ग्वालियर की बस को आगरा से हाईजैक कर इटावा में छोड़कर भागे बदमाश

सवार थे 34 यात्री, सवारियों को दूसरी गाड़ी से रवाना किया…

ग्वालियर की बस को आगरा से हाईजैक कर इटावा में छोड़कर भागे बदमाश


गुरुग्राम से पन्ना के लिए निकली ग्वालियर के कल्पना ट्रेवल्स की स्लीपर कोच यात्री बस यूपी75 एम 3516 को मंगलवार की रात 10.45 बजे आगरा के पास बोलेरो-जायलो में सवार दर्जनभर बदमाशों ने हाईजैक कर लिया। इसकी खबर फैलते ही तीन राज्यों यूपी, राजस्थान और मप्र की पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद बुधवार की दोपहर 12.30 बजे करीब बदमाश इस बस को इटावा में एक ढाबे के पीछे छोड़कर भाग गए। पूरे घटनाक्रम के पीछे वजह, पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। बस को ढाबे पर छोड़ने से पहले बदमाशों ने रास्ते में उसमें सवार 34 यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंंतव्य की आेर रवाना कर दिया। इटावा पुलिस ने बस बरामद कर ली है, जबकि आगरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

ग्वालियर पुलिस भी बस संचालक के परिजनों से संपर्क कर मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है। एसपी अमिल सांघी के मुताबिक टैवल संचालक अशोक अरोरा की बीते रोज कोरोना संक्रमण से मौते होने के कारण परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के मुताबिक बस शाम 5 बजे गुरुग्राम से पन्ना ( अमानगंज) के लिए रवाना हुई थी। आगरा के दक्षिणी बायपास स्थित राय बा टोल से निकलते ही बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रोक लिया। उन्होंने बस के ड्राइवर रमेश कुमार, कंडक्टर पटेल और हेल्पर भूरा को नीचे उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया।दो घंटे तक अपने साथ घुमाने के बाद में तीनों को कुबेरपुर के पास छोड़ दिया।सुबह 4 बजे करीब ये तीनों मलपुरा थाने पहुंचे और वारदात की जानकारी दी।

बदमाशों के चार बदमाश बस लेकर सैंया-ग्वालियर रोड पर निकल गए। इन लोगों ने बस में सवार 34 सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। बस के ड्राइवर-कंडक्टर के मुताबिक बदमाश खुद को श्रीराम फायनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे। इस बारे में आगरा पुलिस ने श्रीराम फायनेंस के अफसरों से संपर्क किया है। बस की तलाश में टोल नाकों के फुटेज खंगाले गए। दोपहर करीब 12.30 बजे बस इटावा के बलरई थाना इलाके में खड़ी मिल गई। एसपी इटावा आकाश तोमर ने बताया कि बस इटावा कौन लाया, इसकी पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया है। बेटा बोला- कर्ज से परेशान थे पिता, लगातार मिल रही थीं धमकियां: मुझे रात 2 बजे बस हाईजैक होने की सूचना मिली थी। ऐसा किसने किया, यह मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन श्रीराम फायनेंस पर इस गाड़ी की कोई किश्त बकाया नहीं है। 2018 में ही गाड़ी फ्री हो चुकी है। मेरे पिता कर्ज की वजह से परेशान थे। सूदखोर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे, कई बार धमकियां दे चुके थे। गाड़ी बहन के नाम पर रजिस्टर्ड है। 

पवन अरोरा, कल्पना टैवल के संचालक का बेटा उप्र के व्यापारी से पैसों के लेनदेन का विवाद: यह भी सामने आया है कि अशोक अरोरा का उप्र के इटावा के व्यापारी से पैसों का लेनदेन का विवाद था। चर्चा है व्यापारी को अशोक अरोरा की मौत की खबर मिली तो उसे लगा कि उसका पैसा डूब जाएगा। ऐसे में उसने पूरी प्लानिंग के साथ बस को छीनने की कोशिश की। कहां उतारीं सवारी, इसे लेकर कई बातें: आगरा एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि सवारियों को ग्वालियर के पास दूसरी बस में शिफ्ट किया गया। इसके बाद झांसी से अलग बस में बैठाकर रवाना किया। जबकि चर्चा यह है कि यात्रियों को इटावा तक ले जाया गया और फिर यहां से झांसी भेजा गया। बस में पन्ना, छतरपुर, नौगांव के यात्री थे। 19 यात्री अमानगंज,9 यात्री छतरपुर व अन्य नौगांव के हैं। -केके खनेजा टीआई, थाना नौगांव

ग्वालियर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4000 पार

बुधवार को को मिले 161 नए संक्रमित, दो की मौत…

ग्वालियर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4000 पार

कोरोना संक्रमण के शिकार दो लोगों ने बुधवार को इलाज के दौरान सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में मुरार के बजाजखाना निवासी कैलाशचंद्र अग्रवाल(65) और झांसी निवासी जुगलकिशोर(49) शामिल हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 161 नए मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 का आंकड़ा पार कर4089 पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। 

बजाज खाना मुरार निवासी कैलाशचंद्र अग्रवाल को 26 जुलाई को कोरोना होने के चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के चचेरे भाई थे। इसी तरह झांसी निवासी जुगलकिशोर को कैंसर और किडनी की बीमारी के साथ कोरोना संक्रमण भी था। उधर जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब,प्राइवेट लैब और जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 161 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। 

इनमे वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 110, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड कोविड एंटीजन किट टेस्ट में 38 तथा प्राइवेट लैब की जांच में 13 पॉजिटिव निकले हैं। अगस्त में कोरोना संक्रमित मरीजों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। पिछले 10 दिन में फिर सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले 8 अगस्त काेे 142 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। बुधवार को 161 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अगस्त के 19 दिन में 1749 काेरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से 732 मरीज पांच दिन में ही निकले हैं।

गणेश प्रतिमा एवं ताजिए घरों के अंदर ही करें स्थापित : श्री सिंह

त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाने की अपील…

गणेश प्रतिमा एवं ताजिए घरों के अंदर ही करें स्थापित : श्री सिंह

ग्वालियर। श्रीगणेश उत्सव एवं मोहर्रम का त्यौहार नागरिक अपने घरों के अंदर ही मनाएँ। श्रीगणेश की प्रतिमा एवं ताजियों को भी घरों के अंदर ही रखा जाए। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में यह अपील की गई है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी दिनों में आयोजित अनंत चतुर्दशी, डोल ग्यारस एवं मोहर्रम के त्यौहार को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत त्यौहारों को घरों के अंदर ही मनाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। त्यौहारों के आयोजन के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सभी नागरिक करें, इसकी अपील जिला शांति समिति ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडीएम किशोर कान्याल, एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय के साथ ही जिला शांति समिति के सदस्य संतश्री कृपाल सिंह, काजी तनवीर, अख्तर हुसैन, बसंत गोडियाले, विनायक गुप्ता, दीपक शर्मा सहित सदस्यगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी त्यौहारों में श्रीगणेश प्रतिमा एवं ताजिए एक फीट से अधिक ऊँचाई के न हों और सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित न किए जाएं। त्यौहारों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। गणेश उत्सव एवं मोहर्रम पर 5 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित न हों, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा एवं ताजियों के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम के माध्यम से वाहनों की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में यह भी बताया कि गणेश प्रतिमाओं के विक्रय हेतु भी स्थल निर्धारित किए गए हैं। 

इन स्थलों पर ही गणेश प्रतिमाओं के विक्रय की अनुमति प्रदान की जायेगी। गणेश प्रतिमा विक्रय हेतु मेला ग्राउण्ड, गोरखी स्कूल प्रांगण, इंटक मैदान, रामलीला मैदान डीडीनगर, ठाठीपुर मैदान, मुरार रामलीला मैदान, मनोरंजनालय हजीरा, इन्द्रप्रस्थ गार्डन गोला का मंदिर, कम्पू हॉकर्स जोन, महिला हॉकर्स जोन कम्पू, छत्रीमंडी रामलीला मैदान, गोल पहाड़िया हॉकर्स जोन, रामदास घाटी हॉकर्स जोन, आमखो पुराना बस स्टेण्ड, जीवायएमसी मैदान, फूलबाग मैदान, रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने का मैदान के साथ ही हजीरा चौराहे के पास स्थित चौपाटी को भी विक्रय केन्द्र बनाया जायेगा। 

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा िक त्यौहारों के दौरान शांति और सदभाव का माहौल बना रहे, इसके साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये जो प्रतिबंधात्म्क आदेश जारी किए गए हैं उसका पालन हो, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। समिति के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में भी लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय को अपनाते हुए त्यौहारों को मनाने की समझाइश दें। शांति समिति के सदस्यों ने भी त्यौहारों में शांति और सदभाव बनाए रखने की अपील करने के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में भी इसके लिये लोगों को प्रेरित करेंगे।

ऊर्जा मंत्री ने 41 लाख से बनने वाली सीसी रोड़ों का किया भूमि पूजन

विकास का पहिया तीव्रगति से चलने लगा है…

ऊर्जा मंत्री ने 41 लाख से बनने वाली सीसी रोड़ों का किया भूमि पूजन 


ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 5 में लगभग 41 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी रोडों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है क्षेत्र में रूके हुए सभी कार्य सुचारू रूप से चालू हो गए हैं। विकास का पहिया तीव्रगति से चलने लगा है, आपको क्षेत्र में विकास कार्य दिखने भी लगे होंगे। 

भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकगणों की बडी संख्या में उपस्थिती के साथ साथ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि वार्ड 5 के सूरज नगर कृष्णा अपार्टमेंट के पास की गलियों में सीसी रोड लागत 20 लाख एवं शिव नगर मोतीझील की 21 लाख रूपये से सीसी रोड बनाई जायेंगी। 

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में जहां भी रोड डलनी है आप मुझे अवगत करायें वहां भी रोड डाली जायेगी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की विद्युत, पेय व साफ सफाई की समस्याओं का निराकरण त्वरित किया जाये। किसी भी कार्य में ढ़िलाई न बरती जाये। हमें प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पंहुचाना है उसके लिए सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा तभी हम अंतिम पंक्ती के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ दिला पायेगें।

स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर करें ऋण : श्री वर्मा

जिला पंचायत सीईओ ने डीएलसीसी की बैठक में बैंकर्स को दिए निर्देश…

स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर करें ऋण : श्री वर्मा 

 

ग्वालियर। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पथ व्यवसाइयों (स्ट्रीट वेंडर) के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ऋण मंजूर करें। साथ ही तेजी से ऋण वितरण भी कराएँ, जिससे वे अपना काम-धंधा शुरू कर सकें। यह बात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने डीएलसीसी (जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समीक्षा समिति) की बैठक में विभिन्न बैंकों के समन्वयकों से कही। उन्होंने कहा केन्द्र व राज्य सरकार ने लॉकडाउन की वजह से परेशानी में आए पथ व्यवसाइयों की मदद के लिये बैंकों के माध्यम से योजनायें शुरू की हैं। श्री वर्मा ने बैंकर्स से कामकाज के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई डीएलसीसी की बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए जिले की बैंकों की वार्षिक साख योजना का अनुमोदन भी किया गया।

वार्षिक साख योजना में अगले वित्तीय वर्ष के दौरान कृषि, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग व प्रायोरिटी सेक्टर सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों में जिले के एक लाख 74 हजार 960 इकाईयों के लिये 7,43,065 लाख रूपए का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिये 4,52,248 लाख का प्रावधान शामिल है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि  केन्द्र सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के पथ व्यवसाइयों को काम धंधे के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की गई है। इसी तरह प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना शुरू की गई है। दोनों योजनाओं के तहत हर जरूरतमंद पथ विक्रेता को 10 – 10 हजार रूपए का ऋण मंजूर किया जाना है। 

इनका ब्याज दोनों सरकार भरेंगी। सभी बैंकों के समन्वयकों ने स्ट्रीट वेंडर के लिए शीघ्रता से लोन मंजूर करने पर बैठक में सहमति जताई। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के लिये कैश क्रेडिट लिमिट मंजूर करने में तेजी लाने पर भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलायें आत्मनिर्भर बन रही हैं। इसलिये बैंकर्स भी सहयोगात्मक रवैया अपनाकर पूरी संजीदगी के साथ उनके प्रकरण मंजूर करें। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व किसान क्रेडिट कार्ड सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार मुहैया कराने के लिये सरकार द्वारा बैंकों के सहयोग से संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाओं की समीक्षा भी की गई। साथ ही इन योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति पर विशेष जोर दिया गया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुशील कुमार एवं नाबार्ड के प्रतिनिधि संजीव रमन सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया अंधेकत्ल का पर्दाफाश

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद…

पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया अंधेकत्ल का पर्दाफाश


ग्वालियर। दिनांक 18.08.2020 को शाम 07.50 बजे 100 डायल पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना झाँसीरोड क्षेत्रान्तर्गत साइंस काँलेज के द्वितीय गेट (हाँस्टल रोड) के अन्दर एक व्यक्ति जिसके सिर में गोली लगी है वह एक्टिवा गाडी सहित पड़ा हुआ है। उपरोक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया और पुलिस अधिकारियों को मृतक की तस्दीक कर हत्या में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय रत्नेश सिंह तोमर के निर्देशन में थाना प्रभारी झाँसीरोड रमेश कुमार शाक्य को मय पुलिस बल के अंधेकत्ल के आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर मृतक के शरीर की तलाशी लेने पर मिले कागजातों एवं मोबाइल से ज्ञात हुआ कि मृतक का नाम सफीक अहमद पुत्र हबीब अहमद निवासी गुब्बारा फाटक थाना कोतवाली ग्वालियर है। 

पुलिस टीम द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये, संदेहियों को बुलाकर पूछताछ की गई एवं साइंस काँलेज के चैकीदार एवं कर्मचारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। दौराने विवेचना पुलिस टीम को मृतक के परिजनों से ज्ञात हुआ कि प्रमोद यादव उर्फ बब्बन का मृतक सफीक से लोन के पैसों पर से विवाद चल रहा था। उक्त सूचना पर से संदेही प्रमोद यादव उर्फ बब्बन यादव पुत्र स्व. बद्रीप्रसाद यादव उम्र 46 वर्ष निवासी गुब्बारा फाटक घाटगे की गोट, थाना कोतवाली ग्वालियर से उक्त अंधेकत्ल से संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई। नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय रत्नेश सिंह तोमर द्वारा स्वयं पूछताछ करने पर प्रमोद यादव द्वारा घटना करना स्वीकार किया। 

पुलिस टीम आरोपी को लेकर घटना स्थल पर गई तब संदेही द्वारा पुलिस को घटना के संबंध में पूर्ण जानकारी दी कि मैंने एवं सफीक अहमद दोनों ने मिलकर घटना स्थल पर शराब पी थी, इसी दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर हम दोनों के बीच विवाद होने पर मैने उसके चलने के समय कट्टे से गोली मार दी थी और मैं वहां से अपनी एक्टिवा गाडी लेकर भाग निकला था। आरोपी ने बताया कि मैंने और मृतक सफीक अहमद ने मिलकर लोन लिया था उसी के लेन-देन को लेकर हमारे बीच उस समय विवाद हुआ था। आरोपी प्रमोद यादव की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा, चला हुआ एक खोखा एवं एक जिन्दा कारतूस मय एक्टिवा के जप्त किया गया।

सुरेश के परिजनों ने इरतिज पठान का हिन्दू रीति-रिवाज़ से किया अंतिम संस्कार

कोरोना का खौफ़, अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और गफलत के चलते...


सुरेश के परिजनों ने इरतिज पठान का हिन्दू रीति-रिवाज़ से किया अंतिम संस्कार



 
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पोस्टमार्टम हाउस में बड़ी लापरवाही के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। शहर के बड़े अस्पताल के पीएम हाउस में इतनी घोर लापरवाही के बाद लोगों मे आक्रोश है

दरअसल अस्पताल प्रबंधन ने दो मृतकों की बॉडी बदल दी है, दोनों बॉडी अलग-अलग धर्मो के व्यक्तियों की है। अस्पताल प्रबंधन ने सुरेश चंद के परिजनों को इरतज मोहम्मद की बॉडी दे दी, वहीं सुरेश चंद के परिजनों ने इरतज मोहम्मद का अंतिम संस्कार भी पूरे रीति-रिवाज से कर दिया है।

मामले की शनिवार देर रात जानकारी लगते ही इरतज मोहम्मद के परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। कोरोना का हवाला देकर अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना की रिपोर्ट आने तक बॉडी रोक कर रखी थी। इसके बाद दोनों परिवारों को बॉडी जरुर दी गई लेकिन लापरवाही पूर्वक बॉडी बदल दी गई।

 वहीं सुरेश के परिजनों को मामले का पता चलने पर बॉडी के लिए अस्पताल प्रबंधन से बाडी के क्लेम किया है। हालांकि सुरेश समझकर इसरार का पूरे हिंदी रीति रिवाज के साथ उनके द्वारा अंतिम संस्कार किया जा चुका है। और जब इरतज के परिजन बॉडी लेने अस्पताल पहुंचे तब यह मामला खुला मामले के खुलते ही हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए सुरेश के परिजनों को ही इस मामले में फंसाने का षड्यंत्र तक रच डाला और उन्हें पुलिस के द्वारा धमकी दिलवाकर थाने बुलवा लिया गया। उधर दोनों परिवारों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए हैं।
 
जब पूरे मामले की जानकारी के लिए जी न्यूज़ 24 द्वारा कंपू थाने फोन लगाकर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि हमारे पास इस तरह के किसी भी प्रकार के मामले की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है हां हमने मामले की तहकीकात करने के लिए सुरेश के परिजनों को थाने बुलाया जरूर था। और हम अपने स्तर से इस मामले की जांच अवश्य कर रहे हैं।

अब देखना यह है कि इस लापरवाही का ठीकरा किसके सर फूटता है जाने वाले तो चले ही गए लेकिन प्रशासन की लापरवाही का एक बड़ा खुलासा आखिरकार इन मृत देहो के द्वारा हो ही गया।