नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ,सभापति श्री तोमर ने हरीझण्डी दिखाकर किए रवाना…
निगम के बेड़े में चार नवीन वाहन हुए शामिल
ग्वालियर l नगर निगम के वाहन बेडे में चार नए वाहन शामिल किए गए हैं। इनमें तीन डिस्पोसिंग बाउचर एवं 1 फोर व्हील ड्राइव डबल केबिन लोडिंग वाहन शामिल हैं। इन सभी को सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, अपर आयुक्त श्री विजयराज, उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव, वर्कशॉप प्रभारी श्री शैलेंद्र सक्सेना आदि मौजूद थे।
नगर निगम ने 3 नग डिस्पोसिंग बाउचर क्षमता प्रति नग 3000 लीटर खरीदे हैं, इनकी कीमत 81,42000 रूपये है। जबकि 1 नग फोर व्हील ड्राइव डबल केबिन लोडिंग वाहन जिसकी कीमत 11,15000 रूपये है। इन वाहनों को नगर निगम ने खरीदा है। इन वाहनों को नगर निगम के सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव , अपर आयुक्त श्री विजय राज, उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव, वर्कशॉप प्रभारी श्री शैलेंद्र सक्सेना ने बालभवन से हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।
0 Comments