खेती को बनायें लाभ का धंधा : संभागीय आयुक्त

अधिकारियों को किया निर्देशित…

खेती को बनायें लाभ का धंधा : संभागीय आयुक्त

ग्वालियर। कृषकवार, जिला कृषि कार्यक्रम निर्धारण वर्ष 2021-22 एवं कंप्रिहेंसिव-डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर प्लान (सी-डेप) की संभागीय कार्यशाला में संभागीय आयुक्त आशीष सक्सैना ने कहा कि हमें कृषकों के लिए खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए इसके लिए प्रत्येक कृषक की ग्रामवार डेटा तैयार करें। किस-किस कृषक को कृषि कार्य हेतु क्या-क्या आवशयकता हैं, तथा किस समय पर कौनसी फसल बोई जाती है एवं किस बाजार में उस फसल को बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, विकासवार एवं जिलेवार डेटा तैयार होने के बाद उस पर वैज्ञानिकों विषय विशेषज्ञों द्वारा जांच परख कर कृषकों को उचित सलाह दी जा सकेगी। कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कंप्रिहेंसिव-डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर प्लान (सी-डेप) की संभागीय कार्यशाला में संभागीय आयुक्त श्री सक्सैना ने कहा कि पुरानी पद्धति से खेती में लाभ नही हो सकता है।

इसके लिए हमें अच्छी प्लानिंग करनी होगी और उस प्लानिंग पर अमल करना होगा। इसके लिए हमें तकनीकी सहारा लेना होगा। तभी हम खेती को लाभ का धंधा बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कृषकों का डेटा तैयार होने पर खाद, बीज आदि के उपयोग की प्लानिंग पहले से की जा सकेगी, कि किस किसान को कितना खाद, बीज लगेगा व किस फसल को कितना पानी लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने कृषि कार्य से जुडे हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली से पहले क्षेत्रीय अधिकारी अपने क्षेत्र के एक-एक गांव का डेटा ऑनलाइन फीड करें तथा डेटा फीड करते समय अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो संबंधित अधिकारी को अवगत करायें। 

कार्यशाला में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिले के कलेक्टर व कृषि विस्तार अधिकारियों ने  वर्चुअली जुडकर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि ग्वालियर चंबल संभाग डीएल कोरी ने कार्याशाला में आये कृषि विभाग के विभागीय अधिकारियों से कहा कि हमें क्षेत्र भ्रमण कर किसानों की जरूरतों और प्राकृतिक संसाधनों का उचित उपयोग कैसे हो तथा कृषकों को नई-नई पद्धतियों को अपना कर खेती के बारे में अवगत कराना चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा पैदावार की जा सके। साथ ही जिला कृषि कृषकवार के बारे में अवगत कराया। 

इसके साथ ही कुलपति रा.वि.सि.कृ.वि.वि. ग्वालियर डॉ. एस.के. राव, संयुक्त संचालक उद्यानिकी ने उद्यानिकी विभाग के बारे में, संयुक्त संचालक पशुपालन ग्वालियर ने पशुपालन विभाग के बारे में, जेड.एम. मार्क फेड संयुक्त पंजीयक सहकारिता ग्वालियर ने आई.एफ.एस.एम.एस. उर्वरक पोर्टल संबंधी जानकारी दी, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास/ परियोजना संचालक आत्मा/ कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र एवं संबंधित जिलों के उप संचालक/परियोजना संचालक जिले के वर्तमान परिदृश्य पर जानकारी दी इसके साथ ही वैज्ञानिक विषय विशेषज्ञों कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर में रबी फसलों की कृषि तकनीकि की जानकारी के बारे में विशेषज्ञो ने कार्यशाला में संबोधित किया।

ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे ADM

योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करने के निर्देश…

ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे प्रभारी कलेक्टर

ग्वालियर। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजनाओं की हकीकत जानने के लिये प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी ने बरई विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके साथ ही हितग्राहियों से भी चर्चा की। प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

इसके साथ ही शासन की जनहितकारी कार्यक्रमों का लाभ भी अधिक से अधिक ग्रामीण उठायें, इसके लिये ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जाना चाहिए। प्रभारी कलेक्टर श्री तिवारी ने भ्रमण के दौरान मोहना क्षेत्र के टीकला ग्राम पंचायत में नल-जल योजनाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पेयजल की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी। 

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नल-जल योजना के पश्चात पानी की उपलब्धता अच्छी हुई है। उन्होंने ग्राम पंचायत में साफ-सफाई के साथ ही जल कर की वसूली भी प्राथमिकता से करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोहना के निरीक्षण के समय उन्होंने छात्र-छात्राओं से चर्चा की।  इसके पश्चात बड़ा गाँव जागीर में श्मशान घाट की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और श्मशान घाट के टूटे हुए टीनशेडों को ठीक कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

प्रभारी कलेक्टर ने ग्राम पंचायत दौरार में तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य करने तथा सिंघाड़ा एवं मछली पालन का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर श्री तिवारी ने ग्राम पंचायत बरई में कचरा संग्रहण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। बरई के ग्राम पंचायत के सचिव को जल कर, स्वच्छता कर को लक्ष्य अनुरूप वसूल करने के निर्देश भी दिए।

सड़कों व चौराहों को रोशनी से जगमग करने निगम ने लगाईं Smart LED Lights

जगमगा रही हैं ग्वालियर की सड़कें व चौराहे…

सड़कों व चौराहों को रोशनी से जगमग करने निगम ने लगाईं स्मार्ट एलईडी लाइटें

ग्वालियर। शहर की सड़को, मुख्य मार्गों, चौराहों, पार्कों को रोशनी से परिपूर्ण एवं जगमग करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्मार्ट एलईडी लाइटें लगाइ जा रही हैं। जो कि देखने में बहुत सुंदर हैं तथा उनकी रोशनी से शहर की सड़कें व चौराहे जगमगा रहे हैं। नोडल अधिकारी विद्युत देवी सिंह राठौर ने बताया कि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा दीपावली के पर्व को देखते हुए निर्देश दिये गए हैं कि शहर की किसी भी सड़क, चौराहे पर अंधेरा न रहे तथा सभी सडकें एवं प्रमुख मार्ग रोशनी से जगमग रहें। 

नोडल अधिकारी श्री राठौर ने बताया कि निगमायुक्त श्री कन्याल के निर्देश के परिपालन में नगर निगम विद्युत विभाग द्वारा रात्रि के समय समस्त प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया जाकर जहां भी लाइटें बंद होती हैं उन्हें तत्काल बंद कराया जाता है तथा सभी प्रमुख मार्गों पर अत्याधुनिक स्मार्ट एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं। निगम द्वारा लगाई जा रही स्मार्ट एलईडी लाइट नागरिकों के आकर्षण का केन्द्र भी बन रही हैं।

BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन

परेड में 61 प्रशिक्षु सहायक कमाण्डेंट शामिल हुए…

BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में बुधवार को सीधी भर्ती के सहायक कमाण्डेंट बैच नं. 45 के राजपत्रित अधिकारियों की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ। दीक्षांत समारोह का आयोजन सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर एडीजी एवं निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर लालातेंदु मोहंती सहित सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी, प्रशिक्षुओं के परिजन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। दीक्षांत परेड में शामिल 61 प्रशिक्षु राजपत्रित अधिकारियों ने महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल पंकज कुमार सिंह की मौजूदगी में संविधान, देश की एकता व अखण्डता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिये अपने आप को समर्पित करने की शपथ ली। दीक्षांत परेड में शामिल हुए सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की प्रशिक्षण टीम के कुशल मार्गदर्शन में 53 सप्ताह का गहन व कठिन प्रशिक्षण में अपने आप को भट्टी में फौलाद की तरह तपाकर देश की रक्षा के लिये तैयार किया है। 

प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को देश की विभिन्न सीमाओं का दौरा भी करवाया गया है। जिससे वे अपने को सीमा की रक्षा के लिये तैयार कर सकें। आरंभ में मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक अजेय प्रहरी पर पुष्प चक्र अर्पित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। इसके बाद परेड मैदान पहुँचकर दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे प्रशिक्षु अधिकारियों को ट्रॉफियां वितरित कीं। मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह ने दीक्षांत परेड की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही मुख्य प्रशिक्षकों, प्रशिक्षण टीम और प्रशिक्षु अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण टीम ने युवा अधिकारियों को सामान्य व्यक्ति से एक योग्य लीडर के रूप में निखारकर तैयार किया है। श्री सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों के माता-पिता व अभिभावकों के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सब ने अपने बच्चों को देश की सेवा के लिये समर्पित किया है। 

महिला प्रशिक्षु अधिकारी सहायक कमाण्डेंट सुश्री रितु ने ऑल राउण्ड सर्वोत्तम प्रदर्शन किया, उन्हें कुल तीन ट्रॉफियां दी थीं। यह उपलब्धि हासिल कर सुश्री रितु ने साबित किया कि महिलायें भी पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। देश की सुरक्षा के लिये भी वे तत्पर हैं। सहायक कमाण्डेंड सुश्री रितु को ऑल राउण्ड सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिये स्वार्ड ऑफ ऑनर, बाहरी प्रशिक्षण में सर्वोत्तम पुरस्कार के रूप में गृह मंत्री ट्रॉफी और निशानेबाजी में अव्वल रहने पर निदेशक ट्रॉफी प्रदान की गई। आंतरिक प्रशिक्षण में पहले स्थान पर रहे सहायक कमाण्डेंट रंजीत सिंह को महानिदेशक ट्रॉफी और ड्रिल में अव्वल रहे सहायक कमाण्डेंट आशुतोष गौतम को निदेशक बेटन ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड के समापन सत्र में सीमा सुरक्षा बल के जाबांजों द्वारा शानदार बैंड शो, डॉग शो व घुड़सवारी का प्रदर्शन कर सभी को रोमांचित कर दिया।

Dengue की रोकथाम के लिए शहर में चलाया जा रहा फोगिंग अभियान

बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप…

डेंगू की रोकथाम के लिए शहर में चलाया जा रहा फोगिंग अभियान

ग्वालियर। शहर में संक्रामक एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम एवं कीट-मच्छरों से बचाव के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लार्वा का सर्वे भी किया जा रहा है तथा जहां भी लार्वा मिला तत्काल जुर्माने की कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है तथा वर्तमान में बारिश के मौसम में में मच्छर व अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है। जिसे देखते हुए निगम द्वारा नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिडकाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

जिसके तहत निगम के अमले द्वारा वाटर कैनन मशीन से मेला रोड़, श्रीराम कॉलोनी झांसी रोड, चेतकपुरी पेट्रोल पम्प, विजय नगर, चन्द्रबदनी नाका, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आदित्यपुरम, डीडी नगर, महाराजपुरा, हरीशंकरपुरम, गांधी रोड़, फूलबाग, पडाव आदि क्षेत्रों में दवा का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही न्यू रचना नगर, शिवाजी नगर, ऑफीसर कॉलोनी, नारायन विहार, मेवाती मौहल्ला, छावरी बाजार, थोराट की गोट, धोबी घाट, जनकपुरी आदि अन्य क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा का छिडकाव किया गया। साथ ही डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।

बुधवार को ग्वालियर में मिले डेंगू के 52 मरीज़

महानगर में डेंगू का प्रकोप...

बुधवार को ग्वालियर में मिले डेंगू के 52 मरीज़

महानगर में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल मुरार और गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में बुधवार को डेंगू के 146 संदिग्ध सैंपलों की जांच की गई। इनमें 64 को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसमें ग्वालियर के 52 मरीज हैं, जबकि 12 मरीज भिंड और मुरैना जिले के हैं। ग्वालियर के मिले 52 में से 32 मरीज 18 साल से कम उम्र के हैं। इनको मिलाकर जिले में डेंगू के 1366 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, डेंगू के कई मरीजों में यह देखने में आ रहा है उनके जोड़ों में दर्द, सूजन के साथ तेज बुखार भी आने की शिकायत है। जोड़ों में दर्द और सूजन व बुखार ये लक्षण चिकनगुनिया के भी होते हैं। डेंगू के करीब 15 फीसदी मरीजों में यह समस्या आ रही है। 

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप प्रजापति ने बताया कि जोड़ों में दर्द, सूजन और बुखार यह चिकनगुनिया के लक्षण है। डेंगू के केस में भी यह परेशानी आती है। डेंगू में बुखार, जोड़ों में दर्द, सूजन के साथ प्लेटलेट कम होते जाते हैं। चिकनगुनिया के मरीजों में बुखार, जोड़ों में दर्द, सूजन आती है लेकिन प्लेटलेट नहीं गिरते हैं। इसलिए बुखार आने पर डेंगू और कम्प्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) की जांच अवश्य कराएं। जोड़ों में अधिक सूजन है और प्लेटलेट नहीं गिर रहे हैं जोड़ों में तेज दर्द की शिकायत है तो चिकनगुनिया की जांच करानी चाहिए। 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. मनोज कौरव ने वार्ड 52 में एंटी लार्वा एक्शन का मुआयना किया। इस दौरान 7 कर्मचारी धनीराम कुशवाह, ज्ञानेश द्विवेदी, गणेश पचौरी, जितेंद्र उपाध्याय, अमित कलगांवकर, राखी चौहान और रेनू साहू अनुपस्थित मिले। डॉ. कौरव की रिपोर्ट के आधार पर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने उक्त कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन कर्मचारियों को 7 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देना है। निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में फोगिंग व कीटनाशक के छिड़काव का अभियान चलाया गया। लार्वा का सर्वे भी किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम अमले द्वारा वाटर कैनन से मेला रोड, श्रीराम कॉलोनी, झांसी रोड, चेतकपुरी क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव किया गया।

मंत्री मलिक ने जारी किया वानखेड़े का निकाहनामा !

2006 में समीर वानखेड़े ने मुंबई में किया था निकाह..?

मंत्री मलिक ने जारी किया वानखेड़े का निकाहनामा !

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच लड़ाई तेज होती जा रही है। बुधवार को नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े पर फिर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 7 दिसंबर 2006 की रात 8 बजे समीर दाउद वानखेड़े ने सबाना कुरैशी से अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में निकाह किया था। इस दौरान 33,000 रुपए बतौर मेहर दी गई थी। मलिक के मुताबिक, इस निकाह का गवाह नंबर दो, यानी अजीज खान, समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था। अपनी बात की पुष्टि के लिए नवाब मलिक ने एक निकाहनामा और एक तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि यह तस्वीर और निकाहनामा समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी सबाना का है। 

इससे पहले नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी शेयर किया था, जिसे कथित रूप से समीर वानखेड़े का बताया था। इसमें उनका धर्म 'मुस्लिम' लिखा हुआ था। यह पहली बार नहीं है, जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को मुस्लिम साबित करने का प्रयास किया है। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े दलित से मुस्लिम बने और फर्जीवाड़ा कर समीर वानखेड़े को दलित कोटे से नौकरी दिलवाई गई। हालांकि, मंत्री के आरोप पर ज्ञानदेव वानखेड़े से सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया था। इसके बाद मंगलवार को 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखते हुए मलिक ने कहा कि उन्होंने गलत ढंग से लोगों को फंसा कर वसूली की है। 

मलिक के मुताबिक, यह चिट्ठी उन्हें NCB के एक ऑफिसर ने ही दी है। हालांकि, NCB ने इस चिट्ठी को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि अज्ञात नाम से मिलने वाली चिट्ठी पर एक्शन नहीं लिया जा सकता है। नवाब मलिक ने कहा है कि समीर वानखेड़े ने फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल कि जिसे वे एक्सपोज्ड करके रहेंगे और इससे वानखेड़े की नौकरी जाएगी। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ की मांग का दावा करने वाले प्रभाकर सैल ने देर रात मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस के जोन वन के DCP के दफ्तर में प्रभाकर सैल मंगलवार शाम 7 बजे पहुंचे थे। जहां करीब 8 घंटे तक बयान दर्ज हुआ। प्रभाकर सैल आर्यन केस का गवाह है और दूसरे गवाह किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है। 

प्रभाकर का दावा है कि उसने ड्रग्स केस में मामला दबाने के लिए 25 करोड़ की डील की बात करते सुना था। जिसमें से 18 करोड़ पर डील फाइनल होनी थी। इसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। प्रभाकर के इन आरोपों की इंटर्नल जांच के लिए 5 लोगों की टीम बुधवार को मुंबई जाएगी। ये सभी अधिकारी NCB की विजिलेंस विंग के हैं। DDG ज्ञानेश्वर सिंह की अगुआई में यह टीम सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना होगी और 11 बजे के बाद मुंबई पहुंचेगी। टीम में जोनल डायरेक्टर स्तर के भी अधिकारी शामिल हैं। इस बीच, NCB ने केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल को भी समन जारी किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आने वाली NCB विजिलेंस की टीम सबसे पहले प्रभाकर से ही पूछताछ करेगी।