ईरान के ओपन मार्केट में एक भारतीय रुपये की कीमत 15300 से 16000 रियाल है...
भारत के 1,000 रुपये से आप इस देश में बन जाएंगे करोड़पति !
दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां पर भारत के ₹1000 ही आपको करोड़पति बना सकते हैं.सोचिए आपके वॉलेट में सिर्फ ₹1000 हों और अचानक आपको करोड़पतियों में गिना जाने लगे. यह कोई ख्वाब नहीं है बल्कि सच है. ईरान वह देश बन गया है जहां पर भारतीय रुपये की कीमत काफी ज्यादा है. ऐसे इसलिए क्योंकि वहां की लोकल करेंसी ईरानी रियाल बुरी तरह गिर गई है. आइए जानते हैं भारत के ₹1000 वहां की मुद्रा में कितने हो जाएंगे.
ऑफिशियल एक्सचेंज रेट पर एक भारतीय रुपये की कीमत लगभग 463 से 500 ईरानी रियाल है. इसका सीधा सा मतलब है कि ₹1000 लगभग 4.6 से 5 लाख रियाल में बदल जाते हैं.
ईरान में दो पैरेलल एक्सचेंज रेट चलते हैं. ऑफिशियल रेट को सख्ती से कंट्रोल किया जाता है, लेकिन यहां पर ओपन या ब्लैक मार्केट रेट भी चलते हैं. यहां पर ओपन मार्केट में एक भारतीय रुपये की कीमत 15300 से 16000 रियाल है. इस हिसाब से ₹1000 भी लगभग 1.5 से 1.6 करोड़ रियाल में बदल सकते हैं.
ईरानी करेंसी कई सालों के कड़े इंटरनेशनल प्रतिबंध की वजह से गिर चुकी है. खासकर ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े प्रतिबंधों की वजह से. इन प्रतिबंधों ने तेल एक्सपोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया है, बैंकिंग चैनलों को ब्लॉक कर दिया है और ईरान को ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम से अलग कर दिया है.
2025 के आखिर तक ईरान में महंगाई 42% से ज्यादा हो गई थी. रोजमर्रा की जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऑफीशियली ईरान रियाल का इस्तेमाल करता है लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में लोग कीमतें तोमान में बताते हैं. 1 तोमान 10 रियाल के बराबर होता है. भले ही एक्सचेंज रेट भारतीयों को कागज पर करोड़पति बना सकता है लेकिन असलियत लग्जरी से काफी दूर है. ज्यादा महंगाई, सीमित इंपोर्ट और कम खरीदने की शक्ति का मतलब है कि लाखों रियाल भी आराम की गारंटी नहीं दे सकते.










0 Comments