G.NEWS 24 : सीधी में अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी बस पलटी

24 घंटे के अंदर लगातार दूसरा हादसा...

सीधी में अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी बस पलटी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 24 घंटे के अंदर एक के बाद एक दो बस दुर्घटनाएं घटित हो गईं। ताजा घटना में एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल, बीती रात पनवार के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई थी, जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए थे। उस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज अभी भी जारी है। 

इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अब सीधी जिले में एक बस हादसा हो गया। जहां बारातियों को लेकर जा रही बस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार यात्री सिर्फ घायल हुए हैं, जबकि बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, शक्ति ट्रैवल्स की बस सिहावल के हिनौती से जायसवाल परिवार की बारात को लेकर दरिमाडोल आई थी। जहां से वापस बारातियों को लेकर कुसमी की तरफ से सीधी आ रही थी। 

इसी दौरान कुसमी थाना क्षेत्र के पोड़ी रामपुर में बस और बाइक आमने-सामने आ गए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जबकि चपेट में आए बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायलों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। उसके पहले ही एक की मौत की खबर आई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, कुशमी पुलिस द्वारा राहत बचाव किया जा रहा है।

G.NEWS 24 : नहीं रहे मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास

लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

नहीं रहे मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास...

मुंबई। मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पद्मश्री पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे. 72 साल के उधास ने आज सुबह अंतिम सांस ली. उनकी बेटी नायाब उधास ने इसकी जानकारी दी. नयाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया, 'बहुत भारी मन से, हम आपको पद्मश्री पंकज उधास के 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के कारण दुखद निधन होने की सूचना दे रहे हैं.'' पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे, 10 दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज उधास के निधन की खबर आने के बाद हर कोई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. 

खासकर म्यूजिक जगत में इस खबर से मातम पसरा है. पंकज उधास 'चिट्ठी आई है' और 'जिएं तो जिएं कैसे' जैसे कई मशहूर गीतों और गजलों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'नाम', 'साजन' और 'मोहरा' सहित कई हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. परिवार ने जानकारी दी कि पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा को छूती थीं. वो भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति." 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया. उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ. आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है. वे अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे. मैं शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें. ॐ शांति शांति". मशहूर सिंगर सोनू निगम ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

G.NEWS 24 : खुद को मुख्यमंत्री का OSD बताने वाले ठगों को साइबर क्राइम पुलिस ने दबोचा

कर्मचारियों से ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर पैसे ऐंठते थे...

खुद को मुख्यमंत्री का OSD बताने वाले ठगों को साइबर क्राइम पुलिस ने दबोचा

भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वो खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर सरकारी कर्मचारियों को डरा धमका कर से पैसे ऐंठते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.  मध्य प्रदेश साइबर क्राइम पुलिस ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर सरकारी कर्मचारियों ब्लैकमेल और ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कर्मचारियों से ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर पैसे ऐंठते थे. 

पुलिस ने शातिर जालसाजों को पकड़े जाने की जानकारी देते हुए बताया कि एक कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों लोगों से उनका ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर पैसा वसूलते थे. वो खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ठगी करते थे. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपने खुफिया तंत्र से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें निवाड़ी के पृथ्वीपुर से गिरफ्तार कर लिया. 

इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी साइबर सुजीत तिवारी ने बताया कि दोनों शातिर जालसाजों ने बीते दिनों एक सरकारी कर्मचारी का अपना शिकार बनाया था. जांच में ये भी पता चला है कि दोनों आरोपी अब तक छह कर्मचारियों को डरा धमकाकर 20 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं. पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है जो खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताता था. वहीं, एक अन्य आरोपी हरबल ठगी के पैसों को मनी ट्रांसफर वालों के खातों में डलवाने का काम करता था. दोनों के पास से 2 मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं.

G.NEWS 24 : बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अधीर रंजन चौधरी !

INDIA गठबंधन में आई दरारों को भरने में जुटी कांग्रेस...

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अधीर रंजन चौधरी !

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कांग्रेस के समझौते की खबर के बीच बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी खासे नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को पार्टी छोड़ने की धमकी दे डाली है. टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अंतिम राउंड की बातचीत चल रही है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस INDIA गठबंधन में आई दरारों को भरने में जुटी है. कांग्रेस के बड़े नेता INDIA गठबंधन के साथियों से बातचीत कर रहे हैं. यही वजह है कि पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू हो गई है. सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन इन सब के बीच खबर है कि पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं.उनकी नाराजगी ममता बनर्जी के साथ सीट बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत की वजह से है. 

सूत्रों के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस आलाकमान को पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे दी है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर टीएमसी के साथ गठबंधन होता है तो वो बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं. उनका अल्टीमेटम कांग्रेस आलाकमान के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है. बंगाल में अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता बनर्जी और टीएमसी पर हमलावर रहे हैं, जिसके बाद कहा जा रहा था कि सूबे में इंडिया गठबंधन का होना मुश्किल है. यहां तक ममता बनर्जी ने खुद ऐलान कर दिया था कि वह बंगाल में अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेंगी. यह कोई पहली बार नहीं जो कांग्रेस का विकेट गिरने जा रहा है. 

पिछले 10 सालों में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी को छोड़ चुके हैं, जिसमें रीता बहुगुणा जोशी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाम नबी आजाद, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण, सुष्मिता देव, प्रियंका चतुर्वेदी, जितिन प्रसाद, अशोक तंवर, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, अशोक चौधरी, हिमंत बिश्व शर्मा, सुनील जाखड़, अश्वनी कुमार शामिल हैं. इधर, अब बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर समझौते के आसार दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को 5 सीट देने को तैयार हो गई हैं, जबकि कांग्रेस ने6 से 8 सीट की मांग रखी है. दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और टीएमसी में अब 6 सीटों पर सहमति बनती दिख रही है. दोनों दलों के बीच 36-6 का फॉर्मूला तय हुआ है, यानि बंगाल में टीएमसी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबित, कांग्रेस किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इन बारे में फाइनल राउंड की बातचीत चल रही है. 

कांग्रेस की 5 सीटें तय हो गई हैं. ये सीटें बहरामपुर, रायगंज, दार्जिलिंग, मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद, जंगीपुर और पुरुलिया सीट की भी मांग की थी, लेकिन कांग्रेस का पुरुलिया सीट पर सबसे ज्यादा जोर है. ममता बनर्जी बंगाल की जिन पांच सीटों को कांग्रेस को देने के लिए राजी हुई हैं, उनके बारे में कुछ और डिटेल जान लीजिए. इनमें से दो सीटें कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीती थीं. ये सीटें बहरामपुर और मालदा दक्षिण हैं. बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. तो वहीं, मालदा दक्षिण से अबू हसम खान चौधरी सांसद हैं, अबू हसम कांग्रेस के दिग्गज नेता अब्दुल गनी खान चौधरी के भाई हैं. कांग्रेस को रायगंज की भी सीट मिली है, जो प्रियरंजन दास मुंशी की पूर्व सांसद पत्नी दीपादास मुंशी की सीट है. इसके अलावा कांग्रेस को ममता के विरोध वाली दार्जिलिंग सीट मिली है और मालदा उत्तर की सीट भी मिली है, जहां से पिछले साल बीजेपी को जीत मिली थी.

G.NEWS 24 : सेंट्रल जेल की प्याऊ को गंदा देख ख़ुद ही करने लगे सफ़ाई ऊर्जा मंत्री

औचक निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री,एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ में नज़र आए...

सेंट्रल जेल  की प्याऊ को गंदा देख ख़ुद ही करने लगे सफ़ाई ऊर्जा मंत्री

मध्य प्रदेश की राजनीति में जो शख़्स हमेशा सुर्ख़ियों में छाए रहने की वजह ढूंढ लेता है वो नाम है प्रद्युम्न सिंह तोमर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा ही सुर्ख़ीयों में छाए रहते हैं। कभी किसानों को चाय पिलाते हैं तो कभी नालों की सफ़ाई करते हैं। अबकी बार मंत्री ग्वालियर सेंट्रल जेल की कैंटीन में प्याऊ की सफ़ाई करते नज़र आए। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ में नज़र आए। 

मंत्री अचानक ग्वालियर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जब सेंट्रल जेल की कैंटीन में लगे प्याऊ को गंदा देखा तो ख़ुद ही सफ़ाई करने में जुट गए। इस दौरान आस पास मौजूद लोगों ने उनका सफ़ाई करते हुए वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सफ़ाई के बाद ऊर्जा मंत्री ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया इस दौरान जेल पर कैदियों से मुलाक़ात करने आए बाहर खड़े परिजनों से भी उन्होंने मुलाक़ात की। अर्थव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। 

इस दौरान उन्होंने बाहर से मिलने आने वाले कैदियों के परिजनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। वह जेल स्टाफ़ से बातचीत करते हुए व्यवस्था को बढ़िया और दुरुस्त करने की नसीहत भी देते दिखाई दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त होती हैं तो अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि न तो वे बहुत ज़्यादा पैसे वाले हैं ना ही ताक़तवर है, ना ही बहुत बड़े आदमी हैं। आज जो कुछ हैं जनता की दुआओं से हैं।

G.NEWS 24 : सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

खजुराहो के प्राचीन मंदिरों के बीच...

सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

खजुराहो नृत्य महोत्सव के स्वर्ण जयंती संस्करण का 20 फरवरी को भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सिंधिया कन्या विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा के नेतृत्व में विद्यालय की 18 छात्राओं क्रमशः अनन्या गुर्जर, दीत्या रूंगटा, सताक्षी अग्रवाल,नंदनी वत्स,वान्या शाह,वान्या पोगलिया,थिया हिल्लूवाला ,साक्षी यादव, वान्या गर्ग, रेवा त्रिपाठी, अविका पांडे, मनस्वी मुद्गल, हिमांशी चमड़िया, आद्या जैन, शनाया हीरानंदानी, राध्या गोयल, कृतिअग्रवाल, अपर्णा सिंह सेंगर ने इस कथक कुंभ खजुराहो के दौरान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। 

इस कार्यक्रम में विद्यालय नृत्य  कोरियोग्राफर कविता पिल्लई ने भी भाग लिया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी  उपस्थित थे। इस कत्थक कुंभ में प्रसिद्ध नृत्य गुरु राजेंद्र गंगानी की कोरियोग्राफी के तहत खजुराहो के प्राचीन मंदिरों के बीच  सिंधिया कन्या विद्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठित  इंस्टीट्यूट से आए 1484 प्रतिभागियों ने एक साथ राग बसंत पर 20 मिनट का मनमोहक नृत्य प्रदर्शित  किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक अधिकारी, एनी ट्रोपो  ने सिंक्रोनाइज़ेशन और कोरियोग्राफी की प्रशंसा करते हुए कहा, "रिकॉर्ड तोड़ने के लिए, प्रतिभागियों को 5 मिनट से अधिक समय तक नृत्य करने की आवश्यकता थी। 

प्रदर्शन 60 मिनट से अधिक हो गया। प्रदर्शन का समापन घुंघरू की ध्वनि तथा "शंखनाद' के साथ हुआ और प्रतिभागियों ने जलते हुए दीये पकड़े हुए, नृत्य के देवता भगवान नटराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर था । छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस कार्यक्रम में सिंधिया कन्या विद्यालय की कैरियर काउंसलर उर्वशी पांडे तथा शुभांक्षी भी उपस्थित थे। 

G.NEWS 24 : 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान !

किसान आंदोलन के बीच बड़ा ऐलान...

26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान !

किसान आंदोलन के बीच बड़ा ऐलान किया गया. किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. हाईवे पर एक साइड में विरोध प्रदर्शन करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर जाते हुए सभी हाईवे पर ये होगा. उगराहां ने आगे कहा कि 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत होगी. इसके अलावा उन्होंने खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारी किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग की और कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ 302 का पर्चा दर्ज हो. उन्होंने बताया कि हमने फैसला लिया है कि एक छह सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाईजाए. 

कमेटी का काम विरोध कर रही  जत्थेबंदियों से लगातार मीटिंग और बात करना होगा. दरअसल, आंदोलकानी किसान पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने खनौरी बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि पंजाब सरकार इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करे.’’ बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर हुई झड़प में आंदोलनकारी शुभकरण की मौत और 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार (21 फरवरी, 2024) को दो दिन के लिए ‘दिल्ली मार्च’ रोक दिया था. 

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर  केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 'दिल्ली चलो' आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. फसलों की एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफ करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने, लखीमपुरी खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे देने सहित आंदोलकारी किसानों की कई मांग है. 

G.NEWS 24 : 22 मार्च से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2024

CSK vs RCB होगा पहला मुकाबला...

22 मार्च से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगा. अभी सिर्फ 17 दिन- 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच के शेड्यूल का ऐलान किया गया है. 22 मार्च से 17 अप्रैल के बीच कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान चार डबल हेडर होंगे. दिल्ली कैपिटल्स अपने दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेलेगी. 2023 सीज़न की फाइनलिस्ट - गुजरात टाइटन्स - 24 मार्च को अहमदाबाद में अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की ब्लॉकबस्टर शुरुआत करेंगी. 

आईपीएल 2024 का पहला डबल हेडर मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 3 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा, उसी दिन दूसरा मुकाबला जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद 24 मार्च को डबल हेडर होगा. 24 मार्च को पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच होगा. यह मैच जयपुर में होगा. 24 मार्च को दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 31 मार्च को डबल हेडर होगा. 31 मार्च को डबल हेडर में दिन का पहला मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. 

वहीं 7 अप्रैल को भी डबल हेडर होंगे. 7 अप्रैल को मुंबई और दिल्ली के बीच मैच पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला लखनऊ और गुजरात के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन है और इसके चलते वो सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी. आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल इसलिए जारी नहीं किया गया है क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों के ऐलान के बाद आईपीएल द्वारा टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. 

वहीं आईपीएल 2024 के शेड्यूल के ऐलान से पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण कथित तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही साफ चुके थे कि आईपीएल का शेड्यूल पहले केवल पहले 15 दिनों का ही जारी किया जाएगा. सीज़न के इस पहले चरण में दिल्ली में कोई मैच नहीं होगा और दिल्ली कैपिटल्स अपने दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 13 दिनों के भीतर 11 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैचों की मेजबानी करने के चलते अपने मैच शिफ्ट करने की बात मांग बोर्ड से की थी.

G News 24 : भारत में मौत के बाद भी एक मुख्य्मंत्री पर पर लगा, 100 करोड़ का जुर्माना !

 कोर्ट के आदेश से 27 किलो सोने से होगी जुर्माने की भरपाई...

भारत में मौत के बाद भी एक मुख्य्मंत्री पर पर लगा,100 करोड़ का जुर्माना !

तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे जयललिता को भ्रष्टाचार के एक मामले में 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अब बेंगलुरु की एक कोर्ट ने जुर्माने की भरपाई के लिए 27 किलो सोने के गहने राज्य सरकार को सौंपने का आदेश दिया है। चेन्नई: बेंगलुरु की 36वीं सिटी सिविल कोर्ट ने सोमवार को घोषणा की कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के 27 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण इस साल 6 और 7 मार्च को उनके राज्य के गृह सचिव को सौंप देगी। उन पर लगाए गए 100 करोड़ रुपये के जुर्माने को जुटाने के लिए उनकी संपत्ति बेचने की अंतिम न्यायिक प्रक्रिया चल रही है। भ्रष्टाचार के एक मामले में जयललिता को दोषी ठहराए जाने और चार साल की कैद की सजा सुनाए जाने के लगभग 10 साल बाद और उनकी मृत्यु के सात साल से अधिक समय बाद यह कदम उठाया गया है।

विशेष अदालत की मौजूदा कार्यवाही जयललिता की चल और अचल संपत्ति की नीलामी के लिए है। आभूषणों की नीलामी के बाद अदालत उसकी अचल संपत्ति को नीलामी में लाएगी। जुर्माना वसूलने के लिए जहां 20 किलो आभूषण बेचे या नीलाम किए जाएंगे, वहीं 7 किलो आभूषण से छूट दी जाएगी क्योंकि इसे उसकी मां से विरासत में मिला हुआ माना जाएगा। अपनी ओर से, कैनफिन होम्स लिमिटेड, जहां जयललिता का खाता था, ने सोमवार को बेंगलुरु की विशेष अदालत को लगभग 60 लाख रुपये सौंपे।

सोने और हीरे के आभूषण से होगी भरपाई

विशेष न्यायाधीश मोहन ने इस तथ्य को दर्ज करते हुए एक संक्षिप्त आदेश पारित किया कि उनके पहले निर्देश के अनुसार, तमिलनाडु सरकार ने 16 फरवरी को एक जीओ जारी किया था जिसमें राज्य के गृह सचिव और सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय (डीवीएसी) के एक पुलिस महानिरीक्षक को बेंगलुरु कोर्ट में आकर सोने और हीरे के आभूषण प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया था ।

न्यायाधीश ने कहा कि अधिकारियों को "इस अदालत से गहने इकट्ठा करने के लिए एक फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर और आवश्यक सुरक्षा के साथ छह बड़े ट्रंक" लाने होंगे। उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, सिटी सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया जाता है कि वे गहने तमिलनाडु राज्य को सौंपने के उद्देश्य से उन दो दिनों में स्थानीय पुलिस के साथ आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करें।"

जयललिता पर लगा था 100 करोड़ का जुर्माना

बता दें कि सितंबर 2014 में, विशेष न्यायाधीश जॉन माइकल डी'कुन्हा ने 1,136 पन्नों के फैसले में जयललिता, एन शशिकला, जे इलावरसी और वीएन सुधाकरन को दोषी ठहराया था और सभी को चार-चार साल कैद की सजा सुनाई थी। जयललिता पर 100 करोड़ रुपये और बाकी तीनों पर 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई, 2015 को उन सभी को बरी कर दिया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 14 फरवरी, 2017 को न्यायाधीश डी'कुन्हा के आदेश को बहाल कर दिया।  चूंकि तब तक जयललिता की मृत्यु हो चुकी थी, शीर्ष अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप समाप्त हो जाएंगे, मगर अन्य तीन को चार साल की सज़ा काटनी पड़ी और जुर्माना भरना पड़ा।

G.NEWS 24 : 10 Mantras should be followed by everyone for healthy and long life...

 

G.NEWS 24 : बैंकिग फ्रॉड से बचने के लिए अवेयरनेस है जरूरी

 

G.NEWS 24 : एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करने वाले एतिहासिक पल...

 

G.NEWS 24 : जो स्वयं को मुस्लिमों का हितैषी कहते हैं वो इन मुस्लिमों से कुछ सीखें !

G News 24 : दुल्हन की विदाई पर हुई सोने के सिक्कों की बारिश !

 सिक्के  लूटते नजर आएं सूट-बूट पहने बाराती...

 दुल्हन की विदाई पर हुई सोने के सिक्कों की बारिश !

आज तक आपने शादियों में लोगों को सिक्के या फिर नोट उड़ाते हुए देखा होगा। विदाई के समय ये आम बात है लेकिन आज एक शादी में दुल्हन पर सोने का सिक्का लुटाते हुए एक शख्स नजर आ रहा है। शख्स ने इतने सिक्के लुटाए  मानो कोई शादी में सोने की बारिश कर रहा हो।

दुल्हन पर लुटाया गया सोना

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के दौरान एक शख्स और एक महिला बीच में खड़ी दुल्हन पर सोने के सिक्के लुटा रहे हैं। दोनों को सोने के सिक्के लुटाते देख ऐसा लग रहा है कि जैसे सोना लुटाने का कोई कॉम्पिटिशन चल रहा हो। एक तरफ से महिला सोना लुटाते जा रही तो दूसरी तरफ से शख्स उसे कड़ी टक्कर दे रहा है। बीच में खड़ी दुल्हन मुस्कुरा रही है। वहीं, सूट-बूट पहने कुछ बाराती सोने के सिक्कों को लुटते हुए नजर आ रहे हैं।

लोगों ने इस हरकत को गलत बताते हुए कहा कि लोग इतना दिखावा क्यों करते हैं

खबर को लेकर तमाम लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है। कई लोगों ने इस हरकत को गलत बताते हुए कहा कि लोग इतना दिखावा क्यों करते हैं। दुनिया में और लोग भूख से मर रहे हैं और ये सोने के सिक्के उड़ा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा- ये सोने के सिक्के उछालो लेकिन हमें बुलाकर उछालो। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया। 

G.NEWS 24 : अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ !

लंबे समय से कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं दिख रहे हैं...

अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ !

मध्य प्रदेश की सियासत में करीब चार साल बाद एक बार फिर महा पलटी की पटकथा लगभग तैयार दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अगर, ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव से यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। ऐसा ही एक झटका 11 मार्च 2020 को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दिया था, जब वे 22 विधायकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हो गए। इससे कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ गई थी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। 

इससे साफ है कि अगर कमलनाथ भाजपा में शामिल होते हैं तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा। दरअसल, कमलनाथ छिंदवाड़ा का दौरा निरस्त कर अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ सांसद बेटे नकुलनाथ भी हैं। इससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। हालांकि, इसे लेकर चर्चा कई दिन से चल रही थी। दिल्ली में भाजपा में जाने के सवाल पर कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि 'जब कोई बात होगी, तब बताऊंगा। जो चल रहा है उससे एक्साइटेड नहीं हूं।' कमलनाथ ने अपने बयान में भाजपा में जाने से न तो इनकार किया और न ही इकरार। इससे सस्पेंस और गहरा गया है। 

भाजपा में शामिल होने की संभावनाओं को क्यों मिला बल ?

  • सूत्रों के अनुसार कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा में अपने समर्थक नेताओं के साथ भाजपा में जाने को लेकर चर्चा कर चुके हैं।   
  • छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर बायो से कांग्रेस हट गया है, कहें उन्होंने हटा दिया है। इसके अलावा दोनों नेताओं के कई समर्थक भी ऐसा कर चुके हैं।
  • कमलनाथ लंबे समय से कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं दिख रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस से राज्यसभा के उम्मीदवार अशोक सिंह के नामांकन के दौरान भी वह मौजूद नहीं थे।
  • बीते दिनों कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय भी मांगा था। 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, वह करीब 56 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। कमलनाथ को इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा भी कहा जाता है। वे 1980 में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने थे। वे छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद चुने गए। कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ भी सांसद रह चुकी हैं, वर्तमान में उनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से अभी सांसद हैं। कमलनाथ कांग्रेस में कई बड़े पदों पर भी रहे हैं, वे मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य पदों पर रह चुके हैं। 11 मार्च 2020 को ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक कांग्रेस विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। 

इस दौरान उन्होंने कहा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे राष्ट्रीय स्तर पर मुझे एक नया मंच दिया है। जो कांग्रेस पार्टी पहले थी, वह अब नहीं रही है। यहा वास्तविकता को नकारा जाता है, नई विचारधारा और नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलती है। यहां रहकर जनसेवा नहीं की जा सकती। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था- मेरे अब तक के जीवन में दो तारीख अहम रही हैं। पहली 30 सितंबर 2001, इस दिन मैंने अपने पिता को खो दिया था, वो दिन मेरी जिंदगी बदलने था। दूसरी 10 मार्च 2020, जब मैंने बड़ा निर्णय कर भाजपा में आने का फैसला लिया। 

G.NEWS 24 : सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसा रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान !

ये कथित किसान किसी तरह दिल्ली में घुसना चाहते हैं...

सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसा रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान !

हरियाणा और पंजाब की सीमा पर प्रदर्शनकारी किसान सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसा रहे हैं। पुलिस के समझाने के बाद भी वे नहीं मान रहे हैं। इस बात का खुलासा हरियाणा पुलिस ने किया है। दरअसल, ये कथित किसान किसी तरह दिल्ली में घुसना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षाबल इन्हें रोकने की कोशिश कर रहा हैं। इसको लेकर वे पुलिस पर हमलावर हैं। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। अम्बाला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला ने बताया, “पत्थरबाजों के वीडियो हमने जारी की है। इनके प्रदर्शन को लेकर हमने तैयारी कि हुई थी। हमने बैरिकेड भी लगाए थे और पैरामिलिट्री भी तैनात की थी। 2020 में भी इसी तरह उत्पात का हो चुका है। हमारे सामने ऐसे वीडियो आए हैं, जिनमें लोग बैठकर पत्थर तोड़ रहे हैं और उससे जवानों को पत्थर मार रहे हैं।” आगे उन्होंने बताया, “इस पत्थरबाजी में अर्धसैनिक बलों के 7 जवान और हरियाणा पुलिस के 18 जवान घायल हुए हैं। 

इसके अलावा, एक DSP भी पत्थर की चोट से घायल हुए हैं। हमने वीडियो जारी करके पत्थरबाजों की पहचान करने में सहायता माँगी है।” इसके अलावा हरियाणा पुलिस ने पत्थर बरसाने वालों के वीडियो भी जारी किए हैं और लोगों से इनका पहचान करने का आग्रह किया है। हरियाणा पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ सुरक्षाबलों के जवान तैनात है और दूसरी तरफ से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पत्थर फेंक रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि मुँह पर कपड़ा बाँधे पत्थरबाज एक के बाद एक करके आगे आते हैं और सुरक्षाबलों पर पत्थर चलाते हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यहाँ यह पत्थरबाज मैदान में बैठकर पत्थर तोड़ रहे हैं और फिर सुरक्षाबलों पर फेंक रहे हैं। इसी तरह के दृश्य पहले कश्मीर से देखने को मिलते थे। 

हालाँकि, अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब वहाँ शांति है। हरियाणा बॉर्डर पर जिस तरह से प्रदर्शनकारी किसान सुरक्षाबलों पर पथराव करते दिखे, वह कश्मीर का याद दिलाता है। इस दौरान पुलिस ने आँसू गैस के गोले भी फेंके। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी किसान पीछे नहीं हट रहे हैं। इससे पहले भी प्रदर्शकारियों के वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी कहता है कि वे लोग पुलिस के ड्रोन गिराने के लिए पत्थरों का उपयोग कर रहे थे लेकिन वे पत्थर वापस आकर उन पर कर रहे थे। इस कारण से किसान अब टेनिस बॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं एक और वीडियो में प्रदर्शनकारी पतंग उड़ाकर ड्रोन गिराने की कोशिश करते देखे गए थे। इसी बीच सरकार किसानों से बातचीत करने का भी प्रयास कर रही है। बृहस्पतिवार (15 फरवरी 2024) को केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत बेनतीजा रही। यह दोनों पक्षों के बीच बातचीत का तीसरा दौर था। 

इस बातचीत में MSP को लेकर कानून की माँग सहित 13 माँगें रखी गई हैं। वहीं सरकार इसमें आने वाली अड़चनों को लेकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। इस बीच किसानों ने शुक्रवार (16 फरवरी 2024) को भारत बंद का भी ऐलान किया है। इस बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। भारत बंद के ऐलान का ज्यादा असर जहाँ पंजाब में है। हरियाणा और दिल्ली में भी इसका असर सामान्य आवाजाही पर दिख रहा है। दिल्ली में कई जगह पर इस प्रदर्शन और बंद के चलते भारी जाम लगा हुआ है। दिल्ली के गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर भी लोग परेशान हो रहे हैं। बैरिकेडिंग की वजह से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मेट्रो सेवा का उपयोग करने की सलाह दी है। इन सबके बीच इन प्रदर्शनकारियों पर किसानों की माँगों का राजनीतिकरण करने का आरोप लग रहा है।

G.NEWS 24 : अलीपुर अग्निकांड में अब तक 11 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...

अलीपुर अग्निकांड में अब तक 11 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

नई दिल्‍ली। दिल्ली में नरेला के पास अलीपुर इलाके में गुरुवार शाम पेंट और केमिकल गोदामों में हुए अग्निकांड में अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11 पर पहुंच गया है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं दमकल की 22 गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। 

फायर डिपार्टमेंट ने शुक्रवार सुबह इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम दिल्ली के अलीपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और चारों घायलों का राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

वहीं, आग की चपेट में आई अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के रिश्तेदार सुनील ठाकुर ने कहा कि मैं यहां अपने भाई अनिल ठाकुर को ढूंढने आया हूं। कुछ पता नहीं लग रहा है। यह एक पेंट फैक्ट्री थी। कोई जानकारी नहीं मिल रही है उसका फोन शाम 5 बजे से बंद है। अलीपुर अग्निकांड के एक प्रत्यक्षदर्शी सुमित भारद्वाज ने बताया कि घटना शाम करीब 5:30 बजे हुई। एक धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग यहां इकट्ठा हो गए। हमने आग बुझाने की बहुत कोशिश की। दमकल की करीब 7-8 गाड़ियां भी यहां पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

G.NEWS 24 : बुर्ज खलीफा ही नहीं बल्कि मंदिर के लिए भी जाना जाएगा UAE : PM मोदी

अबु धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन...

बुर्ज खलीफा ही नहीं बल्कि मंदिर के लिए भी जाना जाएगा UAE : PM मोदी

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के अबु धाबी में पीएम मोदी ने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर दिया है। BAPS स्वामी नारायण मंदिर काफी भव्य बनकर तैयार हुआ है। इस मौके पर यूएई के शीर्ष नेताओं समेत अभिनेता अक्षय कुमार, गायक शंकर महादेवन आदि भी अबु धाबी पहुंचे थे। पीएम मोदी ने बुधवार की शाम मंदिर का उद्घाटन किया और सभी जरूरी अनुष्ठानों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में आए लोगों को संबोधित किया और कई बड़ी बातें कही हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातों को। अबु धाबी में दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज बसंत पंचमी है। ये मां सरस्वती का पर्व है। यह चेतना की देवी हैं। जिन्होंने हमें सहयोग, समन्यव और सौहार्द्र जैसे मूल्यों को जीवन में उतारने की समझ दी है। मुझे आशा है कि मंदिर भी मानवता के लिए और बेहतर भविष्य के लिए बसंत का स्वागत करेगा। पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द्र और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा। 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस मंदिर को बनाने में सबसे बड़ा सहयोग मेरे ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद का है। यूएई ने इतने बड़े बजट से करोड़ों भारतीयों की इच्छा को पूरा किया है। इन्होंने 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की दिल को जीत लिया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि जब मैंने भारत के लोगों की इच्छा शेख जायद के सामने रखी तो उन्होंने तुरंत मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। उसके लिए जमीन उपलब्ध कराई और इसके आड़ में आने वाली हर समस्या का समाधान किया। उन्होंने मंदिर का हमें दो मॉडल दिखाया। संतों ने कहा कि यूएई की सरकार जिस मॉडल को स्वीकार करेगा, वही ठीक रहेगा। मगर यूएई सरकार ने कहा कि मंदिर सिर्फ बने नहीं, बल्कि वैसा दिखे भी। यह मंदिर पूरे गौरव के साथ बने। भारत से बंधुत्व की ये भावना वाकई हमारी बहुत बड़ी पूंजी है। मंदिर की भव्यता में शेख मोहम्मद की विशाल सोच की झलक है। अब तक जो यूएई, बुर्ज खलीफा के लिए ही जाना जाता था, अब उसकी विरासत में एक और नया सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं  यूएई के प्रेसिडेंट को आप सबके साथ स्टैंडिंग ओवेशन देता हूं।  मैं यूएई के लोगों का भी उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। भारत और यूएई की दोस्ती को आज पूरी दुनिया में आपसी सहयोग और विश्वास के उदाहरण के तौर पर देखा जाता है। भारत इन रिश्तों को वर्तमान संबंध में केवल नहीं देखता, हमारे लिए रिश्तों की ये जड़ हजारों वर्ष पुरानी है। इस मंदिर ने हमारे अंदर नई सांस्कृतिक ऊर्जा भर दी है। यह केवल एक उपासना स्थल नहीं है। यह मानवता की साझी विरासत के हेरिटेज का प्रतीक है। यह भारत और यूएई के रिश्तों का भी प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर भगवान स्वामी नरायण की कृपा का प्रतीक है। मैं देश विदेश के सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूं। साथियों ये समय भारत के अमृतकाल का समय है। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति के लिए भी अमृतकाल का समय है। अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है। रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं। 

पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में , उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी मेरे मित्र स्वामी जी कह रहे थे कि मोदी जी तो सबसे बड़े पुजारी हैं। मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों की पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं, लेकिन मैं इस बात का गर्व रखता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं। परमात्मा ने मुझे जो समय दिया है उसका हर पल और जो शरीर दिया है, उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है। 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं। अबु धाबी में पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या के मेरे उस परम आनंद को आबू धाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढ़ा दिया। ये मेरा सौभाग्य है कि पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर और अब आबूधाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं। एक ही ईश्वर को, एक ही सत्य को विद्वान लोग अलग-अलग तरह से बताते हैं। यह दर्शन भारत की मूल चेतना का हिस्सा है। 

इसलिए हम स्वभाव से ही न केवल सबको स्वीकार करते हैं, बल्कि सबका स्वागत भी करते हैं। पीएम मोदी ने बताया कि यूएई के इस मंदिर की दीवारों पर हिंदू धर्म के साथ साथ इजिप्ट और बाइबल की कहानियां भी उकेरी गई हैं। इसमें प्रवेश करते ही एकता का दर्शन होता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस भव्य और पवित्र जगह से मैं एक और खुशखबरी देना चाहता हूं। आज यूएई के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति ने भारतीयों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा की है। इसके लिए मैं उनका और शेख जायद का हृदय से स्वागत करता हूं। हमारे मंदिर शिक्षा और संकल्पों के केंद्र रहे हैं। हम मंदिरों से ये उद्घोष करते हैं कि प्राणियो में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो। वहां हम समस्त तु वसुधैव कुटुंबकम भी सीखते हैं। यानि समस्त धरती हमारा परिवार है। जी-20 में हमने इसे साकार कर दिखाया है। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयः के विजन के साथ भारत काम कर रहा है। 

G.NEWS 24 : पेटीएम के बाद RBI ने लिया एक और बड़ा फैसला !

कमर्श‍ियल कार्ड से ब‍िजनेस पेमेंट रोकने का आदेश...

पेटीएम के बाद RBI ने लिया एक और बड़ा फैसला !

पेटीएम पेमेंट बैंक के ख‍िलाफ कदम उठाने के बाद र‍िजर्व बैंक ने एक और बड़ा फैसला क‍िया है. आरबीआई के आदेश में वीजा और मास्‍टरकार्ड नेटवर्क को स्‍मॉल एंटरप्राइजेज की तरफ से क‍िये जाने कार्ड बेस्‍ड कमर्श‍ियल पेमेंट को रोकने के ल‍िए कहा गया है. इकोनॉम‍िक टाइम्‍स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार दूसरे ब‍िजनेस आउटलेट पर क‍िए जा रहे लेन-देन को भी अस्‍थायी रूप से रोक द‍िया गया है. हालांक‍ि केंद्रीय बैंक की तरफ से यह कदम क्‍यों उठाया गया, इसको लेकर सही जानकारी सामने नहीं आई है. 

आरबीआई (RBI) के कदम उठाने के पीछे ऐसा माना जा रहा है क‍ि रेग्‍युलेटर केवाईसी का पालन नहीं करने वाले छोटे कारोबार‍ियों के जर‍िये होने वाले ट्रांजेक्‍शन को लेकर च‍िंत‍ित है. एक फिनटेक स्टार्टअप के फाउंडर ने नाम नहीं प्रकाश‍ित करने की शर्त पर बताया क‍ि इस सेक्‍टर में काम करने वाले फिनटेक को अगले आदेश तक कमर्श‍ियल कार्ड के जर‍िये क‍िये गए ब‍िजनेस पेमेंट को रोकने का आदेश दिया गया है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि इस कदम के बाद किराये और ट्यूशन का पेमेंट पर असर पड़ सकता है. इसके बाद कुछ फिनटेक को ऐसे ट्रांजेक्‍शन को सस्‍पेंड करने के बारे में व‍िचार करना पड़ेगा. 

दरअसल, क्रेड, पेटीएम और नोब्रोकर जैसे ऐप ग्राहकों को कार्ड के जर‍िये किराये का भुगतान करने की सुव‍िधा देते हैं. आमतौर पर व्यवसाय नेट बैंकिंग या आरबीआई की तरफ से बल्‍क ट्रांसफर जैसे आरटीजीएस के जर‍िये भुगतान करते हैं. फिनटेक और कार्ड नेटवर्क को छोड़कर जिन्होंने कार्ड के जर‍िये ब‍िजनेस वेंडर को पेमेंट करने का प्रोसेस डेवलप क‍िया है. इस सेक्‍टर में कार्ड भुगतान का आमतौर पर उपयोग नहीं किया जाता है. एनकैश और पेमेट जैसे फिनटेक वेंडर और सप्‍लायर पेमेंट जैसी ब‍िजनेस नीड को ध्‍यान में रखकर पेमेंट की सुव‍िधा देते हैं.

G News 24 : कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर 62.23 लाख रुपये बोनस दे रही है !

 गजब ऑफर ! 2021 के बाद अभी तक इस ऑफर का लाभ 70 दंपति उठा चुके हैं...

कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर 62.23 लाख रुपये बोनस दे रही है !

                                                    प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण कोरिया की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर बोनस दे रही है. जब भी किसी वर्कर को बच्चा होगा, उसे 100 मिलियन कोरियाई वॉन ($75,000 या लगभग 62.23 लाख रुपये) मिलेंगे. सियोल बेस्‍ड कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी बूयंग ग्रुप ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह ऑफर पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए है. कंपनी उन कर्मचारियों को कुल 7 बिलियन वॉन ($5.25 मिलियन या लगभग ₹43 करोड़) का पेमेंट करने वाली है जिन्‍होंने 2021 के बाद 70 बच्चे पैदा किए हैं. यह ऑफर आपको अजीब लग सकता है, लेकिन साउथ कोरिया के लिए यह खतरे की घंटी जैसा है.

तीन बच्‍चों पर घर भी देगी कंपनी !

कंपनी के चेयरमैन ली जूंग-कियून के मुताबिक, इस रकम से कर्मचारियों को बच्चों के पालन-पोषण में मदद मिलेगी. तीन बच्‍चों वाले कर्मचारियों को यह विकल्प भी मिलेगा कि वह कैश या घर में से कोई एक चीज ले सकें. अगर सरकार कंस्‍ट्रक्‍शन के लिए जमीन देती है तो कंपनी तीन बच्‍चों वाले कर्मचारियों को रेंटल हाउसिंग देने के लिए भी तैयार है. नहीं तो उन्‍हें सवा दो लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.86 करोड़ रुपये) कैश दिया जाएगा. बूयंग ग्रुप के अलावा कई और कंपनियां भी बच्चे पैदा करने पर कई फायदे दे रही हैं. साउथ कोरियाई सरकार ने भी कुछ योजनाएं शुरू की हैं.

चीनी कंपनी भी दे चुकी ऐसा ऑफर

साउथ कोरिया की तरह चीन भी जन्‍म दर बढ़ाने की कोशिशों में लगा है. पिछले साल चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी ने भी इसी तर्ज पर वर्कर्स को ऑफर दिया था. जो कर्मचारी कंपनी में तीन साल पूरे कर चुके हैं, अगर वह बच्चा पैदा करते हैं तो उसके पांच साल का होने तक, हर साल उन्‍हें 10,000 युआन (1,376 डॉलर या लगभग 1.14 लाख रुपये) मिलेंगे.

दक्षिण कोरिया समेत पूर्वी एशिया के कई देश एक टाइम बम पर बैठे हैं

दक्षिण कोरिया समेत पूर्वी एशिया के कई देश एक टाइम बम पर बैठे हैं. अगर आमूलचूल बदलाव नहीं आया तो कुछ ही दशकों में उनकी आबादी बूढ़ी हो जाएगी. दक्षिण कोरिया का फर्टिलिटी रेट (0.78) दुनिया में सबसे कम है. अगले साल तक इसके और गिरकर 0.65 हो जाने की संभावना है. यही रफ्तार रही तो 2100 तक दक्षिण कोरिया की जनसंख्या आधी होकर केवल 2.4 करोड़ रह जाएगी. 2022 में 249,000 बच्चों का जन्म हुआ जबकि साउथ कोरिया के लेबर मार्केट को चलाने के लिए हर साल कम से कम 500,000 शिशुओं की जरूरत है.