नागरिकों को शुद्ध सुरक्षित पेयजल कराने,पानी की टंकियों और नलकूपों से भरे जा रहे हैं सैंपल ...
ग्वालियर विधानसभा की साकेत नगर एवं 12 बीघा टंकी की होगी सफाई !
ग्वालियर। .शुक्रवार को कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नागरिकों को शुद्ध सुरक्षित निर्बाध पेयजल कराने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार 68 एम.एल.डी. न्यू एवं 68 एम.एल.डी. ओल्ड जल शोधन संयंत्र मोतीझील, 160 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र जलालपुर एवं 52 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र तिघरा से ग्वालियर महानगर क्षेत्र के कृष्णा नगर मोतीझील, वार्ड 58 पंचवटी वस्त्र नगर, वार्ड 58 चेतकपूरी, वार्ड 58 माधव नगर,वार्ड 58 मान सिंह कॉलेज, वार्ड 59, हुजरात टंकी, वार्ड 46 गड्ढे वाला मोहल्ला, वार्ड 18 अमेठी, वार्ड 18 शताब्दीपुरम वार्ड 19 जडेरूआ, हुरावली, वार्ड 40 गोरखी राठौर पैलेस के सामने, वार्ड 54 चना कोठार, वार्ड 55 अवाडपुरा, वार्ड 57 संजय काम्प्लेक्स, वार्ड 32 राकेश दंडोतिया ठ ब्लॉक गांधी नगर, वार्ड 17 काँच मिल, 17 आरा मिल, वार्ड 31 लक्ष्मणपुरा आबकारी ऑफिस, वार्ड 33 शिंदे की छावनी, वार्ड 35 न्यू शांति नगर, ठाटीपुर, तुलसी विवाह कुल 24 पानी की टंकियो के पेयजल सेम्पल लिए तथा विभिन्न क्षेत्रों से 56 नग पेयजल सेम्पल मोतीझील एवं जलालपुर स्थित लेब टेस्ट में परीक्षण कराये गए है। वार्ड क्रमांक 52 डांग वाले बाबा,कंकाली माता, और वार्ड क्रमांक 18 दीन दयाल सेक्टर एफ, जी, सेक्टर पानी की टंकी का सफाई कार्य किया गया है। दिनांक 17.01.2026 को वार्ड क्रमांक 18 दीन दयाल सेक्टर डी, एफ-1सेक्टर, और ग्वालियर विधानसभा की साकेत नगर एवं 12 बीघा टंकी का सफाई का कार्य कराया जायेगा।










0 Comments