देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज से होगा प्रारंभ

जिले में 6 केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन…

देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज से होगा प्रारंभ

ग्वालियर। कोविड-19 वैक्सीन का महा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से प्रारंभ होगा। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सम्पूर्ण देश की भाँति ग्वालियर में भी समारोहपूर्वक प्रारंभ किया जायेगा। प्रात: 10 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाटीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे और देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। ग्वालियर जिले में 6 स्थानों पर टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण किया जायेगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को जेएएच चिकित्सा समूह में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र का अवलोकन किया और टीकाकरण की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। 

टीकाकरण केन्द्र को गुब्बारों एवं फूल-मालाओं से सजाया गया है। सभी 6 केन्द्रों को त्यौहार की तरह सजाकर तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के उदबोधन के पश्चात टीकाकरण प्रारंभ होगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा है कि टीकाकरण व्यवस्थित रूप से हो, इसके लिये सभी तैयारियां की जाएँ। टीकाकरण के दौरान जो सावधानियां बरतने के निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुए हैं उनका अक्षरश: पालन भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी बताया कि जिले में कोविड-19 की वैक्सीनेशन के लिये अपर कलेक्टर आशीष तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इसके साथ ही सभी टीकाकरण केन्द्रों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में टीकाकरण की व्यवस्थायें की जायेंगीं। अधीक्षक जेएएच डॉ. आर एस धाकड़ ने बताया कि जेएएच अस्पताल में कोविड-19 के वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों का चिन्हांकन कर लिया गया है। इसके साथ ही केन्द्र पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी चिकित्सीय उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं। इमरजेंसी के लिये एक वार्ड भी तैयार किया गया है। जिसमें ऑक्सीजन सहित अन्य सभी दवायें व उपकरण रखे गए हैं।केन्द्र पर ही एक एम्बूलेंस की व्यवस्था भी की गई है। 

उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी भी प्रकार से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सभी टीकाकरण केन्द्रों पर चिकित्सकों और मैदानी चिकित्सकीय अमले को भी तैनात किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि जिले में 6 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इनमें गजराराजा चिकित्सा समूह ग्वालियर, जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल अस्पताल डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार, एयरफोर्स ग्वालियर तथा एम.एच. मुरार मिलिट्री हॉस्पिटल शामिल है। टीकाकरण मंगलवार, बुधवार व रविवार को छोड़कर किया जायेगा। प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के बाद अन्य फ्रंट लाईन वर्करों को वैक्सीन लगाई जायेगी।

जेसीमिल की भूमि पर एकीकृत विकास परियोजना तैयार की जाए : शेजवलकर

ग्वालियर के विकास के क्रियान्वयन हेतु...

जेसीमिल की भूमि पर एकीकृत विकास परियोजना तैयार की जाए : शेजवलकर

ग्वालियर। शहर विकास की परियोजनाओं को सभी विभाग समन्वित प्रयास कर तेज गति से पूर्ण करने का कार्य करें। शहर विकास के लिये सभी विभागों को प्रयास करना जरूरी है। स्वर्ण रेखा के ऊपर एलीवेटेड रोड़ निर्माण की मंजूरी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई है। इसकी डीपीआर बनाने का कार्य तत्परता से किया जाए। 850 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इस एलीवेटेड रोड़ से शहर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने यह बात ग्वालियर एवं साडा विकास क्षेत्र के क्रियान्वयन हेतु  बनाई गई नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। शहर के विकास के लिये हुई इस बैठक में विकास की अनेक परियोजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक ग्वालियर दक्षिण प्रवीण पाठक, ग्वालियर पूर्व डॉ. सतीश सिकरवार, ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह, सीईओ विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बी के शर्मा, सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण  के के गौर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री सेतु विकास निगम, हाउसिंग बोर्ड के साथ ही अन्य विकास विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

विकास योजनाओं की इस बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि जेसीमिल की जो जमीन शासन को प्राप्त हुई है। उस जमीन पर एकीकृत विकास का प्लान तैयार किया जाए। जिसमें आवास, उद्योग, वाणिज्य के लिये स्थान शामिल हो। इस परियोजना की विस्तृत प्लानिंग का कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से किया जाए। परियोजना में उस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिये भी बेहतर सुविधायें हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही स्वर्ण रेखा पर 850 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले एलीवेटेड रोड़ की डीपीआर बनाने की मंजूरी प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है। इसकी डीपीआर बनाने का कार्य 31 जनवरी तक किया जाए। एलीवेटेड रोड निर्माण की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, जिसके परिपालन में शासन द्वारा डीपीआर तैयार करने की मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है। 

सांसद श्री शेजवलकर एवं संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने कहा कि स्वर्ण रेखा पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से भी रिवर फ्रंट निर्माण का प्रस्ताव है। इसके साथ ही अमृत परियोजना के तहत सीवर लाईन बिछाने का कार्य भी किया जाना है। इन सभी कार्यों के संबंध में सेतु विकास निगम योजनाओं का आंकलन करें और अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। एलीवेटेड रोड़ के कारण अगर कोई परियोजना प्रभावित हो रही है तो उसकी भी जानकारी दी जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि पूर्व में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के विकास के लिये स्टेशन से साडा तक एलीवेटेड रोड़ बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि सोन चिरैया अभ्यारण्य के कारण तत्समय उस परियोजना पर कार्य नहीं हो सका था। वर्तमान में सोन चिरैया से उस क्षेत्र का डीनोटिफिकेशन हो गया है। उक्त परियोजना पर पुन: विचार करना उचित होगा। बैठक में सर्व सम्मति से उक्त परियोजना पर पुन: अपनी रिपोर्ट आगामी बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने बैठक में कहा कि क्षेत्र विकास के लिये इंदौर शहर में बेटरमेंट टैक्स का अच्छा उपयोग हुआ है। 

इस पर ग्वालियर नगर निगम भी विचार कर कार्य करे। बेटरमेंट टैक्स उन क्षेत्रों में लिया जाता है जहाँ पर सड़कों के विकास से उस क्षेत्र का बाजार मूल्य बढ़ता है। ग्वालियर में इस तरह का प्रयोग किया जाना चाहिए। ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने भी बैठक में कहा कि शहर के चहुँमुखी विकास के लिये कार्य किया जाना चाहिए। शहर का एरिया चारों ओर विकसित हो ताकि विकास और तेजी से हो सके। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट मार्ग से जड़ेरूआ, लाल टिपारा, छावनी रिंग रोड़ निर्माण का कार्य भी किया जाना चाहिए। इस मार्ग के बन जाने से यातायात को तो सुविधा होगी ही, साथ ही क्षेत्र के विकास में भी एक नया अध्याय जुड़ेगा। सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से महाराज बाड़े पर स्थित शासकीय प्रिंटिंग प्रेस को भी खाली कराकर विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इस पर तेजी से कार्य हो रहा है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से प्रारंभ की गई परियोजनाओं का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया है।

BJP के सरंक्षण में अवैध शराब का कारोबार पैर पसार चुका है : डॉ. सिकरवार

सरकार द्वारा जो कार्यवाही कि गई वह एक ड्रामा है...

BJP के सरंक्षण में अवैध शराब का कारोबार पैर पसार चुका है : डॉ. सिकरवार

ग्वालियर। कॉग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा है कि मुरैना जिले के जौरा इलाके में जहरीली शराब पीने से 20 से अधिक लोगों की मौत के मामले में सरकार लीपापोती कर रही है। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा है कि भाजपा नेताओं के सरंक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।

डॉ. सिकरवार ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा जो कार्यवाही कि गई है, वह एक ड्रामा है। पीडित परिवारों को 20-20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिये और शराब माफियाओं को जेल भेजा जाये। 

विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार ग्वालियर-चम्बल अंचल में पूरी तरह पैर पसार चुका है, इस पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए। उन्होेने मृत लोगों के प्रति श्रदांजलि अर्पित करते हुए पीडित परिवारों को इस दुखः को सहन करने की भगवान शक्ति प्रदान करे।

निगमायुक्त ने किया ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड 63 व 64 का निरीक्षण

नाली व सडक पर न फैलाएं गोबर रखें स्वच्छता...

निगमायुक्त ने किया ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड 63 व 64 का निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वार्ड 63 एवं 64 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से भी चर्चा की और नालियों में गोबर व सड़क पर गंदगी न फैलाने का आग्रह किया। जलालपुर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री वर्मा ने विभिन्न ग्रामों की साफ सफाई व्यवस्था को देखा तथा ग्रामीणों से चर्चा की एवं शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग के लिए अपील की निगमायुक्त ने कहा कि जो लोग नालियों में गोबर फेंकते हैं या सड़क पर गंदगी फैलाते हैं। 

उससे शहर की छवि खराब होती है। कृपया ऐसा ना करें कचरा डस्टबिन में ही रखें। इसके साथ ही दुकानदारों व ठेले वालों से भी चर्चा की तथा अपनी दुकान के बाहर दो-दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार डस्टबिन नहीं रखे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जावे। वही पूरे क्षेत्र में साफ सफाई के लिए संबंधित क्षेत्र अधिकारी को निर्देशित किया।

इसके साथ ही वार्ड 64 के क्षेत्रीय कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कार्यालय में भी साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। वहीं क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड को भी साफ स्वच्छ व व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए इसके साथ ही पुरानी छावनी स्थित सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करें : श्री कार्तिकेयन

योजनाओं में प्रदेश की रैकिंग में जिला...

योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करें : श्री कार्तिकेयन

मुरैना। नवागत कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुरैना जिला प्रदेश सरकार की योजनाओं में अन्तिम बाॅटम पर नहीं आना चाहिये, जिस विभाग के अधिकारी की कमी रहेगी, उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करूंगा। यह निर्देश उन्होंने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में परिचयात्मक बैठक के दौरान शुक्रवार को जिला अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर उमेशप्रकाश शुक्ला, समस्त एसडीएम सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि मुरैना में विगत दिवस शराब के कारण 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उन 24 व्यक्तियों के परिजनों के लिये एक-एक अधिकारी को नियुक्त किया है, उस अधिकारी का दायित्व है कि शनिवार को मृतकों के परिजनों से मिलें और उनकी आर्थिक स्थिति को देंखे। जिस योजनाओं से उसे लाभ दिलाना है, उस पीड़ित परिवार को रविवार तक लाभ दिलावें। जिसमें राशन, कपड़े, मकान, पेंशन आदि योजनाओं से लाभान्वित करायें। जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है, वे अधिकारी लाभ दिलाने के बाद मुझे भी अवगत कराते रहें। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, अवैध अतिक्रमण, एन.एस.ए के लोग घूम रहे होंगे, उन्हें चिन्हित कर, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही करें। जहां अतिक्रमण किये हुये है, भवन बना लिये है, उसे शीघ्र तोड़ने की कार्रवाही करें। 

कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीन 16 जनवरी से प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सफाई स्वास्थ्य कर्मियों लगाई जाना है। इसके लिये जिले में 7 केन्द्र बनाये गये है। इन सातों केन्द्रों पर प्रातः प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन होगा, जिसे लाइव दिखाया एवं सुनाया जाना है। इसके लिये समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के केन्द्रों का अवलोकन करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं मिलनी चाहिये। इसके लिये अभी से सूची केन्द्रवार कर्मचारियों की तैयार करें और व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद रखें। सभी केन्द्रों पर बिथ ड्रायवर के एम्बूलेंस उपस्थित रहें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में कंट्राॅल रूम भी संचालित करें। जहां वैक्सीनेशन होना है, उस स्थान पर साफ-सफाई सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक केन्द्र पर 100-100 व्यक्तियों के हिसाब से वैक्सीन लगेगी। 

सभी व्यवस्थायें माकूल होनी चाहिये। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि समस्त एसडीएम एवं अन्य अधिकारी छोटी-मोटी घटनाओं को मेरे संज्ञान में लायें, जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार का लाइन आॅडर की स्थिति नहीं बनें, अपना नेटवर्क मजबूत रखें। प्रत्येक गांव की घटना संबंधी जानकारी तत्काल अधिकारियों के संज्ञान में होनी चाहिये। उसे स्थिति से मुझे अवगत करायें। प्रत्येक गांव स्तर पर पटवारी पदस्थ है, पटवारियों को अपडेट करें, छोटी-मोटी किसी भी प्रकार की घटना को शीघ्र बताने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना मेरी अनुमति के बैठक से अनुपस्थित नहीं रहेंगे। टीएल बैठक में अधिकारी विभाग की योजनाओं से लेकर सीएम हेल्पलाइन की अपडेट जानकारी के साथ आयें।

नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने पदभार संभाला

निवृत्तमान कलेक्टर ने नवागत कलेक्टर को सौंपा चार्ज…

नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने पदभार संभाला 

मुरैना। नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने शुक्रवार को पूर्वान्ह मंे कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। श्री कार्तिकेयन भारतीय प्रशासनिक सेवा 2012 बैच के अधिकारी हैं। निवृत्तमान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नवागत कलेक्टर श्री कार्तिकेयन को चार्ज सौंपा। इसके बाद कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि शासन ने ऐसी विषम परिस्थिति में मुझे भेजा है। यहां पर नियंत्रण करने के लिये मैंने कार्यभार संभाल लिया है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर घटनायें हुईं है, उसके निष्कर्ष के लिये मैं शासन की प्राथमिकता से कार्य करूंगा। मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में बेहतर कार्य करूंगा। जिले में रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय आदि पर हम खरें उतरेंगे।

टिम्बर,पेन्ट एवं हार्डवेयर क्लस्टर पर चेम्बर भवन में बैठक आयोजित

सरकार अपने वायदे पर खरा उतरेगी तो...

टिम्बर,पेन्ट एवं हार्डवेयर क्लस्टर पर चेम्बर भवन में बैठक आयोजित

टिम्बर,पेन्ट एवं हार्डवेयर क्लस्टर बनाये जाने को लेकर आज चेम्बर भवन में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सहायक प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव सहित टिम्बर, पेन्ट एवं हार्डवेयर उद्यमी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष विजय गोयल ने उपस्थित महानुभावों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि चेम्बर का हमेशा प्रयास रहता है कि ग्वालियर अंचल में नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हों| कोविड-19 काल से उबरने के बाद हम नये भविष्य की ओर बढ रहे हैं नवीन मैन्युफेक्चरिंग क्लस्टर बनाये जाने को लेकर हम आज चर्चा कर रहे हैं  MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इसका प्रस्ताव उपचुनाव के दौरान दिया था शासन ने इसमें कदम बढाया है,आशा है कि आप सभी से आज हुई सार्थक चर्चा के बाद इसमें आगामी कार्यवाही होगी। 

मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने सुझाव दिया कि टिम्बर एंड एलायड क्लस्टर में जितने भी ब्लॉक बनें उसके हर ब्लॉक में चाय/स्नैक के लिए जगह हो इसमें प्राथमिक उपचार सेंटर हो साथ ही, क्लस्टर में फायर ब्रिगेड के लिए भी स्थान आरक्षित हो ताकि आगजनी जैसी घटनाओं को तुरंत रोका जा सके आपने कहा कि प्रपोजल को अंतिम करने से पहले कई दौर की बैठकें टेन्टिव एरिया व टेन्टिव रेट को लेकर उद्यमियों के बीच चर्चा हो और उसके बाद ही इस पर अंतिम रूप लेने का सरकार से हम अनुरोध करेंगे ताकि यह योजना मूर्तरूप लेकर सफल हो सके। कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने कहा कि क्लस्टर से आशय किसी वस्तु से संबंधित सभी निर्माण एक ही स्थान पर हों शासन से हमें टिम्बर क्लस्टर का प्रस्ताव मिला है तो हमें इसमें तत्परता के साथ सहभागिता निभाना चाहिए। 

बैठक में उपस्थित हुए टिम्बर, पेन्ट एवं हार्डवेयर व्यवसायियों ने कहा कि क्लस्टर के लिए जमीन चिन्हित करने से डवलपमेंट तक के लिए समय सीमा निर्धारित हो और इस समय सीमा में ही यह कार्य होना चाहिए प्लॉट की दरें तय होने के बाद उद्यमी को प्लॉट आवंटित/रजिस्ट्री होने तक दरों में वृद्घि न की जाये क्लस्टर के लिए पहुंच मार्ग व्यस्थित हो, शहर की सीमा में क्लस्टर हो क्लस्टर बनने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाये। 

जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के सहायक प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि क्लस्टर मैन्युफेक्चरिंग इण्डस्ट्री के लिए डवलप किया जाता है और उसमें आधारभूत सुविधाएं शासन द्बारा मुहैया कराई जाती हैं आज आपसे चर्चा का उद्देश्य ही यही है कि आपकी प्राथमिकताओं को हम जानें और उसके अनुरूप डीपीआर बनाकर शासन को भेजें आपके बताये अनुसार ही फर्नीचर, रंदा मशीन/मिसलेनियस, पेन्ट एवं हार्डवेयर के लिए प्लॉट व आकार अनुरूप डीपीआर बनाई जायेगी। बैठक का संचालन मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल तथा आभार कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया बैठक में कार्यकारिणी सदस्य-संजीव अग्रवाल कुक्कू, आशीष जैन, बाराघाटा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष-सोबरन सिंह तोमर,सहित टिम्बर फर्नीचर पेंट्स ओर हार्डवेयर के उधमी उपस्तिथ थे।