आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली !
ग्वालियर। क्रिकेट खेलने की जगह को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मारने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने जौरासी घाटी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जौरासी घाटी पर स्थित एक ढाबे पर छुपे हुए थे। जबकि बदमाशों के दो साथी अभी भी फरार है। एक दिन पहले बदमाशों ने खेल के मैदान पर अरेंद्र गौर को गोली मारी थी। जिससे पेट में गोली लगने पर घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के शिवनगर घोसीपुरा निवासी अरेन्द्र सिंह गौर शनिवार शाम दोस्त सनी, बन्टू, अजय और करण के साथ रामदास घाटी के हॉकर जोन पर क्रिकेट खेल रहा था। उसी जगह पर आशु करोसिया और उसके दोस्त क्रिकेट खेलने पहुंच गए। दोनों में खेलने की जगह को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस वक्त तो आशू और उसके साथी चले गए। कुछ देर बाद आशू कार से उदय सिंह, रवि करोसिया, रोहित और संदीप शर्मा को लेकर लौटा। जहां इन लोगों ने मैदान में लगे स्टंप उखाड़ दिए। जिसका विरोध करने पर आशू ने तमंचे से अरेन्द्र के पेट में गोली मार दी।
गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने पेट में गोली लगने से घायल अरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई तो पुलिस को रविवार देर रात पता चला कि आशू करोसिया,रोहित करोसिया, रवि करोसिया निवासी हॉकर जोन के पास सहित जीतू उर्फ जितेन्द्र भाटी निवासी दबोह और सूरज राजावत निवासी कंपू जौरासी मंदिर के पास ढाबे पर छुपे हुए हैं। तभी पुलिस की टीम ने बदमाशों को वहां से घेर कर धर दबोच लिया। जबकि आरोपियों के साथी संदीप शर्मा और उदय सिंह अभी दोनों फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।










0 Comments