G News 24 : GDCA को केप्टन रूपसिंह स्टेडियम की लीज आबंटन के नवीनीकरण की मिली स्वीकृति !

 निगम परिषद की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय ...

GDCA को केप्टन रूपसिंह स्टेडियम की लीज आबंटन के नवीनीकरण की मिली स्वीकृति !

ग्वालियर। नगर निगम परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन सभापति श्री मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में निर्देशित किया कि परिषद में कोई एजेंडा लाया जाए तो उसकी मूल नस्ती के साथ लाया जाए। 

निगम परिषद में आयोजित बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने हेतु दरें निर्धारण के संबंध में सदन में चर्चा उपरांत सभापति मनोज तोमर ने उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की तथा निगमायुक्त को निर्देशित किया कि भविष्य में निगम द्वारा कोई नया चार्जिंग स्टेशन बनाया जाए तो एक बार जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत स्थान चिन्हित करें। 

इसके साथ ही बिंदु क्रमांक 03 वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट लेख शीर्ष में राशि पुनर्विनियोजन किए जाने के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निर्देशित किया कि मूल नस्ती के साथ प्रस्तुत करें फिर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही बिंदु क्रमांक 04 बजट वर्ष 2025-26 के बजट लेख शीर्ष में राशि पुनर्विनियोजन किए जाने के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निर्देशित किया कि मूल नस्ती के साथ प्रस्तुत करें। 

बिंदु क्रमांक 5 ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन को लीज पर आबंटित रूप सिंह स्टेडियम की लीज नवीनीकरण की स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने प्रस्ताव पर पार्षद संजय सिंघल, गिर्राज कंसाना, श्रीमती गीता भूपेन्द्र, श्रीमती अंजली राजू पलैया की आपत्ति दर्ज करते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। 

बिंदु क्रमांक 6 नगर निगम ग्वालियर के विनियमित, दैनिक वेतन भोगी, सहायक सचिव का कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) कटोत्रा किए जाने के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही बिंदु क्रमांक 7 भवन अनुज्ञा शुल्क में वृद्धि किए जाने के संबंध में चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने उक्त प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष के सुझावों को शामिल करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया तथा इसके बाद एजेंडे समाप्ति की की घोषणा की गई। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments