किसान भाई परेशान न हो, खाद उपलब्ध कराई जाएगी : CM शिवराज

खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देंश…

किसान भाई परेशान न हो, खाद उपलब्ध कराई जाएगी : CM शिवराज

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार डी.ए.पी., यूरिया, एन.पी.के. की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, किसान भाई परेशान न हों। खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें, चिंता न करें, समय-समय पर आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे। यह यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। नवम्बर में खाद की आपूर्ति के लिए भारत सरकार से चर्चा की है। प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार हमें खाद निश्चित रूप से मिलेगी। 

मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के अंत तक 3 लाख 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान भाई-बहनों द्वारा उठाया गया था। इस साल 3 लाख 18 हजार मीट्रिक टन उठा लिया गया है। बाकी शेष बची मात्रा भी इस माह के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी। गत वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 2 लाख 78 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान द्वारा खरीदा गया था। 

इस साल 2 लाख 31 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान भाई-बहन खरीद चुके हैं और बची हुई शेष मात्रा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एन.पी.के. भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने किसान भाइयों से आवश्यकता पड़ने पर एन.पी.के. और सुपर फास्फेट का उपयोग करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों में किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी न हो तथा न्यायपूर्ण वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खाद की आपूर्ति के संबंध में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से फोन पर चर्चा की।

सरकार पुलिस सशक्तिकरण के लिये निरंतर कर रही है कार्य : डॉ. मिश्रा

टीलाजमालपुरा थाने के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण...

सरकार पुलिस सशक्तिकरण के लिये निरंतर कर रही है कार्य : डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को लगभग पौने दो करोड़ रूपये की राशि से निर्मित टीलाजमालपुरा थाने के नवीन भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस सशक्तिकरण एवं आधुनिकीकरण के लिये निरंतर कार्य कर रही है। अधोसंरचना विकास भी किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नवीन थाना भवन मिलने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य-कुशलता में वृद्धि होगी। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि आधुनिकीकरण एवं पुलिस सशक्तिकरण के मद्देनजर "एफआईआर आपके द्वार" और "ई-एफआईआर" जैसी सुविधाएँ प्रारंभ की गई हैं। 

प्रदेश के समस्त जिलों में महिला थानों की स्थापना और सभी थानों में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्प डेस्क की स्थापना की है। महिला संबंधी जघन्य अपराध करने वाले 38 अपराधियों को पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ट कार्यवाही से फाँसी की सजा दिलवाई गई है। पुलिसकर्मियों को गर्मी के मौसम में ऊनी टोपी के स्थान पर सूती टोपी प्रदाय की गई है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 84 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। कोरोना संकटकाल में बेहतर कार्य करने वाले 39 हजार 185 पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा पदक से सम्मानित किया गया है। 

लोकार्पित किये गये टीलाजमालपुरा थाने का नवीन भवन एक करोड़ 73 लाख 18 हजार रूपये की लागत से निर्मित किया गया है। भवन तीन मंजिला है। थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, डयूटी ऑफिसर कक्ष, एक महिला एवं एक पुरूष लॉकअप, स्टोर रूम, रिकार्ड रूम, रेस्ट रूम, शस्त्रागार, सब इंस्पेक्टर कक्ष, इंटरोगेशन रूम, महिला हेल्पडेस्क, रिपोर्टिंग कक्ष एवं रिसेप्शन कक्ष सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में एडीजी अशोक अवस्थी, एडीजी ए. सांई मनोहर, डीआईजी इरशाद वली एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अवैधानिक रूप से न्यूज़ चैनल चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर शिकंजा…

अवैधानिक रूप से न्यूज़ चैनल चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिले में अवैधानिक रूप से संचालित किए जा रहे यूट्यूब चैनल वालों व वाट्सएप पत्रकारिता के नाम पर बिना तथ्यों के भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार एडीएम पवन जैन की अध्यक्षता में केबल टीवी डिजिटाइजेशन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स तथा उनसे संबंधित केबल ऑपरेटर उपस्थित थे। 

इसमें सदस्यों ने मांग रखी की यूट्यूब चैनल तथा वाट्सएप पर की जा रही पत्रकारिता को चिन्हित किया जाए एवं प्रशासन द्वारा उनके उनके खिलाफ कार्रवाई कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को बनाए रखने में सहयोग दिया जाए। इस पर एडीएम ने कहा कि यूट्यूब चैनल एवं व्हाट्सएप पत्रकारिता के नाम पर बिना तथ्यों के भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह अवैधानिक या बिना लाइसेंस के न्यूज़ चैनल संचालित किए जाने वालों के विरुद्ध भी प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगा। 

उन्होंने सदस्यों से अपील की कि ऐसे व्यक्ति जो अनाधिकृत या नियम विरुद्ध किसी भी तरह का न्यूज़ चैनल या यूट्यूब चैनल संचालित कर रहे हैं उनकी जानकारी प्रशासन के संज्ञान में अवश्य लाएं, ताकि संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके। एडीएम ने एमएसओ एवं एलसीओ को निर्देश दिए कि वे ऐसी कोई भी गतिविधि संचालित न करें जिससे शहर का सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगड़े। इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि किसी भी ऑपरेटर द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित न हो। साथ ही अपनी टीम के कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन अवश्य कराएं।

एक्टिव केस जीरो होने के 22 दिन बाद फिर से मिले 2 कोविड मरीज

लापरवाही का नतीजा, फिर कोरोना की दस्तक…

एक्टिव केस जीरो होने के 22 दिन बाद फिर से मिले 2 कोविड मरीज

ग्वालियर में दीपावली के त्योहार पर बाजारों की भीड़ के बीच एक बार फिर कोविड की दहशत पनप रही है। एक्टिव केस जीरो होने ठीक 22 दिन बाद गुरुवार को शहर में दो संदिग्ध मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मतलब दो नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही अब एक्टिव केस 2 हो गए हैं। पॉजिटिव आने वाले दोनों मरीज हाल ही में बाहर से आए हैं। इनमें एक सेना का जवान और एक मेडिकल स्टूडेंट है। 22 दिन पहले 6 अक्टूबर पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन 18 महीने 12 दिन बाद ग्वालियर में एक्टिव केस "जीरो' हुए थे। पर कोरोना मुक्त हुए सिर्फ 22 दिन ही ग्वालियर गुजार पाया और अब फिर से कोविड की दहशत हो गई है। मध्य प्रदेश में कोविड फिर से पांव पसार रहा है। बाहर से लौटने वाले लोगों की बदौलत फिर एक्टिव केस बढ़ने लगे हैं। 

प्रदेश के भोपाल, इंदौर व जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसी समय दीपावली के त्यौहार के चलते बाजारों में लोग बेखौफ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। न मास्क नजर आ रहा है न ही सोशल डिस्टेंस दिख रहा है। यहां तक की प्रशासन भी कोविड गाइडलाइन का पालन कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। कहीं एक बार फिर कोविड इन बाजारों की भीड़ के जरिए वापस न फैल जाए। गुरुवार रात को स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में 2435 जांच सैंपल में से 2 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को एक्टिव केस 00 हो गए थे। जिसके बाद से एक भी केस नहीं मिला था। अब 22 दिन बाद फिर से कोविड के दो मरीज मिलने के बाद कोरोना ने दस्तक दे दी है। 

गुरुवार को ग्वालियर में मिले दो कोविड पैशेंट में से एक सेना का जवान है और दूसरा मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट। सेना का जवान अजमेर राजस्थान से 10 दिन पहले ग्वालियर लौटा है। तभी से उसे खांसी, जुकाम हो रहा था। जिस पर उसने कोविड टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव निकला है। जवान वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है। साथ ही दूसरा मरीज मेडिकल कॉलेज का छात्र है। वह 5 दिन पहले मनाली टूर करके लौटा है। स्वास्थय गड़बड़ होने पर कोविड टेस्ट कराया था। जिसमें उसे भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वह भी वैक्सीन डोज ले चुका है। ग्वालियर में 24 मार्च 2020 को पहला कोविड मरीज मिला था। इसके बाद से कोविड मरीज मिलते ही गए थे। 

कभी भी एक्टिव केस जीरो नहीं हुए थे, लेकिन 18 महीने 12 दिन बाद 6 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन एक्टिव केस जीरो होने के बाद ग्वालियर को कोरोना मुक्त माना जा रहा था। पर 22 दिन बाद 28 अक्टूबर को फिर दो कोविड मरीज आने पर वापस कोविड की दहशत फैल सकती है। पूरे कोरोना काल में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज 24 अप्रैल 2021 को मिले थे। इतना ही नहीं 24 घंटे में सबसे अधिक 38 मरीजों की मौत इसी दिन हुई थी। सबसे अधिक संक्रमित अप्रैल में मिले थे, लेकिन सबसे अधिक 520 मरीजों की मौत मई 2021 में हुई थी। -कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोग अभी जागरूक नहीं हैं। जबसे केस मिलना बंद हुए हैं लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पहले डोज और वैक्सीन के दूसरे डोज लगवाने वालों के बीच काफी अंतर है।

संभागायुक्त ने निगम मुख्यालय में अधिकारियों से की चर्चा

दिए आवशयक दिशा निर्देश…

संभागायुक्त ने निगम मुख्यालय में अधिकारियों से की चर्चा

ग्वालियर। संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक आशीष सक्सैना ने निगम मुख्यालय में निगमायुक्त किशोर कन्याल सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा आवशयक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संभागीय आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम द्वारा किए जा रहे कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता के विभिन्न कार्यों की जानकारी ली तथा आवशयक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न पैकेजों में बनाये जा रहे आवासों की पूर्णता को लेकर आवशयक जानकारियां प्राप्त की तथा दिशा निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने अमृत योजना को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि दिसम्बर  तक हर हाल में अमृत योजना के सभी कार्यों को पूर्ण करायें। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता के लिए एजेंसी हेतु टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली तथा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संजय मेहता, अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

11 पेड पार्किंगों को निगम ने लिया अपने आधिपत्य में

डेफोडिल द्वारा संचालित की जा रही…

11 पेड पार्किंगों को निगम ने लिया अपने आधिपत्य में

ग्वालियर। डेफोडिल टैक्नोलोजी प्रा.लि. भोपाल द्वारा संचालित की जा रही शहर की प्रमुख 11 पेड पार्किंग पर नियमानुसार कार्य न करने के कारण उनका ठेका निरस्त कर सभी 11 पेड पार्किंग स्थलों को निगम द्वारा अपने आधिपत्य में लेकर निर्धारित शुल्क पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा वसूली प्रारंभ कराई गई। नोडल अधिकारी राजस्व लोकेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि डेफोडिल टैक्नोलोजी प्रा.लि. भोपाल द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न पार्किंगों की शिकायत को लेकर निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर गुरूवार को अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के निर्देशन में कंपनी द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न 11 पार्किंग स्थलों को निगम के आधिपत्य में लिया गया। इसके साथ ही सिटी सेंटर स्थित सालासर के पीछे स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित कंपनी के कंट्रोल कमांड सेंटर का आधिपत्य भी निगम द्वारा लिया गया। 

अब इन सभी पार्किंगो पर निगम द्वारा विभागीय कर्मचारियों के द्वारा निर्धारित शुल्क पर दो पहिया/चार पहिया वाहनों से वसूली की जाएगी। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त राजस्व सुनील सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे। निगम के राजस्व विभाग द्वारा डेफोडिल टैक्नोलोजी प्रा.लि. भोपाल द्वारा संचालित की जा रही मानसिंह फोर्ट, आईएसबीटी, मल्टीलेवल पार्किंग सालासर के पीछे, नया बाजार मल्टीलेवल पार्किंग, चैम्बर ऑफ कॉमर्स बाउंड्रीवॉल, स्कूटर मोटर साइकिल स्टेंड बिरला नगर, एनसीसी बाउंड्रीवॉल, एयर टेल ऑफिस सिटी सेंटर, बारादरी चॉक ग्रोवर हॉस्टिपल मुरार, वार्ड कार्यालय 13, मिनी स्टेडियम छत्री बाजार की पार्किंग स्थलों को निगम द्वारा अपने आधिपत्य में लिया गया।

क्राईम ब्रांच ने 1,70,000 रूपये की अवैध शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

अवैध शराब की बिक्री करने वाले बदमाषों पर त्वरित कार्यवाही…

क्राईम ब्रांच ने 1,70,000 रूपये की अवैध शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर अवैध शराब की बिक्री करने वालों बदमाषों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। दिनांक 28.10.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राॅक्सी टाॅकीज के पास पिकअप लोडिंग वाहन में अवैध शराब भरकर उसका सौदा करने की फिराक में खडा हुआ है। 

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा क्राईम ब्रांच को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता द्वारा क्राईम टीम की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक पिकअप लोडिंग वाहन खड़ा मिला तथा वाहन में बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर लोडिंग वाहन के साथ भागने का प्रयास किया। जिसे क्राईम टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया। 

क्राईम टीम द्वारा उक्त लोडिंग वाहन की तलाषी लेने पर उसमें बोल्ट कंपनी की 12-12 बोतल की 40 पेटियां, गोवा ग्ग्ग् त्न्ड की 12 बोतल, गोवा व्हिस्की के 180उस के 98 क्वाटर, एमडी व्हिस्की की 24 बोतल, एमडी त्न्ड की 20 बोतल कुल अवैध अंग्रेजी शराब 371 लीटर 640 मिली लीटर कीमती 01 लाख 70 हजार रूपये बरामद हुई जिसे विधिवत जप्त किया गया। क्राईम टीम द्वारा पकडे़ गये व्यक्ति के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे जप्त अवैध अंग्रेजी शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।