G News 24 : अभी तक 14 हजार वाउंडओवर कर 2500 वारंटी पकड़ेः एसपी धर्मवीर

 शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये ग्वालियर पुलिस है सतर्क...

अभी तक 14 हजार वाउंडओवर कर 2500 वारंटी पकड़ेः एसपी धर्मवीर

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये ग्वालियर पुलिस बेहद सतर्क हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कहीं भी चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर 5 मिनट में पुलिस टीमें पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि 8 कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स की भी लगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शांति बने रहे और मतदान शांतिपूर्वक निर्विघ्न संपन्न हो, इसकी उनकी (पुलिस की) पूरी तैयारी है। 

जिले का पूरा पुलिस फोर्स, सशस्त्र बल की कंपनियां सभी मतदान केन्द्रों पर लगाई गई है। इसके अलावा 8 कंपनियां पैरामिलेट्री फोर्स की भी लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन की  पूरी नजर है और खुफिया तंत्र भी हमारा सतर्क है। पुलिस किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल 5 से 10 मिनट में पहुंचेगी और व्यवस्था बनाये रखेगी।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत ग्वालियर लोकसभा के 14 हजार लोगों को विभिन्न शिकायतों व दर्ज मामलों में वाउंडओवर किया है। इसके अलावा 2500 वारंटी गिरफ्तार किये हैं जिनकी  विभिन्न मामलों में तलाश थी। इसके साथ ही 700 से ज्यादा विभिन्न मामलें दर्ज हुये हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 3 करोड़ रूपये की नगद राशि भी अलग-अलग परिवहन में जब्त की गई है। लगभग 100 लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पुलिस व्यवस्था हेतु 40 मोबाइल थाना  प्रभारी बनाये गये हैं। वहीं 15 मोबाइल राजपत्रित पुलिस अधीक्षक अलग से फील्ड में तैनात रहेंगे, इसके साथ ही 200 मोबाइल वाहन पुलिस अलग से दौड़ेगी। कुल मिलाकर हमारा ध्येय शांतिपूर्वक व निर्विघ्न चुनाव कराना हैं।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशानुसार हमने निर्विघ्न चुनाव के लिये पूरी जमावट की है और वह स्वयं चुनावी पुलिस व्यवस्था की मानीटरिंग कर रहे हैं। इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ वह विभिन्न मतदान केन्द्रों व तहसील स्तर पर भ्रमण कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्वालियर जिले से लगी विभिन्न मार्गों की सीमा व थानों पर 27 जगह नाकाबंदी भी की गई है, जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निगाह रखे हुये हैं।

G News 24 : सभी मतदान दल सामूहिक जवाबदेही के साथ कराएँ मतदान :श्रीमती चौहान

आईआईटीटीएम में मतदान दलों का फायनल प्रशिक्षण जारी

सभी मतदान दल सामूहिक जवाबदेही के साथ कराएँ मतदान :श्रीमती चौहान

ग्वालियर। गुरूवार को  जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान मतदान दलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र पहुंची और यहां मतदान दलों को मोटिवेट किया।  जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने दिलाया भरोसा कोई समस्या आने पर हर मतदान केन्द्र तक तत्काल पहुँचेगी मदद। 

आईआईटीटीएम में मतदान दलों का फायनल प्रशिक्षण जारी

मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी एक परिवार की तरह सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराएँ। सभी मतदान दलों के पास जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन नम्बर की सूची उपलब्ध रहेगी। इसलिए कोई समस्या आने पर घबराएँ नहीं, इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दें। आप सब तक तत्परता से मदद पहुँचेगी। यह भरोसा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मतदान दलों को दिलाया। श्रीमती चौहान बुधवार को आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को प्रोत्साहित करने पहुँचीं थीं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने मतदान दलों को प्रोत्साहित करते हुए कहा हमें पूरा विश्वास है कि आप सब बहुत अच्छे से और सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आप सबकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगा। मतदान सामग्री वितरित करने के लिये बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के ठहरने के लिये बेहतर इंतजाम किए जायेंगे। साथ ही कहा कि सभी मतदान दलों के लिये पेयजल की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। फिर भी मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर अपने साथ पानी की एक बोतल लेकर अवश्य आएँ। 

जरूरत पड़ने पर कैशलेस इलाज की सुविधा 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने मतदान दलों को जानकारी दी कि मतदान दिवस पर यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आती है तो उसे अच्छे से अच्छे अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान दिवस के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

G News 24 : जजों को सप्ताहिक अवकाश भी नहीं, वेकेशन तो भूल ही जाईये : जस्टिस बीआर गवई

 जो लोग आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि हमारे पास शनिवार, विवार की भी छुट्टियां नहीं होतीं...

जजों को सप्ताहिक अवकाश भी नहीं, वेकेशन तो भूल ही जाईये : जस्टिस बीआर गवई

नई दिल्ली।  देश का सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के तीसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई ने बुधवार को वकीलों से आग्रह किया है कि वह कोर्ट की गर्मियों की छुट्टियों से पहले केस में बहस पूरी कर लें ताकि उस दौरान वह अपना जजमेंट लिख सकें। उन्होंने कहा है कि जजों के पास वीकेंड की भी छुट्टी नहीं होती है। वेकेशन के बारे मे तो भूल ही जाईये।

सुप्रीम कोर्ट में 18 मई से 7 जुलाई तक रहेंगी छुट्टियां

सुप्रीम कोर्ट में 18 मई से 7 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। एक मुकदमे को कल के लिये स्थगित करते हुए, जिसमें पश्चिम बंगाल ने आरोप लगाया है कि सामान्य सहमति के बिना सीबीआई राज्य में मामलों की जांच कर रही है। जस्टिस गवई ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा है कि अगर आप 3 दिनों में बहस पूरी कर लें हम गर्मी की छुट्टियों में जजमेंट लिख सकते हैं।

‘हमारे पास शनिवार और रविवार की भी छुट्टियां नहीं’

मेहता ने कहा, ‘जो लोग हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की लंबी छुट्टियों की आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि जज कितना काम करते हैं.’ उन्हें जवाब देते हुए जस्टिस गवई ने कहा, ‘जो लोग आलोचना करते हैं, वे नहीं जानते कि हमारे पास शनिवार, रविवार की भी छुट्टियां नहीं होतीं।यहां तक कि समारोहों और सम्मेलनों के लिए भी हमें तैयारी करनी होती है. आईपैड का शुक्र है जिसकी वजह से हमें हर जगह फाइलें लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और फ्लाइट्स में भी हम पढ़ सकते हैं.।

G News 24 : रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था से सुबह सडकें दिख रही हैं साफ !

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर स्वच्छता के प्रति एक बार फिर प्रयास ...

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था से सुबह सडकें दिख रही हैं साफ !

ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी है। इसके साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था बेहतर होने से व्यवसायिक क्षेत्र सुबह साफ दिख रहे हैं। 

अपर आयुक्त विजय राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों मंे रात्रिकालीन सफाई अभियान निरंतर जारी है। जिससे सुबह सुबह व्यवसायिक क्षेत्र साफ दिख रहे हैं। इसके साथ ही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक्त श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए और प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई हो तथा कहीं भी सड़क पर कचरा ना दिखे।

 इसके साथ ही निर्देशित किया है कि सभी दुकानदार कचरा वाहन में ही कचरा डालें रात्रि में सडकों पर कचरा न डालें, अगर कोई दुकानदार सडकों पर कचरा डालते हुए पाया जाएगा तो संबंधित पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही शहर की सभी प्रमुख सडकों पर मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई कराई जा रही है तथा मैकेनिकल लिटर पिकर मशीन के माध्यम से विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों से कचरा उठवाया जा रहा है। 

G News 24 : उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य ने ही 19 बच्चों के साथ किया यौन शोषण !

 जब एक पेरेंट ने वॉट्सऐप ग्रुप पर जानकारी दी, तो 19 पीड़ित बच्चे सामने आ गए....

 उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य ने ही 19 बच्चों के साथ किया यौन शोषण !

आश्रम जैसे पवित्र स्थान पर अमानवीय कृत्य करते हुए व्यवचारी ने एक बार भी आश्रम और अपने पद के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। उज्जैन के दंडी आश्रम में यौन शोषण के मामले में आश्रम प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा 15 दिन पहले ही हो गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारआश्रम के संचालक गजानंद सरस्वती ने थाने में रिपोर्ट करने के बजाय सेवादार अजय ठाकुर को निकाल दिया था। एक बच्चे ने अपने माता-पिता को आचार्य राहुल शर्मा की करतूतों के बारे में बताया था, लेकिन वे समझ नहीं पाए। जब एक पेरेंट ने वॉट्सऐप ग्रुप पर जानकारी दी, तो 19 पीड़ित बच्चे सामने आ गए। बुधवार दोपहर पुलिस ने आश्रम पहुंचकर वहां मौजूद बच्चों, गजानंद सरस्वती और अन्य लोगों के बयान लिए। पुलिस ने आचार्य राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी अजय ठाकुर को बुधवार देर रात सीहोर जिले के आष्टा से पकड़ा गया। गुरुवार सुबह 6 बजे पुलिस उसे उज्जैन लेकर आई।

बच्चों ने पुलिस को बताई आचार्य की करतूत

‘मैं मंदसौर जिले में रहता हूं। दंडी आश्रम में रहकर करीब एक साल से पंडिताई की शिक्षा ग्रहण कर रहा हूं। चैत्र नवरात्र के 4 दिन पहले राहुल आचार्य ने बोला- शाम को भोजन करवाने रूम नंबर 12 में आ जाना। मैं दो दिन तक कमरे में गया। इसके बाद 7 अप्रैल को उन्होंने शाम 5 बजे फिर बुलाया। मैं वहां पहुंचा तो राहुल आचार्य ने बोला- तू मुझसे शादी करेगा, तो मैंने मना कर दिया। बोला- अब मुझसे बात मत करना फिर मैं बाहर आ गया था।

9 अप्रैल को फिर राहुल आचार्य ने बुलाया। मैं रात 8 बजे गया। उन्होंने कहा- थाली धोने के लिए रखकर वापस रूम में आना। मैं थाली बाहर रखकर वापस गया, तो राहुल आचार्य ने दरवाजे की कुंडी अंदर से लगा ली। उन्होंने मेरे साथ गलत काम किया। थोड़ी देर बाद रामायण पढ़ने वाले बच्चे आ गए। उन्होंने मुझे धमकी दी कि किसी को बताया, तो जान से मार दूंगा। धमकी के कारण मैं डर गया था।

19 अप्रैल को मेरी ममेरी बहन की शादी थी, इसलिए 10 अप्रैल को पिता और अंकल मुझे लेने आए। मैं उनके साथ चला गया। मैंने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, लेकिन वह समझ नहीं पाईं। बहन की शादी के बाद 21 अप्रैल को मैं अपने घर आ गया। 1 मई को हमारी परीक्षा थी। 26 अप्रैल को पिताजी वापस दंडी आश्रम छोड़ गए थे। आश्रम में सहपाठी के माता-पिता आए थे। उन्हें पूरी बात बताई।’

आश्रम में वर्तमान में 5वीं से लेकर 12वीं तक के करीब 80 बच्चे अध्ययनरत हैं।

एक और पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि 15 अप्रैल को बच्चे से मिलने आश्रम पहुंचा था। यहां बेटे ने बताया कि आश्रम का सेवादार अजय ठाकुर गंदी बात करता है। इस दौरान कुछ और बच्चे मेरे पास बाहर आकर रोने लगे। उन्होंने भी अजय ठाकुर की करतूतों के बारे में बताया। सभी ने आश्रम संचालक से बात करने का मन बनाया, तो 30 अप्रैल को मिलना तय हुआ।

बच्चे ने बताया,आचार्य भी गंदा काम करता है

पेरेंट ने बताया कि मंगलवार को सभी अभिभावक आश्रम पहुंचे। यहां गजानंद सरस्वती, आचार्य राहुल शर्मा समेत अन्य आचार्य भी शामिल थे। सेवादार अजय ठाकुर की बात चल रही थी। इस दौरान एक बच्चा दौड़ता हुआ आया। बोला- आचार्य राहुल शर्मा ने भी मेरे साथ गलत काम किया है। जैसे ही, राहुल शर्मा का पता लगा, तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल, राहुल शर्मा की छवि अभिभावकों के बीच अच्छी थी। इसके बाद रात में ही महाकाल थाना पुलिस को बुलाकर राहुल को पुलिस के हवाले कर दिया। रात करीब 12:30 बजे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो सका।

आश्रम में पढ़ा राहुल और वहीं बन गया आचार्य

एक बच्चे के पेरेंट ने बताया कि राहुल शर्मा ने दंडी आश्रम से ही पढ़ाई की है। बचपन से ही वह आश्रम में रहने लगा था। आचार्य का पद संभालने के बाद से बच्चों को पढ़ाने लगा। मंगलवार रात एक छात्र ने कमरा नंबर 12 का जिक्र किया। बताया- आचार्य राहुल शर्मा इसी कमरे में ले जाकर गंदा काम करता था। कई बार बच्चों को कमरे में बुलाया था।

एक बच्चे ने सेवादार की पिटाई भी की

इंदौर से बच्चे को लेने आए एक पेरेंट ने कहा, ‘बेटे ने मुझे बताया था कि अजय ठाकुर अच्छा नहीं है, इसलिए मैंने उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में ही अजय ने बेटे को आश्रम के कमरे में बुलाया। यौन शोषण करने लगा, लेकिन मेरे बेटे ने विरोध करते हुए सेवादार अजय को चांटे मारे थे। इसके बाद दो बार अलग-अलग कारणों से बेटे को पाइप से पीटा गया, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया था। मुझे पता चला, तो मैं उसे ले गया था।’

घटना सच होने पर डायल 100 को काॅल किया

पीड़ित छात्रों के परिजनों ने बताया कि पहले लगा कि पढ़ाई से बचने के लिए आरोप लगा रहे हैं, लेकिन जब सभी बच्चों ने आरोप लगाए, तो 15 दिन पहले आश्रम आए। घटना सच होने पर डायल 100 को काॅल किया, लेकिन पुलिस नहीं आई।

30 साल पहले हुई थी आश्रम की स्थापना

1993 में दंडी आश्रम की स्थापना स्वामी मोहनानंद सरस्वती महाराज ने बड़नगर रोड पर की थी। ट्रस्ट के माध्यम से यहां कर्मकांड, ज्योतिष, संगीत, वेद और संस्कृत की शिक्षा दी जाती है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों से यहां बड़ी संख्या में छात्र 5वीं से 12वीं तक का अध्ययन करने आने लगे। वर्तमान में यहां करीब 80 बच्चे अध्ययनरत हैं।

G News 24 : विधानसभा हारे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर !

 बसपा वोट कटवा पार्टी बनकर उभरी...

विधानसभा हारे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर !


ग्वालियर। अंचल की अन्य लोकसभा सीटों की तरह ग्वालियर में भी विधानसभा हारे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर के आसार हैं। बसपा ने भी  प्रत्याशी कल्याण सिंह कंसाना को मैदान में उतारा है लेकिन वे वोट कटवा साबित होते दिख रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा और प्रवीण पाठक विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। दोनों बड़े चेहरे नहीं हैं लेकिन मतदाता उनसे परिचित हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, अंचल की तासीर के अनुसार जातीय आधार पर मतदाता लामबंद होता जा रहा है।

इस तरह बन-बिगड़ रहे जातीय समीकरण

भाजपा के प्रत्याशी कुशवाहा पिछड़े वर्ग से हैं, इसलिए इस वर्ग के तहत आने वाली अधिकांश जातियां कुशवाहा, गुर्जर, यादव, लोधी आदि भाजपा के साथ खड़ी दिखाई पड़ती हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रवीण पाठक ब्राह्मण हैं, इसलिए  हमेशा भाजपा के साथ रहने वाला  ब्राह्मण कांग्रेस की तरफ झुका नजर आ रहा है। क्षत्रिय भाजपा के खिलाफ है लेकिन आमतौर पर वह ब्राह्मणों के साथ नहीं जाता। इसलिए ब्राह्मण और क्षत्रिय दोनों दलों के बीच बंटे नजर आ रहे हैं। दलित मतदाता कांग्रेस और बसपा के साथ रहता है, इस बार भी यहीं स्थिति है। हालांकि बसपा प्रत्याशी दलित वर्ग से नहीं हैं, इसका लाभ कांग्रेस को मिल सकता है। हर बार की तरह इस बार भी मुस्लिम मतदाता कांग्रेस का समर्थन करता दिख रहा है। साफ है जिस ओर जातीय समर्थन का पलड़ा भारी हो जाएगा, जीत वहां दस्तक देगी। देश, प्रदेश में चूंकि इस समय भाजपा के पक्ष में माहौल ज्यादा है। इसलिए वह बढ़त में दिखाई पड़ रही है।

पहले कांग्रेस, अब भाजपा का कब्जा

ग्वालियर में हमेशा जीत-हार के समीकरण बनते बिगड़ते रहे हैं। इस बार भी ऐसा हाेता दिख रहा है। वर्ष 2007 में हुए एक उप चुनाव के बाद ग्वालियर सीट पर भाजपा का कब्जा है। इससे पहले यहां कांग्रेस जीतती रही है। 1998 तक ग्वालियर से सांसद कांग्रेस के स्व माधवराव सिंधिया रहे। 1999 में वे गुना- शिवपुरी सीट से लड़े तब ग्वालियर में भाजपा के जयभान सिंह पवैया ने जीत दर्ज की।  2004 में कांग्रेस के रामसेवक सिंह बाबूजी ने पवैया को हराया। इसके बाद दो बार भाजपा से यशोधरा राजे सिंधिया सांसद रहीं। तब से सीट पर भाजपा का कब्जा है। कोई चार दशक बाद ग्वालियर में कांग्रेस का महापौर जीता है। कांग्रेस विधायकों की तादाद भी कम नहीं है। इस लिहाज से सीट कभी कांग्रेस कभी भाजपा के पक्ष में जाती रही है। इस बार भी मुकाबला कड़ा दिख रहा है।

किसी भी पक्ष में आ सकता है नतीजा

ग्वालियर में भाजपा भारी दिखती है लेकिन कड़े मुकाबले में नतीजा किसी भी पक्ष में आ सकता है। विधानसभा चुनाव में भी भाजपा- कांग्रेस को क्षेत्र की 8 में से 4-4 सीटों में जीत मिली थी। कांग्रेस ने पहली बार नगर निगम में महापौर का चुनाव जीता था। इस लिहाज से भी दोनों दल बराबरी पर दिखते हैं। कांग्रेस के प्रवीण पाठक 2018 में विधानसभा चुनाव जीते थे लेकिन 2023 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। भाजपा के भारत सिंह कुशवाहा भी विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं। दोनों प्रत्याशी समाजों को साधने में ताकत झोंक रहे हैं।

प्रचार, मुद्दों में भाजपा से पिछड़ी कांग्रेस

प्रदेश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तुलना में ग्वालियर में दोनों दलों का प्रचार गति पकड़े दिख रहा है। क्षेत्र में भाजपा के साथ कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों के भी बैनर, पोस्टर देखने को मिल रहे हैं। लेकिन प्रचार और मुद्दों के मामले में भाजपा की तुलना में कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है। इसकी वजह संसाधन, नेता और कार्यकर्ता हैं। भाजपा के पास इसकी कमी नहीं है। मुद्दों के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए काम, अयोध्या में राम मंदिर सहित राष्ट्रीय मसलों पर भाजपा मजबूत दिखती है। कांग्रेस के पास न नेता हैं, न कार्यकर्ता और न ही संसाधन। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुद्दे अच्छे हैं  लेकिन उनका प्रचार नहीं हो पा रहा। फिर भी जातीय समीकरणों के कारण कांग्रेस मुकाबले में है।


G News 24 : "आप आशीर्वाद देंगे तो 'सुहाना सफर और मौसम हसीं हो जाएगा'"

 मातृशक्ति के बिना देश विकास और प्रगति नहीं कर सकता...

"आप आशीर्वाद देंगे तो 'सुहाना सफर और मौसम हसीं हो जाएगा'"

सिंधिया परिवार के लिए जनसेवा ही लक्ष्य है। मैं उस राजमाता का पोता हूँ जिन्होंने राजपथ छोड़कर लोकपथ अपनाया था और मैं उस माधवराव सिंधिया का पुत्र हूँ जिन्होंने जीवन के आखिरी सांस तक इस अंचल के विकास के बारे में सोचा: ज्योतिरादित्य सिंधिया 

  • - माताओं और बहनों को धुप से छाय में बुलाया और कुर्सियों पर बैठाया, बोला, "मातृशक्ति के बिना देश विकास और प्रगति नहीं कर सकता।"
  • - सिंधिया दिखे नए अंदाज़ में, गाया बॉलीवुड का प्रसिद्ध गाना, बोला "आप आशीर्वाद देंगे तो 'सुहाना सफर और मौसम हसीं हो जाएगा'"
  • - लालगढ़ और गड़ी बरोद पहुँच सिंधिया ने की नुक्कड़ सभाएं, बोला “भगवान ने एक ज़िन्दगी दी है, जितना खुश रहोगे, जितना लोगों की सेवा करोगे  उतना भगवान का आशीर्वाद मिलेगा।” 

अधोसंरचना विकास की सुनाई कहानी 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषण में बताया कि लालगढ़ में पहले सड़के नहीं पगडण्डी हुआ करती थी। आज लालगढ़ से लेकर एक एक गांव तक मैंने पगडण्डी आपके शब्दकोष से निकाल दी है और मखमल की सड़कें बना दी। शिवपुरी से लालगढ़ की जिस सड़क पर पहले बैलगाड़ी नहीं चल पाती थी आज वहां 90 km/h की स्पीड से गाडी चलती है। इसके साथ ही रु 100 करोड़ की सड़क पिपरसमा से छर्च (पुरानी पोहरी) तक भी जल्दी ही तैयार हो जाएगी  छर्च पिछड़ा क्षेत्र होता था जहाँ कोई नहीं आता था - मैंने आप सभी के लिए छर्च में सड़क बनाई, तालाब बनवाया, DP और ट्रांसफार्मर लगवाया, अभी और 20 साल पहले के लालगढ़ में जमीन आसमान का फर्क है। जिस कोटा गाँव में एक भी पक्के घर नहीं होते थे वहां आज आवास योजना के आधार पर 105 घर बने हैं। बीरा, मोहनगढ़, बलो कलां में सबस्टेशन लगवाए और  DP और ट्रांसफार्मर तो हर गांव में लगवाई। ग्वालियर से लुकवासा की सड़क जो 2 लेन की सड़क होती थी उसे आज 6 लेन के हाईवे में परिवर्तित कर देवास तक पहुंचाया है। 

दुःख और संकट के समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा

मार्च 2024 में पुरे क्षेत्र में ओला वृष्टि हुई थी जिससे 25000 किसानों की फसल को नुक्सान पहुंचा। मैं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का धन्याद करता हूँ जिनके सहयोग से हमने 48 घंटे के अंदर सर्वे करवाया और मुआवजा राशि का पत्र किसान भाई - बहनों के हाथों में दिया। पास ही स्थित रायश्री गाँव है जहाँ हमने 1 करोड़ 75 लाख की मुआवजा राशि किसान भाई बहनों को दी जा रही है। यह डबल इंजन की सरकार का कमाल है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे है

65 वर्षों में किसी भी प्रधानमंत्री ने गरीबों के बारे में नहीं सोचा। 2014 में जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश का नेतृत्व किया तब से उन्होंने सबसे पहले गरीबों और वंचितों के बारे में सोचा है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर गैस मिल रहा है।  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत का 500 वर्षों का सपना पूरा किया है।

G News 24 : प्रज्वल रेवन्ना को 15 मई को गिरफ्तार किया जा सकता है,लुकआउट नोटिस जारी !

भाजपा नेता देवराज गौड़ा को यौन शोषण वाली पैन ड्राइव देने देने वाला ड्राइवर लापता...

 प्रज्वल रेवन्ना को 15 मई को गिरफ्तार किया जा सकता है,लुकआउट नोटिस जारी !

जनता दल सेक्युलर के नेता और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ.जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। प्रज्वल इस समय विदेश में हैं। इस वजह से विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने के लिए सात दिन और मांगे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।  मंत्री ने कहा "यह लुकआउट नोटिस यह पता चलने के तुरंत बाद जारी किया गया कि प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं। सभी बंदरगाहों और हवाई अड्डों को इस बारे में बता दिया गया है।” प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के पोते और विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। इसके पहले हाल के दिनों में हासन में कथित तौर पर सांसद से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप प्रसारित होने लगे थे। वे हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। 

कानूनी राय ले रही एसआईटी

गृहमंत्री परमेश्वर ने कहा, “आरोपी को समय दिए जाने के बारे में एसआईटी के सदस्य कानूनी राय ले रहे हैं। एसआईटी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाएगी, क्योंकि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है। इससे पहले एक महिला ने प्रज्वल और उनके पिता के खिलाफ यौन उत्पीड़न को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि एक और पीड़िता ने प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री ने कहा "पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इस बीच एक और महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बारे में मैं जानकारी नहीं दे सकता।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मौजूदा सांसद और हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के 15 मई की आधी रात बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। उसने विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था। एसआईटी ने अभी तक उसके अनुरोध का जवाब नहीं दिया है। प्रज्वल रेवन्ना के शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) से बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद थी।

SIT नोटिस के बाद से पूर्व ड्राइवर लापता

एक अन्य घटनाक्रम में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर ने कबूल किया था कि उसने जेडी-एस नेता द्वारा महिलाओं के साथ यौन शोषण के वीडियो वाली पेन ड्राइव भाजपा नेता देवराज गौड़ा को दी थी। एसआईटी नोटिस के बाद से वह लापता है। ड्राइवर कार्तिक ने प्रज्वल रेवन्ना के साथ 13 साल तक काम किया और एक साल पहले एक कथित जमीन सौदे को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।

ड्राइवर के लापता होने के पीछे कुछ प्रभावशाली नेता : एचडी कुमारस्वामी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आरोप लगा रहे हैं कि ड्राइवर के लापता होने के पीछे कुछ प्रभावशाली नेता हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए सवाल उठाया है कि कार्तिक को मलेशिया किसने भेजा? शिवकुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूछा, ''क्या भाई ऐसा कह रहे हैं? इसका मतलब है कि वह सब कुछ जानते हैं। उन्हें केंद्र सरकार से जानकारी लेने दीजिए। मैं पागल नहीं हूं कि कार्तिक को विदेश जाने दूं। मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं। मुझे लोगों को छिपाकर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है।" उन्होंने कहा कि कार्तिक ने दावा किया था कि उसने प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो वाली पेन ड्राइव बीजेपी नेताओं को दी थी। पेन ड्राइव जारी करने पर चर्चा बाद में होने दीजिए। आइए असली मुद्दे से न भटकें। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का आग्रह किया है।

सच्चाई जल्द ही सामने आएगी : प्रज्वल रेवन्ना

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के बाद मंगलवार सुबह उसे जेडी-एस से निलंबित कर दिया। प्रज्वल रेवन्ना ने बुधवार को इस मुद्दे पर पहली बार टिप्पणी की। उसने कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं। मैंने अपने वकील के माध्यम से बेंगलुरु सीआईडी को सूचित कर दिया है।

रेवन्ना ने जर्मनी यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय से कोई राजनीतिक मंजूरी नहीं ली :विदेश मंत्रालय

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रज्वल रेवन्ना को लेकर कहा, ''उक्त सांसद की जर्मनी यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय से न तो कोई राजनीतिक मंजूरी मांगी गई थी और न ही जारी की गई थी। जाहिर है, कोई वीजा नोट भी जारी नहीं किया गया था। मंत्रालय ने उक्त सांसद के लिए किसी अन्य देश के लिए कोई वीजा नोट भी जारी नहीं किया है...हां, उन्होंने राजनयिक पासपोर्ट पर यात्रा की थी।

G News 24 : बृजभूषण के बेटे को टिकट देना बीजेपी की मजबूरी या जरूरी !

 कैसरगंज में परिवारवाद  से आगे नहीं बढ़ पाई बीजेपी !

बृजभूषण के बेटे को टिकट देना बीजेपी की मजबूरी या जरूरी !

कैसरगंज सीट को लेकर बीजेपी की तरफ से आधिकारिक पटाक्षेप हो गया है. मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे और यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करणभूषण को टिकट दे दिया गया है. लेकिन ये समझना जरूरी है कि आखिर बीजेपी क्यों बृजभूषण के परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई.उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट उनके परिवार के ही सदस्य को दिया गया है. बीजेपी ने आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है. 

हालांकि इससे पहले ही बृजभूषण के परिवार की तरफ से इसकी पुष्टि हो गई है कि कैसरगंज से करणभूषण ही प्रत्याशी होंगे. इसका मतलब यह हुआ कि बीजेपी बृजभूषण के साये से बाहर नहीं निकल पाई. इसके कारणों के तह में जाएंगे. करणभूषण इस समय यूपी कुश्ती संघ की अध्यक्ष हैं और वे यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 34 साल के करणभूषण डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट पढ़ चुके हैं. 

असल में कैसरगंज वैसे तो कहने को बहराइच जिले की एक विधानसभा का नाम है. लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट का पूरा ताना-बाना गोंडा जिले में ही है. इस लोकसभा सीट  में पांच विधानसभाएं हैं. गोंडा की तीन और बहराइच की दो विधानभाएं शामिल हैं. गोंडा की तरबगंज, नवाबगंज और करनैलगंज जबकि बहराइच की कैसरगंज और पयागपुर विधानसभा इसमें शामिल है. बृजभूषण और उनका परिवार खुद नवाबगंज से आते हैं, यहीं पर उनका पैतृक निवास विश्नोहरपुर गांव में है.

दबदबा सिर्फ कैसरगंज तक ही सीमित नहीं !

बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा सिर्फ इन पांच विधानसभाओं और कैसरगंज लोकसभा सीट तक ही सीमित नहीं है. गोंडा लोकसभा सीट से भी वे सांसद रह चुके हैं. उनके बड़े बेटे प्रतीक भूषण गोंडा सदर विधानसभा से विधायक हैं. इधर गोंडा से सटे अयोध्या में ही बृजभूषण ने राजनीति का ककहरा सीखा है. राम मंदिर आंदोलन में सबसे बड़े स्थानीय नेता के रूप में उभरे बृजभूषण ने उसी समय अपना नाम आस-पास के जिलों में चर्चा में ला दिया था. तभी से लेकर अब तक करीब तीन दशक के बाद भी क्षेत्र में उनका बोलबाला बना हुआ है.

2009 में बृजभूषण सपा से लड़े और जीत गए

पिछले कुछ समय से जब बृजभूषण गलत कारणों से चर्चा में रहे तो यही चर्चा रही कि अगर बीजेपी ने उनका टिकट काटा तो वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा एक बार हुआ भी है जब 2009 में बृजभूषण सपा से लड़े और जीत गए. यहां तक कि इसी आस में सपा ने इस बार टिकट का भी ऐलान कैसरगंज से नहीं किया था. अगर ऐसा होता तो बीजेपी के लिए इस सीट पर मुश्किल खड़ी हो सकती थी. सिर्फ कैसरगंज सीट पर ही नहीं बल्कि आसपास की सीट भी बीजेपी के लिए दिक्कत पैदा कर सकती थी. यह एक बड़ा कारण था कि बीजेपी को उनके बेटे को टिकट देना पड़ गया है. 

 करणभूषण सिंह इस समय यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और बेदाग़ छवि के माने जाते हैं. 

उधर करणभूषण सिंह इस समय यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और बेदाग़ छवि के माने जाते हैं. आसपास के इलाकों में उनके परिवार का दबदबा बरकरार है. वे खुद पिछले काफी समय से अपने पिता और भाई के साथ रैलियों और सभाओं में देखे जाते रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने उन पर दांव लगा दिया है. अब देखना होगा कि कैसरगंज सीट से उनके सामने इंडिया गठबंधन किसको चुनाव मैदान में उतार सकती है.

एक और बड़ा कारण यह भी है कि कैसरगंज सीट पर बड़े कद का कोई नेता ही नहीं मौजूद है

बीजेपी के लिए बृजभूषण पर ही निर्भर रहने का एक और बड़ा कारण यह भी है कि कैसरगंज सीट पर बड़े कद का कोई नेता ही नहीं मौजूद है जो बृजभूषण की टक्कर ले सकता है. जिन दो नामों की चर्चा चल रही थी उनमें तरबगंज विधानसभा के विधायक प्रेम नारायण पांडेय और दूसरे करनैलगंज विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह का नाम शामिल है. ये दोनों बीजेपी के विधायक हैं और बृजभूषण के ही खास माने जाते हैं. ऐसे में इन दोनों ने बहुत इच्छा नहीं जताई थी. ऐसे में बीजेपी ने बृजभूषण के बेटे को टिकट दे दिया.

G News 24 : PM मोदी 'मास रेपिस्ट' के लिए मांग रहे वोट : राहुल गांधी

  'मोदी जी को देश की महिलाओं से सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए' :राहुल गांधी

PM मोदी 'मास रेपिस्ट' के लिए मांग रहे वोट : राहुल गांधी 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटका के शिवमोगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 22 अरबपति बनाए है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अरबपति मित्र को पैसा नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि 30 लाख सरकारी नौकरी खाली पड़ी हैं, चुनाव जीतते ही हम आपके हवाले कर देंगें. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा में आज 250 मिलता है, हमारी सरकार 400 रुपया देगी. राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी अरबपति का कर्ज माफ करते हैं, हम हिन्दुस्तान के हर एक गरीब किसान का कर्ज माफ करेंगें. उन्होंने आपको बेरोजगारी दी है. नरेन्द्र मोदी जी ने सबको गरीब बना दिया है.

PM मोदी 'मास रेपिस्ट' के लिए मांग रहे वोट : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'मास रेपिस्ट' के लिए वोट मांग रहे हैं. प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का रेप कर उनका अश्लील वीडियो बनाया और नरेंद्र मोदी भरे मंच से उस बलात्कारी का समर्थन करते हैं और कहते हैं- 'अगर आपने इस बलात्कारी को वोट दिया तो मेरी मदद होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की सभी महिलाओं का अपमान किया है, उन्हें देश की महिलाओं से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए.

राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी की गांरटी है मास रेपिस्ट को देश से भागने देंगें. जो 400 रेप करता है उसे प्रधानमंत्री जी ने जर्मनी भेज दिया. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने मास रेपिस्ट को जर्मनी जाने दिया. मास रेपिस्ट को बीजेपी बचा सकती है. 

हर गरीब परिवार की एक महिला को 1 लाख रुपये सालाना : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटका में हमने 5 गांरटी दी. जहां हर गरीब परिवार की लिस्ट बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जायेगा. जहां पर साल में एक लाख महिला के बैंक अकाऊंट में पैसा जाएगा.

G News 24 : 2024 में 'नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए पाकिस्तानी नेता ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ !

 राहुल गांधी आग (बढ़िया भाषण देने के संदर्भ में) लगा रहे हैं :फवाद चौधरी

2024 में  'नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए पाकिस्तानी नेता ने जमकर की राहुल गांधी की तारीफ !

हिंदुस्तान में कुछ बड़ा होने जा रहा हो और पाकिस्तान चुप बैठा रहे भला ये तो संभव ही नहीं है। भारत में चल रहे  लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की जोरदार स्पीच से जुड़े वीडियो पर कमेंट करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी को आग (बढ़िया भाषण देने के संदर्भ में) लगा रहे हैं. फवाद चौधरी ने जिस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी, उसे एक्स पर @newt0nlaws नाम के हैंडल से शेयर किया गया था और उस एडिटेड क्लिप में वह बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर नजर आए. 

इस बीच, भारतीय हिंदी न्यूज चैनल से हुई बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने कहा, "नरेंद्र मोदी को रोकना जरूरी है."  कांग्रेस सांसद की तारीफ को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने बताया- अतिवादियों के खिलाफ जो भी बात करेगा, उसे मैं सपोर्ट करूंगा. मैं मानता हूं कि राहुल गांधी ने हिंदुस्तान की मौजूदा तस्वीर को सही से सबके सामने रखा है. 

कांग्रेस MP को लेकर यह बात भी बोले PAK नेता

राहुल गांधी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के कारोबारियों को सपोर्ट करने करने के आरोप पर पाकिस्तान के लीडर ने बताया, राहुल गांधी ने भारत में लोगों को यह समझाया कि वहां अमीरों और गरीबों की खाईं किस तरह बढ़ रही है. कैसे मौजूदा भारत से गरीब आदमी पूरी तरह बाहर हो गया है और सिर्फ तीन अरबपति ही अतिवाद बेच रहे हैं.

राहुल गांधी को सपोर्ट करेंगे फवाद चौधरी !

यह पूछे जाने पर कि क्या आप राहुल गांधी को प्रमोट करेंगे? फवाद चौधरी दो टूक बोले, "मैं हर उस व्यक्ति को समर्थन दूंगा, जो सही बात कहता है...फिर चाहे वह राहुल गांधी हों या कोई और हो. भारत के ढेरों पत्रकार सही बात कहते हैं और इसलिए मैं उन्हें भी सपोर्ट करता हूं." फवाद चौधरी के मुताबिक, अधिकारों की बात सार्वभौमिक है. चाहें इंडिया में कोई करे या कहीं और उसे सही कहा जाना चाहिए. 

PM नरेंद्र मोदी ने मुद्दा बना कांग्रेस को घेरा  !

राहुल गांधी पर फवाद चौधरी के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस इस देश में कमजोर हो गई है...माइक्रोस्कोप से देखने के बाद भी हमें उसका नामो-निशान नहीं मिलता है. आप देखिए, कांग्रेस खत्म होती जा रही है...दूसरी तरफ पाकिस्तान बिलख रहा है. पाकिस्तानी नेता भी शहजादा (राहुल गांधी के संदर्भ में) को हिंदुस्तान का पीएम बनाने के लिए दुआएं मांग रहे हैं. हो सकता है कि आपने यह कल भी देखा हो...हम सबको पता कि कांग्रेस पाकिस्तान की पार्टनर (साझेदार) है और उनकी साझेदारी बेनकाब हो गई है.

G News 24 : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड,गोल्डी बराड़ की हुई अमरीका मेंहत्या !

 गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने ली ...

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड,गोल्डी बराड़ की हुई अमरीका में हत्या ! 

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या की चर्चा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इसको लेकर चर्चा बनी हुई है। हालांकि, अभी तक किसी जांच एजेंसी या अंबेसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने ली है। एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में बीते मंगलवार को शाम 5:25 बजे गोलियां मारकर गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई। गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इस वजह से माना जा रहा है कि गोल्डी बराड़ की हत्या पर संशय है।

गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला था। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या की गई थी। गुरलाल को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्टूबर, 2020 की रात गोली मारी गई थी। वह पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता था। लॉरेंस बिश्नोई भी पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ सोपू से जुड़ा हुआ था। गुरलाल बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी बताया जाता था। गुरलाल बराड़ और लॉरेंस स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी-सोपू से जुड़े रहे। गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद से लॉरेंस गैंग ने अपने विरोधी गैंग से बदला लेना शुरू किया, जिसके बाद चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कई गैंगवॉर हुईं। इनमें 12 से अधिक नामी गैंगस्टर मारे जा चुके हैं। गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद उसका भाई गोल्डी बराड़ लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया के संपर्क में आया। गैंग को जिंदा रखने और विरोधी गैंग से बदला लेने के लिए गोल्डी कनाडा भाग गया। यहां से ही गोल्डी बराड़ और लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला हत्या की साजिश रची। गोल्डी ने अपने भाई के कत्ल के आरोपी जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की फरीदकोट में 8 फरवरी, 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद गोल्डी कनाडा भाग गया था।

केंद्र ने घोषित किया था आतंकी

गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुआ था। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया है। उसके खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से कनेक्शन सामने आए थे। गोल्डी बराड़ को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बताया जाता रहा है। वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद सुर्खियों में आया था। गोल्डी बराड़ पंजाब पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का बेटा है।

पंजाब पुलिस में थे बराड़ के पिता

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है। जन्म 1994 में पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में हुआ। बता दें कि गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस से रिटायर्ड उप निरीक्षक हैं। 

मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या

29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव के पास पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी ने हत्या की वजह भी बताई थी। गोल्डी के मुताबिक मोहाली में मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल लोगों को मूसेवाला के मैनेजर ने आश्रय दिया था। बाद में मूसेवाला ने अपने मैनेजर की मदद की। इसी रंजिश में लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या की। पंजाब के मुक्तसर जिले के मलौट में रणजीत सिंह उर्फ राणा सिद्धू की हत्या में भी गोल्डी बराड़ शामिल था। हत्याओं से शुरु हुआ अपराध का यह सिलसिला अभी तक जारी है। 

G News 24 : सायबर टीम की त्वरित कार्यवाही से फरियादी के खाते से निकले 01 लाख 46 हजार रूपये वापस मिले

 क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही

सायबर टीम की  त्वरित कार्यवाही से फरियादी के खाते से निकले 01 लाख 46 हजार रूपये वापस मिले 

ग्‍वालियर। एएसपी अपराध आयुष गुप्ता एवं डीएसपी अपराध द्वितीय नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार द्वारा सायबर क्राइम विंग की टीम को एक शिकायत की जाँच हेतु आदेशित किया। सायबर क्राइम टीम द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कार्ड कम्पनी ,बैंक व वॉलेट कम्पनी से तुरंत संपर्क कर फरियादी के खाते से 1,46,000/-  रुपये निकली राशि को तुरंत होल्ड कराकर फरियादी के खाते मे वापस कराया गया। फरियादी ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर सायबर क्राइम टीम का आभार व्यक्त किया ।

ये शिकायती आवेदन विनोद कुमार निवासी ग्वालियर ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह  को  दिया था जिसमें लेख था कि दिनांक 20.04.2024 को उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके स्वयं को एच.डी.एफ.सी बैक का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन स्कीम चल रही है जिसका 2400/- रुपये प्रतिवर्ष चार्ज लगेगा, जब मेरे द्वारा बोला गया की यह स्कीम मुझे नही चाहिये इसे बंद कर दीजिए तब उक्त व्यक्ति के द्वारा एक लिंक भेजी गई एवं उसके द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को मेरे द्वारा फॉलो किया गया और इसी प्रक्रिया के दौरान मेरे खाते से 1,46,000/- रुपये अवैध तरीके से निकल गये। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(पूर्व/अपराध)  षियाज़ के.एम. को क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से उक्त शिकायत पर कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया। 

आमजन के लिए सूचनाः- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करें। किसी को भी अपनी बैंक से संबधित व्यक्तितगत्त जानकारी न दें और किसी भी प्रकार की सायबर ठगी होने पर अपने नजदीकी थाने या 1930 पर शिकायत दर्ज करें । 

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 अजय सिंह पवार, निरी0 राजेश सिंह तोमर, निरी0 मगंल सिंह पपोला, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 हरेन्द्र सिंह राजपूत, उनि0 कीर्ति अजमेरिया, उनि0 रवि सिंह लोधी, प्रआर0 दिनेश सिंह कुशवाह, सत्येन्द्र राजावत, सुरेन्द्र सिंह तोमर, आर0 श्यामू मिश्रा, ओमशंकर सोनी, गौरव पवार, शिवशंकर शुक्ला, सुमित सिंह भदौरिया, नवीन पाराशर, हरिओम व्यास, मआर0 सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

G News 24 : 3 मई से ग्वालियर में होगा राष्ट्रीय हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

 अस्पतालों में होने वाले संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ...

3 मई से ग्वालियर में होगा राष्ट्रीय हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 

ग्वालियर। हेल्थ केयर एसोसिएटेड इन्फेक्शन जिसे संक्षेप में एच.सी.ए.आई. कहते हैं बढ़ता ही जा रहा है इसके कारण मरीजों के इलाज में होने वाला खर्च भी बढ़ता जा रहा है। विगत वर्षों में यह पाया गया है कि हॉस्पिटल रिलेटेड इंफेक्शन बढ़ रहे हैं और उनके कारण रोगियों का अस्पताल में भर्ती रहने का समय बढ़ रहा है और उनकी कॉस्ट ऑफ़ केयर यानी स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाला खर्च भी बढ़ता जा रहा है। यह कहना है कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के डायरेक्टर डॉ बीआर श्रीवास्तव का, डॉ  श्रीवास्तव ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इसे रोकने के लिए कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, ग्वालियर, शीतला सहाय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्वालियर, पी जी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर के संयुक्त प्रयासों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ग्वालियर शाखा, मध्य प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन, ग्वालियर, ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया मध्य प्रदेश राज्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रेंस का आयोजन  3 से 5 मई 2024 तक किया जा रहा है।

 डॉ  श्रीवास्तव ने बताया कि विगत वर्षों में पाया गया है कि नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज के अनुसार 2000 से 2015 के बीच एंटीबायोटिक के प्रयोग करने के मामले में भारत पश्चिमी देशों की तुलना में शीर्ष पर है। यदि हम संक्रमणों की रोकथाम के उपायों को तय मानकों के अनुसार अपनाते हैं और उनका पालन करते हैं तो हेल्थ केयर एसोसिएटेड इन्फेक्शन को पूरी तरह से रोक सकते हैं। इन सभी उपायों और तरीकों को समझने और समझाने के साथ साथ उन्हें लागू करने के लिए यह कांफ्रेंस आयोजित की गई है।  इसके लिए मध्य प्रदेश एवं पूरे देश से अनेक विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। 

इसी क्रम में जीआरएमसी ग्वालियर के डॉ.अक्षय निगम ने बताया कि ये कॉन्फ्रेंस हमारे छात्रों को बहुत लाभ देगी इससे उनकी जानकारी बढ़ेगी।  डॉक्टर प्रशांत लहरिया ने बताया कि संक्रमण रोकने के प्रति सुरक्षित संसाधन और तरीकों के उपयोग से मरीजों का इलाज खर्च कम हो जाएगा और उन्हें फायदा होगा। डॉक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस शहर के सभी रोगियों स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने में मददगार साबित होगी। डॉक्टर सीपी बंसल ने बताया कि इस कांफ्रेंस के बाद जो परिणाम मिलेंगे  मरीजों के लिए बहुत अच्छे होने वाले हैं। इसी क्रम में सेक्रेटेरिएट एचआईकोन एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डा. गुंजन श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों से अपने विचार साझा किये। 


G News 24 : टैंकर में 702 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते हुए चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

 थाना महाराजपुरा पुलिस की अवैध शराब तस्कर के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही...

टैंकर में 702 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते हुए चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में जरिए मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब से भरा हुआ आइसर कंपनी का टैंकर क्र0 आरजे-14-जीपी-0490 जो मुरैना तरफ से आ रहा था, उसे सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा थाना बल की टीम ने दबोच लिया। 

पकड़े गये चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता अचलाराम पुत्र राजूराम निवासी ग्राम धीरासर तहसील व थाना चौटन जिला बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोलकर चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेटियां रखी हुई मिली। जिसके संबंध में चालक से पूछताछ की तो उसने टैंकर में विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां रखी होना बताया। टैंकर में पुलिस टीम को ऑफीसर च्वाइस की कुल 175 पेटी, ऑफीसर च्वाइस के क्वाटर की 200 पेटी, ग्रीन लेवल की 100 पेटी, ग्रीन लेवल क्वाटर की 40 पेटी, व्हाइटलेस वोदका की 165 पेटी, रॉयल वोदका की 09 पेटी, ड्यून वोदका की 03 पेटी, किंगफिशर बीयर की 10 पेटी कुल 702 पेटी अवैध शराब (6197.88 लीटर) रखी मिली। जिसे थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा टैंकर चालक के खिलाफ थाना महाराजपुरा में 336/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर टैंकर चालक से अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका:- विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां कुल शराब की मात्रा 6197.88 लीटर कीमती लगभग 52,49,520/- रुपये तथा एक टैंकर कीमती लगभग 55,0000/- रुपये कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 01 करोड़ 07 लाख 49 हजार 520 रुपये का जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र यादव, उनि0 सौरभ श्रीवास्तव, उनि0 बृजमोहन शर्मा, उनि0 देशराज सिंह, आर0 गोविंद राजावत, ध्रुव गुर्जर, कुंजबिहारी शर्मा, भीकम सिकरवार, गिर्राज शर्मा, अनिल गुर्जर, पंकज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

G News 24 : छिंदवाड़ा के DIG से मिलने पहुंची महिला पर हो गई एफआईआर !

 महिला का कहना था कि वह साहब की बहुत बड़ी फैन है...

छिंदवाड़ा के DIG से मिलने पहुंची महिला पर हो गई एफआईआर !

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में डीआईजी कार्यालय में एक महिला ने हंगामा कर दिया। आपको बता दें कि महिला छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने के लिए पहुंची थी। महिला डीआईजी से मिलने के लिए जिद कर रही थी लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे रोक दिया। जिसके बाद महिला ने गाली गलौज कर दी। बताया जा रहा है कि महिला नागपुर की रहने वाली है।

महिला बिना अनुमति के डीआईजी कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी इस मामले पर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला डीआईजी के मोबाइल पर मैसेज और बार-बार कॉल कर परेशान भी करती है।फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ शासकीय काम में बाधा पहुंचाने और धमकी देने की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। महिला का कहना था कि वह साहब की बहुत बड़ी फैन है। महिला सोमवार को डीआईजी कार्यालय में पहुंची थी।

G News 24 : पड़ोसी ने घर में घुसकर पड़ोसी ने 17 साल की छात्रा से किया दुष्कर्म !

 घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम डांग गुठिना की है ...

 पड़ोसी ने घर में घुसकर पड़ोसी ने 17 साल की छात्रा से किया दुष्कर्म !

ग्वालियर। ग्वालियर में एक 17 साल की लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले अधेड़ ने घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बारे में लड़की ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।

घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है महाराजपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम डांग गुठिना में रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले ही व्यक्ति ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।

आरोपी घर में घुसा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया घटना के बाद से नाबालिक डरी हुई रहने लगी। जिसके बाद जब परिजनों से पूछा तो उसने बताया कि पड़ोस के अंकल आए थे और उन्होंने गलत काम किया। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

G News 24 : खतरनाक बीमारियों से आसान उपाय अपनाकर बचें

 योग और ध्यान से भी रह सकते है स्वस्थ ...

 खतरनाक बीमारियों से आसान उपाय अपनाकर बचें


लाइफस्टाइल से जुड़ी इन बीमारियों को दूर करने के लिए आप योग और आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं। बढ़ती उम्र में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। खासतौर से जोड़ों के दर्द से लोग परेशान रहते हैं। उम्र के साथ शरीर में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थाइरायड जैसी बीमारियां होने लगती हैं। 

एम्स की एक स्टडी के मुताबिक बढ़ती उम्र के साथ बुज़ुर्गों का दर्द बढ़ रहा है। जिसका वक्त पर इलाज ना हो तो हार्ट फेलियर, हाई बीपी, कब्ज़, मेंटल प्रॉब्लम की वजह बन सकता है। भारत में तो वैसे ही बुज़ुर्गों को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 26 साल में उनकी तादाद दोगुनी हो जाएगी। साल 2022 में 60 साल से ज़्यादा उम्र के करीब 15 करोड़ लोग थे, जो साल 2050 तक साढ़े 34 करोड़ के आसपास होंगे। अगर लंबे वक्त तक जीना है तो जरूरी है कि कम उम्र में ही बीमारियों पर जीत हासिल की जाए। बचपन में, टीन एज में, युवावस्था में रोगों को हराया जाए और उसके लिए क्या योगिक आयुर्वेदिक उपाय करने चाहिए आइये स्वामी रामदेव से जानते हैं?

एम्स की लेटेस्ट स्टडी के मुताबित बढ़ती उम्र दर्द की वजह बन रही है। इससे हार्ट और बीपी प्रॉब्लम का खतरा बढ़ रहा है। उम्र के साथ लोगों में पाचन संबंधी समस्याएं, याद्दाश्त कमजोर होने और शारीरिक क्षमता पर भी असर पड़ता है।

लाइफस्टाइल की बीमारी 

  • बीपी-शुगर
  • हाई कोलेस्ट्रॉल
  • ओबेसिटी
  • थायराइड
  • लंग्स प्रॉब्लम
  • इनसोम्निया
  • अर्थराइटिस
  • डेफिशियेंसी
  • रोज योग के फायदे 
  • एनर्जी बढ़ेगी
  • बीपी कंट्रोल
  • वजन कंट्रोल
  • शुगर कंट्रोल
  • नींद में सुधार
  • बेहतर मूड

इम्यूनिटी मजबूत बनाएं !

  • गिलोय-तुलसी काढ़ा
  • हल्दी वाला दूध
  • मौसमी फल
  • बादाम-अखरोट

बीपी नॉर्मल करने के लिए खाएं !

  • खजूर
  • दालचीनी
  • किशमिश
  • गाजर
  • अदरक
  • टमाटर

शुगर कंट्रोल करने के लिए खाएं !

  • रोज 1 चम्मच मेथी पाउडर खाएं 
  • सुबह लहसुन की 2 कली खाएं
  • पालक, बथुआ, गोभी, करेला, लौकी खाएं

हार्ट को हेल्दी बनाएं !

  • लौकी का सूप
  • लौकी की सब्जी
  • लौकी का जूस

किडनी डिजीज कंट्रोल करें 

  • नमक कम खाएं
  • चीनी कम खाएं
  • प्रोटीन का सेवन कम करें

थायराइड कंट्रोल करें !

  • वर्कआउट जरूर करें
  • सुबह एप्पल विनेगर पीएं
  • रात में हल्दी दूध लें
  • कुछ देर धूप में बैठें
  • 7 घंटे की नींद जरूर लें

कैल्शियम के लिए खाएं !

  • बादाम
  • ओट्स
  • बीन्स 
  • तिल 
  • सोया मिल्क
  • दूध 

आयरन के लिए खाएं !

  • पालक
  • चुकंदर 
  • गाजर 
  • ब्रॉकली
  • मटर
  • अनार

G News 24 : कर्नाटक की 'डर्टी पिक्चर' रिलीज होने में रेवन्ना के ड्राइवर का अहम रोल !

 आपत्तिजनक वीडियोज पर गरमाई हुई है सियासत ...

कर्नाटक की 'डर्टी पिक्चर' रिलीज होने में  रेवन्ना के ड्राइवर का अहम रोल !

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो पर सियासत गरमाई हुई है. मामले में अब रेवन्ना के पूर्व ड्राइवर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में उनके पूर्व ड्राइवर और भाजपा नेता देवराजे गौड़ा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये हैं. 

रेवन्ना पर लगे हैं गंभीर आरोप

वीडियो वायरल होने से क्षेत्रीय दल का भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के भतीजे हैं. जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित 'सेक्स स्कैंडल' में संलिप्तता के लिए प्रज्वल रेवन्ना को आज पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल द्वारा कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.के. सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

जर्मनी भागा प्रज्वल रेवन्ना !

प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए हैं. पुलिस ने हाल में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता व पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया था. यह मामला उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर आधारित है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में चालक कार्तिक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से प्रज्वल रेवन्ना के साथ काम कर रहे थे लेकिन करीब एक साल से उन्होंने काम छोड़ दिया है. 

ड्राइवर का चौंकाने वाला खुलासा

उन्होंने कहा, ‘प्रज्वल से दूरी बनाने का कारण यह था कि मेरी जमीन छीन ली गई और मेरी पत्नी को पीटा गया. मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. जमीन वापस लेने की लड़ाई लड़ने के लिए मैंने नौकरी छोड़ी.’ कार्तिक ने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए जी. देवराजे गौड़ा से संपर्क किया था क्योंकि वे देवेगौड़ा परिवार के खिलाफ लड़ रहे थे. देवराजे गौड़ा ने 2023 का विधानसभा चुनाव होलेनारासिपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लड़ा था और रेवन्ना से हार गए थे. कार्तिक ने कहा, ‘प्रज्वल रेवन्ना मेरे द्वारा कोई भी अश्लील तस्वीरें या वीडियो जारी करने से रोकने के लिए (अदालत से) स्थगन आदेश लेकर आए थे.’ उन्होंने कहा, ‘देवराजे गौड़ा ने मुझसे तस्वीरें और वीडियो सौंपने के लिए कहा, जिसे उन्होंने न्यायाधीश के समक्ष पेश करने का वादा किया था ताकि रोक हटवाने में मदद मिल सके. देवराजे पर भरोसा करते हुए, मैंने उन्हें (वीडियो क्लिप की) एक प्रति दी, जिसका उन्होंने उपयोग किया.’ 

देवराजे गौड़ा पर भी लगाए आरोप

प्रज्वल के पूर्व चालक ने आरोप लगाया, ‘देवराजे गौड़ा के अलावा, मैंने यह वीडियो कांग्रेस नेताओं या किसी और को नहीं दिया. मैंने कांग्रेस नेताओं को वीडियो और तस्वीरें नहीं दीं क्योंकि वे प्रज्वल के काफी करीबी थे इसलिए मैंने देवराजे गौड़ा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी मुझे धोखा दिया.’ कार्तिक ने कहा कि चूंकि भाजपा और जद (एस) ने गठबंधन किया है इसलिए देवराजे गौड़ा ने अपनी पार्टी आलाकमान को प्रज्वल के आचरण की ओर इशारा करते हुए उन्हें टिकट नहीं देने के लिए लिखा था. 

 ‘अगर इससे किसी को फायदा हो रहा था तो वह कांग्रेस थी : देवराजे गौड़ा 

आरोपों को खारिज करते हुए देवराजे गौड़ा ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि कार्तिक हासन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्रेयस पटेल के संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि न तो जद (एस) और न ही भाजपा वीडियो जारी करेगी क्योंकि यह राजग गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ जाएगा. देवराजे गौड़ा ने कहा, ‘अगर इससे किसी को फायदा हो रहा था तो वह कांग्रेस थी. केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए, कांग्रेस उम्मीदवार (श्रेयस पटेल) ने वीडियो में दिखाई दे रही महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया.’ उन्होंने कहा कि वह एसआईटी द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं, जहां वह महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी करेंगे.

G News 24 : आज से बदल गए हैं ये नियम, जानें आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर !

 गैस सिलेंडर से लेकर बैंक एफडी तक...

आज से बदल गए हैं ये नियम, जानें आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर !

1 मई से पैसों से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. इसमें अधिकतर बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े चार्ज बदल दिए जाएंगे. यहीं नहीं एलपीजी की कीमत में भी बदलाव आया है. इस महीने में ही आधार से पैन लिंक करने के लिए नई डेडलाइन भी आ गई है. आइए जानते हैं कि इस महीने की शुरुआत से आम आदमी के लिए क्या-क्या बदल गया है.

LPG की कीमत में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम में भी बदलाव किया जाता है. इसमें कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर शामिल होते हैं. यही नहीं LPG के साथ CNG और PNG के दाम में भी बदलाव किया जाता है. अब एक मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हो गया है.

एचडीएफसी की स्पेशल एफडी

इसके अलावा एचडीएफसी की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश के लिए 10 मई 2024 तक की डेडलाइन दी गई है. दरअसल यह स्कीम देश के सीनियर सिटीजन के लिए 2020 में शुरू की गई थी. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को स्पेशल एफडी पर 7.75 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है. 

आधार पैन लिंक

1 मई से नई व्यवस्था लागू हो रही है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक आधार से पैन को लिंक नहीं करवाया है. उन्हें एक और मौका मिलेगा. इनकम टैक्स विभाग ने 31 मई तक की डेडलाइन दी है, तब तक आप आधार पैन लिंक करवा सकते हैं.    

सेविंग अकाउंट के चार्ज में बदलाव

बता दें कि ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट के चार्ज में बदलाव किए हैं. यह बैंक 1 मई से डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक, डेबिट कार्ड, लीव्स, आईएमपीएस जैसे लेनदेन के लिए अलग चार्ज करेगा. बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों से बिजली बिल, गैस बिल जैसे बिलों के भुगतान के लिए अतिरिक्त शुल्क लेगी.

IDFC फर्स्ट बैंक का नया नियम

IDFC फर्स्ट बैंक ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत यूटिलिटी बिल पेमेंट अगर 20 हजार से ज्यादा होता है, तो जीएसटी के साथ एक प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा. बता दें कि एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड, एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड और फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड को इस चार्ज से बाहर रखा गया है.