क्राईम ब्रांच ने 1,70,000 रूपये की अवैध शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

अवैध शराब की बिक्री करने वाले बदमाषों पर त्वरित कार्यवाही…

क्राईम ब्रांच ने 1,70,000 रूपये की अवैध शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर अवैध शराब की बिक्री करने वालों बदमाषों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। दिनांक 28.10.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राॅक्सी टाॅकीज के पास पिकअप लोडिंग वाहन में अवैध शराब भरकर उसका सौदा करने की फिराक में खडा हुआ है। 

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा क्राईम ब्रांच को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता द्वारा क्राईम टीम की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक पिकअप लोडिंग वाहन खड़ा मिला तथा वाहन में बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर लोडिंग वाहन के साथ भागने का प्रयास किया। जिसे क्राईम टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया। 

क्राईम टीम द्वारा उक्त लोडिंग वाहन की तलाषी लेने पर उसमें बोल्ट कंपनी की 12-12 बोतल की 40 पेटियां, गोवा ग्ग्ग् त्न्ड की 12 बोतल, गोवा व्हिस्की के 180उस के 98 क्वाटर, एमडी व्हिस्की की 24 बोतल, एमडी त्न्ड की 20 बोतल कुल अवैध अंग्रेजी शराब 371 लीटर 640 मिली लीटर कीमती 01 लाख 70 हजार रूपये बरामद हुई जिसे विधिवत जप्त किया गया। क्राईम टीम द्वारा पकडे़ गये व्यक्ति के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे जप्त अवैध अंग्रेजी शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

Comments