G News 24 :असम की बेहतरीन बल्लेबाज उमा छेत्री क़्वाड (भारतीय टीम ) में हुई शामिल

 इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है... 

असम की बेहतरीन बल्लेबाज उमा छेत्री क़्वाड (भारतीय टीम ) में हुई शामिल  

सेलेक्टर्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए ऐलान कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। दौरे की शुरुआत 9 जुलाई से टी20 मैच का साथ होगी। टीम इंडिया की स्क्वाड में सिर्फ शामिल होकर एक युवा भारतीय महिला खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इस प्लेयर ने रचा इतिहास 

वनडे और टी20 टीम में असम की उमा छेत्री को जगह मिली है। 20 साल की युवा बल्लेबाज उमा असम राज्य से भारतीय टीम में जगह बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं हैं। इसी वजह से उन्होंने सिर्फ स्क्वाड में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। वह बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। 

घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम 

असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली उमा छेत्री साल 2017 तक असम राज्य की टीम का हिस्सा थीं और वह हर मौको को भुनाने में सफल रही हैं। घरेलू सीजन में उन्होंने 6 वनडे मैचों में 32.33 की औसत से 194 रन बनाए थे, जबकि पांच टी20 पारियों में उन्होंने 88.88 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें हांगकांग में इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारत-ए टीम में चुना गया था। 

बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर 

उमा छेत्री शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत चुकी हैं। हांगकांग में इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता रही भारत-ए टीम में शामिल थीं। उमा ने बल्लेबाजी के अलावा अपने विकेटकीपिंग कौशल से अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

साधारण परिवार में हुआ जन्म 

उमा छेत्री पांच भाई-बहन में सबसे छोटी बहन हैं। उनकी मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी बेटी को वह सारी सुविधाएं मिले जो उनके लिए संभव नहीं हो सका था। उनके परिवार के सदस्य खेती और दैनिक वेतन भोगी कामों से जुड़े है। वित्तीय समस्याओं ने भी उमा को अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोका। कोच ने उमा की काबिलियत को पहचान कर उसकी पेशेवर कोचिंग शुरू की। उमा इस समय असम में हैं और वह जल्दी ही भारतीय टीम के साथ जुड़ सकती हैं। 

G News 24 :भारत ने क्रिकेट कूटनीति में पाकिस्तान को किया क्लीन बोल्ड !

 मजबूरी में ही सही, भारत में वर्ल्डकप खेलने के लिए आना ही पड़ेगा…

भारत ने क्रिकेट कूटनीति में पाकिस्तान को किया क्लीन बोल्ड !

नई दिल्ली। भारत ने क्रिकेट कूटनीति में पाकिस्तान को क्लीन बोल्ड कर दिया है। पाकिस्तान के इनकार के बावजूद उसे मजबूरी में ही सही भारत में वर्ल्डकप खेलने के लिए आना ही पड़ेगा, उसे न चाहते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के साथ मैच खेलना होगा। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में 7 बार हारने के बाद आठवीं बार भी उसे भारत के हाथों पिटना होगा, हारना होगा, ये बात वो भी जानता है लेकिन इसके बावजूद वो मना नहीं कर सकता क्योंकि आईसीसी ने साफ कह दिया है कि भिखारियों के पास च्वाइस नहीं हुआ करती। 

भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना किया तो ICC ने भारत के लिए मैच की जगह बदलकर श्रीलंका कर दी, इसको लेकर पाकिस्तान गलतफहमी में था कि वो वर्ल्डकप भारत में न खेलने की जिद करेगा और ICC मान लेगा लेकिन ICC ने पाकिस्तान को औकात दिखा दी, बता दिया भारत बनने की कोशिश न करे और उसकी कोई भी शर्त नहीं मानी जाएगी।  इसे कहते हैं भारत का दम, जिसके आगे पाकिस्तान बेदम है।

G news 24 :आठ बार की चैंपियन टीम इंडिया से आज भिड़ेगा पाकिस्तान !

 भारत का लक्ष्य बड़ी जीत के साथ आगाज...

आठ बार की चैंपियन टीम इंडिया से आज भिड़ेगा पाकिस्तान !

इंटरकॉन्टिनेंटल कप में मिली जीत से उत्साहित भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप 2023 में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। आठ बार के चैंपियन भारत का सामना बुधवार को बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम पर पहले मैच में पाकिस्तान से होगा। यह मैच निर्धारित समय पर होने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत का वीजा मिल गया है। 

पाकिस्तानी टीम भारत के लिए बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन भारत का लक्ष्य बड़ी जीत के साथ आगाज करके दूसरी टीमों को कड़ा संदेश देना है। भारत इस टूर्नामेंट में पिछला चैंपियन है जिसने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब जीते। मालदीव ने 2008 और 2018 जबकि बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था। सैफ टूर्नामेंट जीतने पर भारत को कुछ उपयोगी फीफा रैकिंग अंक भी मिल जाएंगे। कोच इगोर स्टिमक ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के बाद कहा था, ''हम इससे बेहतर कर सकते हैं। एक कोच कभी संतुष्ट नहीं होता। हम मेहनत करते रहेंगे और आगे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।''

नए मील के पत्थर से दो गोल दूर छेत्री

भारत ने रविवार को भुवनेश्वर में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता था। यह 46 साल में लेबनान पर भारत की पहली जीत थी और भारत के लिए करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा। उनसे सैफ चैंपियनशिप में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। छेत्री 137 मैचों में 87 गोल कर चुके हैं। दो गोल और करने पर वह मलयेशिया के मुख्तार दहारी (89 गोल) को पछाड़कर सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई फुटबॉलर बन जाएंगे।

आज के मुकाबले

कुवैत बनाम नेपाल : दोपहर 3.30 बजे से

भारत बनाम पाकिस्तान : शाम 7.30 बजे से

आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया

ग्रुप ए : भारत, नेपाल, कुवैत और पाकिस्तान।

ग्रुप बी : लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश।

इस मैच को कहां देख सकते हैं?

भारत और पाकिस्तान के बीच इस फुटबॉल मैच का प्रसारण ऑनलाइन प्रसारण फैनकोड एप और वेबसाइट (FanCode) पर होगा।

G News 24: बांग्लादेश के साथ एक सीरीज खेलेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

 सभी मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे...

बांग्लादेश के साथ एक सीरीज खेलेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम 

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर पहुंचेगी। टीम वहां एक सीरीज खेलेगी। गौरतलब है ‎कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर तब खेला था जब वे फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पांच रन से हार गई थीं।

 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की महिला विंग की अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नडेल ने कहा है ‎कि हम जुलाई में भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक सीरीज खेलेंगे और सभी मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 11 वर्षों में यह पहली बार होगा जब शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच सभी मैच डे-नाइट होंगे। 

गौरतलब है ‎कि आखिरी बार बांग्लादेश की महिला टीम ने इस स्थान पर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए छह जुलाई को ढाका पहुंचेगी। 9, 11 और 13 जुलाई को टी20 मैच निर्धारित हैं, जबकि तीन वनडे मैच 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे। भारतीय टीम के सदस्यों ने हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया, जिसमें पुरुषों के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने उनसे बातचीत की।

G News 24 :शुभमन गिल पर लग सकता है बैन !

 WTC के फाइनल मैच के बीच की गई एक ट्वीट के कारण ...

शुभमन गिल पर लग सकता है बैन !

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान शुभमन गिल काफी सुर्खियों में रहे.टीम इंडिया की दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को जिस तरह से आउट दिया गया उस पर काफी बवाल मचा था. शुभमन गिल ने भी एक ट्वीट कर विवाद को बड़ा दिया था. ऐसे में एक दिग्गज का मानना है कि शुभमन गिल की इस हरकत के बाद उन पर फाइन या फिर सस्पेंशन लगना चाहिए.

शुभमन गिल इस मैच की दूसरी पारी में कैच आउट हुए थे. उनका कैच कैमरून ग्रीन ने पकड़ा था, जिसे थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया था. कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि शुभमन गिल नॉटआउट थे और उन्हें गलत आउट दिया गया है. खुद शुभमन गिल ने इस पर सवाल खड़े किए थे. शुभमन गिल ने ट्वीट करके फैंस से ये पूछा कि आप जूम करके इसको देखिए. शुभमन गिल की इस हरकत पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उन पर फाइन लगना चाहिए या फिर सस्पेंशन.   

रिकी पोंटिंग ने दिया ये बड़ा बयान

रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट7 पर बात करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) पर फाइन या सस्पेंशन लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'किसी तरह का जुर्माना या शायद निलंबन भी होगा. यह अंपायर पर सीधा प्रहार है और आप ऐसा नहीं कर सकते.' हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई खिलाड़ी ऐसे ट्वीट कर चुके हैं. ऐसे में शुभमन गिल के खिलाफ आईसीसी शायद ही किसी तरह का एक्शन लेगा.

थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने दिया था आउट

मैच जीतने के लिए  ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रन का टार्गेट दिया. लेकिन टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया को  गिल के रूप में पहला झटका लगा. दरअसल, स्कॉट बोलेंड की एक शानदार डिलीवरी पर शुभमन गिल के बल्ले से लगकर गेंद स्लिप पर खड़े कैमरून ग्रीन के पास चली गई और उन्होंने कैच लपक लिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद मैदान पर टच हुई, मगर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट ही दिया.

G News 24 :एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में होंगे मुकाबले !

ACC ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर लिया बड़ा फैसला ...

एशिया कप 2023 के पाकिस्तान में होंगे मुकाबले !

साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी और भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मना कर दिया था। उसके बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया था उस पर भी लंबा विवाद जारी था। पर अब इस पर विराम लग गया है। शनिवार देर रात पीटीआई द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2023 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। इसके अनुसार पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के मुकाबले होंगे।

दरअसल आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से हाइब्रिड मॉडल पेश किए जाने के बाद नजम सेठी ने पेशकश की थी कि शुरुआती चार गैर-भारतीय मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित करवा दिए जाएं। अब इसको जय शाह की अध्यक्षता वाली एसीसी ने स्वीकार कर लिया है। वहीं इन चार मुकाबलों के अलावा एशिया कप का आयोजन श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले में करने पर फैसला किया गया है। यानी लंबे समय से जारी इस विवाद के बाद अब तस्वीर साफ होती दिख रही है। इतना ही नहीं इसी के बाद शुरू हुए वर्ल्ड कप 2023 के विवाद पर भी अब विराम लगता दिख रहा है। 

एशिया कप को लेकर जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि एसीसी मंगलवार 13 जून को इस पर अपना ऑफिशियन अनाउंसमेंट कर सकता है। साथ ही पाकिस्तान की टीम के इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए यहां आने पर  भी तस्वीर साफ हो गया है। ओमान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी सदस्य पंकज खिमजी ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान बोर्ड के विरोध करने के बावजूद पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल का साथ दिया था। 

लाहौर में खेले जाएंगे यह मुकाबले !

अब पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में करवाने की तस्वीर साफ नजर आ रही है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के दो मुकाबले और सुपर चार के बाकी मैच श्रीलंका के गॉल या पल्लेकेले में आयोजित होंगे। इसको लेकर एसीसी के एक बोर्ड मेंबर ने बताया कि, एशिया कप का सितंबर 2023 में आयोजन होगा। 

वर्ल्ड कप को लेकर भी पाकिस्तान तैयार

एशिया कप पर विवाद सुलझने के बाद पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप को लेकर भी तैयार होने की बात सामने आई है। आईसीसी सीईओ जियॉफ अलर्डाइस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले इसको लेकर कराची में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष नजम सेठी से मिले थे। उस बैठक में यह साफ हो गया था कि एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में होने के बाद पाकिस्तानी टीम की तरफ से वर्ल्ड कप के लिए कोई कंडीशन नहीं लगाई जाएगी। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान की टीम अब अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेलती नजर आएगी। जबकि पाकिस्तान के बाकी मुकाबले चेन्नई और हैदराबाद में हो सकते हैं। अगले हफ्ते तक वर्ल्ड कप का भी पूरा शेड्यूल आने की संभावना है।

G. News 24 :इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है !

 विधायक प्रीमियर लीग 2023 में 218 टीमों की भागीदारी ये बता रही है कि ...

इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है !

ग्वालियर। कांग्रेस ग्वालियर पूर्व के विधायक  डॉ सतीश सिंह सिकरवार के निर्देशन में जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित विधायक प्रीमियर लीग 2023 का पूरी भव्यता के साथ 4 जून रविवार को MLB खेल मैदान पर हुआ।इस आयोजन में  218 टीमों की भागीदारी ये बता रही है कि इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है ! मैदान में अलग अलग रंगों की जर्सी में मौजूद सभी टीमों ने जब मार्चपास्ट किया तो ये नजारा देखते ही बन रहा था ।

 सभी अतिथियों की उपस्थिति में स्वेत कपोल उड़ाकर और रंगबिरगे गुब्बारे छोड़कर लीग भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारम्भ मैच प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक ब्यूरो के बीच खेला गया ये एक फ्रेंडली मैच था। इसमें ब्यूरो मीडिया ने प्रिंट मीडिया को 3 रन से शिकस्त दी । अतिथियों द्वारा प्रीमियर लीग के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

इस मौक़े पर ग्वालियर महापौर श्रीमती डॉ शोभा सतीश  सिकरवार , ज़िला अध्यक्ष  देवेंद्र शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष वीरसिंह तोमर ,मुकेश अग्रवाल , पारस जैन , पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार , चंद्रप्रकाश गुप्ता , अवध सिंह धाकरे , अवधेश कौरव , सुरेश प्रजापति , आदित्य सिकरवार , प्रतीक जैन , लवकेश चौधरी , संजय धाकड़ आदि  सहित संपूर्ण विधानसभा से आये टीम के मेम्बर, क्षेत्रवासी, कांग्रेस ग्वालियर पूर्व के ब्लॉक अध्यक्ष गण, पार्षद गण, पार्षद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

इलैक्ट्रोनिक मीडिया व ब्यूरो टीम खेला मैच

विधायक डा. सतीश सिंह सिकरवार व जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित विधायक प्रीमियर लीग 2023 का रंगारंग आगाज बीती रात्रि एमएलबी कालेज के मैदान पर दूधिया रोशनी में शुरू हो गया। इसका शुभारंभ महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार, कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, पारस जैन, कांग्रेस नेता मोहन माहेश्वरी, साहब सिंह गुर्जर, प्रवक्ता डा. राम पांडे की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर पहला प्रदर्शन मैच इलैक्ट्रोनिक मीडिया व न्यूज पेपर्स ब्यूरो की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें इलैक्ट्रोनिक मीडिया 3 रन से विजयी रही। 

वहीं न्यूज पेपर्स ब्यूरो टीम उपविजेता रही। इलैक्ट्रोनिक मीडिया ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 8 ओवर में 65 रन बनाये। जिसमे विनोद शर्मा, सुनील पाठक, अनूप भार्गव, अरविंद चौहान, नवीन नायक, सुनील कौशिक, करण मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि न्यूज पेपर्स ब्यूरो टीम के कप्तान विनय अग्रवाल, उप कप्तान संजय त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, रामकिशन कटारे, अजय मिश्रा, मोहित कटारे, रवि यादव, गजेन्द्र इंगले, सर्वेश पुरोहित, गीता पांडे, सविता तिवारी, सुरेश दंडोतिया आदि ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर 8 ओवर में 61 रन 3 विकेट खोकर बनाये। 

विनय अग्रवाल ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। अमन त्रिपाठी ने दो शानदार कैच बाउंड्री लाइन पर लपके। महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार ने विजेता इलैक्ट्रोनिक टीम के कप्तान सुनील पाठक और उपविजेता कप्तान विनय अग्रवाल व उप कप्तान संजय त्रिपाठी को शील्ड प्रदान की। इस मौके पर आयोजन समिति के सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक डा. नीटू सिकरवार, आदित्य सिकरवार गोंची, पार्षद अवधेश कौरव, सुरेन्द्र साहू ने सबको बधाई दी।

G.NEWS 24 : IPL 2023 के फाइनल में आज नया कीर्तिमान बनाएंगे MSD

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा मुकाबला…

IPL 2023 के फाइनल में आज नया कीर्तिमान बनाएंगे MSD

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले आईपीएल में चार मैच हो चुके हैं। जिनमें से 3 मैचों में गुजरात की टीम ने और 1 मुकाबले में सीएसके ने बाजी मारी है। इस मैच में उतरते ही सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा कीर्तिमान बना देंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक आईपीएल में 249 मैच खेले हैं। उन्होंने 219 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ खेले हैं। 

वहीं, 30 मुकाबले उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ खेले हैं। अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह आईपीएल में अपना 250वां मैच खेलने उतरेंगे। उनसे पहले आईपीएल में कोई भी 250 मैच नहीं खेल पाया है। वह आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बनेंगे। धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं, उन्होंने 243 मैच खेले हैं। 

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी -

  • महेंद्र सिंह धोनी- 249 मैच 
  • रोहित शर्मा- 243 मैच 
  • दिनेश कार्तिक- 242 मैच 
  • विराट कोहली- 237 मैच 
  • रवींद्र जडेजा- 225 मैच 
  • शिखर धवन- 217 मैच 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, कप्तान के तौर पर धोनी का ये 10वां फाइनल और खिलाड़ी के तौर पर 11वां फाइनल मुकाबला है। धोनी मैदान पर बिल्कुल शांत रहते हैं। उन्होंने अपने चतुर दिमाग से सीएसके को कई मैच जिताए हैं। अगर गुजरात के खिलाफ सीएसके की टीम खिताब जीतने में सफल रहती है, तो सीएसके की टीम मुंबई इंडियंस के पांच खिताब जीतने की बराबरी कर लेगी। कप्तान के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से अपने जौहर दिखाए हैं। उन्होंने 249 मैचों में 5082 रन बनाए हैं, जिसमें 84 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। उन्होंने 141 कैच और 41 स्टंपिंग की हैं।

G News 24:1 3 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर ये खिलाड़ी है प्लेयर ऑफ द मैच का दावेदार !

 यशस्वी ने केकेआर के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया...

1 3 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर ये खिलाड़ी है प्लेयर ऑफ द मैच का दावेदार ! 

आईपीएल में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के कारण राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में ही केकेआर को 9 विकेट से हार दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 41 गेंद रहते ही एक विकेट खोकर 151 रन बना इस मुकाबले को जीत लिया। 

इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने 13 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। जायसवाल ने इस मैच में 47 गेंदों पर 98 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा रहा जो जायसवाल से भी बढ़कर प्लेयर ऑफ द मैच का दावेदार था। लेकिन उस खिलाड़ी को किसी ने भाव तक नहीं दिया। इस खिलाड़ी ने पहली ही पारी में राजस्थान की जीत को सुनिश्चित कर दिया था। 

ये खिलाड़ी है जीत का हीरो!

केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत के पीछे बेशक यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल भी किसी से पीछे नहीं रहे। मैच की पहली ही पारी में उन्होंने अपने गेंद से राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को एक छोटे टोटल पर रोका। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 अहम विकेट झटके। चहल ने वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया। ये चारो खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और केकेआर के लिए लगातार रन बना रहे हैं। इन खिलाड़ियों का विकेट लेने के बाद भी चहल को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया।

चहल बने आईपीएल किंग

आईपीएल यूं तो बल्लेबाजों का गेम माना जाता है। लेकिन युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने इस बात को गलत साबित किया है। चहल इस वक्त पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर चल रहे हैं। वहीं केकेआर के खिलाफ उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। चहल ने इस मैच में जैसे ही अपना पहला विकेट लिया वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके नाम अब 143 मैचों में 187 विकेट हो गए हैं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट झटके थे।

G News 24:जंतर-मंतर पर रेसलर्स की पुलिस से हुई झड़प

 पहलवानों का आरोप- नशे में पुलिसवालों ने पीटा...

जंतर-मंतर पर रेसलर्स की पुलिस से हुई झड़प

नई दिल्ली । दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो विवाद शुरू हो गया।

झड़प के दौरान महिला रेसलर के भाई का सिर फट गया

पुलिस ने सोमनाथ भारती समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। झड़प के दौरान महिला रेसलर विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया। एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है। हंगामे के कुछ देर बाद रेसलर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान विनेश और साक्षी रोने लगीं। उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल क्या यही दिन देखने के लिए लाए थे। ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।

G News 24: विराट कोहली और गौतम गंभीर को मैदान पर हुई भीषण लड़ाई के बाद मिली यह सजा !

 BCCI ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के खिलाफ लिया एक्शन !

विराट कोहली और गौतम गंभीर को मैदान पर  हुई भीषण लड़ाई के बाद मिली यह सजा !

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में तो कुछ खास दम नहीं दिखा लेकिन इस मैच के बाद जो हुआ उसने सभी का ध्यान इस मैच की ओर मोड़ दिया। वैसे तो गौतम गंभीर और विराट कोहली की राइवलरी पुरानी है लेकिन इस बार दोनों कैमरे के सामने ही आमने-सामने हो गए। यह विवाद शुरू हुआ था अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक से जिनकी मैच के दौरान ही विराट से कहासुनी हो गई थी। फिर हैंडशेक के बाद ऐसा बवाल कटा की मैदान पर ही मानो गैंग वॉर शुरू हो गया। इस वाकिये के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर इन तीनों खिलाड़ियों को सजा सुनाई है।

बीसीसीआई ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के ऊपर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना गया है। इसके अलावा रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के नवीन उल हक को बोर्ड ने सजा देते हुए उनके ऊपर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका। गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ने इस वाकिये के बाद आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया। वहीं नवीन उल हक ने आर्टिकल 2.21 के लेवल 1 के अपराध को स्वीकारा। इसके बाद इस मामले पर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैच में हुए इस वाकिये की शिकायत मैच रेफरी ने बोर्ड से की थी, जिसके बाद यह एक्शन लेने की खबरें सामने आईं।

ये था पूरा विवाद !

यह शुरुआत हुई थी लखनऊ की बल्लेबाजी के समय जब मोहम्मद सिराज पारी का 17वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर में सिराज और नवीन के बीच कहासुनी हुई। ओवर खत्म होने के बाद सिराज ने जबरदस्ती नवीन के पहुंचने के बावजूद गेंद स्टंप पर मार दी। वहां से बात बढ़ी, फिर विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े। विराट और नवीन के बीच यह कहासुनी मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, उस वक्त भी जब विराट और नवीन का सामना हुआ तो दोनों में कुछ बातचीत हुई। इसके बाद नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया और वहां से मामला और बढ़ गया। इस दौरान गौतम गंभीर अंपायर से गुस्से में कुछ बात करते नजर आए। उसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच ऐसी कहासुनी शुरू हुई कि मैदान का नजारा एक गैंग वॉर जैसा था।

मैच के दौरान हुई पूरी लड़ाई की तस्वीर

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस लो स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने 18 रनों से हराया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर सिमट गई। लखनऊ की इस सीजन यह चौथी हार रही, वहीं आरसीबी को पांचवीं जीत मिली। इस जीत के बाद लखनऊ पॉइंट्स टेबल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई, उधर आरसीबी ने छठे से पांचवें स्थान पर छलांग लगा दी। मैच और पॉइंट्स के मामले में अब लखनऊ और बैंगलोर बराबर हो गए हैं लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रनरेट काफी अच्छा है।

G News 24:पंजाब किंग्स ने चेन्नई किंग्स को आखिरी गेंद पर चार विकेट से हराया

 चेपक में 200+ रन चेज करने वाली पंजाब किंग्स  पहली टीम बनी...

पंजाब किंग्स ने चेन्नई किंग्स को आखिरी गेंद पर चार विकेट से हराया

चेन्नई l आईपीएल 2023 के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से था। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में पंजाब ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। 

पंजाब ने चेन्नई को चार विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 200 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी छह गेंदों में नौ रन की जरूरत थी। सिकंदर रजा और शाहरुख खान क्रीज पर थे। वहीं, जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर मथिशा पथिराना गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर रजा ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर शाहरुख भी एक रन ले पाए। तीसरी गेंद डॉट बॉल रही। चौथी और पांचवीं गेंद पर रजा ने दो-दो रन लिए। आखिरी गेंद पर पंजाब को तीन रन की जरूरत थी। पथिराना ने ऑन द स्टंप्स स्लोअर बॉल फेंकी। रजा ने इसे स्क्वायर लेग में खेला और भागकर तीन रन ले लिया। इस तरह आखिरी गेंद पर चेन्नई की हार हुई।

अंक तालिका का हाल

इस जीत के साथ पंजाब के 10 अंक हो गए हैं। टीम नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स भी इतने अंक और पंजाब से बेहतर रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।

G News 24:जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा यही रहेंगे जंतर मंतर पर ही मरेंगे :विनेश फोगाट

 कुश्ती के बड़े खिलाड़ी दे रहे हैं धरना…

जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा यही रहेंगे जंतर मंतर पर ही मरेंगे :विनेश फोगाट

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मतर  पर कुश्ती के बड़े खिलाड़ी एक बार फिर से धरना दे रहे हैं। इस दौरान पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें महिला खिलाडियों के आंखों में आंसू थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, यही रहेंगे और जंतर-मंतर पर मरेंगे। विनेश फोगाट ने कहा कि विक्टिम की पूरी लाइफ है। लड़की अगर आकर खड़ी हो जाएगी तो उसकी क्या लाइफ बचेगी। थाने में रिपोर्ट लिखित रूप से लिखवा दी है। 

अब पुलिस का काम होगा, देश की जनता से न्याय की। विनेश फोगाट ने कहा कि कमेटी को कोई जानकारी नहीं है। धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक न्याय न मिले, कुश्ती में अच्छे लोग आए जो इसको आगे लेकर जाए, गुंडे-बदमाश न आएं। विनेश फोगाट ने कहा, बबिता फोगाट कमेटी की मेंबर थी, हमने उससे बात करना छोड़ दिया था। बृजभूषण शरण सिंह खिलाड़ी नहीं है, पहलवान नहीं है, न कोई कुश्ती खेली है, कोई फोटो दिखा दें वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि हमने दो दिन पहले सीपी पुलिस थाने में शिकायत की थी। 

कोई सुनवाई नहीं हुई। सात लड़कियों ने एफआईआर की। एक लड़की नाबालिग है और पॉस्को के अंदर आती है। ढाई महीने हो गए, लेकिन समिति का कोई फैसला नहीं आया है। सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला था। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला है। मामले की सुनवाई नहीं हुई तो हम हारकर वापस यहां आने पर मजबूर हो गए। साक्षी मलिक ने आगे कहा, हमें लोग झूठे समझने लगे हैं। 

लोगों को लगता है कि हम झूठ बोल रहे थे। हम अपना करियर, फ्यूचर और परिवार सब दांव पर लगा कर आए हैं, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं, वो बहुत स्ट्रॉन्ग है, कौन उनके साथ है, कौन नहीं आप बेहतर जानते हैं। कोई तीन महीना से सब से समय मांग रहे हैं, खेल मंत्री और मंत्रालय से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम खत्म हो गए, इसीलिए धरना दे रहे हैं, लोग ये कह रहे हैं। हम कुश्ती का और अपने आगे आने वाले खिलाड़ियों का फ्यूचर दांव पर नहीं लगा सकते हैं। 7 लड़कियों में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं, नाम नहीं बता सकते। कहा जा रहा है कि हमने सबूत नहीं दिया। बृजभूषण शरण सिंह से सबूत क्यों नहीं लिया गया l

G News 24:ग्वालियर के पाँच कराते काज बने जज और रेफरी

 वर्ल्ड कराते फेडरेशन के नये नियमों के तहत...

ग्वालियर के पाँच कराते काज बने जज और रेफरी 

ग्वालियर। वर्ल्ड कराते फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा, डव्लूकेएफ के अपडेटेड नए काता एवं कुमिते नियमों से मध्यप्रदेश के  रेफ़री, जज, एवं कोचेज़ को अवगत कराने के  लिए, एम पी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के द्वारा  सेमिनार एवं ततपश्चात परीक्षा का आयोजन किया गया।

सेमिनार में वर्ल्ड कराते फेडरेशन के काता एवं कुमिते के जज सेंसेई अनूप देथे के द्वारा कराते खेल के नए नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। ततपश्चात मध्यप्रदेश के लगभग 125 कराते काज़ ने कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा रेफ़री, जज एवं कोचेज़ की परीक्षा ली गई। कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमिनार एवं परीक्षा में कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर की ओर से  शीहान सन्तोष पाण्डेय के नेतृत्व में पांच सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें, सेंसेई सतीश राजे ने रेफ़री परीक्षा में “ए“ ग्रेड प्राप्त की। वहीं अमन उसमानी, अनिल गिरी, मनजोत कौर एवं तान्या अग्रवाल गर्ग ने जज परीक्षा में “बी “ ग्रेड के साथ सफलता अर्जित की।

इस अवसर पर शीहान पाण्डेय ने बताया कि यह सफलता, ग्वालियर जिला के कराते खिलाड़ियों के प्रदर्शन में और अधिक सुधार लाने में मददगार साबित होगी। एसोसिएशन के कराते प्रशिक्षक धर्मेन्द्र नगेले, राकेश गोस्वामी, अमित यादव, सुशील बाबू एवं जितेंद्र शाक्य इस उपलब्धि पर रेफ़री और जजेज को बधाई दी है।


G.NEWS 24 : बैंगलोर को 8 रनों की करीबी मात देते हुए चेन्नई ने मारी बाज़ी

CSK vs RCB मैच में रोमांच की सारी हदें हुईं पार…

बैंगलोर को 8 रनों की करीबी मात देते हुए चेन्नई ने मारी बाज़ी

आईपीएल के 16वें सीजन के 24वें मुकाबले में एक बार फिर से फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की टीम को 227 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं करने दिया. आरसीबी की टीम एक समय इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के 72 और फाफ डू प्लेसिस के 62 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटने के साथ चेन्नई की टीम ने वापसी करते हुए उन्हें 8 रनों की करीबी मात दी. चेन्नई की इस सीजन में यह तीसरी जीत है. 237 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की शुरुआत इस मैच में बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली. टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली के रूप में पहला बड़ा झटका 6 के स्कोर पर लगा जो आकाश सिंह की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए. 

इसके बाद आरसीबी को 15 के स्कोर पर दूसरा झटका महिपाल लोमरोर के रूप में लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को इस गंभीर परिस्थिति से निकालने के साथ पहले 6 ओवरों में स्कोर को 75 रनों तक पहुंचा दिया. पहले 6 ओवरों के खत्म होने के बाद फाफ और ग्लेन मैक्सवेल ने रनों की गति को तेज रखने का क्रम जारी रखा जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों के कुछ कैच भी सीएसके टीम के फील्डरों ने छोड़ दिए. इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने भी बड़े-बड़े शॉट खेलने के साथ सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और आरसीबी की टीम को इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया. 

फाफ और ग्लेन मैक्सवेल के बीच में तीसरे विकेट के लिए 61 गेंदों में 126 रनों की बेहतरीन शतकीय साझेदारी देखने को मिली. ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में 36 गेंदों में 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. वहीं इसके ठीक बाद फाफ डू प्लेसिस भी 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. आरसीबी की टीम ने 159 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया. 192 के स्कोर तक आरसीबी की टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें दिनेश कार्तिक 28 और शहबाज अहमद 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. आरसीबी की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए इस मैच में 19 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम सिर्फ 10 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 8 रनों की करीबी मात का सामना करना पड़ा. 

चेन्नई के लिए इस मैच में तुषार देशपांडे ने 3 जबकि मथीशा पथिराना ने 2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें डीवोन कानवे और शिवम दुबे का बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके दम पर टीम 20 ओवरों में 226 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. डीवोन कानवे के बल्ले से 45 गेंदों में 83 जबकि शिवम दुबे के बल्ले से 27 गेंदों में 52 रनों की पारी देखने को मिली. कानवे और दुबे के बीच में तीसरे विकेट के लिए हुई 37 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी ने इस मुकाबले में चेन्नई को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर करने का काम किया था. इसके अलावा पारी के अंतिम ओवरों में मोईन अली के बल्ले से 9 गेंदों में 19 रनों की तेज पारी देखने को मिली थी.

G News 24:मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में धोया !

 दिल्ली की पारी 172 रनों पर सिमटी…

मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में धोया !

दिल्ली l आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. आखिरी गेंद तक चले इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में 6 विकेट से धूल चटा दी. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके बाद ईशान किशन 31 रन बनाकर रनआउट हो गए. 

हालांकि, रोहित शर्मा डटे रहे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया. रोहित ने 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने 8 गेंदों में 17 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टीम डेविड भी 13 रन पर नाबाद रहे. दिल्ली के लिए पेसर मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए जबकि मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला. 173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है. टीम के 6 ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बन गए हैं. रोहित शर्मा 37 और ईशान किशन 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.   

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम 19.4 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ और पियूष चावला ने लिए दोनों ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा रिले मेरेडिथ को 2 जबकि ऋतिक शैकीन को 1 विकेट मिला. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बनाए. अक्षर पटेल ने 25 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक लगाते हुए 51 रन बनाए. मनीष पांडे ने भी 26 रनों का योगदान दिया.              

13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन रहा. दिल्ली के कप्तान 46 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं. इनके अलावा अक्षर पटेल भी 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अलावा मुंबई इंडियंस की तरफ से पियूष चावला ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की. क्रीज पर डेविड वार्नर(18) और मनीष पांडे(17) रन बनाकर मौजूद हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन रहा.मुंबई के लिए ऋतिक शौकीन ने पहला विकेट लिया. उन्होंने ओपनर पृथ्वी शॉ को 15 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.        

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (wk), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ

G News 24:IPL के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुए ये 5 कारनामे

 रिंकू सिंह ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी...

IPL के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुए ये 5 कारनामे

पिछले 12 घंटों में पूरी दुनिया जान गई कि भारत का ये युवा खिलाड़ी कौन है। रिंकू ने किया ही कुछ ऐसा कि वो इस सब के हकदार हैं। भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी। गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस मैच में हैट्रिक ली और 205 रन के बड़े टारगेट का पीछा कर रही केकेआर की टीम लगभग हार के दरवाजे पर ही खड़ी थी। आखिरी ओवर में केकेआर को जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी।

यानी कि ओवर की कम से कम 5 गेंदों पर छक्के मारने ही थे। फिर क्या था रिंकू ने एक के बाद एक ओवर की आखिरी 5 गेंदों को बाउंड्री पार भेजकर वो काम कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद ना थी। ये मैच तो रिंकू के दम पर केकेआर ने जीता ही, इसी के साथ इस घातक बल्लेबाज ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर लिया जोकि आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं बने थे। बस उन्हीं रिकॉर्ड्स का जिक्र हम अपनी इस रिपोर्ट में करने जा रहे हैं।

1. आईपीएल के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी मुकाबले के आखिरी ओवर में एक के बाद एक पांच छक्के लगे हों। रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में ऐसा कर दिखाया और अब एक अनोखा इतिहास उनके नाम हो चुका है।

2. सिर्फ 7 गेंदों में 40 रन

ये बात तो पूरी दुनिया जानती है कि रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों पर 30 रन बटोर लिए। लेकिन हम आपको बता दें कि इस बल्लेबाज ने अपनी पारी की आखिरी 7 गेंदों पर 40 रन लूटे थे। इनमें से 6 तो छक्के थे और 1 चौका। लगातार 7 गेंदों में 40 रन किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं।

3. चेज करते हुए सबसे बड़ा ओवर

आईपीएल इतिहास में कभी भी चेज करते हुए 29 रन किसी टीम ने नहीं बनाए थे। लेकिन रिंकू सिंह और उमेश यादव की जोड़ी ने ये भी कर दिखाया। यश दयाल के आखिरी ओवर में केकेआर को 29 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर उमेश ने रिंकू को सिंगल दिया और इसके बाद की कहानी तो आप सभी जानते ही हैं।

4. आखिरी ओवर में चेज करते हुए 30 रन 

रिंकू सिंह इसके अलावा आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने चेज करते हुए आखिरी ओवर में 30 रन ठोके। ऐसा भी पहले आईपीएल में कभी नहीं हुआ था।

5. केकेआर की ओर से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

रिंकू के रिकॉर्ड्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। केकेआर की टीम की ओर से रिंकु एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस टीम के लिए आंद्रे रसल और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों ने बहुत सी तेज पारियां खेली हैं, लेकिन ऐसा कोई नहीं कर पाया है।

G.News 24 : आज ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम से होगा IPL 2023 का आगाज़

पहले मैच में गुजरात-चेन्नई की भिड़ंत…

आज ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम से होगा IPL 2023 का आगाज़

इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ आज (31 मार्च) से होने जा रहा है. आईपीएल के 16वें सीज़न का पहला मैच हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा. आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमरस के साथ-साथ संगीत का भी तड़का लगेगा. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह परफॉर्म करते नजर आएंगे, जो अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध करेंगे. वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नजर आएंगे. 

इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और कैटरीना कैफ अपने डांस मू्व्स के जरिए दर्शकों को लुभाएंगे. आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी. फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आनंद ले सकते हैं. 

इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आप में बेहद खास होने वाला है. आईपीएल 2023 में इस बार 5 नए नियम शामिल किए गए हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण नियम इंपैक्ट प्लेयर रूल है. दरअसल इस सीजन में अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इंपैक्ट प्लेयर को टीम 14वें ओवर से पहले ले सकती हैं. यह नियम बॉलिंग और बैटिंग कर रही दोनों टीमों पर लागू होगा. कुल मिलाकर इन नए नियमों का समावेश करने से आईपीएल 2023 काफी रोमांचक होने वाला है. 

आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेंगी. दरअसल, इस बार IPL में कुछ नियमों के चलते काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है. इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग-11 शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे दो नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसा नया नियम भी लागू हुआ है. इन तीन नियमों के चलते IPL इस बार और रोचक हो सकता है. CSK के मुकाबले गुजरात टायटंस की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है. गुजरात की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. 

वहीं, CSK में ज्यादातर वेटरन खिलाड़ी हैं. हालांकि CSK में नंबर-10 तक ऑलराउंडर खिलाड़ियों का विकल्प है. ऐसे में मैच टक्कर का रहने वाला है, हालांकि पहली नजर में दोनों टीमों को देखा जाए तो गुजरात की टीम थोड़ी भारी नजर आ रही है. IPL 2023 के टेलीविज़न राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में टीवी पर इस सीजन के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, IPL 2023 के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 के पास हैं. ऐसे में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध रहेगी.

G News 24: मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट में कीर्तिमान रचने को तैयार है सुरखी

 609 टीमें और 10,000 खिलाड़ियों के साथ ...

मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट में कीर्तिमान रचने को तैयार है सुरखी

भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज राहतगढ़ के गोविंद स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें महा आर्यमन सिंधिया शामिल होंगे। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से इस पूरे टूर्नामेंट में 609 टीमों के साथ, 10,000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा ढाई महीने से अधिक टूर्नामेंट खेला गया जिसको लेकर विश्व रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन से टीम इस महामुकाबले में शामिल होगी फिर एक बार सुरखी विधानसभा विश्व कीर्तिमान रचेगी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र ग्वालियर डिवीजन के क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ इस महामुकाबले में शामिल होंगे।

क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ 12 जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसका फाइनल मुकाबला आज 26 मार्च को राहतगढ़ के गोविंद स्टेडियम में खेला जाएगा युवा हृदय सम्राट युवराज महा आर्यमन सिंधिया शामिल होंगे जिनका स्वागत जगह-जगह बुंदेली परंपरा अनुसार किया जाएगा। आकाश राजपूत ने बताया कि वर्ष 2021 में क्रिकेट महाकुंभ में 432 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें लगभग 6500 खिलाड़ी शामिल हुए थे इस बार इस टूर्नामेंट में 609 टीमों ने हिस्सा लिया तथा 10,000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्य शामिल रहे जिससे हम अपना रिकॉर्ड ही खुद तोडेंगे और अपना नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।

विजेता टीम को 1,51,000 रूपये का पुरस्कार

सुरखी विधानसभा के मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ में विजेता टीम के लिए 1,51,000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 75,000 रूपये से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच के लिए 31,000 रूपये, टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन के लिए 11-11 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जाएगा।

आकाश राजपूत को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन की टीम करेगी पुरस्कृत 

क्रिकेट महाकुंभ के महा मुकाबले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन की टीम आकाश सिंह राजपूत को युवाओं के लिए किए गए इस आयोजन को लेकर पुरस्कृत करेगी यह समिति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन से एफिलेटेड है जो गोल्ड मेडल से आकाश सिंह राजपूत का इस भव्य आयोजन के लिए मंच पर सम्मान करेगी। महामुकाबले में भाजपा के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ,भाजपा नेता अभिषेक भार्गव सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।

G.News 24 : नंगे पैर मैदान में SKY की तरह चौके-छक्के लगा हुई वायरल...

बकरियां चराने वाली गांव की ये लड़की

नंगे पैर मैदान में SKY की तरह चौके-छक्के लगा हुई वायरल...

मूमल मेहर नाम की 14 साल की लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है. लड़की का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो सूर्यकुमार की तरह हैरतअंगेज शॉट्स खेल रही है. लड़की राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली है और क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है. वो 8वीं में पढ़ती है. मेहर को क्रिकेट खेलने का खूब शौक है. रोजाना स्कूल से लौटने के बाद गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलती है.

वीडियो में वह mindboggling strokes खेलती दिख रही है. क्रिकेट जगत के कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है. इस वीडियो को शेयर करने वालों में सचिन तेंदुलकर भी हैं.

14 वर्षीय बच्ची की तारीफ करते हुए सचिन ने लिखा है, कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू…क्या बात है…तुम्हारी बैटिंग को मैंने काफी एन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर लोग मूमल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने सचिन को सलाह भी दी है कि वे लड़की की मदद के लिए आगे आएं.

दो दिन पहले जैसे ही मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर केंद्र सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी, जो बाड़मेर से सांसद भी हैं, दिल्ली की महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल, भाजपा के पाली सांसद पीपी चौधरी समेत अनेक नेताओं ने मूमल का वीडियो शेयर किया।

यहां तक की सतीश पूनिया ने फोन पर मूमल से बातचीत की और उसे यह तक वादा कर दिया कि क्रिकेट पिच सहित विभिन्न संसाधनों को लेकर वह विधानसभा में मांग उठाएंगे। जितनी हो सके, उसकी मदद करेंगे। सतीश पूनिया ने क्रिकेट किट भी मूमल के लिए भिजवाया।