G News24: निगम अधिकारियों ने लिया अमृत रेखा, परख वेब एवं मोबाइल एप का प्रशिक्षण !

 नागरिक सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुलभ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से...

निगम अधिकारियों ने लिया अमृत रेखा, परख वेब एवं मोबाइल एप  का प्रशिक्षण ! 


ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के अंतर्गत नागरिक सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुलभ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अमृत रेखा, जिला जी.आई.एस. तथा परख वेब एवं मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ए.क्यू.आई. सेल बाल भवन मीटिंग हॉल नगर निगम कार्यालय  में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त, टी. प्रतीक राव नगर निगम , ग्वालियर, संजीव कुमार गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, जल प्रदाय विभाग, श्री सुशील कटारे कार्यपालन यंत्री, जनकार्य विभाग, श्री सुरेश अहिरवार, कार्यपालन यंत्री जनकार्य एवं जल प्रदाय विभाग के समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री तथा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं जी.आई.एस. एक्सपर्ट श्री जलज पाराशर नगर निगम से उपस्थित रहे।

 अमृत रेखा एप एवं पोर्टल के बारे में प्रशिक्षण दिये जाने हेतु एम.पी. एस.ई.डी.सी. भोपाल से श्रीमती अंकिता भारद्वाज, जी.आई.एस. डाटा स्पेशलिस्ट, श्री नीतेश शर्मा, जी.आई.एस. एक्जीक्यूटिव, श्री अरूण प्रताप सिंह राजपूत, जी.आई.एस. एक्सक्यूटिव ने कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को अमृत रेखा के माध्यम से ऑनलाइन टंकी की सफाई कब की गई उससे लिए गए पानी के सैंपल तथा उपभोक्ता के अंतिम छोर पर पानी के लिए गए सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट लैब टैकनिशियन तत्काल भरी जा सकेगी, जोकि पोर्टल पर प्रदर्शित होगी तथा जल प्रदाय विभाग अपने ट्यूबवेल, हैंडपंप, कुएं बावड़ी, को भी असेस्ट्स मैपिंग के माध्यम से चिन्हिांकित करने का कार्य प्रारंभ करेंगे तथा सभी पानी की टंकी की लोकेशन, पानी की लाइन तथा सीवर लाइन का डेटा एप पर अपलोड होने के लिए भेजा गया है। जो कि एप्प प्राप्त होने वाली नागरिक शिकायतों के निराकरण, जिला जी.आई.एस. पोर्टल पर शासकीय परिसंपत्तियों एवं सेवाओं की मैपिंग, तथा परख वेब एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कार्यों की निगरानी एवं मूल्यांकन की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के प्रभावी उपयोग से शिकायत निवारण प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सकेगा, विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा आम नागरिकों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इसके साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और फीडबैक सिस्टम के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया।

नगर निगम प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि डिजिटल शासन (ई-गवर्नेंस) को और अधिक मजबूत बनाया जा सके एवं स्मार्ट सिटी की दिशा में ग्वालियर नगर निगम के प्रयासों को गति मिले।

Reactions

Post a Comment

0 Comments