GNews24 : थाना गोला का मंदिर पुलिस ने मेला प्राधिकरण गेट के सामने हुए हादसे का किया खुलासा. !

हिट एंड रन मामले में फरार कार चालक को पुलिस ने कार सहित किया गिरफ्तार ...

 थाना गोला का मंदिर पुलिस ने मेला प्राधिकरण गेट के सामने हुए हादसे का किया खुलासा. !

ग्वालियर। थाना गोला का मंदिर में दर्ज मर्ग क्र. 01/2026 धारा 194 बीएनएस की जांच के दौरान स्मार्ट सिटी मोती महल पर महाराजा गेट तिराहा, आकाशबाणी चौराहा एवं जगह-जगह के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये। जिसमें कैमरों में मेला प्राधिकरण के गेट के सामने दिनांक 05.01.2026 के करीबन 12.30 बजे एक काले रंग की चार पहिया वाहन का चालक कार को तेजी व लापहवाही से चलाकर मृतक मुकेश कुशवाह टक्कर मार कर जाते हुये दिखाई दे रहा है जिससे मृतक मुकेश की मौके पर मृत्यु हो हो गई। सीसीटीव्ही वीडियो फुटेज एवं मर्ग की सम्पूर्ण जाँच से अज्ञात वाहन चालक के बिरूद्ध जुर्म धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पाये जाने से थाना गोला का मंदिर में अप0क्र0 10/26 धारा 106(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण के कार चालक की पतारसी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। सीनियर्स द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अनुराग सिंह तोमर थाना प्रभारी गोला का मंदिर को  कार चालक की पतारसी के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के निर्देश दिये गये। 

विवेचना के दौरान थाना गोला का मंदिर पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ब्लेक कलर की टाटा हैरियर कार एमपी07-एएफ-2122 को चिहिन्त किया गया और कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर कार चालक अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह तोमर को डीडी नगर ग्वालियर से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर घटना में प्रयुक्त एक ब्लेक कलर की टाटा हैरियर कार एमपी07-एएफ-2122 को जप्त किया गया। 

पूछताछ में कार चालक ने मेला प्राधिकरण के गेट के सामने दिनांक 05.01.2026 के करीबन 12.30 बजे एक व्यक्ति को कार से एक्सीडेंट होना बताया। थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा कार चालक को अप0क्र0 10/26 धारा 106(1) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। एक ब्लेक कलर की टाटा हैरियर कार एमपी07-एएफ-2122 को जप्त किया गया।

थाना प्रभारी गोला का मंदिर उप निरीक्षक अनुराग सिंह तोमर, प्र.आर. प्रवीण कुमार, आर. कुलदीप गुर्जर, पुलिस लाईन ग्वा0 से आर. धर्मेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments