाद अब ट्रायल प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। कई दिन से रैपिड रेल का ट्रायल उसी तर्ज पर किया जा रहा है जैसा संचालन से पहले किया जाता है। यानी लोगों का इसकी सवारी का इंतजार जल्द पूरा हो सकता है। इसे हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून माह में गाजियाबाद आ सकते हैं। पश्चिम क्षेत्र में प्रधानमंत्री की गाजियाबाद में जनसभा की संभावना है। इसी दौरान साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल के 17 किमी लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन भी हो सकता है। 

भाजपा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम की संभावना बन सकती है। हालांकि फिलहाल केंद्रीय संगठन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल का संचालन शुरू करने से पहले एनसीआरटीसी की ओर से सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया गया था। उनके आवेदन पर रेलवे के सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू क दी है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि जल्द ही सेफ्टी सर्टिफिकेट मिल जाएगा। उनका कहना है कि इस 17 किलोमीटर लंबे खंड में पांच स्टेशन हैं। 

इनमें से चार स्टेशन पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। नए बस अड्डे के पास बने मुख्य स्टेशन पर प्रवेश व निकास के लिए रास्ता बनाने का काम अंतिम चरण में हैं। पूर्वांचल दिशा में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे है तो एक बार अपने ट्रेन की जानकारी पता कर ले। निर्माणकार्य की वजह से रेलवे ने दिल्ली मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही में बड़ा फेरबदल किया गया है। 10 से अधिक ट्रेन निरस्त की गई है तो कई परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आनंद विहार-तिलक ब्रिज व गाजियाबाद-नई दिल्ली सेक्शन पर निर्माण कार्य होना है। लिहाजा प्लेटफार्म और स्टेशन भी बदले गए है।

G News 24:ग्रेटर नोएडा में 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 नाइजीरियन को किया गिरफ्तार

 गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के थाना बीटा 2 पुलिस ने…

ग्रेटर नोएडा में 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 नाइजीरियन को किया गिरफ्तार

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के थाना बीटा 2 पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 9 नाइजीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार ‎किया है। ये सभी ग्रेटर नोएडा में एक घर रेंट पर लेकर घर में ही ड्रग्स बनाया करते थे और देश के साथ साथ विदेश में भी सप्लाई करते थे। बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश में ये ड्रग्स की अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस अभी इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व इस तरह के रैकेट के एक्टिव होने की सूचना पुलिस को सूत्रों से मिली थी। 

उसके बाद लगातार हम इसपर काम कर रहे थे। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा2 पुलिस ने जैतपुर से नौ नाइजीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान अनुदुम, अजोकु उबाक, डॉमियाल, ड्रामेमोड, लेवि, जैकब, कोफी, छिड़ी, अजोकु के रूप में हुई है, इनके पास से ड्रग्स (मैथाफिटामाइन) 46 किलो बरामद की गई है। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा इतना रॉ मैटेरियल मिला है जिससे 100 करोड़ का और ड्रग बनाया जा सकता था।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आगे बताया कि यह गिरोह ग्रेटर नोएडा में एक साल से सक्रिय थे, इनके कोई भी डाक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट या वीसा इनके पास से नहीं मिला है, लेकिन पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये सब डाक्यूमेंट्स किसी अपने पहचान वाले के पास रखते थे, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस गिरोह के और भी लोग होंगे सबकी जांच कर रही है। वो बताती है कि ये ग्रेटर नोएडा में ही सब ड्रग्स बनाते थे तो यह भी पता किया जा रहा है कि ये रॉ मटेरियल कहां से लाते थे ड्रग्स किसको बेचते थे। ये पैसे की लेनदेन क्रिप्टो में करते थे तो शक है कि अन्य देश में भी यहां से ड्रग्स जा रहे हो। किसके घर में यह रह रहे थे क्या उनकी भूमिका है ये सब जांच की जा रही है।

G News 24:किसान और पुलिस का हुआ सामना तो महिला किसान को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़

 दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे प्रोजैक्ट के लिए गांव थानेवाल में जमीन अक्वायर को लेकर…

किसान और पुलिस का हुआ सामना तो महिला किसान को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़

अमृतसर। किसान और पुलिस कर्मचारी बटाला में आमने-सामने हो गए। इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी ने महिला किसान को थप्पड़ मार दिया। आरोप है कि पुलिस ने किसान नेताओं की पगड़ियां उतार दूर तक घसीटा भी, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे के लिए ज़मीन अक्वायर करने के लिए एसडीएम गुरदासपुर अमनदीप कौर के नेतृत्व में गांव थानेवाल में शुरू करवाए गए काम को किसान जत्थेबंदियों ने बंद करवा दिया। इस दौरान एकत्रित हुए किसानों के विरोध कारण जब स्थिति तनाव पूर्ण बनी तो मौके पर डीएसपी और सबंधित थाने की पुलिस भी भारी संख्या में पहुंच गई। 

एसडीएम गुरदासपुर ने प्रदर्शनकारी किसानों को कहा कि जिस किसान की जमीन अक्वायर की जा रही है उस किसान को मुआवजे के पैसे दिए जा चुके हैं और किसान ने जमीन अक्वायर करन के लिए लिखित रूप में सहमति दी है। इस के बावजूद इस काम को जबरन रोकना गलत है। किसान नेताओं ने कहा कि सिर्फ कुछ ही किसानों को मुआवजे के पैसे दिए गए हैं और जिला प्रशासन ने सही ढंग के साथ मुआवजे नहीं दिए। मौके पर किसान मज़दूर संघर्ष समिति के नेता हरविन्दर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव थानेवाल में जिला प्रशासन की तरफ से दिल्ली कटरा नैशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की जा रही है जिस के बाद किसान नेताओं ने यहां पहुंच कर विरोध किया है।

प्रशासन ने किसानों को जमीन का मुआवजा देने के लिए सही ढंग के साथ वार्डबन्दी नहीं की और न ही सभी किसानों को इसका सही मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा कि जितनी देर सभी किसानों को पैसे नहीं मिलते, उतनी देर वह काम शुरू नहीं होने देंगे। एसडीएम गुरदासपुर अमनदीप कौर ने बताया कि दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे प्रोजैक्ट के लिए गांव थानेवाल में जमीन अक्वायर करने का काम शुरू किया गया था परन्तु किसानों ने मौके पर पहुंच कर चल रहे काम को जबरन बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि जिस किसान की यह जमीन है उस किसान को जमीन का मुआवजा भी मिल चुका है और किसान की तरफ से लिखित रूप में दिया है कि उसकी जमीन एक्वायर की जाए। किसान मजदूर संघर्ष समिति जत्थेबंदी की तरफ से जबरन काम को रोका गया है जो कि गलत है।

G.News 24:बस और ट्राले की भिड़ंत में पांच की मौत, 15 से ज्यादा घायल

 तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत…

बस और ट्राले की भिड़ंत में पांच की मौत, 15 से ज्यादा घायल


शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 15 से ज्यादा घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी। मृतक UP के रहने वाले थे। शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रहे थे। मौके पर जान गंवाने वाले तीनों मृतकों में एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीनों बस में आगे की सीट पर बैठे हुए थे।

मक्सी थाने के एसआई दीपेश व्यास ने बताया कि उज्जैन मक्सी रोड पर दोंगता के पास बस और उज्जैन की ओर से आ रहे ट्राले में सामने-सामने भिड़ंत हो गई। केस दर्ज कर लिया गया है। शवों को शाजापुर जिला अस्पताल भिजवाया गया है। 60 से 62 सवारी सफर कर ही थी, जिनके नाम हमें पता चले हैं। हादसे की जानकारी लगते ही तराना, कायथा और मक्सी का बल मौके पहुंच गया था।

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया हादसे की सूचना सुबह करीब 5 बजे मिली थी। मौके पर पहुंचा तो शारदा ट्रेवल्स की बस यूपी 75 एटी 4799 ट्राले में घुसी हुई थी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था। कुछ घायल बाहर सड़क पर पड़े थे, जबकि ज्यादातर बस के भीतर थे। कुछ यात्री उन्हें बाहर निकाल रहे, तो कुछ अपना सामान समेट रहे थे। बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी।

गोरा-भूपका जिला जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले गणेश प्रजापति ने बताया कि हमारी पहली नंबर की सीट थी। मेरी पत्नी और भाई की बहू एक सीट पर और मैं और भाई साइड वाली दूसरी सीट पर अलग-अलग बैठे हुए थे। अचानक से जोर का झटका लगा। मैं कुछ समझ पता, इसके पहले बाहर गिर गया और बेहोश हो गया। गांव के ही लोग जो बस में सफर कर रहे थे, उन्होंने पानी डाला तो मुझे होश आया। सामने भाई लहूलुहान पड़ा था। उसे एम्बुलेंस लेकर चली गई। साइड में बहू और पत्नी घायल पड़ी हुई थीं। यह देखकर मैं फिर से बेहोश हो गया। पुलिसवालों ने फिर से पानी डालकर उठाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में रामजानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। इनमें से उत्तर प्रदेश के गोरा भूपका का रहने वाला प्रजापति परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जा रहा थे। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी। इस कारण वह बस को नियंत्रित नहीं रख पाया और हादसा हो गया।

यात्री हिमांशु ने बताया कि उत्तर प्रदेश के माधौगढ़ से मैं अपने माता-पिता और बहन के साथ बस में चढ़ा था। हम सभी अहमदाबाद जा रहे थे। बस में 60 से 70 लोग सवार रहे होंगे। ड्राइवर काफी तेजी से बस को दौड़ा रहा था। रात का समय था, इसलिए सभी सो रहे थे। अचानक से जोर का झटका लगा तो मेरी आंख खुली तो देखा बस एक ट्राले से टकरा गई थी। आंखों के सामने अंधेरा सा छा गया। पास में देखा तो मां पापा और बहन लहूलुहान पड़े हुए हैं। मां-पापा के साथ ही बहन बुरी तरह से सीट के बीच में फंस गई थी। जैसे-तैसे उन्हें निकालकर उज्जैन अस्पताल लेकर आए, जहां 14 साल की छोटी बहन को मृत घोषित कर दिया गया। मां और पापा के भी दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। मां का तो पैर टूट सा ही गया था। बस ड्राइवर की लापरवाही से ही मेरी बहन की मौत हुई है।

ये यात्री हुए घायल -

संदीप (25)

अमित (28)

परमात्मा (50)

नीरू (22)

कौश्लया (38)

शीला (32)

पुष्पा देवी(40)

अंजली (13)

काजल (16)

गोपाल (25)

केदार सिंह (34)

गोपाल पोरवाल (30)

राम किलोनी (51)


G News 24:पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता से व्यापारी के 14 महीने अप्रहत बच्चा सकुशल छोड़ भागे अपहरणकर्ता

 50 से ज्यादा पुलिस जवान बीहड़ में उतरे और 10 घंटे बाद मिल गया बच्चा…

पुलिस और ग्रामीणों  की सक्रियता से व्यापारी के 14 महीने अप्रहत बच्चा सकुशल छोड़ भागे  अपहरणकर्ता 

भिंड | 14 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बुधवार शाम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। यहां से लापता हो गया। सूचना मिलते ही मौ और गोहद थाने से पुलिस फोर्स पाड़रिया गांव पहुंच गया। साइबर टीम ने भी जांच शुरू कर दी। 14 महीने का बच्चा ज्यादा चल-फिर नहीं सकता, इसीलिए इसे शुरुआत से ही अपहरण मानकर जांच की जाने लगी। 50 से ज्यादा जवानों ने गांव के एक-एक घर में सर्च किया। गांववालों ने भी पुलिस की मदद की।

 पुलिस फोर्स बीहड़ों में उतर गया। 10 घंटे बाद गुरुवार सुबह 5 बजे बच्चा गांव के बाहर खेत में खेलता हुआ मिला। पुलिस की घेराबंदी के कारण बदमाश बच्चे को बाहर लेकर नहीं जा सके। बच्चे के पिता का दिल्ली में गजक का व्यापार है। चार भाई हैं। सभी के पास दो-दो बीघा जमीन है। चारों भाइयों में बच्चे के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक है।

मौ थाने के पाड़रिया गांव में रहने वाले रतीराम प्रजापति का 14 महीने का बेटा देवांश बुधवार शाम घर से गायब हो गया था। इस बात की सूचना मिलते ही भिंड SP मनीष खत्री ने तत्काल पुलिस फोर्स गांव में उतार दिया। गांव की घेराबंदी के निर्देश दिए। पुलिस ने शाम करीब 6 बजे से सर्च शुरू कर दी। रातभर मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव, गोहद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, साइबर टीम प्रभारी SI दीपेंद्र सिंह, SI शिवप्रताप सिंह समेत SDOP सौरभ कुमार ने मोर्चा संभाला। 

गांव के हर घर और कोने-कोने में सर्च किया गया। रात भर पुलिस जवान छानबीन करते रहे। इधर, बदमाश बालक को एक खेत की मेड़ पर छोड़कर भाग गए। सुबह टीम को बच्चा खेलता मिला। इसके बाद उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। देवांश तीन बहनों में इकलौता भाई है। उसके अपहरण से घर में चीख-पुकार शुरू हो गई। मां बेहाल हो गई। पुलिस ने परिवार की जब गांव में किसी दुश्मनी आदि को लेकर पड़ताल शुरू की, तो कोई खास जानकारी नहीं मिली। हालांकि, पुलिस को नजदीकी लोगों पर शक था। गांव के नजदीक एक पोखर था। इसका भी पानी रात के समय पंप मोटर रखकर खाली कराया गया था। भिंड SP मनीष खत्री का कहना है कि पुलिस जवानों की मेहनत रंग लाई। मासूम का अपहरण करने के बाद बदमाशों को निकलने नहीं दिया। ग्रामीणों ने भी सपोर्ट किया।

G.News 24:प्रदेश की राजनीति में महल के वर्चस्व ख़त्म करने कांग्रेस ने दी चुनौती !

 सिंधिया को उनके ही गढ़ में चुनौती देने अजय सिंह को मैदान में…

प्रदेश की राजनीति में महल के वर्चस्व ख़त्म करने कांग्रेस ने दी चुनौती !

ग्वालियर। कांग्रेस किसी भी सूरत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में आइना दिखाने की रणनीति बना रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग में उन लोगों को प्रभारी बनाकर भेजा जा रहा है। जिनका पारिवारिक रूप से सिंधिया परिवार से राजनीति में छत्तीस का आंकड़ा है। इसी रणनीति के तहत ग्वालियर व दतिया जिले का प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल) को बनाया गया है। प्रभारी बनने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल से ग्वालियर आये । वे रात को ही कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के ललितपुर कालोनी स्थित निवास पर पहुंचे । जहां जिले की चुनावी रणनीति पर चर्चा की । रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह होटल सेंट्रल पार्क में वरिष्ठजनों से मुलाकात करने के बाद डबरा के लिए निकले । डबरा से वापसी के बाद शाम को  प्रतिनिधि सम्मेलन में चुनिंदा कांग्रेसियों के साथ रात्रि भोज में शामिल हुए ।इस बीच अजय सिंह ने महल से पीड़ित कांग्रेसियों को विधानसभा चुनाव में मोर्चा संभालने के लिए प्रेरित किया  और पार्टी का जनाधार टटोला ।

पारिवारिक प्रतिद्वंदिता

प्रदेश की राजनीति में महल के वर्चस्व को कांग्रेस में चुनौती दो परिवारों से मिलती थी। पहली अर्जुन सिंह और दूसरी उनके राजनीतिक शिष्य दिग्विजय सिंह परिवार से मिलती थी। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह व दिग्विजय सिंह कभी नहीं चाहते थे कि सिंधिया घराना प्रदेश में राजनीतिक ताकत बनकर उभरे। इन्हीं राजनीतिक षड्यंत्रों से परेशान होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कहकर अपनी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए भाजपा का दामन थाम लिया।

दिग्विजय सिंह के बाद अजय सिंह को सक्रिय किया

सिंधिया के गढ़ में पहले से दिग्विजय सिंह पूरी टीम के साथ सक्रिय है। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अजय सिंह को ग्वालियर-दतिया का प्रभारी बनाकर भेजा है। कमल नाथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दो से तीन जिलों का दायित्व सौंपकर विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय किया है।

अपना गुट मजबूत करने आ रहे होंगे

कांग्रेस का इतिहास रहा, नेता अपना गुट तैयार करता है। अजय सिंह भी यही कार्य करने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस की अब न कोई विचारधारा बची है न ही विकास का कोई विजन है। भाजपा अंचल में पहले से मजबूत है। बूथ को मजबूत करने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है और यही हमारी जीत का आधार बनेगा। किसी के आने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है -

आशीष अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा

पार्टी मजबूत होगी

प्रदेश के सहप्रभारी एवं आल इंडिया कांग्रेस के सचिव शिव भाटिया के प्रवास के बाद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह दो दिन के प्रवास पर आ रहे हैं। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव में जुटी है। अजय सिंह के नगर आगमन से कांग्रेस का कार्यकर्ता उत्साहित होगा और भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए संकल्प लेगा -

धर्मेंद्र शर्मा, संभागीय प्रवक्ता, कांग्रेस

G News 24:निगम के बेड़े में चार नवीन वाहन हुए शामिल

 नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ,सभापति श्री तोमर ने हरीझण्डी दिखाकर किए रवाना…

निगम के बेड़े में चार नवीन वाहन हुए शामिल 

ग्वालियर l  नगर निगम के वाहन बेडे में चार नए वाहन शामिल किए गए हैं। इनमें तीन डिस्पोसिंग बाउचर एवं 1 फोर व्हील ड्राइव डबल केबिन लोडिंग वाहन शामिल हैं। इन सभी को सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, अपर आयुक्त श्री विजयराज, उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव, वर्कशॉप प्रभारी श्री शैलेंद्र सक्सेना आदि मौजूद थे।

नगर निगम ने 3 नग डिस्पोसिंग बाउचर क्षमता प्रति नग 3000 लीटर खरीदे हैं, इनकी कीमत 81,42000 रूपये है। जबकि 1 नग फोर व्हील ड्राइव डबल केबिन लोडिंग वाहन जिसकी कीमत 11,15000 रूपये है। इन वाहनों को नगर निगम ने खरीदा है। इन वाहनों को नगर निगम के सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव , अपर आयुक्त श्री विजय राज, उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव, वर्कशॉप प्रभारी श्री शैलेंद्र सक्सेना ने बालभवन से हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।

G News 24:व्यापारी संघर्ष के लिये तैयार रहे : भूपेन्द्र जैन

नियमों के दायरे में बांधने से  उद्योग चलाना और व्यापार करना मुश्किल इसलिए…

व्यापारी संघर्ष के लिये तैयार रहे : भूपेन्द्र जैन

ग्वालियर। व्यापारी एवं उद्योगपतियों को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा लगातार नियमों के दायरे में बांधने से  उद्योग चलाना और व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। एक तरफ सरकार बोटों की खातिर खुले हाथ से धन लुटा रही है वहीं व्यापारी एवं उद्योगपतियों पर नित नये कर लगाकर आर्थिक बोझ डाल रही है। मध्यप्रदेश का व्यापार ऑनलाइन से पिछड रहा है। बाजार की स्थिति को देखते हुये सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठन एक प्लेटफार्म पर आयें और सामूहिक रूप से संधर्ष की तैयारी करें तभी शासन और प्रशासन हमारी बात को सुनेगा।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर टीम कोर कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुये कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि शीघ्र ही हम सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों को एक करके शासन से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात व्यापारी और उद्योगपति संधर्ष के लिये तैयार रहें। हमें किसी भी स्तर पर जाकर उद्योग और व्यापार बचाने के लिये कार्य करना होगा।

कैट के कार्यालय राजीव प्लाजा पर दीपक पमनानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तकरण नगर निगम परिषद में ना लाना, ट्रेड लायसेंस के नये अधिनियम को वापिस लेना, आउट डोर विज्ञापन अधिनियम को वापिस लेना, जलकर की राशि को एमआईसी द्वारा पास किया गया है उस राशि को नगर निगम परिषद के माध्यम से स्वीकृत कराना, अनेक ऐसे मुददे हैं जिन पर ग्वालियर के सभी व्यापारिक एवं औघोगिक संगठनों को एक होना होगा।

कैट महामंत्री मनोज चौरसिया ने बैठक का संचालन करते हुये बताया कि हम सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं लेकिन सरकार व्यापारियों को तबज्जो नही दे रही है, यह दुखद है। कैट जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, दिलीप पंजबानी, गोपाल जायसवाल, उपाध्यक्ष जेसी गोयल, पुरूषोत्तम जैन, प्रदेश संयुक्त सचिव रीनागांधी आदि ने भी बैठक में अपने विचार रखे।

इस अवसर पर कैट महिला विंग कोर्डिनेटर श्रीमती सीमा सिंह चौहान जबलपुर विशेष रूप से उपस्थित थी साथ ही कैट कार्यकारिणी सदस्य विवेक जैन, अमित अरोरा, प्रतीक अग्रवाल, विपुल गुप्ता, हरिओम चौरसिया, नितिन गोयल, वीबी त्यागी, उदित चतुर्वेदी, राजेन्द्र मल्होत्रा, सचिन राजपूत, संजय नीखरा, आशीष कालानी, अजय चौपडा, प्रशांत सिंघल, ताराचंद गर्ग, तालिब खान, श्रीमती साधना शाडिल्य, दिनेश बंसल, आकाश जैन, अंशुल गुप्ता, नितिन गोयल, ललित नागपाल, सौरभ जैन, गिरीश शर्मा,  प्रियादास आदि उपस्थित थे।

G News 24:किसी को गलतफहमी नहीं होना चाहिए, उनके कारण कांग्रेस की सरकार बानी थी :अजयसिंह

 

2018 के चुनाव में अंचल में मिली कांग्रेस की जीत पर श्री सिंधिया का नाम लिए बगैर श्री सिंह ने कहा कि…

किसी को गलतफहमी नहीं होना चाहिए, उनके कारण कांग्रेस की सरकार बानी थी :अजयसिंह

ग्वालियर। तीन दिवसीय प्रवास पर कांग्रेस के ग्वालियर प्रभारी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया इस समय ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर आते ही उन्होंने सिंधिया पर तंज कसा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अंचल में मिली कांग्रेस की जीत पर कहा कि किसी को गलत फहमी नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी की वजह से सीट जीते थे। इस बार उससे भी ज्यादा सीट जीतेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। ग्वालियर के लोग जोशिले होते हैं। जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद क्या कर्नाटक का फार्मूला मध्यप्रदेश में एप्लाई किया जाएगा। इस पर अजय सिंह ने कहा कि हर स्टेट का अलग-अलग फार्मूला होता है। 

फार्मूले गोपनीय होते हैं वह बताए नहीं जाते

कर्नाटक चुनाव में हनुमान भक्ति के मुद्दों को लेकर अजय सिंह बोले कि हनुमान जी का मूवमेंट मोदी ने चलाया था। उनका मूवमेंट उनको बैक फायर हुआ क्योंकि वह हनुमान भक्त नहीं है वह फर्जी भक्त हैं। कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है। हर जगह अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर एक नया जोश देखने को भी मिल रहा है।

सीएम शिवराज के अपने मंत्रिमंडल के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखने को लेकर किए गए सवाल पर अजय सिंह बोले कि जबसे उन्होंने (शिवराज सिंह) ने फिल्म देखी है तब से फिल्म की हालत खराब हो गई है। यह फिल्म कई थिएटर से हटाई जाने लगी है। जिन प्रांतों में फिल्म चल रही थी वहां के लोग भी अब बोल रहे हैं यह स्टोरी गलत है। बीजेपी से दीपक जोशी को कांग्रेस में शामिल किए जाने के बाद क्या ग्वालियर चंबल अंचल के बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में है इसको लेकर राहुल भैया ने कहा कि आने वाले दिनों में जरूर कुछ ना कुछ होगा अब धमाका होगा जो होगा सो होगा।

G.NEWS 24 : गाड़ी में बैठाकर जब घर लेकर पहुंचे DSP तो हाथ पैर दबाने लगे बेटा बहू

बेटे और बहू से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला को खुद अपनी...

गाड़ी में बैठाकर जब घर लेकर पहुंचे DSP तो हाथ पैर दबाने लगे बेटा बहू

ग्वालियर l ग्वालियर के घाटीगांव में तैनात डीएसपी संतोष पटेल शहर में गश्त पर निकले थे. इसी दौरान रास्ते में एक बुजुर्ग महिला मिल गई. बुजुर्ग महिला के हाथ में एक आवेदन था. महिला बेटे और बहू से प्रताड़ित थी, उसका कहना था कि उसे खाने को सिर्फ अनाज मिलता रहे, और उसे कुछ भी नहीं चाहिए. महिला की बात सुनकर डीएसपी संतोष पटेल ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और उसके घर चल दिए. इस बीच डीएसपी ने महिला से उसकी परेशानियों को लेकर पूछताछ की.

डीएसपी ने बुजुर्ग महिला के परिवार वालों को समझाया और मां की सेवा करने को कहा. डीएसपी के वीडियो की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो 14 मई का बताया जा रहा है. डीएसपी घाटीगांव के दौरे पर निकले थे. रास्ते में उन्हें पता चला कि एक बुजुर्ग महिला शिकायत लेकर आ रही है. उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. महिला ने बताया कि वह बहुत परेशान है, उसका बेटा और बहू उस पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

डीएसपी संतोष पटेल जब महिला के घर पहुंचे तो बुजुर्ग मां का बेटा और बहू दोनों डीएसपी के सामने माफी मांगने लगे और बुजुर्ग महिला के पैर दबाने लगे. डीएसपी साहब को देखकर बुजुर्ग महिला की बहू और बेटे ने कहा कि वे मां की सेवा करेंगे, उन्हें परेशान नहीं करेंगे.डीएसपी संतोष पटेल ने कहा कि वे जब हाइवे पर जा रहे थे, उसी दौरान बुजुर्ग महिला दिखाई दीं, उनके हाथ में आवेदन था. वह बेटे और बहू की शिकायत करने जा रही थीं. हमने उनकी समस्या सुनी. बुजुर्ग महिला का बेटा और बहू जमीन बेचना चाहते हैं, जबकि मां चाहती है कि जमीन बची रहे.

इसी को लेकर बेटा-बहू उन्हें खाने को रोटी तक नहीं दे रहे थे. उनकी शिकायत सुनकर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और उनके घर में पहुंच गए. जब बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू से मामले को लेकर बात की तो वे माफी मांगने लगे और बुजुर्ग महिला के पैर दबाने लगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर लोग डीएसपी संतोष पटेल की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे अफसर हर जगह होने चाहिए.

इस मामले का वीडियो खुद DSP ने ट्विटर पर शेयर किया था, जिसे लाखों लोगों ने देखा था. बता दें कि DSP संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पोस्टेड हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक फरियादी का वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया था. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- बुजुर्ग सामान्यतः कार्यालय के बाहर जूते उतारकर आते हैं. शायद पुलिस के प्रति उनके मन में न्याय, राहत, मदद पाने की आस्था होती है. एक बुजुर्ग जिनका शराबी बेटा मारपीट करता है. मौके पर गया तो बेटा पिता के पैरों में दण्डवत होकर माफी मांगने लगा. लगा पुलिस की नौकरी में ही यह संभव है.

G.NEWS 24 : आधा दर्जन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लायसेंस निरस्त

उपभोक्ताओं को नजदीक की उचित मूल्य की दुकानों से किया संलग्न...

आधा दर्जन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लायसेंस निरस्त

ग्वालियर l सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तिकरण भी किया जा रहा है। इस कड़ी में आधा दर्जन उचित मूल्य की दुकानों के लायसेंस निरस्त कर दिए गए है। 

जिला आपूर्ति नियंत्रक भीमसिंह तोमर ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के युक्ति युक्तिकरण के तहत 800 से कम राशनकार्ड वाली उचित मूल्य की दुकानें चिन्हित की गईं थीं। जिनमें अभिनव प्राथमिकता उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 88, शक्ति प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 89, नया बाजार प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 83, मृगनयनी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 251, पाँचाली उपभोक्ता प्राथमिकता भण्डार दुकान नं. 82 एवं मीनू महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 148 शामिल हैं। इन दुकानों के संचालकों द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन में असमर्थता व्यक्त किए जाने पर इन्हें पूर्व में समीप की दुकान से संलग्न किया गया था। 

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इन प्रकरणों में पारित आदेश के अनुसार इन सभी 6 दुकानों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही इन दुकानों से जुड़े उपभोक्ताओं को समीप की दुकानों राजदीप प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार, महागौरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार एवं कावेरी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार से संलग्न किया गया है।

G.NEWS 24 : सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही 22 अधिकारियों को पड़ी भारी

कलेक्टर श्री सिंह ने की अनुशासनात्मक कार्रवाई...

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही 22 अधिकारियों को पड़ी भारी

ग्वालियर l सीएम हेल्प लाइन के प्रति उदासीनता बरतना 22 अधिकारियों को भारी  पड़ा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। कलेक्ट्रेट की लोकसेवा प्रबंधन शाखा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही साबित होने पर कलेक्टर सिंह ने नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह तोमर व उद्यान अधीक्षक  मुकेश बंसल एवं ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री सुमित झा की एक- एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं। 

इसी तरह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  एच के सिंह, जिला योजना अधिकारी  मुकेश चौरसिया, उप संचालक पशुपालन  डॉ के एस बघेल, सहायक आयुक्त श्रम संध्या सिंह, बीआरसी राकेश शर्मा व खनिज निरीक्षक राजेश गंगेले के खिलाफ पत्र लिख कर अप्रसन्नता जाहिर की है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के प्रति उदासीन 10 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संभागीय आयुक्त दीपक को कलेक्टर श्री सिंह ने प्रस्ताव भेजे हैं। 

इन अधिकारियों में नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया, कमल कोली, विजय त्यागी, दिव्य दर्शन शर्मा, मस्तराम गुर्जर व रामप्रसाद बरेलिया, तहसीलदार सुरेश यादव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय उषा शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राहुल पाठक शामिल हैं। इसी तरह नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल एवं उपयंत्री के एस यादव व अभिलाषा बघेल के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम  आयुक्त को पत्र के जरिए निर्देश दिए हैं।

G.NEWS 24 : यूनिसेफ के सहयोग से खसरा और रुबैला से मुक्त होगा भारत !

जिला स्तरीय शहरी टीकाकरण सदृणीकरण 2023…

यूनिसेफ के सहयोग से खसरा और रुबैला से मुक्त होगा भारत !

ग्वालियर। यूनिसेफ के सहयोग से खसरा और रुबैला से बच्चों को बचाने के लिए जिला स्तरीय शहरी टीकाकरण सदृणीकरण 2023 मिडिया संवेदीकरण बैठक मैं डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मिडिया के पत्रकार हुए शामिल। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा मुख्या स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ग्वालियर, डॉ. संतोष शुक्ला संचालक टीकाकरण भोपाल, डॉ. आरके गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी ग्वालियर, अनिल गुलाटी, इंद्रपाल निवारिया, आदि शामिल रहे एक्सपर्ट्स द्वारा टीकाकरण को सफल बनाने के लिए मिडिया पर्सन्स के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

G News 24:डीके शिवकुमार को पछाड़कर सिद्धारमैया बन गए कर्नाटक के नए सीएम

 सिद्धारमैया नौ बार विधायक रह चुके और कर्नाटक की कुरुबा जाति का बड़ा चेहरा है 

डीके शिवकुमार को पछाड़कर सिद्धारमैया बन गए कर्नाटक के नए सीएम

सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। 13 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद से ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सीएम पद के लेकर रेस जारी थी। लेकिन आज कांग्रेस ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। सिद्धारमैया ही कार्नाटक के असली बॉस बनाए गए हैं। आखिर वो कौन से फैक्टर रहे जिनकी वजह से सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार को सीएम की रेस से बाहर कर दिया l 

कांग्रेस हाईकमान ने सीएम नाम तय करने के लिए बैंगलुरू में विधायकों से सीक्रेट बैलेट से वोटिंग करवाई थी जिसमें ज्यादातर विधायकों ने सिद्धारमैया को चीफ मिनिस्टर बनाने के पक्ष में वोटिंग की। सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाना 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये फॉर्मूला तैयार किया गया है।

असल में सिद्धारमैया का कर्नाटक में बड़ा सियासी रसूख है। उन्हें कर्नाटक की कुरुबा जाति का बड़ा चेहरा माना जाता है। लोग बताते हैं कि सिद्धारमैया का बर्ताव काभी रूखा रहता है लेकिन फिर भी वह जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। सियासी जानकार कहते हैं कि वह सामाजिक न्याय के लिए लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं।

अगर सिद्धारमैया के सियासी अनुभव की बात करें तो वह नौ बार विधायक रह चुके हैं और 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे हैं और अब फिर से सीएम की पोस्ट संभालेंगे। उनके पास राज्य में सरकार चलाने का अच्छा खासा अनुभव है। सिद्धारमैया के नाम लगातार 13 बार बजट पेश करने का भी अनोखा रिकॉर्ड है। 

सिद्धारमैया के पास ना सिर्फ शासन-प्रशासन चवाने का अनुभव है बल्कि वे साशन की खैर-खबर भी बारीकी से रखते हैं। इस बात का आप अंदाजा ऐसे लग सकते हैं कि उन्हें अपने विभाग से जुड़े तमाम आंकड़े उंगलियों पर रटे होते हैं। उनकी इस खासियत पर विभाग के अफसर भी सिद्धारमैया के मुरीद रहते हैं। बताया जाता है कि प्रशासन पर सिद्धारमैया की गजब की पकड़ है। वे जिस तरह फाइलें पढ़ते हैं, वो तरीका भी जबरदस्त है।