तीन आरोपियों से कार व एटीएम काटने का सामान बरामद...
तेलंगाना में एटीएम काटने वाले शातिर चोर ग्वालियर पुलिस ने हाईवे पर दबोचे !
ग्वालियर। तेलंगाना में एटीएम कटिंग करने वाले शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने मेहरा टॉल के पास पकड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से बलेनो कार और एटीएम काटने का सामान जब्त किया है। तीनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिये तेलंगाना पुलिस को सौंपा जायेगा। पिछले दिनों में तेलंगाना के अलवल थाना क्षेत्र में एटीएम काटकर नगदी चोरी करने की वारदातें हुई है। इनमे बदमाश पिछली वारदात में 30 लाख रूपये की नगदी लेकर भागे थे।
बीती रात में ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह को तेलंगाना पुलिस से टीप मिली थी कि एटीएम काटने वाले बदमाश बलेना कार में ग्वालियर हाईवे की तरफ भागे है। इस आधार पर सिरोल पुलिस ने मेहरा टोल प्लाजा पर चैकिंग लगाकर गाड़ियों की तलाश चालू की। इस दौरान बलेनो कार क्र0 एचआर72के 8670 को रोका गया। इसमे से तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा गया। इनके दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके है। बदमाश फरीदाबाद के पास नूह, मेवात क्षेत्र के रहने वाले है। इनसे पूछताछ कर जा रही है। सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि चेकिंग पुलिस टीम को एक बलेनो क्र0 एचआर72के 8670 आती हुई दिखी, जिसे मुस्तैदी से खड़े पुलिस जवानों द्वारा कार को मेहरा टॉल के पास घेराबंदी कर रोक लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा चेक करने पर कार में तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम वाजिव पुत्र अब्दुल गफूर उम्र 26 साल निवासी बडंगा थाना नूँह जिला नूँह (हरियाणा), अब्दुला पुत्र मजीद खांन उम्र 40 साल निवासी वादली गांव थाना पुन्हाना जिला नूह (हरियाणा) और आमिर पुत्र रशीद अंसारी उम्र 23 साल निवासी अलवल थाना अलवल जिला मेडचल हैदराबाद (तेलंगाना) का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें कटर ब्लेड व औजार रखे मिले।
पकड़े गये तीनों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा तेलंगाना में एटीएम कटिंग करने की घटनाऐं घटित करना स्वीकार किया। नूह मेवात क्षेत्र देशभर में एटीएम कटर गिरोह की शरणस्थली के रूप में जाना जाता है। यहां के बदमाश देशभर में एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम देते हैं। ग्वालियर व मुरैना में भी एटीएम काटकर लाखों रूपये की चोरी बदमाशों ने दो साल पहले की थी। जिस पर ग्वालियर व मुरैना पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नूह से एक बड़े गिरोह को दबोचा था।










0 Comments