G NEWS 24 : सुरक्षित एवं निर्वाध जलापूर्ति के लिए 7 दिन में करें सर्वे : निगमायुक्त

निगमायुक्त ने की पीएचई विभाग के अधिकारियों की समीक्षा...

सुरक्षित एवं निर्वाध जलापूर्ति के लिए 7 दिन में करें सर्वे : निगमायुक्त

ग्वालियर। शहर में गंदे पानी की शिकायत कहीं से भी आ रही है तो उसको गंभीरता से लें तथा उसका तत्काल निराकरण करायें एवं सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का निराकरण दो दिन में आवश्यक रूप से हो जाना चाहिए। कार्यपालन यंत्री एवं संबंधित अपर आयुक्त नियमित इसकी मॉनिटरिंग करें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जल प्रदाय एवं सीवरेज व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त टी.प्रतीक राव, प्रदीप तोमर, मुनीष सिंह सिकरवार, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, आरके शुक्ला, सहायक यंत्री रजनीश गुप्ता, प्रवीण दीक्षित, शिशिर श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा, रामसेवक शाक्य, अवनीश गुप्ता एवं विपिन दुबे सहित सभी उपयंत्री एवं टाइम कीपर उपस्थित रहे। 

साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे रहे। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने शहरी क्षेत्र में सुरक्षित एवं निर्वाद जलापूर्ति के लिए निगम के सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने बताया कि शहर के सभी सघन क्षेत्रों में 20 साल से पुरानी पानी की लाइनों का चिन्हांकित करें तथा जल वितरण प्रणाली का सात दिवस में सर्वे करें। उन्होंने कहा कि पुरानी एवं बार-बार लीकेज होने वाली लाइनों को चिन्हित करें उनको बदलने का प्रस्ताव दें। 

इसके साथ ही जिस क्षेत्र में पानी की लाइन में लीकेज है और दूषित पानी आ रहा है, तो जल प्रदाय तत्काल बंद कर टेंकर एवं अन्य माध्यम से पानी की सप्लाई की जाए तथा तत्काल समस्या का निराकरण कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता की जांच हेतु चारों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर प्रतिदिन सैम्पलिंग हो। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर भी रेंडमली पानी के सैम्पल जांच कर प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि सहायक यंत्री दो दिवस में यह रिपोर्ट बनाकर दे, जहां दूषित पेयजल के सम्भावित स्थान हैं तथा वहां लाइन बदलीन है। इसके साथ ही जहां बार-बार लीकेज होता है तथा जहां पानी की लाइन और सीवर लाइन एक साथ डाली गई है।

इसके साथ ही समस्याओं के निराकरण की रिपोर्ट भी दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सभी पानी की टंकियों एवं सम्पवेल की सफाई करायें। अवैध कनेक्शन पर कडी कार्यवाही करें। निगमायुक्त संघ प्रिय ने सहायक यंत्री शिशिर श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि दूषित पानी की समस्या आने पर नागरिकों को क्या करना चाहिए। इस हेतु योजना बनाकर दें तथा एक एडवाइजरी भी जारी करें। इसके साथ ही प्राइवेट कॉलोनी में भी यदि गंदे पानी की समस्या आ रही है, तो उसका भी निराकरण करायें। इसके साथ ही सभी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग करें तथा संबंधित अधिकारी से उसका निराकरण करायें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments