नशेड़ी ने किया था मासूम का अपहरण...
ग्वालियर मेले से गायब मासूम को पुलिस ने तीन घंटे ढूढ़ निकला !
ग्वालियर। ग्वालियर में इन दिनों व्यापार मेला लगा हुआ है। मेले में रोजाना हजारों सैलानी अपने परिवार के साथ मेला घूमने पहुंच रहे हैं। यहां खिलौने की दुकान लगाने वाली कमलेश जोशी के एक साल के मासूम नाबालिग बच्चे को एक नशेड़ी ने अपहरण कर लिया। दिनदहाड़े भरे मेले से बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई। घटना सुनकर पुलिस ने मेला घेर लिया। सीसीटीवी और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ऑटो मोबाइल सेक्टर के पास एक आरोपी को बच्चा सहित धर दबोच लिया वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है।
वीओ- दअरसल ग्वालियर व्यापार मेले में ललितपुर की रहने वाली कमलेश जोशी और उसके परिवार ने खिलौने की दुकान लगाई है। कमलेश की पत्नी मोनिका एक साल के बेटे यश के साथ दुकान पर बैठीं थी। ग्राहकों की भीड में उसकी नजर बच्चे से हट गई। तभी एक आरोपी चुपचाप से मासूम यश को उठाकर ले गया। जब बच्चा यश नहीं दिखा तो कमलेश के परिवार में कोहराम मच गया। कमलेश की पत्नी और सास ने अपने स्तर पर यश को तलाशा लेकिन कुछ पता नही चला।
जब बच्चा नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मेला प्रभारी व एसडीओपी मनीष यादव ने बताया ने मेले से मासूम का अपहरण की बात सुनकर पुलिस की टीम को मेले में आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया। जिस जगह से बच्चा गायब हुआ वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें पूरन बाथम बच्चा ले जाता दिखा। पूरन बाथम मेले में कमलेश की दुकान के पास दो तीन दिन से ठेला भी लगा रहा था। लेकिन कमलेश का परिवार उसका नाम पता नहीं जानता था तो बच्चे की तलाश फिर उलझ गई।
करीब ढाई घंटे की तलाश के बाद पूरन ऑटो मोबाइल सेक्टर के पीछे नशे की हालत में बच्चे के साथ मिला। जिसे पुलिस ने दबोच कर बच्चे को परिजन के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उससे अपहरण करने की मंशा को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।










0 Comments