G.NEWS 24 : SKV में हुआ तीन दिवसीय ऑल इंडिया IPSC गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ

पहले दिन अंडर-19 केटेगरी में पाँच मैचेस हुए...

SKV में हुआ तीन दिवसीय ऑल इंडिया IPSC गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ

सिंधिया कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय समारोह ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ हुआ। डॉ  समीर कुमार यादव (सहायक प्रोफेसर, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग, एल.एन.आई.पी.ई.) का विद्यालय सभागार में  8 बजे आगमन हुआ। प्राचार्या निशी मिश्रा द्वारा उदबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त बाहर से आई टीमों का स्वागत किया तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। तत्पश्चात समस्त विद्यालयों क्रमशः द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़, आसाम वैली स्कूल असम, महारानी गायत्री  देवी  गर्ल्स स्कूल जयपुर, सिंधिया कन्या विद्यालय और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

तत्पश्चात नियाशा चौधरी, स्कूल गेम्स कैप्टेन द्वारा ओथ ली गई। डॉ समीर कुमार यादव जी ने अपने उदबोधन में कहा कि ”मैं सिंधिया कन्या विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस टूर्नामेंट में समलित होने का अवसर प्रदान किया तथा विद्यालय प्राचार्या निशि मिश्रा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने समस्त टीमों की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह एक नॉकऑउट टूर्नामेंट है जिसमें उन्हें अपना 100 % देना है। वॉलीबॉल एक टीम गेम है, यह खेल शारीरिक शक्ति, मनोविज्ञानिक क्षमता और दिमाग से खेला जाता है। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ऑल इंडिया आई.पी.एस.सी. गर्ल्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट के प्रारम्भ होने की घोषणा की। शनिवार को अंडर-19 केटेगरी में पाँच मैचेस हुए।  प्रातः 6 बजे सिंधिया कन्या विद्यालय में अंडर-19 टूर्नामेंट का सबसे प्रथम मैच प्रारंभ हुआ जो मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत तथा द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच में हुआ। जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत टीम विजयी हुई। दूसरा मैच सिंधिया कन्या विद्यालय तथा बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के बीच हुआ। जिसमें सिंधिया कन्या विद्यालय टीम विजयी हुई। तत्पश्चात द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल का  मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ के साथ हुआ। उसके बाद सिंधिया कन्या विद्यालय तथा महारानी गायत्री  देवी  गर्ल्स स्कूल जयपुर के बीच हुआ। और अंत में मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय  सोनीपत का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच हुआ।

 इसके साथ ही आई.पी.एस में अंडर - 17 और अंडर- 14 के  मैच हुए । अंडर-14 केटेगरी में आई पी एस में तीन मैचेस हुए। सर्वप्रथम मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच हुआ। जिसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत टीम विजयी हुई। उसके बाद द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल तथा बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के मध्य हुआ। जिसमें द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल टीम विजयी हुई। तत्पश्चात  मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच हुआ। उसके बाद अंडर-17 केटेगरी में दो मैचेस हुए। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच हुआ तत्पश्चात द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल और आसाम वैली स्कूल असम के मध्य हुआ। 

द्वितीय दिवस, दिनांक-17/09/2023 को अंडर-14 केटेगरी में आई पी एस में तीन मैचेस होंगे। सर्वप्रथम विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार का  बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के साथ मैच होगा उसके बाद विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल  के मध्य होगा तथा मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत के साथ बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का मैच होगा। अंडर-17 केटेगरी में चार मैचेस होंगे। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत का द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल के साथ मैच होगा उसके बाद विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार और आसाम वैली स्कूल असम के मध्य मैच होगा। उसके बाद द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच होगा तत्पश्चात मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत तथा आसाम वैली स्कूल असम के मध्य मैच होगा। 

अंडर-19 केटेगरी में चार मैचेस होंगे। सर्वप्रथम मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ़ स्पोर्ट्स राय सोनीपत और मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ का मैच होगा। उसके बाद द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच होगा। तत्पश्चात बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी तथा महारानी गायत्री  देवी  गर्ल्स स्कूल जयपुर के मध्य मैच होगा। और अंत में मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ का विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के साथ मैच होगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा, बरसर सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर शिवांगी सहाय, मीडिया प्रभारी वैशाली श्रीवास्तव, सुमन चौधरी, शुक्ला बोस, वैशाली राठी, अर्पिता शर्मा, रीटा तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था। टेक्निकल ऑफिशल के रूप में नीरज कुमार यादव वॉलीबॉल कोच, खेल प्रबंधन और कोचिंग विभाग एल.एन.आई.पी.ई., ग्वालियर भी उपस्थित थे |   

Comments