G News 24 :रेडक्रॉस सोसायटी ने सहरिया आदिवासियों को गर्म वस्त्र वितरित किए !

  350-400 गर्म वस्त्र ग्राम नेनागिर,देवरा टांका  एवं करैया में वितरण किए गए...

रेडक्रॉस सोसायटी ने सहरिया आदिवासियों को गर्म वस्त्र वितरित किए !

ग्वालियर। रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर द्वारा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार आदिवासी वस्तियों मे महिला एवं बच्चो को गर्म कपडे वितरित किये गए। इस अवसर पर एसडीएम श्री विनोद सिंह, रेडक्रॉस सचिव श्री नवल किशोर शुक्ला उपस्थित थे। 

सहरिया आदिवासियों को 350-400 गर्म वस्त्र ग्राम नेनागिर एवं देवरा टांका करैया में वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शर्मा (सेवाभारती पूर्णकालिक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी ग्वालियर से शराफत हुसैन, सुरेंद्र कुशवाह, इन्दर सिंह राजे सहित जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से जिला प्रसार प्रमुख डॉ. संजय सिंह, श्रीमती सुनीता सेठानी, श्रीमती कुसुम जी एवं श्रीमती शिलाबाई उपस्थित रहीं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments