G News 24 : महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से परिवार ही नहीं अपितु पूरे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ती है :श्री अग्रवाल

  दो दिवसीय क्षमता सम्वर्द्धन कार्यक्रम सम्पन्न...

महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से परिवार ही नहीं अपितु पूरे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ती है :श्री अग्रवाल 

ग्वालियर। जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों, प्रक्षिणार्थियों तथा स्टाफ का दो दिवसीय क्षमता सम्वर्द्धन कार्यक्रम का समापन माननीय अध्यक्ष संजय आर. भुसरेड्डी के मार्गदर्शन उपरांत जन शिक्षण संस्थान लखनऊ,मुख्य अतिथि मयंक अग्रवाल मयंक अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से एक परिवार ही नहीं अपितु पूरे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ती है। इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के सलाहकार प्रवीण टण्डन द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

द्वितीय सत्र के कार्यक्रम इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के सलाहकार प्रवीण टण्डन के द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से आजिविका से स्वयं को आगे बढाने के तरीके बताते हुये प्रोत्साहित किया गया। कलात्मक वस्तुओं के विशेषज्ञ एवं डिजाईनर के.के. श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को आनलाईन एवं आफलाईन तरीके से कलात्मक वस्तुओं से आय सम्वर्धन की आवश्यकता एवं पहचान को परिभाषित किया। 

द्वितीय सत्र में संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने सिद्ध पोर्टल के विभिन्न टैबों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के तपन साहू,शुभम मिश्रा, आदित्य मिश्रा, गौरी शंकर सिंह प्रशिक्षका अंचला देवी, अनीता यादव एवं प्रियंका त्रिपाठी मौजूद रहीं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments