तेज रफ्तार truck ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला

हरियाणा के बहादुरगढ़ में…

तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला

बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिलाएं सड़क के बीच डिवाइडर पर बैठकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और ये भीषण हादसा हो गया। जानकारी मिली है कि इस हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं बुजुर्ग थीं। तीनों में से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांसें लीं। वहीं हादसे में तीन अन्य महिलाओं की हालत बेहद गंभीर है, जिनका अस्तताल में इलाज चल रहा है। ये घटना झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे हुई है। जानकारी यह भी मिली है कि आंदोलनकारी महिला किसान घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं। महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं। इस तेज रफ्तार ट्रक में डस्ट भरा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

आर्यन खान drugs केस में गवाह केपी गोसावी गिरफ्तार

कई दिनों से चल रहा था फरार…

आर्यन खान केस में गवाह केपी गोसावी गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केपी गोसावी पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। केपी गोसावी की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के पुणे से हुई है। गोसावी पर पुणे में धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है। केपी गोसावी की गिरफ्तारी के बाद पुणे पुलिस ने कहा है कि गोसावी ने सरेंडर नहीं किया है। हमने अपनी इंटेलिजेंस के आधार पर उसे गिरफ़्तार किया है। किरण गोसावी पर युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने को लेकर लाखों की ठगी करने के मामले में केस दर्ज है। 

इस केस के बाद अब गोसावी के खिलाफ महाराष्ट्र में धोखाधड़ी और अन्य आरोप में दर्ज मामलों की संख्या चार हो गई है। गौरतलब है कि हाल ही में ड्रग्स केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सैल ने आर्यन को छोड़ने के लिए केपी गोसावी पर 'डील' कराने के आरोप लगाए थे। प्रभाकर सैल खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बताता है। प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वह गोसावी के साथ थे। प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था। 

केपी गोसावी ने 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने की भी बात कही थी। किरण गोसावी का नाम क्रूज ड्रग मामले के बाद सबसे पहले तब सामने आया जब उसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उस समय कई लोगों का लगा था कि वह एनसीबी का अधिकारी है। एनसीबी ने बाद में साफ किया कि वह एक निजी जासूस और एक प्लेसमेंट एजेंसी का मालिक है और क्रूज मामले में 10 स्वतंत्र गवाहों में से एक है।

पुलिस और जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बारामूला में…

पुलिस और जवानों पर आतंकियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना और पुलिस के जवानों पर गोलियां बरसाई। इसके बाद, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया है। यह घटना बारामूला के चेरदारी इलाके में हुई है। मारे गए आतंकी की पहचान जावेद वानी के तौर पर हुई है। उसके पास से एक पिस्टल, एक लोडेड मैग्जीन और एक पाकिस्तानी ग्रेनेड बरामद किया गया है। कश्मीर पुलिस के आईजी ने कहा- मारे गए आतंकियों कि पहचान कुलगाम के जावेद वानी के रूप में हुई है। उसने 20 अक्टूबर को वनपोह में बिहार के दो  मजदूरों की हत्या में आतंकी गुलजार की मदद की थी। पुलिस के मुताबिक, जावेद बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने के अपने मिशन पर था। 

इससे पहले, एनआईए ने बुधवार को जमात-ए-इस्लामी के आतंकवाद वित्तपोषण के मामले में जम्मू कश्मीर के 7 जिलों में 17 स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, गांदेरबल, बांदीपोरा और बडगाम जिलों तथा जम्मू के किश्तवाड़ और जम्मू जिलों में छापे मारे गये। एजेंसी ने कहा, ‘‘आज की तलाशी में जमात-ए-इस्लामी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के परिसर शामिल हैं और संदिग्धों के परिसरों से अनेक अभियोजन योग्य दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये।’’ 

इससे पहले एनआईए ने आठ और नौ अगस्त को छापों के दौरान कश्मीर के 10 जिलों तथा जम्मू के चार जिलों में 61 स्थानों पर तलाशी ली थी। केंद्र ने फरवरी 2019 में जमात पर आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस आधार पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था कि यह आतंकवादी संगठनों के साथ करीबी संपर्क में था और उसके द्वारा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य में अलगाववादी आंदोलन को बढ़ने की आशंका थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत समूह पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की थी।

MP में थमा उपचुनाव का शोर

खंडवा लोकसभा समेत विधानसभा की 3 सीटों पर उपचुनाव…

मध्यप्रदेश में थमा उपचुनाव का शोर

मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा समेत विधानसभा की 3 सीटों रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में चुनावी शोर बुधवार को थम गया। अब उम्मीवार अगले दो दिन तक घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अंतिम सभा पृथ्वीपुर में हुई। उन्होंने कहा- मैं ऐलान करता हूं कि पृथ्वीपुर से गुंडों के आतंक का सफाया कर दिया जाएगा। शिवराज के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भी पृथ्वीपुर में गुंडागर्दी का हवाला देते हुए कहा कि अगर यहां जनता की तरफ किसी ने आंख उठाकर भी देखा तो उसका जवाब ताकत के साथ दिया जाएगा। शर्मा ने यह भी कहा कि यहां सिर्फ कानून का राज रहेगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पृथ्वीपुर में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने पहली बार इस तरह का बयान क्यों दिया? जबकि दोनों नेता पहले भी यहां कई सभाएं कर चुके हैं। 

इसकी पड़ताल की गई, तो पता चला कि बीजेपी के अन्य नेता और मंत्री बैठकों में कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते रहे कि बीजेपी के जीतने से डर का माहौल खत्म किया जाएगा। शिवराज ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तो चंबल के बीहड़ में अनेक डकैत थे। मैंने कह दिया था, मध्यप्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या शिवराज सिंह चौहान। इसका मतलब, जनता का राज और जनता के राज में जनता की आवाज दबा नहीं सकते। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा की, जबकि कांग्रेस ने सड़क पर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस उम्मीदवार नीतेंद्र सिंह राठौर ने रैली निकाली, हालांकि उनके साथ कांग्रेस का बड़ा नेता नहीं था। 

बीजेपी उम्मीदवार शिशुपाल यादव के समर्थन में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदुम्मन सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, एससीएटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य समेत कई नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर में सिविल अस्पताल खोलने की घोषणा की, जबकि उन्होंने जब यहां पहली बार 14 सितंबर को जनदर्शन यात्रा निकाली थी, तब कहा था कि पृथ्वीपुर में सिविल अस्पातल बनेगा, लेकिन उपचुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले सिविल अस्पताल का भूमिपूजन निवाड़ी जिला मुख्यालय में किया गया था। भाजपा ने पृथ्वीपुर सीट को नाक का सवाल बनाकर चुनाव लड़ा है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज की सबसे ज्यादा 8 सभाएं हुईं।

हालांकि रैगांव सीट बचाने के लिए यहां 7 सभाएं कीं, जबकि कमलनाथ ने उप चुनाव के दौरान सबसे कम 1 सभा पृथ्वीपुर में की। जानकारों का कहना है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में सभाएं करने के बजाय घर-घर संपर्क की रणनीति पर काम किया है, जबकि कांग्रेस ने माहौल बनाने के लिए सभाएं की। उपचुनाव में आचार संहिता लागू होने के दौरान मुख्यमंत्री ने 39 सभाएं कीं, जबकि कमलनाथ ने 14 सभाएं कीं। शिवराज ने सभाओं के अलावा जोबट, रैगांव, खंडवा, बुरहानपुर व पृथ्वीपुर में रात्रि विश्राम भी किया, लेकिन कमलनाथ ने प्रचार के दौरान किसी भी चुनावी क्षेत्र में रात नहीं बिताई। खंडवा संसदीय क्षेत्र की बात करें, तो इसके तहत आने वाली 8 विधानसभा क्षेत्रों में शिवराज सिंह चौहान ने 19 सभाएं की हैं, जबकि कमलनाथ ने यहां 8 सभाएं कीं।

Fort गुरुद्वारे से नगर कीर्तन अमृतसर के लिए रवाना

शहर भर में जगह-जगह हुआ स्वागत...

किला गुरुद्वारे से नगर कीर्तन अमृतसर के लिए रवाना

दाता बंदी छोड़ दिवस के 400 वे साल के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन यात्रा बुधवार को किला गुरुद्वारे से अमृतसर के लिए रवाना हो गई। इससे पहले के विभिन्न हिस्सों से भी यह नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत किया गया। 3 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा अमृतसर अकाल तख्त साहिब पहुंचेगी, यहां पर दीपावली पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। बुधवार की सुबह किला गुरुद्वारा से नगर कीर्तन यात्रा शुरू हुई। सबसे पहले यात्रा फूलबाग गुरुद्वारे पर पहुंची। यहां पर नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया। 

नगर कीर्तन यात्रा में चार वाहनों की कतार के आगे बाइक पर सवार 52 युवक उन 52 राजाओं के रूप में चल रहे थे जिन्हें गुरु हरगोविंद साहिब ने आजाद कराया था। नगर कीर्तन यात्रा फूलबाग से नदीगेट, इंदरगंज, दाल बाजार से दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, फालका बाजार, शिंदे की छावनी से होता हुआ बहोड़ापुर, मोतीझील, पुरानी छावनी से हाेती हुई मुरैना के लिए रवाना हुई। दौलतगंज में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके अलावा फालका बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों ने नाजिम खान के नेतृत्व में नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया। 

लियर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के मीडिया प्रभारी बाबा देवेंद्र सिंह ने बताया कि मीरी पीरी के मालिक छठवें पातशाह गुरु हरगोविंद साहिब ग्वालियर के किले में जहांगीर द्वारा बंदी बनाए गए 52 हिंदू राजाओं को रिहा करवा कर एक महीने बाद दीपावली के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर साहिब पहुंचे थे। उसी याद को में बंदी छोड़ दिवस की 400 वर्ष के उपलक्ष्य में ग्वालियर से नगर कीर्तन सजाया जा रहा है जो 3 नवंबर की शाम को श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर पहुंचेगा। इस नगर कीर्तन के ग्वालियर से चलकर रास्ते में आगरा, फरीदाबाद, दिल्ली, करनाल,फतेहगढ़ साहिब,लुधियाना,और करतारपुर में पड़ाव होंगे।

चंबल के गांधी के नाम से पुकारे जाने वाले एसएन सुब्बाराव का निधन

चंबल के गांधी का मुरैना में स्वागत…

चंबल के गांधी के नाम से पुकारे जाने वाले एसएन सुब्बाराव का निधन

चंबल के गांधी के नाम से पुकारे जाने वाले एसएन सुब्बाराव का पार्थिव शरीर बुधवार गुरुवार की शाम जयपुर से मुरैना लाया गया। यहां रेस्ट हाउस में एम्बूलेंस पहुंची। एम्बूलेंस के पहुंचने पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम संजीव जैन व तहसीलदार मौजूद रहे। इस मौके पर कुछ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। सभी ने चंबल के गांधी का श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें, कि एसएन सुब्बाराव का देहांत आज सुबह 6 बजे जयपुर के अस्पताल में हो गया था। वहां से उनके पार्थिव शरीर को जौरा, मुरैना ले जाया गया है। मुरैना के गांधी आश्रम में उनका गुरूवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह 92 वर्ष के थे। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अत्येष्टि में शामिल होने की बात कही जा रही है।

 इसके अलावा विदेशों में मौजूद उनके अनुयायी व मित्रों के आने की भी बात कही जा रही है। इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरा अमला साथ रहेगा। रेस्ट हाउस में डॉ.एसएन सुब्बाराव की शव यात्रा के साथ चंद लोग थे। यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम व तहसीलदार पहुंच गए थे। कुछ नेता व समाज सेवी मौजूद थे। शव यात्रा रेस्ट हाउस में लगभग आधे घंटे तक रही उसके बाद जौरा के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक एसएन सुब्बाराव के पार्थिव शरीर का गुरुवार की शाम 4 बजे गांधी आश्रम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता व जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

प्राथमिकता से हो रहे आत्म-निर्भर MP Road Map के कार्य : ऊर्जा मंत्री

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश रोड मैप-2023 के अंतर्गत...

प्राथमिकता से हो रहे आत्म-निर्भर MP रोड मैप के कार्य : ऊर्जा मंत्री 

ग्वालियर। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश रोड मैप-2023 के अंतर्गत ऊर्जा विभाग द्वारा तय प्राथमिकताओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। पारेषण प्रणाली के विस्तार कार्यक्रम में ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर योजना एवं टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया के माध्यम से अति उच्च दाब उप केन्द्रों एवं उनसे संबंधित लाइनों के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर के लगभग 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गये हैं। शेष कार्य माह मार्च, 2022 तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धात्मक बोली के माध्यम से पहली परियोजना का कार्य प्रगतिरत है जो वर्ष 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घर में मीटरीकरण की महत्वाकांक्षी योजना में लगभग 23 लाख स्मार्ट मीटर भी लगाये जाने हैं। इन्दौर शहर में एक लाख 20 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। प्रदेश के स्थानीय निर्माताओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में कुल सामग्री खरीदी में न्यूनतम 10 प्रतिशत राशि की सामग्री स्थानीय निर्माताओं से क्रय की जाए। 

ट्रांसफार्मर, मीटर, केबल और कंडक्टर जैसी मुख्य सामग्री के परीक्षण के लिए सभी वितरण कंपनियों द्वारा अपनी स्वयं की परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है। इसमें से 3 स्थानों – भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर की प्रयोशालाओं में परीक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। सात अन्य प्रयोगशालाओं की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इन सभी प्रयोगशालाओं को NABL से भी प्रमाणित कराया जाएगा।