G News24 : राष्ट्र निर्माण में पर्यावरण,संस्कृति और विरासत संरक्षण के लिए संस्थाएं कार्य करें : श्री शेजवलकर

 नव वर्ष मिलन समारोह में विमोचन किया आगामी कार्यक्रमों का कैलेंडर ...

 राष्ट्र निर्माण में पर्यावरण,संस्कृति और विरासत संरक्षण के लिए संस्थाएं कार्य करें : श्री शेजवलकर

ग्वालियर। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा शनिवार को नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि गणों द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया जिसमें संस्था की आगामी वार्षिक गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई।

कार्यक्रम में अपने उद्वोधन के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एवं सांसद विवेक शेजवलकर  ने राष्ट्र निर्माण में पर्यावरण , संस्कृति और विरासत संरक्षण के लिए संस्था से कार्य करने का आग्रह किया । पूर्व सांसद अनूप मिश्रा  द्वारा भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संस्कार छात्र-छात्राओं में पल्लवित करने के लिए यूथ हॉस्टल से आगे आने को कहा । राजकुमार गर्ग  ने ग्वालियर में यूथ हॉस्टल के निर्माण की आवश्यकता रेखांकित की । अपने अध्यक्ष उद्बोधन में विजय गर्ग  ने अतिथियों द्वारा रेखांकित कार्यों को करने का आश्वासन दिया । 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एवं सांसद विवेक शेजवलकर सहित विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अनूप मिश्रा , संरक्षक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल , पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता  , संस्था अध्यक्ष विजय गर्ग  और वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार गर्ग  मौजूद रहे । 

इस अवसर पर किडीस कॉर्नर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना , लोक नृत्य और समूह नृत्य प्रस्तुत किये साथ ही बालको द्वारा मलखम की कलाओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल के लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया व एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की, व संस्था द्वारा किए जा रहे ट्रैकिंग ,रिवर राफ्टिंग, वृक्षारोपण , रक्तदान, साइकिलिंग एवं ग्वालियर हेरिटेज को प्रस्तुत करने के कार्यों की जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम में सुनील राय ,गौरव सिंघल , भूपेंद्र शर्मा, सतीश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, देवेंद्र बांदिल,लोकेश वैश्य द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया ।

संस्था चेयरमैन शैलेंद्र माहौर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ।आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संस्था सचिव रामनारायण मिश्रा ने किया और कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट समीर भार्गव ने किया । 

Reactions

Post a Comment

0 Comments