11 पेड पार्किंगों को निगम ने लिया अपने आधिपत्य में

डेफोडिल द्वारा संचालित की जा रही…

11 पेड पार्किंगों को निगम ने लिया अपने आधिपत्य में

ग्वालियर। डेफोडिल टैक्नोलोजी प्रा.लि. भोपाल द्वारा संचालित की जा रही शहर की प्रमुख 11 पेड पार्किंग पर नियमानुसार कार्य न करने के कारण उनका ठेका निरस्त कर सभी 11 पेड पार्किंग स्थलों को निगम द्वारा अपने आधिपत्य में लेकर निर्धारित शुल्क पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा वसूली प्रारंभ कराई गई। नोडल अधिकारी राजस्व लोकेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि डेफोडिल टैक्नोलोजी प्रा.लि. भोपाल द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न पार्किंगों की शिकायत को लेकर निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर गुरूवार को अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता के निर्देशन में कंपनी द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न 11 पार्किंग स्थलों को निगम के आधिपत्य में लिया गया। इसके साथ ही सिटी सेंटर स्थित सालासर के पीछे स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित कंपनी के कंट्रोल कमांड सेंटर का आधिपत्य भी निगम द्वारा लिया गया। 

अब इन सभी पार्किंगो पर निगम द्वारा विभागीय कर्मचारियों के द्वारा निर्धारित शुल्क पर दो पहिया/चार पहिया वाहनों से वसूली की जाएगी। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त राजस्व सुनील सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे। निगम के राजस्व विभाग द्वारा डेफोडिल टैक्नोलोजी प्रा.लि. भोपाल द्वारा संचालित की जा रही मानसिंह फोर्ट, आईएसबीटी, मल्टीलेवल पार्किंग सालासर के पीछे, नया बाजार मल्टीलेवल पार्किंग, चैम्बर ऑफ कॉमर्स बाउंड्रीवॉल, स्कूटर मोटर साइकिल स्टेंड बिरला नगर, एनसीसी बाउंड्रीवॉल, एयर टेल ऑफिस सिटी सेंटर, बारादरी चॉक ग्रोवर हॉस्टिपल मुरार, वार्ड कार्यालय 13, मिनी स्टेडियम छत्री बाजार की पार्किंग स्थलों को निगम द्वारा अपने आधिपत्य में लिया गया।

Comments