G News 24:76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा

 ब्लैक गाउन संग पहना सिल्वर हुड, सोशल मीडिया पर हुईं चर्चित

76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा

 

मुंबई । 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल-2023 की शुरुआत 16 मई से शुरू हुई है l  कांस फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फाइनली ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह जुदा अंदाज में नजर आईं। ऐश्वर्या ने इस बार अपना स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग रखा, जिसे देखकर सभी की नजरें उन पर टिक गईं। ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन के साथ बड़ा सिल्वर हुड कैरी किया, जो उन्हें बेहद अलग लुक दे रहा था। सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या के इसी लुक के चर्चे हो रहे हैं।

कांस फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक चलेगा। इस दौरान कई भारतीय सेलेब्स फेस्टिवल में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें ऐश्वर्या राय को ढूंढ़ रही थीं। ऐश्वर्या के फैंस बेसब्री से उनके रेड कारपेट लुक का इंतजार कर रहे थे। फाइनली जब ऐश्वर्या का कांस से पहला लुक सामने आया तो सभी को उनका जुदा अंदाज पसंद आया। ऐश्वर्या इंडियाना जोंस एंड डायल ऑफ डेस्टिनीकी स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं।

ऐश्वर्या राय हर बार कांस के लिए अपने स्टाइल के साथ कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंकाया। 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए उन्होंने ब्लैक गाउन पहना। इसके साथ उन्होंन कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए बड़ा सा सिल्वर हुड कैरी किया। इस हुड में लाइटवेट ए​ल्युमिनियम का यूज किया गया था। इस आउटफिट के साथ ऐश्वर्या ने अपने बाल खुले रखे और अपना सिग्नेचर रेड लिप शेड कैरी किया।

ऐश्वर्या के लुक को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। लोग उनके नए अंदाज को पसंद कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों को यह अजीब लग रहा है। फैंस उन्हें ग्लैमर इन गिफ्ट रैपबता रहे हैं। अब तक सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला कांस में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

G News 24:कंगाली की कगार पर पंहुचा गया है अमरीका !

 अमेरिका का राजकोषीय भंडार खत्म होने की कगार पर…

कंगाली की कगार पर पंहुचा गया है अमरीका !

वाशिंगटन। दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका इन दिनों एक संकट में घिरा हुआ है। अमेरिका का राजकोषीय भंडार खत्म होने की कगार पर है। यूएस ट्रेजरी ने तीन महीने पहले ही चेतावनी दी थी कि अमेरिकी सरकार ने कर्ज (उधार) लेने की तय सीमा को पार कर लिया है।  इसका सीधा मतलब यह है कि अमेरिकी सरकार के पास अब अपने बिलों का भुगतान करने और अपने कर्ज चुकाने के लिए खजाने में पैसे नहीं बचे हैं। ट्रेजरी की चेतावनी के बाद से ही अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है कि राजकोषीय भंडार को बरकरार रखा जाए, जिससे सरकार अपने बिलों का भुगतान जारी रख सके। लेकिन देश की दोनों प्रमुख पार्टियां इसका हल नहीं ढूंढ सकी हैं। 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका डिफॉल्ट होता है, तब पूरे विश्व में आर्थिक अस्थिरता आ सकती है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। आईएमएफ की कम्यूनिकेशन डायरेक्टर जूली कोजैक ने कहा, अगर अमेरिका डिफॉल्ट होता है, तब इससे केवल अमेरिका को ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर परिणाम भुगतना होगा। पिछले सप्ताह अमेरिकी ट्रेजरी ने चेतावनी दी थी कि जून में बिलों का भुगतान करने के लिए बाइडेन सरकार के पास पैसे नहीं होगा। यूएस ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने अमेरिकी कांग्रेस को पत्र लिखते हुए सरकार को आगाह किया था कि खजाने में पैसे की कमी के कारण हम जून में अमेरिकी सरकार पर बकाया भुगतान नहीं कर पाएंगे। 

अमेरिका में कर्ज लेने की लिमिट तय है। इस बढ़ाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संसद के चार शीर्ष नेताओं को व्हाइट हाउस में तलब किया था। मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के नेता और हाउस के स्पीकर केविन मैककार्थी सहित कई नेताओं के साथ बाइडेन ने बैठक की। यूएस ट्रेजरी ने अपने लेटर में स्पष्ट कर दिया है कि भुगतान जारी रखने के लिए सरकार को कर्ज लिमिट बढ़ानी होगी। लेकिन इस मुद्दे को लेकर अमेरिका की दोनों प्रमुख पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पूरी तरह से बंटी हुई हैं। राष्ट्रपति बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी कर्ज सीमा बढ़ाने के पक्ष में है। लेकिन कर्ज सीमा बढ़ाने वाला बिल काफी समय से हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में लटका हुआ है। 

दरअसल, अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (अपर हाउस) में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत है। रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि हम बिल पास कर बाइडेन सरकार को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है, कि बाइडेन सरकार भी बजट में महत्वपूर्ण कटौती के लिए तैयार हो। वहीं, सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। बाइडन सरकार का आरोप है कि बिल पारित नहीं हो, इसके लिए रिपब्लिकन्स तिकड़म अपना कर अपने पॉलिटिकल एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं। ताकि डिफॉल्ट होने की तारीख के नजदीक आने के दबाव में उनकी सरकार विपक्षी पार्टी की खर्चों में कटौती की शर्त को मान ले।

G News 24:इस लड़की ने एक साथ 1000 बॉयफ्रेंड को डेट करने का अनोखा तरीका निकला

 गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रति मिनट 1 डॉलर यानी 80 रुपये चार्ज करती है…

इस लड़की ने एक साथ 1000 बॉयफ्रेंड को डेट करने का अनोखा तरीका निकला  

न्यूयॉर्क। हैरान कर देने वाली एक नई खबर सामने आई है, एक लड़की कई ब्वॉ यफ्रेंड के साथ डेट करती है। उनके साथ बातें करती है और लाइफ एंज्वॉनय करती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक . 23 साल की एक लड़की एक साथ 1000 बॉयफ्रेंड को डेट कर रही है। उनके साथ बातचीत करती है। वे भविष्य के बारे में अपने विचार शेयर करते हैं। अंतरंग भावनाओं को साझा करते हैं। बस इतना है कि वह इनमें से किसी से भी मिली नहीं है। आप यह जानकर और भी दंग रह जाएंगे कि यह लोगों की गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रति मिनट 1 डॉलर यानी 80 रुपये चार्ज करती है। अब तक लाखों रुपये कमा चुकी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की का नाम कैरिन मार्जोरी है और वह जॉर्जिया की रहने वाली है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर उसके 18 लाख से अध‍िक जबक‍ि पंस्टाग्राम पर 216 हजार फॉलोअर्स हैं। वह एक स्नैपचैट इन्फ्लुएंसर भी है। मार्जोरी ने बताया कि उसके कई फैन्स उसके साथ रहना चाहते हैं, लेकिन सबके साथ रह पाना संभव नहीं है, इसलिए उसने यह काम एआई को सौंप दिया। अब तो आप समझ गए होंगे कि आख‍िर तरीका क्याथ है. दरअसल, कैरिन ने खुद का एक प्रामाणिक एआई क्लोन बनाया, जो फॉलोअर्स के साथ डेट करता है। यह हूबहू कैरिन की तरह लगे, उसकी तरह ही बात करे, इसके लिए हजारों घंटों की उसके साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया है। यह एआई बिल्कु ल कैरिन की तरह मीठी बातें करता है। 

कथ‍ित ब्वायफ्रेंड से मीठी नोकझोंक करता है। कई विषयों पर चर्चा करता है और यहां तक क‍ि रोमांस का मजा भी देता है। एक दिन पहले इसका बीटा संस्कंरण जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैर‍िन के ब्वायफ्रेंड एआई क्लोन के साथ समय बिताने के लिए प्रति मिनट 1 डॉलर दे रहे हैं। मॉडल के एआई बॉट ने अब तक 71 हजार 610 डॉलर यानी तकरीबन 58 लाख रुपये की कमाई की है। कैरिन ने बताया कि अगर उसके 18 लाख फॉलोअर्स में से 20 हजार भी इसमें साइनअप करें तो हर महीने 5 मिलियन डॉलर की कमाई हो सकती है। यह आपको स्कूलल-कॉलेज, दफ्तर या सोसाइटी कहीं भी इसके बारे में बात कर सकते हैं। आपको कुछ अलग महसूस नहीं होगा।

G News 24:जी-20 की बैठक से कुछ देश कर सकते हैं किनारा !

 अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट बन सकती है इसकी वजह…

जी-20 की बैठक से  कुछ देश कर सकते हैं किनारा !

नई दिल्ली। श्रीनगर में होने वाली जी-20 की बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ विवाद उत्पन्न हुआ है। सूत्रों जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके अनुसार कयास लगाया जा रहा है, कि कुछ देश इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। जम्मू कश्मीर में बैठक को लेकर जिस तरह का विवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन गया है। उसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी यह संभावना बनने लगी है, कि बैठक में कुछ देश अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे। 

 अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने, भारत में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर जो रिपोर्ट जारी की है। उसके बाद से एक नया विवाद शुरू हो गया है। भारत ने अमेरिका की रिपोर्ट को खारिज किया है। भारत सरकार का कहना है,कि वह जी-20 के अध्यक्ष के रूप में भारत को देश के किसी भी हिस्से में बैठक की मेजबानी करने का उसे विशेषाधिकार प्राप्त है। जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर में आयोजित करना, भारत के अल्पसंख्यकों और कश्मीरी मुसलमानों के मानव अधिकार से जोड़ना गलत है। 

कश्मीर में हाई अलर्ट

श्रीनगर में 22 से 24 मई तक टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी। इसके लिए विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया गया है। बीएसएफ का सुरक्षा बल बॉर्डर पर लगातार गश्त कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम काफी कड़े कर दिए गए हैं। जी-20 की बैठक को लेकर जिस तरह का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद बना है। उसके बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है,कि कुछ देशों के प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर की बैठक में शामिल होने से बच सकते हैं।

G News 24:अमेरिका द्वारा धा‎र्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर जारी ‎रिपोर्ट को भारत ने ‎किया खा‎रिज

 रिपोर्ट में भारत में लक्षित हमलों और घरों को गिराने की निंदा की गई है…

अमेरिका द्वारा धा‎र्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर जारी ‎रिपोर्ट को भारत ने ‎किया खा‎रिज

वाशिंगटन। भारत ने अमे‎रिका द्वारा धा‎र्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर 2022 की वार्षिक रिपोर्ट को खा‎रिज कर ‎दिया है। हालां‎कि अमे‎रिका ने जारी अपनी ‎रिपोर्ट में भारत में लक्षित हमलों और घरों को गिराने की निंदा की गई है। इसके साथ ही भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषणों को दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया। अमे‎रिका के विदेश विभाग ने दुनियाभर में धर्म की स्वतंत्रता की स्थिति पर अपनी 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में भारत में कई राज्यों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों के खिलाफ कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हिंसा के वर्ष के दौरान कई रिपोर्ट को बहुत विस्तार से रेखांकित किया। यह रिपोर्ट राज्य के सचिव एंटनी ब्लिंकन द्वारा जारी की गई थी जिन्होंने प्रगति और निरंतरता, और कुछ उदाहरणों में, बहुत परेशान करने वाले रुझानों का उदय दोनों का उल्लेख किया। 

पहले रिपोर्ट का पूर्वावलोकन करते हुए विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि भारत के संबंध में दस्तावेज में ईसाई, मुस्लिम, सिख, हिंदू दलितों और स्वदेशी समुदायों सहित धार्मिक समुदायों के खिलाफ निरंतर लक्षित हमले, मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार के खुले आह्वान सहित अमानवीय बयानबाजी शामिल है। भारत ने पहले और हाल के वर्षो में अन्य देशों पर फैसले में खड़े होने के अमेरिका के अधिकार पर सवाल उठाने वाली इन अवांछित टिप्पणियों और टिप्पणियों को खारिज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के विदेश विभाग में बड़े पैमाने पर राजदूत राशद हुसैन ने दिसंबर 2021 के हरद्वार में दिए गए भाषणों को विशेष रूप से समस्याग्रस्त बताया। उन्होंने रिपोर्ट का विमोचन करते हुए कहा, भारत में देश के विभिन्न धार्मिक समुदायों के कानूनी अधिवक्ताओं और विश्वास नेताओं ने हरिद्वार शहर में मुसलमानों के खिलाफ अत्यधिक घृणास्पद भाषण के एक मामले की निंदा की, देश को बहुलवाद और सहिष्णुता की अपनी ऐतिहासिक परंपराओं को बनाए रखने का आह्वान किया। वह दिसंबर 2021 में धर्म संसद नामक तीन दिवसीय बैठक का जिक्र कर रहे थे, जहां वक्ताओं ने लोगों से मुसलमानों के खिलाफ हथियार उठाने का आह्वान किया था। तब उत्तराखंड पुलिस ने आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

G News 24: जिन्ना का घर जलाने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

 पा‎किस्तान में हिंसा के दौरान…

जिन्ना का घर जलाने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हिंसा देखने को मिली थी। इस हिंसा के दौरान गुस्साई भीड़ ने सेना के दफ्तरों पर हमला किया था लेकिन अब उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया और आगजनी की। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने फैसला किया है कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और तोड़फोड़ की साजिश रचने वालों पर पाकिस्तान आर्मी एक्ट और ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अध्यक्षता में एक विशेष कोर कमांडर बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वालों के खिलाफ अब संयम नहीं बरता जाएगा। सैन्य जनरल को जानकारी दी गई कि स्मारकों को क्षति पहुंचाने, इमारतों को जलाने और सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ का काम एक संस्था को बदनाम करने और उसे आवेशपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए उकसाने के लिए किया गया।

पिछले सप्ताह इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जबरन गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पूरे देश में इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता भड़क गए थे। उन्होंने सेना के दफ्तरों पर हमला किया। साथ ही ऐतिहासिक कोर कमांडर हाउस को नुकसान पहुंचाया जो मूल रूप से जिन्ना हाउस के रूप में जाना जाता है। भारत का बंटवारा कर पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना का कभी ये निवास हुआ करता था।

इस ऐतिहासिक इमारत से जुड़ी तस्वीरें देखने से ऐसा लग रहा था कि प्रदर्शन के दौरान कमरे, हॉल, ड्राइंग रूम, लिविंग रूम, दीवारें, पर्दे, दरवाजे, लकड़ी की छत और यहां तक कि फर्श को भी प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था। कोर कमांडर हाउस से कुछ दूरी पर ही मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज की 130 साल पुरानी इमारत में भी आग लगा दी गई थी। यहां रखे कीमती रिकॉर्ड, फर्नीचर और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। जनरल असीम मुनीर ने हिंसा के बाद पैदा हुई स्थिति पर रावलपिंडी के जीएचक्यी में विशेष कोर कमांडर मीटिंग की अध्यक्षता की।

G News 24:इमरान खान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में सेना

 24 घंटे में PTI के 3 बड़े नेता गिरफ्तार…

इमरान खान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में सेना

लाहौर l इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में हंगामा जारी है। पूर्व पीएम के खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई अलग-अलग कोर्ट में चल रही है। 9 मई या उसके बाद दर्ज मामलों में इमरान खान की जमानत याचिका पर लाहौर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान पर अब भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।इस बीच, सेना भी एक्शन में है। पिछले 24 घंटों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के तीन बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि इसके पीछे पाकिस्तानी सेना है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा और अराजकता के बाद पाकिस्तानी सेना ने सख्ती बरतने का फैसला किया है। पाक सेना ने इमरान खान के खिलाफ आर्मी एक्ट, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं संसद में सत्ता पक्ष के नेताओं ने इमरान खान को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।

G News 24:किसी ने 5 तो किसी ने 11 साल में दिया बच्चे को जन्म !

 कम उम्र में मां बनी लड़कियों की है दर्दनाक दास्ताँ…

किसी ने 5 तो किसी ने 11 साल में दिया बच्चे को जन्म !

दुनिया में कुछ लड़कियां ऐसी हैं जिन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और इस वजह से वे बहुत कम उम्र में मां बन गईं। ऐसी लड़कियों की कहानी दर्दनाक साबित हुई है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। मां बनने का अनुभव किसी भी महिला के लिए बेहद खास हो सकता है, लेकिन तब नहीं जब वह मां बनने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार न हो। हर देश में महिलाओं के लिए शादी की एक निश्चित उम्र होती है, क्योंकि इस उम्र में महिलाएं शादी के बाद मातृत्व समेत सभी जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार रहती हैं। लेकिन दुनिया में कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं जिन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और इस वजह से वे बहुत ही कम उम्र में मां बन गईं। ऐसी लड़कियों  जन्म देने वाली छोटी लड़कियों की कहानी दर्दनाक साबित हुई है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

पेरू की रहने वाली लीना मदीना महज 5 साल की उम्र में एक स्वस्थ बच्चे की मां बन गईं। यह अजीब लग सकता है क्योंकि आमतौर पर इस युवा लड़की का शारीरिक रूप से इतना विकास नहीं होता है कि वह बच्चे को जन्म दे सके। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची समय से पहले यौवन से पीड़ित थी. जिसकी वजह से उन्हें 4 साल की उम्र में ही पीरियड्स आने शुरू हो गए थे। 1934 में जन्मीं लीना ने 14 मई 1939 को अपने बेटे गेराडो को जन्म दिया। 5 साल की उम्र में जब लीना का पेट बहुत सूज गया और तब डॉक्टरों को पता चला कि लीना के पेट में बड़ा ट्यूमर है। जांच के बाद डॉक्टर यह जानकर हैरान रह गए कि लीना सात महीने की गर्भवती (7 महीने की गर्भवती) थी। कुछ हफ्ते बाद, उसने पूरी तरह से स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के कारण बच्चे का जन्म हुआ क्योंकि लीना का शरीर इतनी कम उम्र में बच्चे के जन्म का दर्द सहन नहीं कर सका। लीना के बेटे की 1979 में हड्डी से संबंधित बीमारी से मौत हो गई थी। बच्चे के पिता का कभी पता नहीं चला। बच्चे के जन्म के बाद, लीना के पिता को व्यभिचार के संदेह में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उनके खिलाफ ठोस सबूत की कमी के कारण रिहा कर दिया गया था।

ब्रिटिश निवासी टेरेसा मिडलटन ने अपनी बेटी टोनी को वर्ष 2006 में जन्म दिया जब वह 12 वर्ष की थी (12 वर्षीय लड़की जन्म देती है)। टेरेसा को ड्रग्स की लत थी, जिसके कारण बच्चे को उससे दूर ले जाया गया और उसे पालक देखभाल में रखा गया। दो साल तक, उसने लड़की के पिता के बारे में जानकारी छिपाई, लेकिन बाद में पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई, जेसन ने उसके साथ बलात्कार किया था। 2009 में जेसन को जेल भेज दिया गया और टेरेसा आगे बढ़ गईं। टेरेसा अपने पार्टनर डैरेन यंग के साथ दो लड़कियों की मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि उन्हें अपनी पहली बेटी को भी पालने का मौका नहीं मिला। कोर्डेजा ज़ेलियाजकोवा बुल्गारिया की रहने वाली हैं। 11 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बेटी वायलेट को जन्म दिया। वह अपने होने वाले पति से एक खेल के मैदान में मिली, जबकि कुछ लड़के उसे परेशान कर रहे थे। तब 19 वर्षीय जेलिजाको ने उसे बचाया। उसके बाद, कोर्डेजा ने जेलियाजको को डेट करना शुरू किया, लेकिन फिर उसने युवक को बताया कि वह 15 साल की है। यह जानने पर कि वह गर्भवती है, दोनों के परिवारों ने उसकी शादी कर दी। शादी के एक दिन बाद वह प्रसव पीड़ा में चली गई और 2009 में उसने एक बेटी को जन्म दिया।

1998 में, ब्रिटिश लड़की कैथलीन मॉस ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने महज 12 साल की उम्र में अपनी बेटी जॉर्जिया को जन्म दिया। उसने कहा कि वह एक पारिवारिक यात्रा पर थी जहां उसका 14 वर्षीय पारिवारिक मित्र के साथ संबंध था। जब उसे पहली बार पता चला कि वह गर्भवती है, तो उसने कुछ महीनों तक ध्यान नहीं दिया क्योंकि उसे लगा कि गर्भावस्था अपने आप समाप्त हो जाएगी। ब्रिटान शार्लोट ने 2006 में अपनी बेटी सोफी को जन्म दिया जब वह 13 साल की थी। जब तक उनका बेबी बंप बाहर नहीं आया तब तक उन्हें पता नहीं था कि वह प्रेग्नेंट हैं। बच्चे के पिता एक 15 वर्षीय युवक थे, जिनसे वह केयर होम में मिली थी, जहां वह कुछ समय से रह रही थी।



G News 24:ग्लोबल स्पिरिचुअल रिट्रीट ने 7 देशों के राजनयिकों को प्रबुद्ध और एकजुट किया

 ऋषिकेश में जीटीटीसीआई और सर्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित…

ग्लोबल स्पिरिचुअल रिट्रीट ने 7 देशों के राजनयिकों को प्रबुद्ध और एकजुट किया

उत्तराखंड l भारत ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल इंडिया (जीटीटीसीआई) ने सम्मानित सर्व फाउंडेशन के सहयोग से गर्व से 13 से 15 मई 2023 तक ऋषिकेश के शांत और पवित्र शहर में परिवर्तनकारी वैश्विक आध्यात्मिक रिट्रीट का आयोजन किया। इस असाधारण घटना ने सात देशों के सम्मानित राजदूतों और राजनयिकों सहित दुनिया भर के प्रमुख लोगों को आकर्षित किया, जिन्होंने आध्यात्मिक अन्वेषण और व्यक्तिगत विकास की गहन यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुकता से भाग लिया।

रिट्रीट के विशिष्ट उपस्थित लोगों में महामहिम डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, नेपाल के राजदूत; सूरीनाम के राजदूत महामहिम श्री अरुणकोमार हार्डियन; लेबनान के दूतावास में मिशन के उप प्रमुख श्री ज़ियाद कौसा; सुश्री नीता पोखरेल, नेपाल दूतावास में मंत्री; अजरबैजान के दूतावास में प्रथम सचिव श्री फाखरी अलीयेव; सुश्री सेहम ओ एल इलामामी, लीबिया के दूतावास में तीसरी सचिव; और श्री कपिल मल्होत्रा, कनाडा के दूतावास में व्यापार आयुक्त।

सर्व फाउंडेशन के संस्थापक, प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु आचार्य अनीता के मार्गदर्शन में, रिट्रीट की शुरुआत एक विचारोत्तेजक आध्यात्मिक प्रवचन और एक गहन परिवर्तनकारी ध्यान सत्र के साथ हुई। आचार्य अनीता, एक समर्पित आध्यात्मिक शिक्षक और परोपकारी, व्यक्तियों की शारीरिक, मानसिक और दिव्य क्षमताओं को जगाने के लिए ध्यान की शक्ति में दृढ़ता से विश्वास करती हैं, भले ही उनकी व्यक्तिगत विश्वास प्रणाली कुछ भी हो। उनकी गहन शिक्षाएं लोगों को सकारात्मक और प्रबुद्ध जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं।

विशिष्ट राजनयिकों और अतिथियों की उपस्थिति को सम्मानित करने के लिए, आचार्य अनीता और जीटीटीसीआई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस विशेष अवसर ने आध्यात्मिक विकास और वैश्विक सद्भाव के प्रति साझा प्रतिबद्धता का जश्न मनाया।

आचार्य अनीता की आध्यात्मिक यात्रा उनके समय में गुरुकुल कांगड़ी में एक छात्र के रूप में शुरू हुई, जहाँ उन्होंने वैदिक विज्ञान और भारतीय दर्शन में गहराई से काम किया। आज, वह अपने विशाल ज्ञान और रचनात्मक विशेषज्ञता का उपयोग लोगों को अपनी आध्यात्मिकता का पता लगाने और अपने भीतर के स्वयं को अनलॉक करने के लिए सशक्त बनाने के लिए करती है।

पूरे रिट्रीट के दौरान, प्रतिनिधियों ने गहन ध्यान सत्रों में भाग लिया, जिससे उन्हें अपने भीतर के साथ गहरा संबंध बनाने और ऋषिकेश की पवित्र भूमि में आध्यात्मिकता के वास्तविक सार की गहन समझ प्राप्त करने में मदद मिली, जिसे "ईश्वर की भूमि" के रूप में जाना जाता है। उत्तराखंड में। अगले दिन की शुरुआत एक स्फूर्तिदायक सुबह के योग सत्र के साथ हुई, जो प्रतिभागियों के मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक पवित्र वैदिक हवन समारोह था।

इसके अलावा, प्रतिनिधियों को परमार्थ निकेतन में विस्मयकारी गंगा आरती दी गई, जो पवित्र गंगा नदी की पूजा करने का एक आध्यात्मिक अनुष्ठान है। उन्हें श्रद्धेय बीटल्स आश्रम और सम्मानित पतंजलि योगपीठ का दौरा करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिससे वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में खुद को और अधिक गहराई तक ले गए।

प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से रिट्रीट के दौरान मिले आध्यात्मिक और कायाकल्प अनुभवों के लिए अपना गहरा आभार व्यक्त किया। ज्ञानवर्धक ध्यान सत्रों से लेकर आध्यात्मिक शिक्षाओं और मनोरम सात्विक व्यंजनों तक, रिट्रीट ने आत्म-खोज के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य किया और भारत की आध्यात्मिक विरासत के लिए एक गहरी प्रशंसा को बढ़ावा दिया।

GTTCI और सर्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऋषिकेश में ग्लोबल स्पिरिचुअल रिट्रीट ने न केवल आध्यात्मिकता की गहरी समझ की सुविधा प्रदान की, बल्कि सम्मानित राजनयिकों और मेहमानों के बीच इंटरकल्चरल कनेक्शन और सहयोग का मार्ग भी प्रशस्त किया। यह यादगार घटना उन सभी लोगों के दिलों और दिमागों में अंकित होगी जिन्होंने इसमें भाग लिया, व्यक्तिगत और व्यक्तिगत के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में सेवा की

रिट्रीट में जीटीटीसीआई के कई सम्मानित सदस्यों की भागीदारी भी देखी गई, जिन्होंने परिवर्तनकारी अनुभव को पूरे दिल से अपनाया। इनमें नवरतन अग्रवाल, अंकुर खंडेलवाल, कपिल खंडेलवाल, डॉ. गौरव गोयल, नेहा तलवार, कवलजीत सिंह, एसएल टैंक और उमेश अग्रवाल शामिल थे। इन सम्मानित जीटीटीसीआई सदस्यों के अलावा, रिट्रीट ने कई अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया जिन्होंने व्यक्तिगत विकास और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए एक सामान्य समर्पण साझा किया।

G.NEWS 24 : संसद में उठी इमरान को फांसी देने की मांग

पाकिस्तान में सियासी बवाल…

संसद में उठी इमरान को फांसी देने की मांग

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और जमानत के बाद से पाकिस्तान में बवाल मचा है। यहां सियासी पार्टियां आमने सामने हैं और लोग सड़कों पर हैं। पाकिस्तान की संसद में सोमवार को पीटीआई प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फांसी देने की मांग उठी। संसद में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल आसिफ अली जरदारी की पार्टी के सांसद राजा रियाज अहमद खान ने इमरान को फांसी देने की मांग उठाते हुए कहा, यहूदियों के एजेंट को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन अदालतें उनका इसतरह से स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद हों। इसके साथ ही नेशनल असेंबली (एनए) ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल के खिलाफ संदर्भ दायर करने के लिए समिति के गठन को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया है। इस मामले में संसद में निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है। 

उधर इमरान की रिहाई के खिलाफ पीडीएम ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने वहां अपना कैंप लगा लिया है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है। इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सहित कई पार्टियां शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों की ओर से इमरान का ‘‘समर्थन’’ करने पर न्यायपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल एक इस्लामी दल ने कई मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कथित रूप से ‘‘राहत’’ देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट सहित देश की न्यायपालिका के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया। 

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित कई प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद में धारा 144 लागू होने के बावजूद ‘रेड जोन’ (वर्जित क्षेत्र) में प्रवेश किया। देश के 13 राजनीतिक दलों के सत्तारूढ़ पीडीएम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने घोषणा की थी कि वह पूर्व प्रधानमंत्री खान के प्रति कथित न्यायिक समर्थन के विरोध में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष धरना देगा। इस्लामाबाद पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा, पीडीएम कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के द्वार के बाहर पहुंचे। प्रदर्शनकारी ‘रेड जोन’ में घुस आए, लेकिन हालात शांतिपूर्ण हैं। प्रदर्शनस्थल को लेकर जेयूआई-एफ और प्राधिकारियों के बीच वार्ता विफल रही, जिसके बाद पार्टी ने न्यायालय परिसर के बाहर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। 

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की जमानत शुक्रवार को मंजूर कर ली थी। खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था और जवाबदेही अदालत ने उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में आठ दिन के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में भेज दिया था! इमरान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर किए जा रहे जेयूआई-एफ के ‘‘नाटक’’ का एकमात्र उद्देश्य पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को डराना है, ताकि वह संविधान के अनुसार फैसला न करें।

G.NEWS 24 : अंत‎रिक्ष में जल्द ही खुलने जा रहा है रेस्टोरेंट !

हवा में उड़ते हुए ले सकेंगे लजीज खाने का मजा…

अंत‎रिक्ष में जल्द ही खुलने जा रहा है रेस्टोरेंट !

पेरिस। फ्रांस की एक कंपनी अंत‎रिक्ष में रेस्टोरेंट खोलने जा रही है, ता‎कि लोग हवा में उड़ते हुए लजीज खाने का मजा ले सकेंगे। दुनिया को चौंकाते हुए फ्रांस के एक स्टार्टअप ने इसका ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी अंतरिक्ष में रेस्टोरेंट खोल रही है, जहां 2025 से कोई भी जाकर इस क्रेजी रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट खाने का मजा उठा सकेगा। 

कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 11 हजार डॉलर है। जानकारी के अनुसार फ्रांस की बैलून कंपनी जेफाल्टो यात्रियों को शानदार भोजन के लिए गुब्बारे में अंतरिक्ष के किनारे ले जाने की योजना बना रही है। यदि यह रैस्टोरैंट खुल जाता है तो कोई भी 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर हीलियम या हाइड्रोजन से भरे जेफाल्टो गुब्बारों में बैठकर भोजन कर सकेगा। 

इसके लिए सेलेस्टे नामक एक विशेष प्रकार के गुब्बारे को विकसित किया जा रहा है। यह 90 मिनट तक एक ही स्थान पर रह सकता है, तब तक मेहमान शानदार व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इसके ‎लिए शुरुआती बुकिंग 11,000 डॉलर यानी करीब 9 लाख रुपए की रखी गई है। राऊंड ट्रिप के लिए यात्रियों को लगभग 1,31,100 डॉलर यानी तकरीबन 1 करोड़ रुपए देने होंगे। 

सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, एयरोस्पेस इंजीनियर विन्सेंट फैरेट डी. एस्टीस द्वारा स्थापित कंपनी जेफाल्टो लोगों को एक गुब्बारे से जुड़े दबाव वाले कैप्सूल में अंतरिक्ष के बेहद करीब भेजेगी, जहां यात्रियों को मिशेलिन-स्टार भोजन परोसा जाएगा। इस संबंध मंडी. एस्टीस ने कहा ‎कि मैंने फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजैंसी के साथ भागीदारी की है और हम इस मुहिम में एक साथ काम कर रहे हैं।

G News 24:नासा ने अंतरिक्ष में खोज निकाली पृथ्वी से भी बड़ी 'सुपर अर्थ' !

पृथ्वी जैसे दो ग्रहों की हो गई खोज...

नासा ने अंतरिक्ष में खोज निकाली पृथ्वी से भी बड़ी  'सुपर अर्थ' !

अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी NASA के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल नासा के टेस अंतरिक्ष यान ने दो ग्रहों की खोज की है। सइन ग्रहों की खोज इसलिए अहम है क्योंकि इस ग्रह पर जीवन की संभावना जताई गई है। वहीं यह भी कहा गया है कि भविष्य में इस ग्रह पर मनुष्य रह सकते हैं। बता दें कि इन दोनों का वजन और आकार हमारी पृथ्वी की तुलना में ज्यादा है। इसलिए इस ग्रह को सुपर अर्थ नाम दिया गया है। बता दें कि यह ग्रह अपने तारों से इतनी दूरी पर हैं कि यहां जीवन पनप सकता है। 

नासा के मुताबिक टेस ( ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट) अंतरिक्ष यान ने दो ग्रह टीओआई-2095बी और टीओआई-2095सी की खोज की गई है। टेस ने सबसे पहले टीओआई-2095 की तस्वीरों को कैद किया था। इसमें यह पाया गया कि यह हमारे सूरज से ठंडा है लेकिन यहां भी रेडिएशन और एक्स-रे तरंगे काफी मात्रा में निकल रही हैं। वहीं यह ब्रह्माड के सबसे बड़े तारों के परिवार में से एक है। इसकी परिक्रम दो ग्रह कर रहे हैं जिसका तारा सूर्य से ठंडा है, यही कारण है कि यहां जीवन के पनपने की संभावना है।

परफेक्ट डेटा भेज रहा स्पेस यान

स्पेन यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर फेलिप मुर्गास का इस बाबत कहना है कि हमें मिले दोनों नए ग्रहों पर अध्ययन जारी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि यहां पर जीवन संभव है। इस लिहाज से इसकी जांच जारी है। हम इस कारण और भी ग्रहों को खोज रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादि जानकारी इकट्ठा की जा सके। जारी है। हम इस कारण और भी ग्रहों को खोज रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादि जानकारी इकट्ठा की जा सके। 

G News 24:इमरान समर्थकों ने PM शहबाज के घर पर फेंके पेट्रोल बम और वाहनों में लगा दी आग !

 थम नहीं रहा पाकिस्तान में जारी तांडव...

इमरान समर्थकों ने PM शहबाज के घर पर फेंके पेट्रोल बम और वाहनों में लगा दी आग !

भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान जल उठा है। पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह तोड़फोड़, हिंसा और आगजनी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सरकारी दफ्तर से लेकर सेना के कार्यालय तक में इमरान समर्थकों ने तोड़फोड़ व आगजनी से हाहाकार मचा दिया है। अब तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का घर तक सुरक्षित नहीं रहा। बुधवार को तड़के इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया। इससे हाहाकार मच गया।

इमरान खान की गिरफ्तारी से आक्रोशित समर्थकों ने पीएम शहबाज शरीफ के घर पर तोड़फोड़ करने के साथ ही साथ वहां खड़े तमाम वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को इमरान के समर्थकों से निपटने में पसीने आ गए। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 500 से अधिक उपद्रवी बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समर्थक हिंसा और आगजनी को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे थे।

पीएम शहबाज शरीफ के घर चले पेट्रोल बम

पंजाब प्रांत की पुलिस के अनुसार इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री के घर में पेट्रोल बम भी फेंके।” पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिस समय उपद्रवियों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री के आवास पर केवल चौकीदार मौजूद थे। उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। “जैसे ही पुलिस का एक दल वहां पहुंचा, पीटीआई प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।” प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले खान के समर्थकों की भीड़ ने मॉडल टाउन में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सचिवालय पर हमला किया, वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। उन्होंने वहां के अवरोधकों को भी आग के हवाले कर दिया। इससे हालात बिगड़ गए।

G News 24:कर्ज में डूबे पाकिस्तान को चीन ने दिया "डुबोने वाला जहाज"

 गृहयुद्ध जैसी परिस्थितियों को झेल रहे और ...

कर्ज में डूबे पाकिस्तान को चीन ने दिया "डुबोने वाला जहाज"

पाकिस्तान इन दिनों हिंसा और उपद्रव की आग में जल रहा है तो उसकी अर्थव्यवस्था की नाव कर्ज के समुद्र में डूब रही है। मगर उसके दोस्त चीन को पहले से ही डूबते पाकिस्तान पर जरा भी तरस नहीं आई। चीन ने पाक को इसी दौरान "डुबोने वाला जहाज" दे दिया है। यानि चीन का यह जहाज खरीदने के बाद पाकिस्तान और अधिक कर्ज में डूब जाएगा। ऐसे में यह युद्धपोत सबसे पहले पाकिस्तान को ही आर्थिक मोर्चे पर परास्त करने का काम करेगा। चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को पहले भी कई तरह का कर्ज दे रखा है। इसके बदले में ड्रैगन ने उसकी तमाम संपत्तियों को एक तरह से गिरवी रख लिया है, लेकिन इस दौरान एक बार फिर चीन ने किसी तरह सांसे ले रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का सीधे गला दबाने का काम किया है।

दरअसल चीन ने पाकिस्तानी नौसेना को दो छोटे नौसैन्य जहाजों की आपूर्ति की है। अब तक ड्रैगन ने इस तरह के चार पोत के ‘ऑर्डर’ को पूरा कर दिया है। यहां सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकार संचालित ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि दो ‘टाइप 054ए/पी’ जहाजों की चीन द्वारा आपूर्ति की गई है। इससे संकेत मिलता है कि इस श्रेणी के सभी चार युद्धपोत को पाकिस्तानी नौसेना में शामिल कर लिया गया है।

एक खबर के अनुसार, बुधवार को शंघाई में हुदोंग झोंगुगा शिपयार्ड में आयोजित समारोह में पीएनएस टिप्पू सुल्तान और पीएनएस शाहजहां नाम की जहाजों को नौसेना में शामिल किया गया। चीन की यात्रा पर आये पाकिस्तानी नौसेना के प्रमुख एम अमजद खान नियाजी ने इस अवसर पर कहा कि इससे दोनों देशों के बीच विश्वास, सम्मान और परस्पर सहयोग के एक नये अध्याय की शुरुआत जरूर हुई है, लेकिन इन युद्धपोतों को खरीद पाने की स्थिति में फिलहाल पाकिस्तान नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान का कर्ज बढ़ सकता है, जो आगे चलकर उसकी लड़खड़ाई अर्थव्यस्था को  और अधिक कमजोर बना सकता है।




  

G.NEWS 24 : परमाणु ठिकानों पर कमांडो,पंजाब प्रांत में फौज तैनात

पाकिस्तान में 18 शहरों में हिंसा 8 की मौत, इंटरनेट बंद…

परमाणु ठिकानों पर कमांडो,पंजाब प्रांत में फौज तैनात

पूर्व PM इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा दूसरे दिन भी जारी है। 8 लोगों की मौत की खबर है। पंजाब प्रांत में फौज तैनात कर दी गई है। चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फेसिलिटी पर फौज के बेस्ट कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। पेशावर में रेडियो पाकिस्तान की इमारत में आग लगा दी गई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुताबिक- 18 शहरों में हिंसा जारी है। खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

किसी अज्ञात जगह टेम्परेरी कोर्ट में NAB के स्पेशल जज के सामने खान की सुनवाई जारी है। इस पर जल्द फैसला आ सकता है। NAB ने इमरान की 14 दिन की रिमांड मांगी है। जांच एजेंसी ने खान की पत्नी बुशरा के लिए भी गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की है। फिलहाल जज ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। फॉरेन एम्बेसी और कॉन्स्यूलेट के स्टाफ को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक पूरे मुल्क में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। खान पर सरकारी खजाने (तोशाखाना) के तोहफे बेचने के मामले में आरोप तय किए जाएंगे। 

अगर वो दोषी करार दिए गए तो ताउम्र चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। ‘जियो न्यूज’ ने पाकिस्तानी फौज के सूत्रों हवाले से कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी से उनका कोई ताल्लुक नहीं है और खान की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक हुई है। देश में जारी हिंसा पर फौज के सूत्रों ने कहा- PTI के कुछ नेता अपने कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए भड़का रहे हैं। इसके पीछे सिर्फ सियासी मकसद हैं। इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। 

अहम शहरों में पैरामिलिट्री फोर्स रेंजर्स की तैनाती कर दी गई है। अगर हालात नहीं संभले तो फौज को सड़कों पर उतारा जा सकता है। इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है। इमरान के केस की सुनवाई l उन्हें NAB के ऑर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने अरेस्ट किया था। इसके बाद 22 किलोमीटर दूर रावलपिंडी में NAB के हेडक्वार्टर में शिफ्ट किया गया था। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार रात 11 बजे इमरान की गिरफ्तारी को सही, लेकिन तरीके को गलत ठहराया।पाकिस्तान सरकार ने कहा- इमरान की जान को खतरा हो सकता है, इसलिए उन्हें किसी अदालत में पेश करने के लिए फिलहाल नहीं ले जाया जाएगा। पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था। वो यहां 2 मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे। 

यहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तारी अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट स्कैम केस में की गई है। उन पर करीब 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले का आरोप है। पत्नी बुशरा बीबी और उनकी दोस्त फराह गोगी भी आरोपी हैं। खान जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया। ब्रिटेन में रियाज की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी जब्त करा दी। इसके बाद एक डील के तहत ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) ने पाकिस्तान सरकार को करीब 1 हजार 969 करोड़ रुपए भेजे थे। इमरान खान, उनकी पत्नी और दूसरे PTI लीडर्स ने मिलकर इसकी जानकारी कैबिनेट को नहीं दी। पैसा वापस आने के पहले इमरान ने एक ट्रस्ट बनाया। नाम रखा-अल कादिर ट्रस्ट। इसने एक यूनिवर्सिटी बनाई जो मजहबी तालीम देने वाली थी। इसके लिए अरबों रुपए की जमीन मलिक रियाज ने दी। बुशरा बीबी को डायमंड रिंग भी गिफ्ट की। 

बदले में रियाज के तमाम केस खत्म कर दिए गए। होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने कहा- कम से कम 60 अरब रुपए की चपत सरकारी खजाने को लगी। 13 महीने में एक बार भी इमरान या बुशरा पूछताछ के लिए नहीं आए। 3 साल में इस यूनिवर्सिटी में महज 32 स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिया। इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक अल कादिर ट्रस्ट घोटाला 50 अरब रुपए से ज्यादा का है और इसका फायदा इमरान, पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी ने उठाया।

रविवार को एक रैली में इमरान ने खुफिया एजेंसी ISI की पॉलिटिकल विंग के चीफ फैसल नसीर पर बेहद संगीन आरोप लगाए थे। खान ने कहा था- फैसल मुझे कत्ल कराना चाहते हैं। इसमें कुछ अफसर उनका साथ दे रहे हैं। फौज को मजबूरन सामने आकर इन आरोपों को खारिज करना पड़ा। इसके बाद, मंगलवार को लाहौर से पेशी के लिए इस्लामाबाद रवाना होने से पहले इमरान ने कहा- फौज कान खोलकर सुन ले। मैं डरने वाला नहीं हूं। इसके करीब 4 घंटे बाद ही उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमेट्रिक रूम से शीशे तोड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि फौज को चैलेंज करने के बाद ही खान की गिरफ्तारी तय हो गई थी। 

एक चश्मदीद ने बताया- मंगलवार दोपहर जैसे ही इमरान खान हाईकोर्ट में दाखिल हुए, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स (पाकिस्तान रेंजर्स) भी हाईकोर्ट में दाखिल हो गई। बख्तरबंद गाड़ियों से गेट ब्लॉक कर दिए गए। थोड़ी ही देर बाद इमरान को पकड़कर बाहर लाया गया। उन्हें जबरन गाड़ी में डाल दिया गया। इसके बाद ये गाड़ी पिछले दरवाजे से किसी अज्ञात जगह के लिए रवाना हो गई। 2018 में इमरान खान को प्रधानमंत्री फौज ने ही बनवाया था। बाद में ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के ट्रांसफर के मुद्दे पर उनका उस वक्त के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से विवाद हो गया। इसके बाद फौज ने शाहबाज शरीफ का दामन थाम लिया और इमरान की सरकार पिछले साल अप्रैल में गिरा दी।

सोमवार को फौज के मीडिया विंग (ISPR) ने एक वीडियो जारी किया। कहा- खान गलत इल्जाम लगा रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद इमरान ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट निकलने से पहले फिर एक वीडियो जारी किया। कहा- पाकिस्तान सिर्फ फौज का नहीं है। मैंने सच बोला है। एक फौजी अफसर दो बार मेरे कत्ल की साजिश रच चुका है। मैं मौत से नहीं घबराता। इसके बाद जैसे ही वो हाईकोर्ट पहुंचे, पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इमरान पर 108 केस दर्ज हैं। वो कई महीनों तक तो किसी केस में अदालत के सामने पेश ही नहीं हुए। 

दूसरी तरफ, चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान जस्टिस उमर अता बंदियाल पर आरोप है कि वो खान को हर मामले में बचा रहे हैं। लाहौर हाईकोर्ट तो हर मामले में उन्हें जमानत दे देता है। यही वजह है कि खान अपने खिलाफ दर्ज सभी केसेज लाहौर हाईकोर्ट में ही ट्रांसफर कराना चाहते हैं। मंगलवार को सरकार और फौज ने उस केस में इमरान को गिरफ्तार किया, जिसके बारे में खान सोच भी नहीं सकते थे। अगर उन्हें जरा भी भनक होती तो वो पहले की तरह अदालत में पेश होने जाते ही नहीं। खान लाहौर में अपने जमान पार्क वाले घर से इस्लामाबाद आए थे। ये वही घर है, जहां दो महीने पहले पुलिस और रेंजर्स खान को गिरफ्तार करने पहुंचे थे और उन्हें जबरदस्त हमले का सामना करना पड़ा था। बाद में वो खाली हाथ वापस आ गए थे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी पाकिस्तानी रेंजर्स ने की है। इमरान खान 2 केसेस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा- खान को रॉड से पीटा गया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पहले भी पाकिस्तान के 4 प्रधानमंत्रियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। 

क्रिकेट की पिच पर पाकिस्तान के हीरो रहे इमरान पर 108 मामलों में मुकदमा चल रहा है। उन्हें अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। इमरान मेहमानों को चाय-पानी के लिए भी नहीं पूछते:गेस्ट के सामने खाना खाकर डकार लेते हैं, अड़ियल रवैये से गंवाई थी सत्ता l नवंबर 2022 का एक दिन, शाम के वक्त पाकिस्तान की पत्रकार अतिका रहमान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर वाले घर में बैठी थीं। अतिका 3 नवंबर को रैली में हुए हमले के बाद इमरान खान का इंटरव्यू कर रही थीं। खान उनसे मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'जब एक के बाद एक गोलियां मेरे सिर पर से गुजरीं, तो सबसे पहले यही ख्याल आया कि क्या मुझे कहीं और भी चोट लगी है?'

  • खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार देर रात PTI कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी मशाल रैली निकाली।
  • PTI ने मामले की सुनवाई से पहले कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद पहुंचने के लिए कहा है।
  • PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि पार्टी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
  • PTI नेता कासिम सूरी ने दावा किया है कि क्वेटा में प्रदर्शन के दौरान एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
  • इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक न्यूयॉर्क, कनाडा, लंदन सहित कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • अमेरिका-ब्रिटेन ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उन्हें प्रदर्शन वाली जगहों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
  • पेशावर में PTI के वर्कर्स ने प्रदर्शन के दौरान कई जगह बस-गाड़ियों में आग लगा दी।
  • पाकिस्तान में प्रदर्शन के दौरान PTI कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई।
  • कराची में PTI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस वैन में आग लगा दी।
  • PTI वर्कर्स ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
  • कराची में PTI वर्कर्स ने पैरामिलिट्री चेकपोस्ट को आग के हवाले कर दिया।
  • लाहौर में PTI कार्यकर्ता और समर्थक पुलिस वैन्स पर हमला कर रहे हैं।

G.NEWS 24 : ग्वेनेथ ली अब तक 1000 मर्दो को बना चुकी है शिकार !

मर्दों को धोखा देने में अवार्ड विनर है…

ग्वेनेथ ली अब तक 1000 मर्दो को बना चुकी है शिकार !

एक विदेशी वेबसाइट ने अपने सर्वे में पाया है कि सितंबर के महीने में लोग अपने पार्टनर को सबसे ज्यादा धोखा देते हैं। लेकिन धोखा व्यक्ति पर निर्भर करता है, महीने पर नहीं। अगर वह अपने साथी को धोखा देना चाहता है, तो वह एक महीने तक इंतजार नहीं करेगा। एक महिला इन दिनों सुर्खियों में है, जिसका दावा है कि वह पुरुषों को अपने पार्टनर को धोखा देने के लिए मजबूर करती है। उन्होंने कहा कि उन्हें सितंबर का महीना इसी वजह से पसंद है। द सन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्वेनेथ ली खुद को एक सीरियल किलर जितना ही एक सीरियल चीटर बताती हैं। 

वह दावा करती है कि उसके 1000 पुरुषों के साथ संबंध हैं। यह पुरुषों को अपने पार्टनर को धोखा देने और उनके करीब आने के लिए मजबूर करता है। उन्होंने कहा कि सितंबर को बेवफाई के लिए सबसे अच्छा महीना माना जाता है, इसलिए उन्हें भी यह महीना बेहद पसंद है।50 वर्षीय ग्वेनेथ ने कहा कि उसके कई विवाहित पुरुषों के साथ-साथ विभिन्न व्यवसायों के लोगों के साथ संबंध थे। उसके अभी भी कई लोगों जैसे फिल्म निर्माता, वित्त लोगों आदि के साथ संबंध हैं। वह शादीशुदा है लेकिन दूसरी महिला के साथ अफेयर चाहता है।ग्वेनेथ का लंदन से लेकर कैलिफोर्निया तक अफेयर है। उन्होंने यह टिप्पणी द सन के माध्यम से वेबसाइट एलिसिट एनकाउंटर द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के संबंध में की। 

आपको बता दें कि इस स्टडी में पाया गया कि गर्मियों के बाद सितंबर महीने से 32 फीसदी महिलाएं और 34 फीसदी पुरुष अपने पार्टनर को धोखा देने लगते हैं. अन्य महीनों की तुलना में इस माह में धोखाधड़ी के 22 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज किए जाते हैं। ग्वेनेथ ने कहा कि वह तलाकशुदा थी, पहले उसकी शादी हो चुकी थी। लेकिन अब वह कोई लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप नहीं चाहती। वे कहते हैं कि पुरुष धोखा इसलिए देते हैं क्योंकि वे अपने साथी को देखकर थक जाते हैं। उसने यह भी कहा कि वह शादीशुदा पुरुषों और अमीर लोगों को पसंद करती है जो उसे महंगे उपहार देते हैं और लंबा रिश्ता नहीं चाहते हैं। उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन उन्हें इन बातों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं उन्हें होम ब्रेकर कहती हैं।

G.NEWS 24 : इमरान खान को गिरफ्तार कर काॅलर पकड़ धकियाते हुए ले गए

हाई कोर्ट में भी हंगामा कर गेट का शीशा तोड़ा…

 इमरान खान को गिरफ्तार कर काॅलर पकड़,धकियाते हुए ले गए

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उन्हें इस्लामाबाद हाई कोर्ट से मंगलवार (9 मई 2023) को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया। वे दो मामलों में जमानत के लिए अदालत पहुँचे थे। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपने नेता को टाॅर्चर किए जाने का दावा किया है। पाकिस्तान में इस घटना के बाद से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हिंसा की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि दिवालिया हो चुके देश में गृहयुद्ध छिड़ सकता है। पाकिस्तानी वेबसाइट द डाॅन के मुताबिक अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी हुई है। यह घोटाला 50 अरब रुपए से अधिक का बताया जाता है। आरोप है कि इसका फायदा इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीबी को हुआ था। इमरान खान की गिरफ्तारी  के दौरान बल प्रयोग का भी दावा किया गया है। उनके वकील घायल हैं। विरोध में पार्टी ने बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमानत के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुँचे इमरान खान जब बायोमेट्रिक एंट्री करा रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान खान को कॉलर पकड़कर जबरस्ती धक्का देकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स कोर्ट की खिड़कियों में लगे काँच तोड़कर अंदर घुसते देखे जा सकते हैं। इमरान खान के वकील ने कहा है कि इमरान खान हाई कोर्ट में बायोमैट्रिक मशीन में हाजिरी लगाने के लिए पहुँचे थे, इसी दौरान जवान आए और उन्हें खींचकर ले गए। रेंजर्स कोर्ट रूम में लगे शीशे तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। कोर्ट में मौजूद इमरान समर्थकों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। पीटीआई ने इमरान के वकील का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा है, “पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया गया है। सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया। 

इमरान खान को अज्ञात लोगों द्वारा अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने आंतरिक सचिव और आईजी पुलिस को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।” इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस मामले में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल स्थितियाँ सामान्य हैं। इस्लामाबाद में धारा 144 लगाई गई है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। अल कादिर ट्रस्ट केस एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ मामला है। इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए मनमाने ढंग से करोड़ों रुपए की जमीन इस ट्रस्ट के नाम कर दी थी। बड़ी बात यह है कि इस ट्रस्ट के दो ही ट्रस्टी हैं, एक इमरान खान और दूसरी उनकी बीवी बुशरा। इस पूरे मामले का खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति मलिक रियाज ने किया था।

G News24:रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में घुसी भीड़, कोर कमांडर के घर में तोड़फोड़ और आगजनी

 इमरान की गिरफ्तारी पर भड़का गुस्सा,पाक में पाकिस्तान में गृहयुद्ध वाले हालत !

रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में घुसी भीड़, कोर कमांडर के घर में तोड़फोड़ और आगजनी

इस्लामाबाद l पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर उनके समर्थकों का गुस्सा भड़क उठा है। लोगों ने जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ और आगजनी की भी खबरें हैं। हद तो तब हो गई जब भीड़ रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में घुस गए। यही नहीं आर्मी के कोर कमांडर के घर में घुसकर भी लोगों ने तोड़फोड़ की। इस्लामाबाद में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है, लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और हालात खराब होते जा रहे हैं।

इमरान खान को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया

अर्धसैनिक बलों द्वारा इमरान खान को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद में प्रदर्शन और हंगामा किया। इसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी। इमरान खान को अर्धसैनिक बलों ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिये इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मौजूद थे। 

इससे एक दिन पहले ही खान ने देश की सेना पर कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। वहीं, सेना ने आरोप लगाया था कि खान खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। पार्टी की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी के अनुसार, लाहौर से संघीय राजधानी इस्लामाबाद आए पीटीआई प्रमुख खान अदालत में बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे, तभी अर्धसैनिक बल के जवानों ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों तथा खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें (खान को) गिरफ्तार कर लिया। 

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है, क्योंकि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में प्रदर्शन किया और दंगे जैसी स्थिति पैदा कर दी। खबरों में कहा गया है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने लाहौर में भी सड़कों को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया।

G News 24:बांग्लादेश से तैरकर प्रेमी से शादी करने भारत तक पहुंची प्रेमिका

 प्यार में कर दी सारी हदे पार...

बांग्लादेश से तैरकर प्रेमी से शादी करने भारत तक पहुंची प्रेमिका

प्यार सच्चा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। इसे एक बांग्लादेशी लड़की ने सच  साबित कर दिया है कि प्यार में पड़ा हुआ आदमी कुछ भी कर सकता है। 22 वर्षीय ने अपने भारतीय प्रेमी से शादी करने के लिए बांग्लादेश से उड़ान भरी, वह भी एक घंटे के लिए। मियां गालिब कहते हैं, अब प्यार करना आसान नहीं है, लेकिन इस लड़की ने साबित कर दिया है कि नदी आग हो या पानी, उसे पार करना ही होगा. ये लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोगों ने तो यहां तक ??कह दिया कि लड़की विश्वात्मा फिल्म के गाने का असली वर्जन है- सात समंदर पर में तेरे पीछे पीछे आ गई इंडिया टुडे के मुताबिक, लड़की का नाम कृष्णा मंडल बताया जा रहा है और वह बांग्लादेश की रहने वाली है. वर्चुअल दुनिया में उनकी मुलाकात भारती लड़के अभिक मंडल से फेसबुक के जरिए हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। चूंकि लड़की के पास भारत आने के लिए पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उसने नदी का रास्ता अपनाया। लड़की करीब एक घंटे तक सुंदरवन के जंगलों में तैरकर भारत पहुंची। यहां पहुंचकर उसने अपने प्रेमी से कोलकाता के कालीघाट मंदिर में शादी कर ली। 

पुलिस ने अब उसे अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल खबर है कि कृष्णा मंडल को बांग्लादेश उ'चायोग को सौंपा जा सकता है, लेकिन जैसे ही यह खबर इंटरनेट पर आई लोगों की रचनात्मकता फूटने लगी. एक यूजर ने लिखा- इश्क को बाउंड्री वॉल का पता नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं सात महासागरों तक तुम्हारा पीछा कर चुका हूं। हालांकि, इस साल मार्च में एक वियतनामी व्यक्ति भी अपनी पत्नी से मिलने के लिए 2,000 किमी की यात्रा की। थाईलैंड में पकड़े जाने पर उसने अकेले समुद्र में 18 रातें बिताईं। इसके साथ खाने-पीने की चीजें मिलीं, लेकिन कोई जीपीएस, कपड़े या कंपास नहीं मिला।

G.NEWS 24 : पाकिस्तानी सिंधी हिन्दू PM मोदी से लगा रहे हैं मदद की गुहार

 प्लीज़ मोदीजी बचालो...

पाकिस्तानी सिंधी हिन्दू PM मोदी से लगा रहे हैं मदद की गुहार