विकास का अवलोकन करने पैदल ही चलना पड़ता है : सिंधिया

शहर विकास के लिए महाराज सड़क पर...

विकास का अवलोकन करने पैदल ही चलना पड़ता है : सिंधिया

ग्वालियर। इसे मजबूत लोकतंत्र की ताकत ही कहा जाएगा की जिन्हें महाराज का दर्जा प्राप्त है उन्हें भी सुंदर व स्मार्ट शहर के विकास का अवलोकन करने जमीन पर पैदल चलना ही पड़ता है। आज ऐतिहासिक शहर के महाराज बाड़े पर इस बात को शहरवासियों ने उस वक़्त साक्षात अपनी आंखों से देखा जब सामान्यतः राजश्री ठाट बाट के परिवेश में रहने वाले देश के बेस कीमती महलों में से एक   जयविलास के मालिक राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को  पैदल घूमकर ही ग्वालियर की विरासतों का अवलोकन करते उन्होंने देखा । सिंधिया ने रविवार को महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए डिजिटल म्यूजियम एवं तारामण्डल के साथ-साथ टाउन हॉल का भी निरीक्षण करते हुए यह बात कही। 

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को पैदल घूमकर ही ग्वालियर की विरासतों का अवलोकन किया। उन्होंने महाराज बाड़ा, गोरखी, विक्टोरिया मार्केट और टाउन हॉल का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ उनके भविष्य के प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सर्वप्रथम डिजिटल म्यूजियम का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पूर्ण म्यूजियम का अवलोकन करने के पश्चात स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए म्यूजियम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की टीम ने बहुत ही अच्छा म्यूजियम तैयार किया है। इस म्यूजियम के संधारण और देखरेख की जवाबदारी भी अच्छी तरह से होना चाहिए। म्यूजियम में ग्वालियर की कला, संस्कृति और पुरातात्विक महत्व को बहुत ही अच्छी तरह से प्रदर्शित किया गया है।

डिजिटल म्यूजियम न केवल ग्वालियरवासियों के लिये बल्कि ग्वालियर आने वाले हर सैलानी के लिये भी एक जन आकर्षण का केन्द्र बनेगा। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके पश्चात स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए जा रहे तारामण्डल का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी तत्परता से तारामण्डल का कार्य पूर्ण करे और इसे आम जनों के लिये लोकार्पित भी करे। ग्वालियर में तारामण्डल की स्थापना बहुत दिनों से अपेक्षित थी, जिसे स्मार्ट सिटी पूर्ण करने जा रही है। यह तारामण्डल हमारे नवयुवकों के लिये एक उपहार होगा और उन्हें शिक्षा की दिशा में भी सहयोगी बनेगा। इस तारामण्डल के बन जाने के पश्चात इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि न केवल ग्वालियर बल्कि आस-पास के प्रदेश व जिले के लोग भी इसका लाभ उठा सकें। राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके पश्चात गोरखी पहुँचकर स्मार्ट सिटी की भावी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी निर्माण कार्य किए जाएं उसमें हमारी संस्कृति को सहेजने का काम हो। आधुनिकता के साथ-साथ संस्कृति की परवरिश और देखरेख करने की हम सबकी पहली जवाबदारी है। 

श्री सिंधिया ने इसके पश्चात विक्टोरिया मार्केट का भी अवलोकन किया। विक्टोरिया मार्केट की भव्य इमारत में जियोलॉजिकल म्यूजियम बनाया जा रहा है। यह म्यूजियम भारत सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके बन जाने से भी ग्वालियर में विकास का एक नया अध्याय जुड़ेगा। इस बहुमंजिला इमारत का और बेहतर उपयोग कैसे हो सकता है, इस पर भी गंभीरता से विचार करने की बात उन्होंने कही। राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने इसके पश्चात ग्वालियर के टाउन हॉल का अवलोकन किया। वर्षों के बाद ग्वालियर के टाउन हॉल को स्मार्ट सिटी द्वारा भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। उन्होंने टाउन हॉल की भव्यता को देखकर स्मार्ट सिटी टीम को पुन: बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस टाउन हॉल का बेहतर उपयोग हो और अच्छी से अच्छी गतिविधियां यहाँ नियमित रूप से संचालित की जाएं। ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर बने इस भव्य टाउन हॉल का उपयोग संगीत और कला के लिये किया जाए। 

राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को यह भी कहा कि उनके द्वारा तैयार किए गए सभी प्रोजेक्टों से स्मार्ट सिटी को किस प्रकार आय प्राप्त हो सकती है, इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जाएं। इन प्रोजेक्टों से प्राप्त होने वाली आय से ही भविष्य में संधारण का कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने महाराज बाड़े के मध्य स्थापित उद्यान के विकास और अन्य योजनाओं को भी तत्परता से प्रारंभ करने की बात कही। श्री सिंधिया ने यह भी कहा कि महाराज बाड़े पर पुरातात्विक महत्व के जो भवन एवं अन्य स्मारक हैं उन्हें पूर्व रूप में लाने के लिये भी अगर कोई कार्य आवश्यक है तो किया जाए। स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने श्री सिंधिया को स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे सभी प्रोजेक्टों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण होंगे और ग्वालियर के लोगों को इसका बेहतर लाभ भी मिलेगा।

PM देश में समानता लाने हम दो हमारे दो का कानून लायें : सूरजपाल अम्मू

 करणी सेना प्रदेश कार्यसमिति की बैठक...

PM देश में समानता लाने हम दो हमारे दो का कानून लायें : सूरजपाल अम्मू

ग्वालियर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा है कि वह स्वयं भी किसान हैं, वह केन्द्र द्वारा लाये गये किसान बिल का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह भी जोडा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुये किसान नकली किसान हैं। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और लोगों को भी लोकतंत्र में ही रहकर काम करना चाहिये। सीमाओं पर बैठे किसान दबंगई दिखा रहे हैं। उन्हें यदि बिल पसंद नहीं है तो लोकतंत्र के माध्यम से बात करें । उन्होंने कहा कि बाबरी का ढांचे को तोड दिया गया है अब मथुरा और काशी की गंदगी को भी साफ कर देना चाहिये। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन तलाक बिल से लेकर काशमीर में धारा ३७० को समाप्त करना एक बहुत अच्छा कदम है। 

इसे देखकर एक उम्मीद प्रधानमंत्री मोदी से जगी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हुए कहा है कि वह अब देश में समानता लाने के लिये हम दो हमारे दो बच्चों का कानून भी लायें । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मामा इन दिनों गुस्से में हैं और वह मुगलों और अंग्रेजों द्वारा रखे गये नामों को बदल कर भारत का सम्मान कर रहे है और विदेशी आक्रंताओं की निशानी को समाप्त कर हिन्दुत्व को आगे बढा रहे हैं। श्री अंब ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की कि वह भी करणी सेना के एक फिल्म का विरोध करने पर कार्यकार्यताओं पर लादे गये मुकदमों को वापस लें। उन्होने कहा कि देश के युवाओं को जेएनयू, एएमयू, जम्मू काशमीर , ओबेसी , जैसे नेता नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि युवा अनेक मुददों को लेकर दिशाहीन हो गया है ऐसे में करणी सेना युवाओं को एक दिशा प्रदान करने का काम कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा है कि उनका दल हिन्दुत्व की बात कहने वाला दल है। यह कोई जाति विशेष का दल नहीं है। उन्होने बताया कि उनका दल २३ राज्यों में काम कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि उनका उददेश्य है कि समाज में काम कर रहे हिन्दु की गर्दन ना झुकाऐंगे ना झुकने देंगे। उन्होंने कहा कि देशभर में करणी सेना के १८ लाख सदस्य हैं। मुगलों और अंग्रेजों के नामों को बदलने पर कुछ हिन्दुओं द्वारा विरोध करने के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में सूरजपाल अम्मू ने कहा कि वह मिलावटी हिन्दू हैं जो मुगलों और अंग्रेजों के नामों को हटाने का विरोध कर रहे हैं। इस अवसर पर करणी सेना के पदाधिकारी बॉबी पारिक , महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौर, उपाध्यक्ष विजेता वर्मा, अनु चौधरी , कोषाध्यक्ष दिनेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री पंकज सिंह, मीडिया सह प्रभारी रविन्द्र सिंह पवैया आदि मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने एक बैठक कर करणी सेना के संगठन को मजबूत करने की बात भी कही। 

रूप सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा फ्रेंडली क्रिकेट मैच

युवा सराफा संघ द्वारा 19 जनवरी को...

रूप सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा फ्रेंडली क्रिकेट मैच

युवा व्यापारी साथियों को एकजुट करने के साथ-साथ उनके बीच खेल भावना को बनाए रखने के लिए एक पारिवारिक और मनोरंजक फ्रेंडली मैच 19 जनवरी को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा । आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए युवा सर्राफा संघ के सदस्यों ने बताया कि युवा सर्राफा संघ की स्थापना 2018 में की गई थी इसके पीछे उनका उद्देश्य था साथियों को एकजुट रखना । व्यापार के साथ-साथ मनोरंजन खेल और सभी के बीच पारिवारिक सामंजस्य बनाए रखना। 

इसी उद्देश्य को लेकर सर्राफा प्रीमियर लीग सीजन 3 का आयोजन 19 जनवरी को किया जा रहा है। इस मैच में चार टीमें भाग ले रही हैं और इन चारों टीमों को गोल्ड, सिल्वर, प्लैटिनम और डायमंड नाम दिया गया है।  प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होंगे जो टेनिस बॉल से 10 ओवर का मैच खेलेंगे। विजेता टीम को विजेता की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मैच में खास बात यह होगी कि टीम का एक खिलाड़ी अधिकतम 9 बाल ही खेल पाएगा। 

मैच के दौरान विशेष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बॉलर, फील्डर आदि के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे मैच की ओपनिंग सेरेमनी के अतिथि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रवीण अग्रवाल एवं सोना चांदी व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास जैन होंगे और अवॉर्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर रहेंगे। वार्ता के दौरान संस्था के सचिव रवि जैन अध्यक्ष अमित मेहता कोषाध्यक्ष राहुल जैन और संघ के मार्गदर्शक राजेश दानी सहित चारों टीमों के कैप्टन मीडिया प्रभारी श्याम पाठक और कार्यक्रम संयोजक भरत सिंगल, चंदन दानी, अतिक गोयल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

3 स्वास्थ्यकर्मियों ने खाली पेट लगवाया कोरोना का टीका, तबीयत बिगड़ी

UP में भी आया एक केस...

3 स्वास्थ्यकर्मियों ने खाली पेट लगवाया कोरोना का टीका, तबीयत बिगड़ी

देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की जा चुकी है. सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं. राजस्थान के अलवर जिले में टीकाकरण की शुरुआत भी आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हुई. यहां सबसे पहले राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद दूसरे स्वास्थ कर्मियों का वैक्सीनेशन हुआ. अलवर जिले में 3 हेल्थ वर्कर्स की टीका लगवाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. इनमें से एक की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और उसे चक्कर आने लगे. 

डॉक्टर का कहना है कि उसने खाली पेट वैक्सीन लगवा ली, इसलिए उसे चक्कर आए. डॉक्टर ने कहा कि कई लोगों को चक्कर आ जाते हैं, इसमें कोई डरने की बात नहीं है और अब तीनों शख्स पूरी तरह से ठीक हैं. तो वहीं उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में कोरोना का टीका लगवाने के बाद ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर की तबीयत बिगड़ गई. टीका लगवाने के बाद अचानक उन्हें चक्कर आने लगे. इसके बाद उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया. 

सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय राणा का कहना है कि मुबस्सिर ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. उन्होंने सुबह ब्लड प्रेशर की दवा ली थी. उनका ब्लड प्रेशर कभी कम हो रहा है तो कभी बढ़ रहा है. बताया गया कि ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर मुबस्सिर ने आज सुबह शामली की सीएचसी कुड़ाना में टीका लगवाया. टीका लगवाने के कुछ ही देर बाद उन्हें चक्कर आने लगे. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. लेकिन जांच करने के बाद पता चला कि ब्लड प्रेशर बढ़ने पर उन्हें चक्कर आए है. मुबस्सिर को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया.

पंजाब में BSF ने किया पाकिस्तानी घुसपैठिए का एनकाउंटर

फेंसिंग के पास देखी थी हलचल जिसके बाद...

पंजाब में BSF ने किया पाकिस्तानी घुसपैठिए का एनकाउंटर

गुरदासपुर। पंजाब में अतंरराष्ट्रीय सीमा पर कोट राजदा के पास बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया। कल गुरूवार शाम को करीब 7 बजे बीएसएफ जवानों ने फेंसिंग के पास हलचल देखी थी जिसके बाद उन्होंने गोली चलाई लेकिन घुसपैठिया वहां से पाकिस्तान भाग गया, फिर कुछ ही देर में दूसरी जगह से दोबारा घुसपैठ करने की कोशिश हुई इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। 

इस तरह भारत में अशांति फैलाने की पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश नाकाम हुई। इस मामले में गुरदासपुर और अमृतसर में बीएसएफ से बात की गई तो दोनों की ओर से ही एक दूसरे के जिले की घटना बताई गई। अब जब पाकिस्तानी घुसपैठिए की डेडबॉडी पुलिस के हवाले की जाएगी तभी पता चल पाएगा कि ये घटना गुरदासपुर की है या अमृतसर की। 

पाकिस्तानी घुसपैठिए के एनकाउंटर पर बीएसएफ की तरफ से बताया गया कि जवानों ने पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्र सीमा एलओसी पर गुरूवार को कुछ हलचल देखी थी जो घुसपैठ करने के लिए की जा रही थी जिसके बाद जवानों की तरफ से फायरिंग की गई तो पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।

कौन बनेगा करोड़पति में अब नहीं दिखेंगे अमिताभ !

एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर दी जानकारी...

कौन बनेगा करोड़पति में अब नहीं दिखेंगे अमिताभ !

क्या अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति से अलग हो रहे हैं? उनकी एक ब्लॉग पोस्ट से तो यही अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति का फिलहाल 12वां सीजन चल रहा है और बुधवार को इसकी शूटिंग का आखिरी दिन था। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है। अमिताभ ने लिखा है, '... मैं थक चुका हूं और रिटायर हो रहा हूं... मैं माफी चाहता हूं... केबीसी की शूटिंग का यह आखिरी दिन काफी लंबा था... कल तक ठीक हो जाऊंगा...। 

लेकिन यह याद रखें कि काम तो काम ही होता है। किसी एक व्यक्ति के हटने के बाद भी उसे पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे जोड़ते हुए लिखा कि आप सबका स्नेह और प्यार ने शूटिंग के आखिरी दिन को एक विदाई जैसा बना देता है। वहां सभी लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं।इच्छा तो कभी नहीं रुकने की नहीं होती है। 

मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही फिर से होगा। पूरी टीम बहुत ही प्यारी, केयरिंग और मेहनती थी। यह सब हमारे सेट से दूर जाने को मुश्किल कर देता है। अंत में पूरी टीम एक साथ बिताए गए महीनों के समय और एक-एक कोशिशों को याद करने के में जुट गई थी। उन्होंने अंत में लिखा, "पूरी टीम को इतने प्यार, केयर और अच्छे व्यवहार के लिए मेरी ओर बहुत-बहुत शुक्रिया। 

यह खत्म हो रहा है...और सब भावुक भी हो रहे हैं लेकिन आगे एक और दिन आने वाला है।" आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में कोविड -19 से उबरने के बाद बिग बी ने केबीसी सीजन 12 की शूटिंग शुरू की थी। उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के साथ नानावती अस्पताल में इलाज कराया।

CM शिवराज ने वित्त मंत्री से की मुलाकात

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री...

CM शिवराज ने वित्त मंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने 31 मार्च 2021 तक प्रदेश में बड़े प्रोजेक्ट जो पूरे हो सकते हैं, इसके लिए राशि जल्द रिलीज करने की मांग वित्त मंत्री से की। केंद्र सरकार परफाॅर्मेंस के आधार पर राज्यों को राशि स्वीकृत करती है। मप्र ने केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस हिसाब से मप्र ने केंद्र से 1600 करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन इसमें से 660 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि मप्र को 660 में से 330 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, लेकिन शेष राशि जल्दी ही रिलीज किए जाने का आश्वासन वित्त मंत्री ने दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त 660 करोड़ रुपए और मांगे हैं। इसे लेकर भी वित्त मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। यह राशि भी मप्र को जल्द मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना ने केवल केंद्र की ही नहीं, बल्कि राज्यों की आर्थिक कमर तोड़ी है। हर साल राजस्व में 10 से 12% की वृद्धि की जाती है, लेकिन मौजूदा वित्तीय वर्ष में राज्य को करीब 7 हजार करोड़ रुपए कम राजस्व मिला है। 

इसी तरह केंद्र से जीएसटी में राज्य की हिस्सेदारी का 6900 करोड़ रुपए कम मिला है। इसे लेकर भी हमने वित्त मंत्री से बात की है। मुख्यमंत्री के अनुसार मप्र ने जीडीपी का 1% अतिरिक्त लोन की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने बताया, आत्म निर्भर भारत की योजनाओं के क्रियान्वयन में चार तरह के सुधार करने पर अतिरिक्त लोन लेने की पात्रता है। हर सुधार पर राज्य की जीडीपी का 0.25% लोन के हिसाब से मप्र द्वारा सुधार करने एवज में 0.75% लोन मिल गया है। शेष 0.25% लोन की स्वीकृति देने की बात वित्त मंत्री ने कही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में मप्र का परफार्मेंस अन्य राज्यों से बेहतर है। ऐसे में हमने 1% अतिरिक्त लोन की मंजूरी देने की मांग वित्त मंत्री से की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केद्र की योजनाओं में मध्य प्रदेश ने बेहतर परफाॅर्म किया है। पीएम फंड की योजनाओं में हम नंबर एक दो पर हैं। दिक्कत यह है कि बैंक प्रकरण निरस्त कर देते हैं। वजह यह है कि सिविल रेटिंग नहीं होना, लेकिन गरीब के पास रेटिंग नहीं होती है। इसे लेकर वित्त मंत्री से बात की है, स्ट्रीट वेंडर्स स्कीम के लिए बैंक नियम को शिथिल करें। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे बैंकों से बात करेंगी। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि मप्र में 105 समपार फाटक चिन्हित किए गए हैं। इसकी जगह ओवर ब्रिज (ROB) और अंडर ब्रिज बनाने को लेकर रेल मंत्री से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मप्र की तरफ से प्रस्ताव दिया गया कि आरओबी और अंडर ब्रिज के लिए रेलवे 50% राशि दे तो मप्र सरकार शेष आधी राशि खर्च करेगी। इस पर सहमति बनी है कि अंडर ब्रिज पर खर्च होने वाली पूरी राशि रेलवे वहन करेगा। जबकि आरओबी के लिए 50% रेलवे देगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि आरओबी के लिए 50% राशि का प्रावधान अगले वित्तीय वर्ष के बजट में किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पिछले साल मप्र गेहूं के उपार्जन में देश में नवंबर वन था। ऐसे में 84 लाख मीट्रिक टन गेहूं वेयर हाउस में पड़ा है। सेंट्रल पूल के गेहूं का उठाव जल्दी किए जाने काे लेकर चर्चा हुई। दरअसल, मप्र में फरवरी के बाद नई फसल का उपार्जन का काम शुरु हो जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2011-12 से अब तक मप्र को राशन के 3700 करोड़ रुपए लंबित हैं। यह राशि जल्दी से जल्दी रिलीज करने को लेकर चर्चा हुई।