युवा दिवस पर 2.34 लाख से अधिक लोगों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार...
युवा शक्ति के सहयोग से होगा विकसित भारत का निर्माण : प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट
ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को जिलेभर में “युवा दिवस” बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों, आश्रम शालाओं एवं नगरीय निकायों में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिक्षानगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने सहभागिता की। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में कुल मिलाकर लगभग 2 लाख 34 हजार विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि युवा शक्ति ही भारत की असली ताकत है। विश्व में सर्वाधिक युवा जनसंख्या भारत में है और जब यह युवा शक्ति संगठित होकर प्रयास करती है, तो सकारात्मक और ऐतिहासिक परिवर्तन होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के सहयोग से ही विकसित भारत का निर्माण संभव है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव, उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह घुरैया, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया, संभाग आयुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी, डीपीसी रविन्द्र तोमर, जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। इस आयोजन में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था, पतंजलि योग समिति सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके पश्चात सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कराया गया। जिले के अन्य विद्यालयों एवं संस्थानों में भी इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें विद्यार्थियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। युवा दिवस के अवसर पर आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्, स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिया गया ऐतिहासिक उद्बोधन तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी सुना गया। इसके बाद आकाशवाणी से प्राप्त संकेतों के अनुसार सूर्य नमस्कार के तीन चक्र संपन्न हुए तथा सामूहिक प्राणायाम कराया गया। इस आयोजन ने युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत किया।










0 Comments