शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी के पास की हैं घटना...
बदमाशों ने घर में घुसकर युवती कर निर्मम हत्या, दो महीने बाद होनी थी युवती की शादी !
ग्वालियर। शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी के पास रहने वाली निशा कुशवाह की बेदर्दी से हत्या कर दी गई.उसकी गर्दन पर धारदार हथियार के कटने के निशान है। वही परिवार के लोगों का कहना है कि कान में पहने टॉप्स और अन्य सामान बदमाश इस वारदात के बाद ले गए हैं.
घटना के समय निशा घर पर अकेली थी उसकी मां मजदूरी करने गई थी जबकि भाई भी अपने दोस्तों के साथ कहीं चला गया था. जब 5 बजे उसकी भाभी घर लौटी तो उसने दिशा को जमीन पर खून से लथपथ हालत में देखा. तो तुरंत अपनी सास को फोन किया. मृतका की लाश के पास ही एक तरफ रक्तरंजित पत्थर भी पड़ा हुआ था. हैरानी की बात यह है कि 2 महीने बाद ही निशा कुशवाह की शादी होने वाली थी.
हालांकि पुलिस लूट की वजह से इस घटना की बात को पूरे तौर पर नहीं स्वीकार कर रही है लेकिन घटना के अन्य एंगल पर भी पुलिस काम कर रही है।क्योंकि घटना को दिनदहाड़े अंजाम दे दिया गया और किसी ने हत्यारों को देखा तक नहीं है इसलिए पुलिस द्वारा मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया, एवं मामले की गहराई से छान-बीन करते हुए घटना के पीछे की वजह और अपराधी की तलाशी जा रही है।










0 Comments