GNews24 : लखपति दीदियों ने ली गांव की अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की शपथ !

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव के मुख्य के समक्ष ...

लखपति दीदियों ने ली गांव की अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की शपथ !

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भी महिला सशक्तिकरण को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय "होंसलों की उड़ान" कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस क्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कार्यक्रम के पहले दिन जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंअर सिंह जाटव के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र फूल बाग पर लखपति दीदी संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लखपति दीदियों ने अपने आत्मनिर्भर बनने के सफर को साझा किया। साथ ही अपने-अपने गाँव में समूहों से जुड़ीं अन्य महिलाओं को भी लखपति दीदी बनाने की शपथ भी ली। 

ज्ञात हो "होंसलों की उड़ान" के तहत 13 से 15 जनवरी तक सम्पूर्ण प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कलस्टर लेवल फेडरेशन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर महिला समूह सदस्यों के साथ संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जा रही है। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत "होंसलों की उड़ान" कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। 

सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में मंगलवार को “हौसलों की उड़ान” के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर जाटव ने बड़ी संख्या में मौजूद लखपति दीदियो से संवाद किया। इस अवसर पर लखपति दीदियों ने अपनी सफलता के अनुभव भी साझा किए। 

जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुवर जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि समूहों से जुड़ीं हर दीदी आत्मनिर्भर बने। आप सब सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर खुद आत्मनिर्भर बनें और अपने परिवार व गाँव की उन्नति में योगदान दें। 

जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री विनीत गुप्ता द्वारा बताया गया कि लखपति दीदियों को “एक बगिया मां के नाम” स्कीम का फायदा भी मिल रहा है। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद दीदियों से कहा कि शासन की अधिकतर योजनाएं महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गईं हैं, दीदियां इन योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबन की राह को आसानी से तय कर सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री न्यायमूर्ति पुरोहित ने किया। 

किसी ने खोली कैफे दीदी तो किसी ने अपने पति को मिस्त्री से बनाया दुकान मालिक 

बंधौली गांव की रहने वाली लखपति दीदी श्रीमती शशि यादव द्वारा अपने संघर्ष की कहानी को सभी के साथ साझा किया गया। उन्होंने बताया कि समूह में जुड़ने से पूर्व उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन समूह से लगातार मिलने वाले ऋण और सहयोग ने उन्हें आज अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। आज वे अपने स्वयं की दीदी कैफे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही हैं, इससे इनको अच्छी आमदनी हो रही है। 

इसी तरह इसी प्रकार कल्याणी ग्राम की लखपति दीदी श्रीमती सरोज द्वारा बताया गया कि किस प्रकार उन्होंने समूह से लोन लेकर अपनी बेटी के लिए एक दुकान खुलवाई । इस दुकान की कमाई से उन्होंने अपना खुद का घर बना लिया है। छीमक गाँव की निवासी लखपति दीदी श्रीमती गयावती का कहना था कि समूह से लोन लेकर उन्होंने अपने पति को एक साधारण मिस्त्री से मोबाइल दुकान का मालिक बना दिया है। ग्राम झांकरी निवासी लखपति दीदी श्रीमती नीलम जाटव ग्राम झाकरी ने समूह में जुड़ने से पूर्व एवं जुड़ने के पश्चात आए आर्थिक बदलाव साझा किए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments