G News24 : भारत-बांग्लादेश मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा !

 अरब सागर में एक चक्रवात बनने की दिख रही है संभावना ...

भारत-बांग्लादेश मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा ! 

भारतीय टीम वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी। वहीं, बांग्लादेश ने पिछले चार वनडे मैचों में से तीन में भारत को शिकस्त दी है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो क्रिकेट फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है। 

भारत-बांग्लादेश मैच पर मंडरा रहा ये खतरा!

पुणे में होने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यह मैच आज दोपहर दो बजे से शुरू होना है। मैच शुरु होने से एक दिन पहले ही यहां बारिश हुई है। दोनों टीमें का बुधवार को वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन था। लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने बूंदा बांदी होने के कारण मुख्य पिच को कवर से ढक दिया गया था। वहीं, अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना दिख रही है। इसका नाम तेज रखा गया है। इसी चक्रवात की वजह से पुणे का मौसम बदला है। अगर तूफान का असर दिखा तो पूरा मैच भी धुल सकता है और यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश वनडे फॉर्मेट क्रिकेट में 40 बार एक दूसरे के आमने-सामने आईं हैं। इनमें से भारत ने 31 जीते हैं, बांग्लादेश ने केवल आठ मैच जीते हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 3 और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है। दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला एशिया कप 2023 सुपर फोर स्टेज में हुआ था, जहां बांग्लादेश ने छह रन से जीत हासिल की थी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मेराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदयोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

G News 24 : ऐसा क्या हुआ कि दर्शक बुरी तरह दहशत में आ गए और गैलरी से बाहर भागने लगे !

 विश्व कप का चल रहा था अहम मैच लेकिन अचानक ...

ऐसा क्या हुआ कि दर्शक बुरी तरह दहशत में आ गए और गैलरी से बाहर भागने लगे !


वर्ल्ड कप के ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के बीच इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान आई पहले बारिश और फिर आई जबरदस्त आंधी के चलते बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल काफी तेज चल रही हवाओं के चलते स्टेडियम के ऊपरी सिरे पर लगे फ्रेम में लगे फ्लेक्सी बैनर हवा का दबाव नहीं सह सके और उखड़कर नीचे दर्शक दीर्घा मे जा गिरे जिससे मैच देख रहे दर्शकों में बुरी तरह हड़कंप मच गया। यह हादसा श्रीलंका की पारी के 43वें ओवर के दौरान हुआ जब लगभग छह बजे स्टेडियम के ऊपरी सिरे पर लगे फ्रेम से उखड़ गए। इससे निचली गैलरी में बैठे दर्शक बुरी तरह दहशत में आ गए और अफरातफरी में गैलरी से बाहर भागने लगे। मामला कुछ यू बिगड़ा कि इस दौरान कुछ होर्डिंग्स भी सीधे दर्शक दीर्घा में आ गिरी जिससे वहां बैठे दर्शक बाल-बाल बच गए।

इस घटना के वायरल वीडियो में देखें तो दर्शक भागते हुए दिखे। वायरल वीडियो के अनुसार स्टैंड्स में कुछ बड़ा बोर्ड सा गिरता है, जिससे वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचते हैं। हालांकि जिस जगह बोर्ड गिरा, वहां कोई दर्शक नहीं था लेकिन इससे डर गए कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। इसके बाद दर्शकों को दूसरी जगह बैठने के लिए कहा गया। दूसरी ओर इससे दर्शक दीर्घा की छत में दरार भी देखी गयी। 

वैसे इस मैच की दूसरी में दूसरी पारी बारिश और तूफान के चलते कुछ देर रूकावट हुई तो पहली पारी में 33वें ओवर में आई बारिश के चलते मैच लगभग 29 मिनट रूका रहा। बताते चले कि होर्डिंग नीचे गिरने से किसी दर्शक को कोई चोट नहीं लगी। इसके बाद उद्घोषणा की गई कि नीचे बैठे दर्शक ऊपरी ब्लॉक में आ जाएं। फिर दर्शकों के लिए ऊपर के ब्लॉक खोलकर नीचे सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए ताकि कोई नीचे न बैठ सके।



G News 24 : कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को बिखेर दिया।

 बुमराह और कुलदीप ने की शानदार बॉलिंग के कारण पाकिस्तान 191 रन पर ऑल आउट ! 

कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को बिखेर दिया। 

अहमदाबाद।  एक दिवसीय विष्वकप 2023 लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच आज नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। भारत ने पाकिस्तान की टीम को 42.5 ओवर में 191 पर समेट दिया है। सिराज, बुमराह, हार्दिक, रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिये। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई है। यह एक दिवसीय में इंडिया के खिलाफ उनकी पहला अर्द्ध शतक है। मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर आउट हुए

पाकिस्तान का पहला विकेट 41 रन के स्कोर पर गिरा। मो. सिराज ने ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। इसके बाद 13वें ओवर में हार्दिक ने इमाम उल हक को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट लिए 82 रन की पार्टनरशिप की। बाबर इंडिया के खिलाफ पहली वनडे फिफ्टी के बाद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए। रिजवान फिफ्टी नहीं पूरी कर पाए।

रवींद्र जडेजा के पहले ओवर में रिजवान आउट होने से बचे। जडेजा ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी, बॉल सीधे रिजवान के पैड्स पर लगी। भारत ने अपील की और अंपायर ने रिजवान को LBW करार दिया। रिजवान ने DRS ले लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। इस कारण रिजवान नॉटआउट रहे। लेकिन, 34वें ओवर में रिजवान फिफ्टी बनाने से चूक गए। उन्हें बुमराह ने बोल्ड किया। इमाम उल हक का विकेट लेने के बाद इंडियन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या।

जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में लगातार आठवीं बार शिकस्त दी। पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। अब भारत का सामना 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं, पाकिस्तानी टीम 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से चिन्नास्वामी में भिड़ेगी ।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ​​​​​​श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

G News 24 : अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड

 एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने ...

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड 

चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। फाइनल मैच में भारत की भिड़त अफगानिस्तान की टीम से थी। अफगान टीम की पारी के दौरान बारिश आने के बाद खेल को तय समय के अंदर दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका। इसके बाद भारत को बेहतर रैंकिंग होने की वजह से गोल्ड देने का फैसला मैच अधिकारियों द्वारा लिया गया। वहीं अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।

भारत ने टॉस जीत किया था गेंदबाजी का फैसला

भारत और अफगानिस्तान के बीच इस गोल्ड मेडल मैच में लगातार बारिश का साया बरकरार देखने को मिल रहा था। इस वजह से मैच लगभग 1 घंटे की देरी के साथ शुरू हो सका था। भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगान टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 12 के स्कोर पर गंवा दिए थे। यहां से शाहीदुल्लाह कमाल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास किया।

अफगानिस्तान की टीम जब 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना चुकी थी, तो उस समय बारिश की वजह से मैच को रोक देना पड़ा। हालांकि इसके मुकाबला दुबारा नहीं शुरू कराया जा सका और भारतीय टीम को बेहतर रैंकिंग के हिसाब से गोल्ड मेडल देने का फैसला लिया गया। इससे पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जब उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम को मात दी थी।

भारतीय टीम के लिए यशस्वी ने बनाए सर्वाधिक रन

पहली बार एशियन गेम्स के इतिहास में हिस्सा लेने के गई भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। टीम इंडिया के लिए इवेंट में बल्ले से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 100 रन बनाए, वहीं सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में भारत की तरफ से आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

G News 24 : ऑस्ट्रेलिया से आज चेन्नई में भिड़ेगा भारत, शुभमन के खेलने पर संदेहखेलने पर संदेह !

 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आज...

ऑस्ट्रेलिया से आज चेन्नई में भिड़ेगा भारत, शुभमन के खेलने पर संदेहखेलने पर संदेह !

रविवार 8 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस थोड़ी देर यानी 1.30 बजे टॉस होगा। स्टार स्पोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल होटल से स्टेडियम के लिए रवाना नहीं हुए हैं। गिल को तीन दिन पहले डेंगू हुआ था। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ दोनों का कहना था कि गिल को अभी रूल आउट नहीं किया जा सकता। बहरहाल, अगर गिल नहीं खेले तो उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप जीता और इसके बाद तीन मैचों की ODI सीरिज में इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से शिकस्त दी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हालिया रिकॉर्ड परेशानी का सबब इसलिए भी है, क्योंकि वो भारत आने से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाकर आई थी। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेलने थे। हालांकि, ये दोनों ही बारिश की वजह से नहीं हो सके। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्म-अप गेम में पाकिस्तान को हराया था। बहरहाल, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 149 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 83 और भारत ने 56 मैच जीते। 10 मैच बेनतीजा रहे। वनडे वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए। 8 में ऑस्ट्रेलिया और महज 4 में भारत को जीत मिली। हालांकि 2019 में पिछला मुकाबला भारत ने ही जीता था।

एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट शुरुआती कुछ ओवर के बाद स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होता आया है। अगर बैटर का फुटवर्क अच्छा है तो वह डाउन द ट्रैक काफी स्कोर कर सकता है। स्टेडियम में अब तक कुल 31 वनडे इंटरनेशनल खेले गए। रोचक बात यह है कि पहले और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों की जीत का पर्सेंटेज 50-50 है। यानी पहले और बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 15-15 मुकाबले जीते, जबकि एक मैच टाई रहा है। हालांकि पिछले 4 में से 3 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते।

पॉसिबल प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन/मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

G News 24 :भारत की झोली में अब तक कुल 83 पदक

 एशियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन...

भारत की झोली में अब तक कुल 83 पदक

भारतीय दल ने हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेल 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। भारत ने पहला पदक 24 सितंबर को जीता था और उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। 2018 एशियाई खेलों में भारतीय दल ने 570 सदस्यीय मजबूत दल से 70 पदक अर्जित करके एशियाड में अपना सबसे ज्यादा पदक का रिकॉर्ड बनाया था। अब इस संस्करण में, भारतीय टीम को अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर लिया है। अब भारत के सामने 100 से ज्यादा पदक हासिल करने के लक्ष्य को पूरा करने की चुनौती है। भारत के लिए हांगझोऊ में महिला शूटिंग टीम ने 24 सितंबर को पदक का खाता खोला था। 

भारत के लिए अब तक 19वें एशियाई खेलों में इन एथलीट्स ने जीते पदक

  • 1. निशानेबाजी, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम: मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की शूटिंग टीम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद रजत पदक जीता। उन्होंने 1886 का कुल स्कोर बनाया।
  • 2. रोइंग मेंस डबल्स स्कल्स: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में रजत पदक जीता।
  • 3. रोइंग, मेंस पेयर: लेख राम और बाबू लाल यादव की जोड़ी ने तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • 4. रोइंग, मेंस एट: रोइंग में पदक का सिलसिला जारी रखते हुए भारत ने इस बार पुरुषों की आठ स्पर्धा में एक और रजत पदक जीता।
  • 5. निशानेबाजी, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत: महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में 230.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
  • 6. निशानेबाजी, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम: दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रांक्ष पाटिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने 2023 एशियाई खेलों में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाया। 1893.7 के स्कोर के साथ, उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एक टीम के लिए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  • 7. रोइंग, मेंस कॉक्सलेस फोर: जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत और आशीष कुमार की चौकड़ी ने पुरुषों की चार स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य जीता।
  • 8. रोइंग, पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स: भारत ने रोइंग में कांस्य पदक जीता। सतनाम, परमिंदर, जाकर और सुखमीत की चौकड़ी फाइनल में 3:6.08 मिनट के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।
  • 9. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत: शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, जिन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में भारत को एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया था, उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
  • 10. पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम: आदर्श सिंह, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू की तिकड़ी ने 1718 के कुल स्कोर के साथ भारत को कांस्य पदक दिलाया।
  • 11. महिला क्रिकेट: भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में भाग लिया। पहले प्रयास में ही टीम इंडिया स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही है।
  • 12. नाविक नेहा ठाकुरः 17 वर्षीय नाविक नेहा ठाकुर ने रजत पदक जीता। उन्होंने  लड़कियों की डिंगी ILCA4 स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों हासिल किए।
  • 13. नाविक इबाद अलीः इबाद अली ने नौकायन में कांस्य पदक जीता। वह पुरुषों की विंडसर्फर आरएस एक्स स्पर्धा में 52 के नेट स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • 14. घुड़सवारी टीमः हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिश्रित टीम ने 209.205 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • 15. 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल टीम, सिफ्त, मानिनी और आशी: भारतीय शूटिंग टीम ने रजत पदक पर निशाना साधा है। भारत ने 50 मीटर थ्री पोजिशन की टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक की टीम चीन के जिया सियू, हान जियायु और झांग कियोनग्यू के बाद दूसरे स्थान पर रही। इस बीच सिफ्ट दूसरे स्थान (594-28x) के साथ फाइनल में पहुंची, आशी ने भी छठे स्थान (590-27x) के साथ फाइनल में जगह बनाई। मानिनी (580-28x) के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं।
  • 16. 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा, मनु, ईशा और रिदम: भारतीय शूटिंग टीम ने आज का दूसरा पदक भी दिलाया है। भारत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है! उन्होंने चीन को तीन अंकों से हराया!  भाकर ने राउंड की शुरुआत दो अंकों की बढ़त के साथ की और जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ा, उन्होंने इसे तीन अंकों तक बढ़ा दिया। वह क्वालीफाइंग में भी शीर्ष पर रहीं और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 5वें स्थान पर रहीं ईशा सिंह के साथ शूटिंग करेंगी।
  • 17. 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल व्यक्तिगत, सिफ्त कौर (स्वर्ण):  शूटिंग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। सिफ्त कौर ने स्वर्ण अपने नाम किया। सिफ्त कौर समरा ने 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में 10.2 अंक हासिल कर आसानी से स्वर्ण पदक जीत लिया। सिफ्त कौर एशियाई खेल 2023 में एकल प्रतिस्पर्धा में भारत को स्वर्ण दिलाने वाली पहली एथलीट हैं। सिफ्त ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने 469.6 का स्कोर किया जो कि पिछले रिकॉर्ड से 2.6 अधिक है।
  • 18. 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल व्यक्तिगत, आशी चौकसे (कांस्य): 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में सिफ्त जहां पहले स्थान पर रहीं, वहीं इसी प्रतियोगिता में आशी चौकसे ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 
  • 19. भारतीय पुरुष स्कीट शूटिंग टीम, अंगद, गुरजोत, अनंत: भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने कांस्य पदक जीता। अंगद बाजवा, गुरजोत सिंह खंगुरा और अनंत जीत सिंह नरुका की तिकड़ी ने कुल मिलाकर 355 अंक बनाए और फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्हें कांस्य मिला।
  • 20. नौकायन डिंगी ILCA 7 पुरुष, विष्णु सरवनन (कांस्य): विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डिंगी ILCA 7 में 34 के नेट स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
  • 21. महिला 25 मीटर पिस्टल, ईशा सिंह (रजत): शूटिंग में ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है। उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में 34 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रहीं।
  • 22. शॉटगन स्कीट, पुरुष, अनंतजीत सिंह (रजत): अनंत नाकुरा ने पुरुषों की शॉटगन स्कीट में रजत पदक जीता। अनंत ने 60 प्रयासों में से 58 सही निशाने लगाए।
  • 23. वूशु सांडा, महिला, रोशिबिना देवी (रजत): रोशिबिना देवी ने महिलाओं की 60 किग्रा वूशु सांडा में रजत पदक जीता है।
  • 24. पुरुष, 10 मीटर एयर पिस्टल (स्वर्ण): सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा और शिव नरवाल की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने चीन को एक अंक से हराया। भारत ने 1734 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

  • 25. घुड़सवारी, व्यक्तिगत ड्रेसेज, (कांस्य): अनुश और उनका घोड़ा एट्रो व्यक्तिगत ड्रेसेज में तीसरे स्थान पर रहे और 73.030 का स्कोर हासिल कर कांस्य पदक जीता।
  • 26. शूटिंग- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने रजत पदक जीता। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने कमाल कर दिया। तीनों ने देश को एशियाई खेलों के मौजूदा संस्करण का 26वां पदक दिलाया। ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की रैंक्सिंग, ली और नान की जोड़ी ने स्वर्ण पर कब्जा किया।
  • 27. शूटिंग- ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने कमाल कर दिया। तीनों ने मिलकर 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। तीनों मिलकर 1769 का स्कोर किया। चीन के लिंशू, हाओ और जिया मिंग की जोड़ी को रजत पदक मिला। वहीं, कोरिया के खिलाड़ियों ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • 28. टेनिस- टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक रजत पदक मिला है। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में हार गई। दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। साकेत और रामकुमार को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ ने मिलकर सीधे सेटों में हरा दिया।
  • 29 और 30. शूटिंग- महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं, ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। पाकिस्तान की किश्माला तलत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पलक ने 242.1 और ईशान ने 239.7 का स्कोर किया। वहीं, किश्माला ने 218.2 का स्कोर किया।
  • 31. स्क्वैश- भारतीय महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में उसे हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अनहत सिंह आखिरी मैच में ली के खिलाफ 10-12 से हार गईं। इससे पहले तन्वी खन्ना को हार मिली थी। जोशना चिनप्पा ने दूसरे मैच को जीतकर भारत को बराबरी पर ला दिया था, लेकिन अनहत की हार ने टीम को फाइनल में नहीं पहुंचने दिया।
  • 32. शूटिंग- ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने टीम इवेंट में जीत हासिल करने के बाद 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल में रजत पदक जीता। ऐश्वर्य ने 459.7 अंक हासिल किए।
  • 33. ट्रैक एंड फील्ड, किरण बालियान (शॉटपुट): किरण बालियान ने शॉटपुट यानी गोला फेंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर के थ्रो के साथ पदक जीता। यह एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में भारत का पहला पदक है। मेरठ की किरण बालियान ने ट्रैक एंड फील्ड में भारत का खाता खोला।
  • 34. शूटिंग, मिश्रित युगल, 10 मीटर एयर पिस्टल: सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने रजत पदक जीता। फाइनल मैच चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां रजत पदक है।
  • 35. टेनिस, मिश्रित युगल, रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले (स्वर्ण): मिश्रित युगल टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने स्वर्ण पदक जीता है। भारत के लिए 2002 एशियाई खेलों के बाद से इस खेल में स्वर्ण पदक जीतने का सिलसिला जारी है। रोहन बोपन्ना अब दो बार के एशियाई खेल चैंपियन हैं! उन्होंने 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल जीता था।
  • 36. स्क्वैश, पुरुष टीम (स्वर्ण): स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 2014 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार एशियाई खेलों में यह पदक जीता है। 18 साल के अभय सिंह ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा मैच जीत भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले सौरव घोषाल ने मैच में मुहम्मद आसिम खान को हराया था, जबकि महेश मनगांवकर को नासिर इकबाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
  • 37 और 38. एथलेटिक्स, 10000 मीटर रेस (रजत और कांस्य): पुरुषों के 10000 मीटर रेस में भारत के कार्तिक और गुलवीर ने इतिहास रच दिया है। कार्तिक ने 28:15.38 की टाइमिंग के साथ रजत पदक और गुलवीर ने 28:17.21 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक जीता। एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने तीन पदक जीत लिए हैं। इससे पहले शुक्रवार को किरण बालियान ने शॉटपुट में कांस्य पदक जीता था। इन दो पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 38 हो गई है।
  • 39. गोल्फ, अदिति अशोक (रजत): गोल्फ में महिलाओं की प्रतियोगिता में अदिति अशोक ने रजत पदक अपने नाम किया। वह शुरुआत से स्वर्ण पदक जीतने की दावेदार थीं, लेकिन अंत में उन्होंने बेहद साधारण प्रदर्शन किया और उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा।
  • 40. शूटिंग, महिला ट्रैप टीम (रजत): महिला ट्रैप टीम ने रजत पदक जीता है। मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने 337 का स्कोर किया। चीन की टीम ने 355 का स्कोर कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • 41. शूटिंग, पुरुष टीम (स्वर्ण): पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में किनान चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमान की टीम ने कुवैत और चीन से काफी आगे रहते हुए 361 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक जीता।
  • 42. ट्रैप शूटिंग, पुरुष (कांस्य): पुरुषों की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में किनान चेनाई ने कांस्य पदक जीता है। वह 40 में से 32 शॉट निशाने पर लगाने में सफल रहे।
  • 43. मुक्केबाजी, महिला, निकहत जरीन (कांस्य): मुक्केबाजी में महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत जरीन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। निकहत विश्व चैंपियन हैं और उनसे स्वर्ण की उम्मीद थी, लेकिन वह सेमीफाइनल में हार गईं।
  • 44. 3000 मीटर स्टीपलचेज, अविनाश साबले (स्वर्ण): पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता में अविनाश साबले ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय निकाला।
  • 45. गोला फेंक, तजिंदरपाल सिंह तूर (स्वर्ण): तजिंदरपाल सिंह तूर ने भाला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। वह लगातार दूसरे एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने में सफल हुए हैं। तजिंदर ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में भी पहला स्थान हासिल किया था।
  • 46. महिला 1500 मीटर दौड़- हरमिलन बैंस (रजत पदक): महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में भारत को हरमिलन बैंस ने रजत पदक दिलाया। वह दूसरे स्थान पर रहीं। बहरीन की विनफ्रेड मुटिले यावी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
  • 47 और 48. पुरुष 1500 मीटर दौड़- अजय कुमार सरोज (रजत पदक) और जिनसॉन जॉनसन (कांस्य पदक): पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ में भारत को दो पदक मिले। अजय कुमार सरोज ने रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं, जिनसॉन जॉनसन ने उनसे पीछे रहे और उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा। कतर के मोहम्मद अल गरनी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • 49. लॉन्ग जंप- मुरली श्रीशंकर (रजत पदक)- मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। श्रीशंकर ने 8.19 मीटर का जंप लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। चीन के बांग जिआनान 8.22 मीटर की जंप के साथ पहले स्थान पर रहे।
  • 50. हेप्टाथेलॉन- (नंदिनी अगासारा, कांस्य पदक)-  नंदिनी अगासारा ने 800 मीटर हेप्टाथेलॉन में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने इस स्पर्धा के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 2:15:33 का समय लिया।
  • 51. डिस्कस थ्रो- (सीमा पूनिया, कांस्य पदक)- डिस्कस थ्रो में भारत की सीमा पूनिया ने कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने 58.62 मीटर दूर थ्रो फेंककर कांस्य पदक जीता। चीन की बिन फेंग ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जियांग झिचाओ ने रजत पर कब्जा किया।
  • 52. 100 मीटर बाधा दौड़- (ज्योति याराजी, रजत पदक)- भारत की एथलीट ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल रेस में रजत पदक जीता। वह 12.91 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रही थीं, लेकिन दूसरे पायदान रहने वाली चीन की खिलाड़ी वू यानी को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इस तरह याराजी का पदक कांस्य से रजत में बदल गया।
  • 53. बैडमिंटन- (पुरुष टीम, रजत पदक)- भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम स्वर्ण पदक से चूक गई। फाइनल में उसका सामना मजबूत चीन से था। चीन ने फाइनल में भारत को 3-2 से हरा दिया। भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस स्पर्धा में 37 साल बाद कोई पदक जीता है। यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एशियाड में रजत जीता है।
  • 54. स्केटिंग, 3000 मीटर, (महिला टीम, कांस्य पदक): संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर में कांस्य पदक जीता। उन्होंने अपने रेस 4:34:861 मिनट में पूरी की।
  • 55. स्केटिंग, 3000 मीटर, (पुरुष महिला टीम, कांस्य पदक): भारत के आर्यनपाल घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले, विक्रम इंगले 4:10.128 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीता। चीनी ताइपे ने स्वर्ण, दक्षिण कोरिया ने रजत पदक जीता।
  • 56. टेबल टेनिस, महिला टीम (कांस्य): अहकिया मुखर्जी और सुतीर्था की जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया की पाक और चा के खिलाफ 11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5, 2-11 से हार झेलनी पड़ी।
  • 57 और 58. 3000 मीटर स्टीपलचेज, महिला, पारुल (रजत) प्रीति (कांस्य): 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की पारुल चौधरी ने रजत और प्रीति ने कांस्य जीता है। पारुल ने 9:27.63 सेकेंड और प्रीति ने 9:43.32 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की।
  • 59. लॉन्ग जंप, महिला, एनसी सोजन (रजत): भारत की महिला एथलीट एनसी सोजन ने लॉन्ग जंप में देश का नाम रोशन किया। उन्होंने 6.63 मीटर दूर छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
  • 60. 4 x 400 मीटर मिक्स्ड टीम दौड़ (रजत): भारत को 4 x 400 मीटर मिक्स्ड टीम दौड़ में रजत पदक मिला। मिक्स्ड टीम के खिलाड़ी मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन ने मिलकर तीसरा स्थान हासिल किया, लेकिन दूसरे स्थान पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया। इस तरह भारतीय टीम दूसरे स्थान पर आ गई। उसका पदक कांस्य से रजत हो गया।
  • 61. नौकायन, पुरुष टीम (कांस्य): अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने पुरुषों के कैनो डबल 1000 फाइनल में कांस्य पदक जीता। इस जोड़ी ने पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर स्पर्धा में 3.53.329 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
  • 62. मुक्केबाजी, प्रीति, (कांस्य): मुक्केबाजी में महिलाओं के 54 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति ने कांस्य पदक जीता है। चीन की युआन चैंग के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही एशियाई खेलों में उनका सफर खत्म हो गया। हालांकि, वह कांस्य पदक और पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने में सफल रहीं।
  • 63. महिला 400 मीटर बाधा दौड़, विद्या रामराज, (कांस्य): विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को एक और पदक दिला दिया है। उन्होंने 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक अपने नाम किया। बहरीन की अदेकोया ने 54.45 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। यह एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी है। वहीं, चीन की जियादी मो ने 55.01 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया।
  • 64. महिला 5000 मीटर दौड़, पारुल चौधरी, (स्वर्ण): भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता है। यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला स्वर्ण है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है।
  • 65. पुरुष 800 मीटर दौड़, मोहम्मद अफजल (रजत): भारत के मोहम्मद अफजल ने पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। उन्होंने 1:48:43 मिनट का समय लिया। आखिरी कुछ मीटर में सऊदी अरब के एसा अली ने उन पर लीड ले ली और वह स्वर्ण से चूक गए। भारत के कृष्ण कुमार पांचवें स्थान पर रहे।
  • 66. पुरुष ट्रिपल जंप, प्रवीण चित्रावेल (कांस्य): प्रवीण चित्रावेल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्होंने अपने छठे प्रयास में 16.68 मीटर की छलांग लगाई और तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। भारत के ही अबूबकर 16.62 मीटर की छलांग के साथ चौथे स्थान पर रहे।
  • 67. पुरुष डेकेथलॉन, तेजस्विन शंकर (रजत): भारत के तेजस्विन शंकर ने रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने डेकेथलॉन में यह कामयाबी हासिल की। इस स्पर्धा में 10 अलग-अलग खेल खेले जाते हैं। दो दिन तक यह मुकाबला चलता है। भारत ने इस स्पर्धा में 1974 के बाद कोई पदक जीता है। 1974 में विजय सिंह चौहान ने स्वर्ण और सुरेश बाबू ने कांस्य जीता था।
  • 68. महिला भाला फेंक, अन्नू रानी (स्वर्ण): अन्नू रानी ने इतिहास रच दिया। एशियाड की महिलाओं की भाला-फेंक स्पर्धा में अन्नू ने स्वर्ण जीता। अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका। श्रीलंका की नदीशा दिलहान ने रजत पदक जीता।
  • 69. पुरुष मुक्केबाजी, नरेंद्र बेरवाल (कांस्य): भारत के लिए नरेंद्र बेरवाल ने +92 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। नरेंद्र का पेरिस ओलंपिक में भी स्थान पक्का हो गया है।
  • 70. 35 किमी दौड़, मिश्रित टीम, मंजू रानी और राम बाबू (कांस्य): मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने मिश्रित 35 किलोमीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में शामिल पांच टीमों में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही। भारतीय जोड़ी ने 5:51:14 मिनट में अपनी रेस पूरी की।
  • 71. तीरंदाजी, मिश्रित टीम, ओजस और ज्योति, (स्वर्ण पदक): तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की टीम को 159-158 से हराया।
  • 72. स्क्वैश, मिश्रित टीम, अनहत और अभय, (कांस्य): स्क्वैश में भारत की अनहत-अभय की जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में मलयेशिया की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 11-8, 2-11, 9-11 से हराया।
  • 73. मुक्केबाजी, प्रवीण हुड्डा (कांस्य): मुक्केबाजी में प्रवीण हुड्डा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मैच में उन्हें चीनी ताइपे की लिन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
  • 74. मुक्केबाजी, लवलीना बोरगोहेन (रजत): महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन के रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा है। फाइनल मुकाबले में वह चीन की ली से हार गई। शुरुआती राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी। हालांकि, बाकी दोनों राउंड में चीनी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और मुकाबला आसानी से अपने नाम किया।
  • 75. कुश्ती, सुनील कुमार, (कांस्य): ग्रीको रोमन स्टाइल में पुरुषों के 87 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में किर्गिस्तान के अताबेक को मात दी।
  • 76. 400 मीटर रेस, हरमिलन बैंस, (रजत): हरमिलन बैंस ने 800 मीटर में रजत पदक जीता। एक दिन पहले 1500 मीटर में रजत जीतने के बाद उन्होंने एशियाई खेल में दूसरा रजत पदक हासिल किया। हरमिलन ने 2.03.75 मीटर में अपनी रेस पूरी की।
  • 77. 5000 मीटर दौड़, अविनाश साबले, (रजत): अविनाश साबले ने 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। उन्होंने इससे पहले 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता था।
  • 78. 400 मीटर रिले रेस, महिला टीम (रजत): भारतीय महिला टीम ने 400 मीटर रिले रेस में रजत पदक जीता है। भारत पिछले छह बार से इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीत रहा था। हालांकि, इस बार भारत को रजत के साथ ही संतोष करना पड़ा। विथ्या रामराज, ऐश्वर्या मिश्रा, प्राची, सुभा वेंकटेशन की जोड़ी ने रजत पदक हासिल किया।
  • 79 और 80. भाला फेंक नीरज चोपड़ा और किशोर जेना (स्वर्ण और रजत): एशियाई खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत ने स्वर्ण और रजत दोनों पदक अपने नाम किए हैं। नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण और किशोर जेना ने रजत पदक अपने नाम किया है। यह पहला मौका है, जब भालाफेंक में स्वर्ण और रजत दोनों पदक भारत को मिले हैं।
  • 81. 400 मीटर रिले रेस, पुरुष टीम (स्वर्ण): भारतीय पुरिष टीम ने 400 मीटर रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता है। भारतीय टीम ने 3:01.58 मिनट में अपनी रेस पूरी कर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। मुहम्मद अनस, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल और राजेश रमेश की जोड़ी ने स्वर्ण जीता।
  • 82. कंपाउंड तीरंदाजी, महिला टीम (स्वर्ण): महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति, ज्योति और परनीत की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-228 के अंतर से हराया।
  • 83. स्क्वैश, मिश्रित टीम (स्वर्ण): स्क्वैश की मिश्रित टीम स्पर्धा में दीपिका और हरिंदर ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने आइफा आजमान और मोहम्मद की मलेशियाई जोड़ी को 11-10, 11-10 से हराया।



G News 24 : सचिन, रवि शास्त्री, सुनील और वेंगसरकर का दिखा अलग अंदाज

 पूर्व भारतीय क्रिकेटर पहुंचे वाराणसी ...

 सचिन, रवि शास्त्री, सुनील और वेंगसरकर का दिखा अलग अंदाज

नई दिल्ली । पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और सुनील गावस्कर वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हैं। इस बड़े मौके पर ये दिग्गज क्रिकेटर्स भी वहां पर मौजूद रहे। 

इसके पहले भारत के पूर्व मुख्य कोच शास्त्री ने ट्विटर पर चारों दिग्गज की तस्वीर के साथ ट्वीट शेयर किया है। वाराणसी जा रहा हूं। मुंबई और भारत के लिए साथ खेलने वाले अपने साथियों के साथ रहकर बहुत अच्छा लगा। बस कुछ इंटरनेशनल रन और विकेट आपको यहां दिख रहे हैं। यह एक जीवन भर का अवसर है। खास यादें। यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ खर्च किए हैं, जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई ) इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

वाराणसी में घाटों की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी और स्टेडियम में 30,000 दर्शकों की क्षमता और सात पिचें होंगी। यह राजातालाब एरिया में रिंग रोड के पास स्थित है और इसके दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है। बीसीसीआई के प्रमुख अधिकारी, जिनमें अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह कार्यक्रम में शामिल हुए। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।

G.NEWS 24 : अंडर-19 में सिंधिया कन्या विद्यालय रहा 1st रनर अप

ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट...

अंडर-19 में सिंधिया कन्या विद्यालय रहा 1st रनर अप   

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट समारोह का भव्य समापन हुआ। जिसमें विभिन्न प्रसिद्ध विद्यालयों से लगभग 180 छात्राओं ने टूर्नामेंट में भाग लिया। मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 7 अन्य विद्यालय क्रमशः द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, आसाम वैली स्कूल असम, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की टीमें उपस्थित थी। मुख्य अतिथि के रूप में अजय सिंह, सिंधिया फोर्ट प्राचार्य उपस्थित थे। यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अजय सिंह का विद्यालय सभागार में सायं 6 बजे आगमन हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छों से किया गया तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। 

प्राचार्या निशी मिश्रा द्वारा उदबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त बाहर से आई टीमों का स्वागत किया तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। सिंधिया कन्या विद्यालय की कक्षा-10 की दो छात्राओं - वेदांशी गुप्ता तथा तोशिका मिश्रा के द्वारा रिदमिक योगा आसन क्रमशः बकासन, चक्रासन, कपोतासन, कोकिलासन आदि की भव्य प्रस्तुति दी गयी । मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि '' मैं सिंधिया कन्या विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस टूर्नामेंट में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया तथा विद्यालय प्राचार्या निशि मिश्रा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि सिंधिया कन्या विद्यालय एक ऐसा विद्यालय है जहाँ पढाई के साथ-साथ खेलों को भी बहुत अधिक महत्त्व दिया जाता है। 

उन्होंने समस्त टीमों की छात्राओं को प्रेरित करते हुए बधाई दी और कहा कि आप यहाँ आये और आपने अपना 100 % दिया, आपका जज़्बा देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। ऐसे ही आप जीवन में आगे बढ़ें और सफलता प्राप्त करें। '' तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट  समाप्त होने की घोषणा की गयी। जीती हुई टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार वितरित किए गए।  विद्यालय हैड गर्ल, कनिशा राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। प्रातः काल अंडर-19 केटेगरी में सेमी-फाइनल में दो मैच हुए। पहला मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर के बीच हुआ जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत ने जीत हासिल की। 

दूसरा मैच सिंधिया कन्या विद्यालय और विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के मध्य हुआ जिसमें सिंधिया कन्या विद्यालय ने जीत हासिल की। फाइनल मैच मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और सिंधिया कन्या विद्यालय के बीच हुआ जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत ने जीत हासिल की। थर्ड प्लेस के लिए  मैच महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर तथा विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के मध्य हुआ जिसमें विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार ने जीत हासिल की। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में तीन श्रेणियों क्रमशः अंडर- 14, 17 और 19 में मैचेस हुए। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कैटेगरीज़ में तीन पुरुस्कार दिए गए। क्रमशः विनर , 1st  रनर अप, तथा 2nd रनर अप, और व्यक्तिगत पुरुस्कारों की श्रृंखला में बेस्ट प्लेयर , बेस्ट सर्वर  तथा बेस्ट अटैकर वितरित किये गए। टीमों के मध्य मैच सिंधिया कन्या विद्यालय तथा आई.पी.एस. कॉलेज , ग्वालियर के विशाल प्रांगढ़ में आयोजित किए गए थे।

पुरूस्कार

अंडर-19 केटेगरी में -

  • 1 विनर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत
  • 2 1st रनरअप* सिंधिया कन्या विद्यालय
  • 3 2nd रनर अप विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
  • 4 बेस्ट प्लेयर शगुन (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत)
  • 5 बेस्ट सर्वर भूमि सिंह (सिंधिया कन्या विद्यालय)
  • 6 बेस्ट अटैकर नियाशा चौधरी (सिंधिया कन्या विद्यालय)

अंडर-17 केटेगरी में -

  • 1 विनर विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
  • 2 1st रनर अप मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत
  • 3 2nd रनर अप द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल
  • 4 बेस्ट प्लेयर नीया (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
  • 5 बेस्ट सर्वर वैष्णवी (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
  • 6 बेस्ट अटैकर अनु (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत)

अंडर-14 केटेगरी में -

  • 1 विनर मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत
  • 2 1st रनर अप द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल
  • 3 2nd रनर अप विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
  • 4 बेस्ट प्लेयर मेघा (मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत) 
  • 5 बेस्ट सर्वर मानवी अलावट (विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार)
  • 6 बेस्ट अटैकर आद्या  नारायण (द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल)

इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा, बरसर सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर शिवांगी सहाय, सुमन चौधरी, मीडिया प्रभारी वैशाली श्रीवास्तव, सुनीता सक्सेना, रंजना पाठक, शुक्ला बोस, वैशाली राठी, अर्पिता शर्मा, रीटा तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था। डॉ समीर कुमार यादव सहायक प्रोफेसर, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग, एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर तीनों दिन ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट में टेक्निकल ऑफिशल के रूप में नीरज कुमार यादव वॉलीबॉल कोच, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर भी उपस्थित थे।

G.NEWS 24 : SKV में हुआ तीन दिवसीय ऑल इंडिया IPSC गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ

पहले दिन अंडर-19 केटेगरी में पाँच मैचेस हुए...

SKV में हुआ तीन दिवसीय ऑल इंडिया IPSC गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ

सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ हुआ। डॉ  समीर कुमार यादव (सहायक प्रोफेसर, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग, एल.एन.आई.पी.ई.) का विद्यालय सभागार में  8 बजे आगमन हुआ। प्राचार्या निशी मिश्रा द्वारा उदबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त बाहर से आई टीमों का स्वागत किया तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। तत्पश्चात समस्त विद्यालयों क्रमशः द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, आसाम वैली स्कूल असम, महारानी गायत्री  देवी  गर्ल्स स्कूल जयपुर, सिंधिया कन्या विद्यालय और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

तत्पश्चात नियाशा चौधरी, स्कूल गेम्स कैप्टेन द्वारा ओथ ली गई। डॉ समीर कुमार यादव जी ने अपने उदबोधन में कहा कि ”मैं सिंधिया कन्या विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस टूर्नामेंट में समलित होने का अवसर प्रदान किया तथा विद्यालय प्राचार्या निशि मिश्रा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने समस्त टीमों की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह एक नॉकऑउट टूर्नामेंट है जिसमें उन्हें अपना 100 % देना है। वॉलीबॉल एक टीम गेम है, यह खेल शारीरिक शक्ति, मनोविज्ञानिक क्षमता और दिमाग से खेला जाता है। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट के प्रारम्भ होने की घोषणा की। शनिवार को अंडर-19 केटेगरी में पाँच मैचेस हुए।  प्रातः 6 बजे सिंधिया कन्या विद्यालय में अंडर-19 टूर्नामेंट का सबसे प्रथम मैच प्रारंभ हुआ जो मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत तथा द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच में हुआ। जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत टीम विजयी हुई। दूसरा मैच सिंधिया कन्या विद्यालय तथा बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के बीच हुआ। जिसमें सिंधिया कन्या विद्यालय टीम विजयी हुई। तत्पश्चात द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल का  मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ के साथ हुआ। उसके बाद सिंधिया कन्या विद्यालय तथा महारानी गायत्री  देवी  गर्ल्स स्कूल जयपुर के बीच हुआ। और अंत में मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच हुआ।

 इसके साथ ही आई.पी.एस में अंडर - 17 और अंडर- 14 के  मैच हुए । अंडर-14 केटेगरी में आई पी एस में तीन मैचेस हुए। सर्वप्रथम मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच हुआ। जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत टीम विजयी हुई। उसके बाद द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल तथा बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के मध्य हुआ। जिसमें द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल टीम विजयी हुई। तत्पश्चात  मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच हुआ। उसके बाद अंडर-17 केटेगरी में दो मैचेस हुए। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच हुआ तत्पश्चात द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल और आसाम वैली स्कूल असम के मध्य हुआ। 

द्वितीय दिवस, दिनांक-17/09/2023 को अंडर-14 केटेगरी में आई पी एस में तीन मैचेस होंगे। सर्वप्रथम विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार का  बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के साथ मैच होगा उसके बाद विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल  के मध्य होगा तथा मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत के साथ बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का मैच होगा। अंडर-17 केटेगरी में चार मैचेस होंगे। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत का द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल के साथ मैच होगा उसके बाद विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार और आसाम वैली स्कूल असम के मध्य मैच होगा। उसके बाद द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच होगा तत्पश्चात मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत तथा आसाम वैली स्कूल असम के मध्य मैच होगा। 

अंडर-19 केटेगरी में चार मैचेस होंगे। सर्वप्रथम मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ का मैच होगा। उसके बाद द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच होगा। तत्पश्चात बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी तथा महारानी गायत्री  देवी  गर्ल्स स्कूल जयपुर के मध्य मैच होगा। और अंत में मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच होगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा, बरसर सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर शिवांगी सहाय, मीडिया प्रभारी वैशाली श्रीवास्तव, सुमन चौधरी, शुक्ला बोस, वैशाली राठी, अर्पिता शर्मा, रीटा तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था। टेक्निकल ऑफिशल के रूप में नीरज कुमार यादव वॉलीबॉल कोच, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर भी उपस्थित थे |   

G.News 24 : एसकेवी में 3 दिवसीय समारोह ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट आज से

 विभिन्न प्रसिद्ध विद्यालयों से लगभग 180 छात्राएँ ले रहीं हैं भाग...

एसकेवी में 3 दिवसीय समारोह ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट आज से

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी.गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रसिद्ध विद्यालयों से लगभग 180 छात्राएँ टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। 

मेजबान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 7 अन्य विद्यालय क्रमशः द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत , मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, आसाम वैली स्कूल असम, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर, और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी उपस्थित रहेंगी। 

इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में तीन श्रेणियों क्रमशः अंडर- 14, 17 और 19 में मैचेस होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कैटेगरीज़ में तीन पुरुस्कार दिए जाएँगे क्रमशः विनर , 2nd रनर अप, तथा 3rd रनर अप, और व्यक्तिगत पुरुस्कारों की श्रृंखला में बेस्ट प्लेयर , बेस्ट सर्वर , तथा बेस्ट अटैकर वितरित किये जाएँगे। 

टीमों के मध्य मैच सिंधिया कन्या विद्यालय तथा आई.पी.एस. कॉलेज , ग्वालियर के विशाल प्रांगढ़ में आयोजित किए जाएँगे। इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ विद्यालय सभागार में 16 सितम्बर प्रातः 8 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ समीर कुमार यादव सहायक प्रोफेसर, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग, एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर उपस्थित होंगे। 

आपने एन.एस.एन.आई.एस. पटियाला में पूर्व SAI वॉलीबॉल कोच सीनियर नेशनल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भाग लिया था। आप तीनों दिन ऑब्जर्वर के रूप में भी उपस्थित रहेंगे। इस टूर्नामेंट में टेक्निकल ऑफिशल के रूप में नीरज कुमार यादव वॉलीबॉल कोच, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर भी उपस्थित रहेंगे। यह संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न 

होगा।

G.NEWS 24 : बारिश के चलते रविवार को भी पूरा नहीं हो पाया भारत-पाक का मुकाबला !

रिजर्व डे पर भी मंडरा रहे संकट के बादल...

बारिश के चलते रविवार को भी पूरा नहीं हो पाया भारत-पाक का मुकाबला !

एशिया कप 2023 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। रविवार के दिन बारिश के चलते ये मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। अब ये मैच रिजर्व डे पर यानी कि सोमवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया का स्कोर इस वक्त 2 विकेट पर 147 रन है। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब आज ये मुकाबला पूरा 50 ओवर का एक बार फिर से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच पर अभी संकट के बादल मंडरा रहा है।

सोमवार, 11 सितंबर को भी मौसम के लिहाज से अच्छा नहीं है। एक्यूवेदर के अनुसार, कल बारिश की 99 प्रतिशत संभावना है। जबकि वेदर.कॉम बारिश की 90 प्रतिशत संभावना दर्शाता है। Accuweather दिन के समय बारिश की 99 संभावनाएं दिखा रहा है और तेज हवाओं और तूफान की 59 प्रतिशत संभावना है। शाम को बारिश की संभावना 77 प्रतिशत तक कम हो जाती है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि रुकावट नहीं होगी। यदि प्रति घंटे के पूर्वानुमान को देखा जाए, तो चीजें उतनी अच्छी नहीं लगती हैं और एक छोटा मैच हो पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। 

यदि बारिश के कारण रिजर्व डे भी धुल जाता है तो दोनों टीमें एक-एक अंक साझा कर लेंगी और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में जगह बनाने के एक कदम और करीब पहुंच जाएगा। वहीं 12 सितंबर को टीम इंडिया को अपना सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेलना है जिसमें श्रीलंका से उसका सामना होगा। यानी लगातार तीन दिन अब टीम इंडिया को खेलना होगा। यह तब और मुश्किल हो जाता है जब भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंजरी के बाद लौटे हैं। हार्दिक पांड्या भी लगातार वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम करते रहते हैं। 

ऐसे में लगातार तीन दिन खेलने से भारतीय टीम के लिए मुश्किल कहीं बढ़ ना जाएं इस बात का संदेह हो गया है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की शुरुआत दी। रोहित जहां इस मैच में 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गिल ने 58 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी शाहीन, नसीम शाह और हारिस रऊफ इस मैच में ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए।  

G News 24 : मैच हुआ रद्द फिर भी रोहित शर्मा ने बनाए मात्र 11 रन फिर भी रच दिया इतिहास !

 रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा सीजन खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बने ...

मैच हुआ रद्द फिर भी रोहित शर्मा ने बनाए मात्र 11 रन फिर भी रच दिया इतिहास !

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। भारतीय टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने फिर भी इस मैच में उतरते ही रिकॉर्ड बना दिया। 

रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 रन बनाए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा सीजन खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित का ये आठवां एशिया कप टूर्नामेंट है। उनसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी 8 एशिया कप में नहीं खेल पाया था। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं, जो अपना सातवां एशिया कप टूर्नामेंट खेल रहे हैं। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने 6 एशिया कप में हिस्सा लिया है। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा एशिया कप टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी: 

रोहित शर्मा- 8 

रवींद्र जडेजा- 7 

विराट कोहली- 6 

सचिन तेंदुलकर- 6 

महेंद्र सिंह धोनी- 5 

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 5 

भारत के लिए जीती 3 एशिया कप ट्रॉफी 

रोहित शर्मा की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने अभी तक वनडे एशिया कप में 23 मैचों में 756 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह एशिया कप 2010 और  2016 जीतने वाली भारतीय हिस्सा रहे हैं। रोहित की कप्तानी में ही भारत ने एशिया कप 2018 का खिताब जीता था। 

पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुआ मैच 

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए। वहीं, बारिश मुकाबले में बड़ी विलेन साबित हुई। इसी वजह से पाकिस्तान की बल्लेबाजी नहीं आई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए। उन्होंने मैच में चार विकेट झटके। 

G News 24 :एक ही भारतीय खिलाड़ी ने पूरी पाकिस्तानी टीम को कर दिया था आउट

 1999 दिल्ली में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में...

एक ही भारतीय खिलाड़ी ने पूरी पाकिस्तानी टीम को कर दिया था आउट

आज हम आपको क्रिकेट से जुड़ी जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो  सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.

सवाल 1 - T20 में सबसे आगे कौन सा देश है?

जवाब 1 - इंग्लैंड की टीम ने भले ही T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता है, लेकिन टीम इंडिया अभी भी है नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है.

सवाल 2 - पाकिस्तान ने कितनी बार वर्ल्ड कप T20 जीता है?

जवाब 2 - भारत ने 2007 में उद्घाटन टूर्नामेंट जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 2009 में इसे जीता था.

सवाल 3 - 1000 वनडे क्रिकेट मैच खेलने वाला पहला देश कौन सा है?

जवाब 3 - भारतीय टीम जब 6 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे खेला. तब ये ऐतिहासिक पल था. क्योंकि टीम इंडिया 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई.

सवाल 4 -  किस भारतीय खिलाड़ी ने अकेले ही पूरी पाकिस्तानी टीम को कर दिया था आउट?

जवाब 4 - 1999 दिल्ली में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में अनिल कुंबले ने एक ही इनिंग्स में पाकिस्तान के 10 विकेट लेने वाले कुंबले ने इतिहास रच दिया था. तारीख थी 8 फरवरी. उस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 74 रनो पर सिमट गई थी. 

सवाल 5 - क्या था 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में बॉल आउट?

जवाब 5 - 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत एक जैसे रन बनाकर मैच को टाई कराने की स्थिती तक पहुंच गए थे. इसके बाद बॉल आउट हुआ और 5 बॉलरों को दोनों टीमों से स्टंप गिराना था. पाकिस्तान इस बॉल आउट में बुरी तरह हार गया था.

G News 24 :भारत के खिलाफ आज पहली बार ODI मैच खेलेंगे ये 5 PAK खिलाड़ी

अड़चन पैदा कर सकते हैं टीम इंडिया की जीत में ...

भारत के खिलाफ आज पहली बार ODI मैच खेलेंगे ये 5 PAK खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में महामुकाबला आज 2 सितंबर को खेला जाएगा। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तानी टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत के खिलाफ पहली बार वनडे मैच खेलेंगे। 

1. मोहम्मद रिजवान 

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं। वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलेंगे। रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे मैचों में 1542 रन बनाए हैं। 

2. इफ्तिखार अहमद

इफ्तिखार अहमद अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और वह मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तानी टीम की अहम कड़ी हैं। उन्होंने नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले मैच में 109 रनों की तूफानी पारी खेली थी और उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही थी। वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलेंगे।

3. आगा सलमान 

29 साल के आगा सलमान को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 15 वनडे मुकाबलों में 401 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। 

4. हैरिस राऊफ 

पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में इस समय सबसे मजबूत है। टीम के पास शाहीन अफरीदी, हैरिस राऊफ और नसीम शाह जैसे घातक गेंदबाज हैं। हैरिस और नसीम पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मुकाबले खेलते हुए दिखाई देंगे। हैरिस बीच के ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हैं। उनकी लाइन और लेंथ बिल्कुल सटीक है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 25 वनडे मुकाबलों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। 

5. नसीम शाह 

नसीम शाह अभी सिर्फ 20 साल के ही हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे हैं। अपने डेब्यू के बाद से ही वह पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी आक्रमण में अहम कड़ी हैं। उन्होंने 11 वनडे मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं। 

G News 24 :भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पहली बार बने वर्ल्ड चैंपियन

 नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड...

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पहली बार बने वर्ल्ड चैंपियन

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से भारत का नाम ऊंचा किया है। नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बूडापेस्ट में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में 88.17 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नीरज चोपड़ा ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है। ओलंपिक चैंपियन ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए फाइलन में 11 अन्य खिलाड़ियों को हराया। नीरज चोपड़ा ने इस मेडल के साथ ही भारत के लिए भी पहला मेडल जीता है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत के किसी भी एथलीट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीता था। साल 2022 में नीरज को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार वह अपने मेडल के रंग को बदलने में सफल रहे।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी कड़ी टक्कर

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में हर किसी की नजर भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम पर थी। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिली। नीरज चोपड़ा ने एक ओर जहां 88.17 मीटर का थ्रो फेंका वहीं अरशद नदीम ने 87.82 मीटर तक अपने चैवलिन को फेंका। नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए नदीम के मुकाबले सिर्फ 0.37 मीटर तक अपने जैवलिन को ज्यादा फेंका। फाइनल मुकाबले से पहले माना जा रहा था कि नीरज चोपड़ा को अरशद से कड़ा टक्कर मिल सकती है और ऐसा ही कुछ देखने को मिला। लेकिन अंत में नीरज ने हर बार की तरह इस बार भी अरशद नदीम से बेहतर प्रदर्शन किया।

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में दो मेडल जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं। इससे पहले साल 2005 में अंजू बॉबी ने ब्रांज मेडल जीता था। कुल मिलाकर भारत के पास अब तीन मेडल हो चुके हैं। वहीं नीरज ने सिर्फ 25 साल की ही उम्र में ओलंपिक, डायमंड लीग, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नीरज के अलावा किशोर जीना और डीपी मनु क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहे।

G News 24 :वर्ल्ड कप के लिए अब भारत को मिल गया नया मैच फिनिशर !

 अकेले दम पर मचा सकता है तबाही...

वर्ल्ड कप के लिए अब भारत को मिल गया नया मैच फिनिशर ! 

2023 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब सिर्फ डेढ़ महीने से भी कम दिनों का समय बाकी रह गया है. टीम इंडिया को 2023 वर्ल्ड कप के लिए अभी से ही एक परफैक्ट मैच फिनिशर मिल गया है, आयरलैंड के दौरे पर रिंकू सिंह टीम इंडिया की नई खोज साबित हुए हैं. रिंकू सिंह 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह में बड़ा मैच विनर बनने की काबिलियत है.भारतीय टीम को एक ऐसा खतरनाक सिक्स हिटर मिल गया है, जिसकी उसे सालों से तलाश थी. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से अपनी टीम को हारी हुई बाजी भी जिता देता है. 

2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को रिंकू सिंह के रूप में एक तगड़ा मैच फिनिशर मिल गया है. रिंकू सिंह 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे. रिंकू सिंह का आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चमकना टीम इंडिया (Team India) के मिशन वर्ल्डकप 2023 के लिए अच्छी खबर है. आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखाया है. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 38 रन जड़ दिए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 

अकेले दम पर मचा सकता है तबाही

रिंकू सिंह की ऐसी बल्लेबाजी देखकर सभी को उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप 2023 में भी अकेले दम पर तबाही मचा देंगे. पिछले कुछ सालों में रिंकू सिंह खतरनाक बल्लेबाज बन गए हैं. रिंकू सिंह स्पिन और तेज गेंदबाजी को बेहतर तरीके से खेलते हैं. वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है. ऐसे में रिंकू सिंह टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2023 में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 रन बनाए. रिंकू सिंह को साल 2018 में केकेआर की टीम ने 80 लाख रुपये में खरीदा था. रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश की तरफ से 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 3007 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. 

भारत को है ज्यादा से ज्यादा मैच फिनिशर्स की जरूरत

रिंकू सिंह ने 55 लिस्ट ए मैचों में 1844 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने लिस्ट ए में 1 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. रिंकू सिंह ने IPL 2023 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तूफान मचाकर रख दिया था, जिससे BCCI उसे टीम इंडिया में मौका देने के लिए मजबूर हुई. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा मैच फिनिशर्स की जरूरत है. बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी.

G News 24 : भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा !

 एशिया कप से पहले सामने आई ये खबर ...

भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा !

एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. ये टूर्नामेंट पाकिस्‍तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल  पर खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगा और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों को देखते हुए ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में खेला जाना वाला मैच 2 सितंबर को होगा. इस मैच की मेजबानी श्रीलंका के कैंडी शहर को मिली है. लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. Accuweather के रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान वाले मैच के दिन बारिश की संभावना 40% है. वहीं मैच के एक दिन पहले भी बारिश की संभावना 51% है.

6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप

इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

एशिया कप का पूरा शेड्यूल:

पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्त

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्त

भारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबर

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबर

भारत बनाम नेपाल- 4 सितंबर

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर

सुपर-4 के मुकाबले-

ए1 बनाम बी2- 6 सितंबर

बी1 बनाम बी2- 9 सितंबर

ए1 बनाम ए2- 10 सितंबर

ए2 बनाम बी1- 12 सितंबर

ए1 बनाम बी1- 14 सितंबर

ए2 बनाम बी2- 15 सितंबर

फाइनल- 17 सितंबर

G News 24 :महापौर कप बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ

 महापौर डॉक्टर सिकरवार द्वारा...  

महापौर कप बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ

ग्वालियर। महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज से नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय महापौर कप बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ बेडमिंटन खेलकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमें जीवन में मजबूत व सषक्त बनाता है। इसलिए बच्चों को अपने जीवन में किसी न किसी खेल को खेलना चाहिए। खिलाडियों को हमेषा खेल भावना का परिचय देते हुए खेलना चाहिए।

महापौर कप के शुभारंभ के अवसर पर अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार, नोडल अधिकारी खेल एवं उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चैहान, सहायक नोडल अधिकारी सुश्री विजेता चैहान, श्री अयोध्या शरण शर्मा, श्री धर्मेंद्र सोनी सहित बडी संख्या में खिलाडी उपस्थित रहे।

महापौर डाॅ. सिकरवार ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष खेलों का आयोजन किया जाता है। इस परिसर में खेलने वाले खिलाडी परिवार के साथ ही जिले व प्रदेष का नाम रोषन करते है। साथ ही उन्होंने सभी खिलाडियों को शुभकामनायें दी। एकलव्य खेल परिसर में आयोजित महापौर कप में बैडमिंटन प्रतियोगिता में 160 प्रतिभागी एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

G News 24 :भारत-पाक मैच 14 अक्टूबर को होगा

 वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी ...

भारत-पाक मैच 14 अक्टूबर को होगा 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अपडेट शेड्यूल में 9 मुकाबलों की तारीखें बदली गई हैं। भारत-पाकिस्तान मैच अब 15 की जगह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। वहीं 12 नवंबर को कोलकाता में शेड्यूल्ड पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच अब 11 नवंबर को होगा।  इंग्लैंड-पाकिस्तान अब 11 नवंबर को कोलकाता में भिड़ेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अपडेट शेड्यूल में 9 मुकाबलों की तारीखें बदली गई हैं। भारत-पाकिस्तान मैच अब 15 की जगह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। वहीं 12 नवंबर को कोलकाता में शेड्यूल्ड पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच अब 11 नवंबर को होगा। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाली थी, लेकिन यह मैच अब 12 नवंबर को बेंगलुरु में होगा।

पाकिस्तान के 3, भारत के 2 मैच री-शेड्यूल हुए

वर्ल्ड कप में 9 मैच री-शेड्यूल किए गए हैं, लेकिन किसी भी मैच का वेन्यू चेंज नहीं किया गया। भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने के चलते इंग्लैंड-बांग्लादेश और श्रीलंका-पाकिस्तान मैच को भी री-शेड्यूल करना पड़ा। अब 10 अक्टूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश और पाकिस्तान-श्रीलंका के मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला लखनऊ में 13 की जगह 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। अपडेट शेड्यूल में पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी 3-3 मैचों की तारीखें बदली गई हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के 2-2 मैच री-शेड्यूल किए गए हैं, वहीं न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड का भी एक-एक मैच री-शेड्यूल करना पड़ा है।

G News 24:पहले ही वनडे मेंवेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड !

 टीम इंडिया ने किया कमाल...

पहले ही वनडे मेंवेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड !

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। यही कारण रहा की टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में सिर्फ 114 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा परेशान किया। कुलदीप यादव को तो उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपने ही एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टीम इंडिया ने किया कमाल

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। दरअसल इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 23 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले कभी भी किसी टीम को पहली पारी में इसते कम ओवर में ऑलआउट नहीं किया है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 23 ओवर में ही ऑलआउट करके नया कीर्तिमान बनाया है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 25.2 ओवर में ऑलआउट किया था। इसके अलावा दोनों पारियों को मिलाकर देखे तो ये चौथ सबसे कम ओवर का रिकॉर्ड है जब भारत ने किसी टीम को ऑलआउट किया हो।

ODI में सबसे कम ओवर में किसी टीम को ऑलआउट करने का भारत का रिकॉर्ड

17.4 बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2014 (58 रन)

22.0 बनाम श्रीलंका तिरुवनंतपुरम 2023 (73 रन)

23.0 बनाम श्रीलंका जोहान्सबर्ग 2003 (109 रन)

23.0 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2023 (114 रन)

ऐसा रहा पहले वनडे मैच का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के बारे में बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से कमाल करते हुए इस मैच में 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 23वें ओवर में इस टारगेट को चेज कर मैच अपने नाम कर लिया।